Struggle Motivational Quotes In Hindi : जिन्दगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, लेकिन जो जिन्दगी की भीड़ में खुश है, जिनदगी उसी के आगे सिर झुकाती है. वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है, लोग भी और रास्ते भी अहसास भी.
खुश होकर काम किया तो,ख़ुशी और सफलता दोनों मिलेगी ||
जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही,हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है…!!
आप जीवन में एक ही बार जीते हैं,अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है…!!
यहाँ सतत #संघर्ष विफलता, कोलाहल का यहाँ राज है, अन्धकार में दौड़ लग रही, मतवाला यह सब समाज है.
सफलता की प्रतिस्पर्धा में उतरने केलिए लक्ष्य निर्धारित कर लेना आवश्यक है।
आपका मूल्य इससे तय नहीं होता कि आप क्या हैं, यह इससे तय होता है की, आप खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते हैं.
हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे , तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा , चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख, काफिला खुद बन जायेगा.
सफलता कभी भी Body, Height, Look पर निर्भर नहीं होती,केवल ज्ञान और हमारी बुद्धिमान होने पर निर्भर होती है ||
“कांटो पर चलने वाले अपनी मंजिल पर जल्दी पहुंचते हैंक्योंकि कांटे कदमों की रफ्तार बढ़ा देते हैं..!!”🎯🎯🎯🎯
याद रखना जो तुम्हें सच में चाहेगा,वो तुम से कुछ नहीं चाहेगा।
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले, अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा, जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही है.
सबसे बड़ी लड़ाई युद्ध जीतने के लिए नहीं लड़ी जाती है। बल्कि, उन्हें शांति बनाए रखने के लिए लड़ा जाता है..!!
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है, और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है, इसलिये जीवन की परिस्थिति में, धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है.
स्ट्रगल ने मुझे अंदर मजबूत बना दिया है, ऐसा तब हुआ जब मुझे अंदर से चुनौती मिली और मुझे अपने आप को और अपनी ताकत को पहचानने की शक्ति मिली।
ये संघर्ष और चुनौतियां ही हैजनाब जो आदमी रूपी तलवार कोधार देती है… अगर जिंदगी में ये न होतो आदमी खोखला ही रह जाता है।🌱🎯⏰
जिसे कोई नहीं सुधार सकता,उसे एक दिन वक़्त सुधार देता है ||
जीवन हमेशा दूसरा मौका जरुर देता है,जिसे कल कहते है।
आज की कठिनाइयों और संघर्ष,कि कीमतों को हमें कल की उपलब्धियोंऔर जीत के लिए भुगतान करना होगा।
जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही,हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है…!!
यदि आप संघर्ष की शुरुवात में ही , तो आप वास्तव में सफल होने के लिए तैयार नहीं हैं।
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है.
अपने सपनों का न होने दो अंत,अपने हौसलों को रखें हमेशा बुलंद…!!
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,निराश न होना, कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं…!!
बीच रास्ते से लौटने का कोई फ़ायदा नहींक्यों कि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी !तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय कर आपआपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हो !!🌱🎯⏰
अभिमन्यु की घटना एक बहुत बड़ी सीख देती है,हिम्मत से हारना पर कभी हिम्मत मत हारना ||
संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं, वे सफलता अवश्य ही पाते हैं.
मैं अपने Struggle के लिए शुक्रगुज़ार हूं, क्योंकि मेरे संघर्ष ने ही मुझे मेरी अंदर की ताकत को जगाया है।
संघर्ष की दुनिया में आप अकेले नहीं है जो संघर्ष कर रहे हैं, जरा घूमा के देखो आप से भी कठिन संघर्ष लोग कर रहे हैं।
सोच अच्छी होनी चाहिए, क्यूंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिये का नहीं.
“आपका मूल्य इससे तय नहीं होता की ‘आप क्या है’ बल्कि इससे तय होता है की ‘आप खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते है’।”
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी केहिस्से में नही आती क्योंकि किस्मत भीकिस्मत वालों को ही आजमाती है।🎯🎯🎯🎯
धैर्य बनाये रखें साम्राज्य एक दिन मेंनही बनता लेक़िन मेहनत चलती रहेतो एक दिन बन जाता है।🎯🎯🎯🎯
यहां तक कि सबसे अंधेरी रात खत्म होजाएगी और सूर्य उग जाएगा.
हमें सिर्फ संघर्ष ही अच्छा लगता है , जीत नहीं .
संघर्ष बचपन की तरह होता हैजो हर व्यक्ति के जीवन में आता तो केवल एक बार हैपरन्तु याद जीवन भर आता है
मुश्किलों से भागो मत उनका सामना करना सीखो,अगर होना चाहते हो तुम भी कामियाब तोअपने इरादे हमेशा पक्के रखो।
राह संघर्ष की जो चलता है,वही इस दुनिया को बदलता है,जिसने रातों में जंग जीती,सूर्य बनकर वही निकलता है।
किस उम्र तक पढ़ा जाए,किस उम्र में कमाया जाएये शौक नहीं हालत तय करते है ||
रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।
याद रखना एक अच्छे वक़्त को देखने के लिए,बुरे वक़्त को भी झेलना पड़ता है ||
“कोई कितना भी बोले अपने आप को शांत रखोक्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुद्र को सुखा नहीं सकती…..!!”🎯🎯🎯🎯
गलती उसी से होती है जो महेनत करता है,निकम्मो की ज़िन्दगी तो दुसरो कीगलती खोजने में ही ख़त्म हो जाती है।
अपनी जींद को बड़ा करोसफलता के नए रास्ते मिल जायँगे अगर,नहीं मिले तो आप खुद बना लेंगे ||
सफलता का स्वाद चखने का मौका केवल उन्हें ही मिलता है, जिन्होंने संघर्ष का स्वाद चखा हो।
एक सपने से टूटकर चकनाचूर होजाने के बाद दूसरा सपना देखने केहौंसले को ही ज़िंदगी कहते हैं.🌱🎯⏰
संघर्ष करना ही हमे,जीने की कला को सीखता है…!!
चाहे कथा हो, कहानी हो या फिल्म होसंघर्ष हमेशा हीरो की लाइफ में होता है!🎯🎯🎯🎯
जो मनुष्य अपने बुरे समय में भीअपने कामों में लगा रहता है,उसके लिए बुरा समय भीअच्छे समय में बदल जाता है।🌱🎯⏰
जिंदगी को आसान नहीं, बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है, सही समय कभी नहीं आता है.
अगर आप बिना बुढ़े हुऐ भविष्य में जीना चाहते हो,तो थोड़ा सा समय अपनी उमर से बड़ों के साथ जरूर बिताऐ,क्योंकि अनुभव उमर के साथ ही आते हैं।
सब कुछ ख़त्म तब तक नहीं होताजब तक आपका जीवन बचा हुआ है।
संघर्ष करके जो जीत हासिल होती है उसकी ख़ुशी ही अलग होती है।
संघर्ष करते हुए मत घबरानाक्योंकि संघर्ष के दौरान हीइंसान अकेला होता हैसफलता के बाद तोसारी दुनिया साथ होती है।
दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक है,समझदार व्यक्ति को समझना ।
दृढ़ता की चाभी से प्रतिरोध द्वारा बंद सभी दरवाजे खोल देती है .
कभी भी दूसरों की कामयाबी से ईर्ष्या ना करें,सिर्फ इमानदारी से संघर्ष करें।
बुराई को देखना और सुनना ही,बुराई की शुरुआत है…!!
संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।- स्वामी विवेकानंद
शक्ति और विकास निरंतर प्रयत्न और संघर्ष से ही आते हैं .
जीवन का अर्थ केवल #संघर्ष में है . #जीत या हार भगवान् के हाथ में है . इसलिए चलो #संघर्ष का जश्न मनाएं .
खुद को बदलने का सबसे तेज तरीका है,उन लोगों के साथ रहना जो पहले से ही उस रास्ते पर है ,जिसपर आप जाना चाहते है ||
बिना संघर्ष शादी एक बिना पके घड़े की तरह है. वह आसानी से बन जाता है पर समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरता.
मनुष्य के लिए कठिनाइयों का होना बहुत जरूरी है क्योंकि कठिनाइयों के बिना सफलता का आनंद नहीं लिया जा सकता। – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
#संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है, #मेहनत का फल और समस्या का हल.
वक़्त तू कितना भी परेशान कर ले हमे,लेकिन याद रखना किसी मोड़ पर तुजे भी बदल देंगे हम ||
“जिंदगी में लगातार मिल रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए, क्यूकि कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाभी भी ताला खोल देती है।”
बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,चाहे दिखाई न दे मगर महसूस जरूर होता है ||
“कभी-कभी हमारे लिए इतने बड़े लक्ष्य तय करके रखती है कि हमारी पूरी जिंदगी, हमारा हर फैसला, हर कदम हमे केवल उसी उद्देश्य के लिए तैयार कर रहा होता है।”
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है.
माना मुश्किलों के साथ चलना थोड़ाभारी रहेगा पर सफर मेरा हमेशा जारी रहेगा।
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,इस बात ने तोड़े है की,लोग क्या कहेंगे।