773+ Sorry Quotes In Hindi | सॉरी मैसेज इन हिंदी

Sorry Quotes In Hindi , सॉरी मैसेज इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 6, 2023 Post Updated at: May 5, 2024

Sorry Quotes In Hindi : आपने अगर कुछ गलत किया है तो उसे स्वीकार करें और क्षमा मांगें। सॉरी भी आपको वही बोलता है जिसकी जिंदगी में आपकी एहमियत उसके अहंकार और आत्म सम्मान से ज्यादा होती है।

मैं जानती हूँ मैंने गलत किया है, तुम्हारी ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी है.. प्लीज़ मुझे माफ़ कर दो।

सभी कहते हैं रिश्तों मेंनो थैंक्स, नो सॉरी की जरूरत नहीं है,पर हकीकत में यही शब्द रिश्ते बनाकर रखते हैं

तुम खफा हो गए तो कोई खुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना जिंदगी में रोशनी न रहेगी। आई एम सॉरी!

भूल से अगर कोई भूल हुई तो भूल समझ कर भूल जाना. मगर भूलना केवल मेरी भूल को, भूल से भी मुझे मत भूल जाना !

एक ही इंसान के हर बार सॉरीबोलने से रिश्ता तो बच जाता है,परन्तु हर बार सॉरी बोलने वालाइंसान कहीं न कहीं टूट भी जाता है।

आज कल लोग SORRY गलती मानने के लिए नहीं,MATTER CLOSE करने के लिऐ बोलते है।

माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा, उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा। Sorry

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।

माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं किआप गलत हो और कोई दूसरा सही…बल्कि इसका मतलब होता है किआप इस रिश्ते की दिल से कद्र करते हो

तुम नाराज़ भले जितना हो जाओ हमसेहम तुम्हे मानाने में कभी नहीं थकेंगेबस डर इस बात का है किये नाराज़गी गुस्सा न बन जाएइसलिए अब मान भी जाओ जानेमन

कुछ लोग Sorry इसलिए भी बोलते हैताकि वो अगली से अगली गलती कर सके।

जो भी मिला वो हम से खफा मिलादेखो दोस्ती का क्या सिला मिलाउम्र भर रही फ़क्त वफ़ा की तलाशपर हर शख्श मुझ को बेवफा मिला

“💔🥺💔मोहब्बत के पहले माफ करना सीख लेना मोहब्बत को लंबी उमर मिल सकेगी..! 💔🥺💔”

मैंने खुद को खुश करने के प्रयास में आपकी खुशी को अनदेखा किया, केवल यह महसूस करने के लिए कि मेरी खुशी आपके अंदर है !

किसी से इतना भी नाराज नहीं होना चाहिए,कि सामने वाले को फर्क ही पड़ना बंद हो जाए।

मेरी गलती को माफ कर देना, मुझे फिर से दिल में जगह दे देना, अब नहीं होगी गलती मुझसे, इस बार यकीन मेरा कर लेना।

थक गई हूं अपने दिल का दर्द छुपाते-छुपाते, टूट गई हूं बस मुस्कुराते-मुस्कुराते, दूर तक चलो जब किसी के साथ, तो फिर माफ कर देना गलती हंसते-हंसाते।

आप मुस्कुराते हुए ही अच्छे लगते हो,आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराया करो,मज़ा आता है हमे आपको सताने में,मगर आप रूठकर मान जाया करो।

मेरी जान मैं तुमसे दिल से माफ़ी चाहता हूँ,और मैं चाहता हूँ की तुम भीमुझे दिल से माफ़ कर दो।

दिल तोड़ने की आदत है तेरी, माफी माँगने की इच्छा है तुझे।

इश्क़ में टूटे दिल की ना कोईखता होती है और ना कोई माफ़ी।

मैं जानता हूँ कि मैं परफेक्ट नहीं हूँ, मैं गलतियां करता हूँ। मैंने तुम्हें ठेस पहुंचे उसके लिए I am really Sorry.

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,जहाँ एक हलकी सी मुस्कराहटऔर छोटी सी माफ़ी सेज़िंदगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है।

ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे,ये रूठे हुए लोग अब मुझसे मनाये नहीं जाते।

“💔🥺💔सच कहूँ तो हर पल आप मुझ याद आते है, जान निकल जाती है जब आप रूठ जाते है. 💔🥺💔”

गलतफहमियों से भी खत्म हो जाते हैं रिश्तेहमेशा कसूर गलतियों का नहीं होता..!!

माफ़ कर देना मुझे अगरतोडा हो दिल कभी आपकाना जाने कब ये चेहराकफ़न से लिपटा हो मेरा

अच्छा रिश्ता वो नहीं जिसमे प्यार का इजहारसारी दुनिया के सामने करने में शर्म ना हो,बल्कि वो है जिसमे सारी दुनिया के सामनेमाफी मांगने में शर्म ना हो।

जिसे तू गुस्से से छोड़ देता है, उसे शान से माफ कर देने की कला मैं ओर सीख लेता हूँ।

माफी माँगना आसान नहीं होता, लेकिन मग्न हो जाना भी कठिन होता है।

I’m so sorry Honey, मेरा मकसद आपको चोट पहुँचाना नहीं थाऔर न कभी मैंने ऐसा करने का सोचा है।

सॉरी कहते-कहते दिन से रात हो गई, आइना देखते-देखते, आपसे हजारों बात हो गई। प्लीज मुझे माफ कर दो।

सॉरी भी आपको वही बोलता है जिसकी जिंदगी में आपकी एहमियत उसके अहंकार और आत्म सम्मान से ज्यादा होती है।

मैं एक ऐसे इंसान को चाहता हूंजो मुझे मेरी गलतियों पर समझाएंना कि छोड़कर चला जाए..!!

आंसू की कीमत वही जानते हैंजो किसी को याद करते हैंदिल का गम वो जानते हैंजो किसी को चाहते हैंतन्हाई का दर्द वो जानते हैंजिनसे कोई अपना रूठ जाता है

गलती हुई हमसे ये मान हमने लिया, गलत हम थे ये जान हमने लिया, ना करेंगे कुछ ऐसा जिससे तुम्हे तकलीफ हो अब दिल में ये ठान हमने लिया !

सॉरी का मतलब यह नहीं कि वह व्यक्ति गलत ही था,या अन्य व्यक्ति सही था,सॉरी मतलब तो ये है कि आपका संबंध आपके अहंकार से मूल्यवान है।

हो गई खता अब माफ़ भी कर दो नानही रहा जाता तुमसे यूँ जुदा होकर।

“💔🥺💔नाराज़ मत हुआ करो गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो। 💔🥺💔”

यह दिल उस दिन से बहुत परेशां है,जिस दिन से तू मुझसे खफा है।

क्षमाकेवल गलती का,मरहम हो सकती हैलेकिन विश्वास तोड़ने का नहीं!!इसलिए जीवन में गलती भलेही करें लेकिन किसी का विश्वासकभी ना तोड़।

चलो भूल जाते हैं ग़लतियों को,कुछ हम माफी मांग लेते हैंऔर कुछ तुम।

छोटी छोटी बातों पे नाराज मत हुआ करो,मज़ाक करता हूँ दिल पर मत लिया करो,क्या पता कितने दिन का है साथ हमारा,जितने भी पल हैं हंस कर साथ जिया करो।

“💔🥺💔चल आज हम एक गुनाह करते हैं.. तेरे हर एक गुनाह को माफ़ करते हैं..! 💔🥺💔”

यूं न रूठा करो हमसे ए-सनम, चार दिन की इस जिंदगी को, यूं ही रूठने मनाने में क्यों जाया करें। आई एम सॉरी जान!

मुझे माफ़ कीजिए, मैं अपनी गलतियों के लिए आपको खोना नहीं चाहता, प्लीज मुझे अपनी गलती सुधारने का एक मौका दे !

चेहरे की तेरी ये मुस्कराहट कभी कम न हो, खुदा करे तेरी आंखें कभी नम न हों, रहो हमेशा खुश तुम, जिंदगी में तेरी कभी गम न हो। सॉरी माय लव!

चलो भूल जाते हैं ग़लतियों कोकुछ हम माफी मांग लेते हैं और कुछ तुम।

कहते है माफ़ी मांगने वाला छोटा या बड़ा नहीं होता,पर माफ़ी देने वाले का दिल बोहोत बड़ा होता।

चाहे चार बातें तू मुझे ज्यादा सुना ले,पर मुझे मेरी गलती की माफ़ी देदे।

चलो तुम्हें माफ़ भी कर देंगे पर फिर से भरोसा नहीं होगा हमसे।

हो गई खताअब माफ भी कर दो ना,नही रहा जाता तुमसे जुदा होकर

मेरी गलती का एहसास दिला दो मुझे, बस यूं रूठ कर न कोई सजा दो मुझे, मान भी जाओ छोड़ो अब गुस्सा, अब माफ भी कर दो मुझे।

धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैंहर एक पल उनकी याद में बिताते हैंआंसू निकल आये जब वो याद आ गएजान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं

गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना, मेरे बदलने की आस में, अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना।

कभी भी किस चीज के लिए तरसे नही हैं,पर आपसे बात करने के तरस जाते हैं।

माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।

वो मेरा अपना जो मुझे खुदा सा लगता है आज कल वो मुझसे कुछ जुदा सा लगता है. बहुत दिनों से वो नाराज़ हैं हमसे शायद किसी बात पर वो हमसे कुछ खफा सा लगता है !

जहां प्यार होता है वहां दर्द भी होता है और जहाँ दर्द होता है वहां झगड़ा भी होता है। झगडे के लिए मैं सॉरी बोलता हूँ। प्लीज मुझे माफ़ करदो।

“जब हम किसीसे माफी मांगते हैं, तो हमें खुद को सबसे बड़ा और सबसे सच्चा इंसान बनाने का मौका मिलता है।”

“नये दिन के साथ एक नया आरंभ करने के लिए पहले आपको खुद को माफ़ करना सीखना होगा।”

रूठूँ तो मना लिया करो मेरी जानतेरे बिन ये दुनिया सुन सान राह लगती है

Sorry बोलने से कभी कभी बात तो खत्म हो जाती है परन्तु इंसान दिल पर लगी बात नहीं भूल पाता !

बस अब मेरे प्यार का इम्तिहान न लीजिए, जरा मेरी गलती तो अब बता दीजिए, माफ कर दो अगर हो गई कोई गलती अनजाने में, यूं हमसे रूठ कर सजा तो मत दीजिए।

अगर रिश्ते माफी मांगने से पहले जैसा हो जाता है,तो माफी मांग लेना चाहिए।

मोहब्बत के पहलेमाफ करना सीख लेनामोहब्बत को लंबीउमर मिल सकेगी।

मुझे प्लीज माफ़ कर देना अगर मैंने आपको कभी ये नहीं बताया कि मैं आपको कितना प्यार करता हूँ।

वो लोग मोहोब्बत क्या करेंगे जिन्हेमाफ़ी मांगने में भी शर्म आती है।

माना गलतियां बहुत होती हैमुझसे पर प्यार भीतुझसे कुछ कम नहीं है।

“क्षमा सफलता की चाबी है, जो हमें पीछे मुड़कर देवीशिला से मुक्त करती है।”

इश्क ने हमे कभी रोने भी नहीं दिया, गम ने हमे कभी हँसने भी नहीं दिया, सोते वक्त जब याद आती है तुम्हारी तो, मेरी नींदों ने भी मेरा साथ छोर दिया !

Sorry कहना बिगड़े रिश्तों को फिरसे सही करने की तरफ पहला कदम है।

Recent Posts