Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi : हाथो की लकीरो का भी अजब खेल है मेरे प्रभु मुट्ठी में हमारी है पर काबू में तुम्हारी है. सफलता उसी को मिलती है जो लक्ष्य की तरफ मेहनत का हाथ पकड़े निसंदेह चलता रहता है।
मानवता की सेवा से बढ़कर, और कोई काम बड़ा नहीं हो सकता।, Good Morning.
हाथो की लकीरो का भी अजब खेल है मेरे प्रभु मुट्ठी में हमारी है पर काबू में तुम्हारी है.
मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी भी “Out-of-Fashion” नही होता हैं…इसलिए Always Keep Smiling.
नई सुबह के साथ अंधेरा छंट गया है। दिन खुशी और नई ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लेकर आए। शुभ प्रभात!
एका मिनिटात आयुष्य बदलू शकत नाही..मात्र,एक मिनिट विचार करून,घेतलेला निर्णय आयुष्य बदलू शकतो.शुभ सकाळ!
एक मुस्कान दुनिया को नहीं बदल सकती, लेकिन आपकी मुस्कान मेरा दिन बदल देती है। गुड मॉर्निंग!
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,उसे क्या मिटायेंगी गर्दिशें जमाने की.“सुप्रभात”Good Morning !
जो मानव अपनी निंदा सुन लेने के बाद भी शांत है ,वह सारे जगत पर विजय प्राप्त कर लेता है🌺☕️!..सुप्रभात..!☕️🌺🌺☕️GOOD MORNING☕️🌺
मुस्कान आपके चेहरे पर रंग चढ़ा देगी और आपके दिन को उज्ज्वल बनाएगी। सुप्रभात!
केवल मृतकों ने युद्ध का अंत देखा है।
“माता-पिता के प्यार में आँचल सदैव आराम और सुरक्षा प्रदान करता है। शुभ प्रभात!”
असफल होने से डरो मत; यह इस बात का प्रमाण है कि आप जल्द ही सफल होंगे।
“पापा-मम्मी, आपकी कठिनाइयों के बावजूद आप हमेशा मेरे सपनों के सहारे रहते हैं। शुभ प्रभात!”
मिली है अगर जिंदगी तो मिसाल बनाकर दिखाइये, वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है. —शुभ प्रभात
सबसे लंबा रास्ता अपने करीब होना चाहिए – सबसे उदास रात एक सुबह तक चलेगी।
मैंने आज सुबह तुम्हारे बारे में सोचा, और मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई। मैंने सोचा कि यह पहले एक मकड़ी थी, लेकिन मैं इसे ब्रश नहीं कर सका।
शुभ प्रभात! आज एक नया दिन है, एक नई शुरुआत है। मुस्कुराओ और इसकी गिनती करो।
भुला दो बीता हुआ कल, दिल में बसाओ आने वाला कल, हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल, खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल!“सुप्रभात” Good Morning !!
आइए हम हमेशा एक-दूसरे से मुस्कान के साथ मिलें, क्योंकि मुस्कान ही प्यार की शुरुआत होती है। शुभ प्रभात! – मदर टेरेसा
मुस्कान थके हुए को शक्ति देती है,उदास को जीवन की उम्मीद दिखाती है औरसंकट में रहने वाले को प्रकृति का सबसे मूल्यवान तोहफा है।
आपकी मुस्कान की वजह से आप जीवन को और खूबसूरत बनाते हैं। गुड मॉर्निंग! – थिच नट हन्हो
जिंदगी अवसर सबको देती है, बस कोई अवसर पहचान लेता है और कोई नजरअंदाज कर देता है।
आयुष्य आणीमैत्री ही देवाने दिलेलीसर्वात अनमोल भेट आहे
जब आप सुबह उठें तो पहले खुद से कहें कि आप क्या होंगे और फिर उसे पाने के लिए जो करना होगा वो करें। शुभ प्रभात!!
अगर इंसान सच्चा होगा तोसब कुछ अच्छा होगा🙏आपका दिन शुभ हो।🙏🌺☕️GOOD MORNING☕️🌺
सफलता उन्हें मिलती है जो इसे खोजते हैं। अपने सपनों का पीछा करने के लिए यह एक और उज्ज्वल दिन है। सुबह बख़ैर!
हर 💐फूल आपको एक नवा सपना दे,हर बिना🌅 की रोशनी आपको सलाम करे,जब भी आँखों से आँसू बहे आपका,तो खुदा आपको उसका दोगुना खुशी दे!
“मैं तुम्हें एक सुप्रभात भेज रहा हूँ, जिसमें प्यार, हँसी और ख़ुशी से भरी होती है। शुभ प्रभात, मेरी प्यारी।”
सुप्रभात, आपका हर दिन सुख-शांति से भरा हो।
जो लोग आपकी सही बातों का भी गलत मतलब निकलते है, उनको सफाई देना मतलब अपना समय बर्बाद करना है. Good Morning.
ज़िन्दगी एक आईना की तरफ है,ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुराएंगे !Good Morning.????????
“पापा-मम्मी, आपकी मुस्कान और आशीर्वाद से मेरी सुबह बनती है। शुभ प्रभात!”
जागो और दिनचर्या में जुट जाओ। यह अनंत संभावनाओं से भरा एक नया दिन है।
मुस्कुराना! भगवान तुम्हे प्यार करते है! मुस्कुराते रहिए और दूसरे भी करेंगे! सुप्रभात!
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बिज, खुशियों के विशाल फलों से बहेतर और शक्तिशाली है. —गुड मोर्निंग
जब आप सुबह उठते हैं, तो सोचें कि जीवित रहना कितना कीमती विशेषाधिकार है – सांस लेना, सोचना, आनंद लेना, प्यार करना
कभी खुशहाल, कभी उदास, कभी जित तो कभी हार होगी, यह जिंदगी की सड़क है, धीरे धीरे पार होगी! —गुड मोर्निंग
नातं म्हणजे काय …ते कोणाच्याही सांगण्यावरून जुळू नये.आणिकुणी काहीही सांगितलं म्हणुन तुटू नये..असा भक्कम लावलेला जीव म्हणजे नातं…
“तुम्हारी मुस्कान मेरे लिए सबसे अच्छी मधु है, जो मुझे हर सुबह प्यार से भर देती है। शुभ प्रभात, मेरी प्यारी!”
जंग हो या जीवन दोनों में कभी भी हार ना मानने वाला ही शूरवीर कहलाता है. — Good Morning!
मैदानात हरलेला माणूस पुन्हा जिंकू शकतोपण मनातून हरलेला माणूस कधीच जिंकू शकत नाही…..|| शुभ सकाळ ||
आज का दिन अनमोल है, इसे खुशी से जीएं और दूसरों को खुशी दें। सुप्रभात!
सुखाच्या शोधात माणूस आयुष्यभरवणवण फिरत असतो पण दमल्यावरचत्याला जाणिव होते की “समाधानाच”सुख आहे.🏵️ शुभ सकाळ.🏵️
आपकी मुस्कान आपकी आंतरिक सुंदरता का प्रतिबिंब है। इसे विकीर्ण होने दें और दूसरों को प्रेरित करें।
“तुम्हारी महक संग लेकर, हर सुबह मेरी प्रेम की बूँदें तुम पर गिरती हैं। सुप्रभात, मेरी प्रिया।”
आज की सुबह आपके चेहरे पर हँसी और आपके दिल में खुशी लेकर आए। सुप्रभात!
हाथो के लकीरों काभी एक अजब खेल है, मेरे प्रभुमुट्ठी में हमारी है, पर काबू में तुम्हारी है.🌻Good Morning🌻
दुसरो को समझाना बेशक बुद्धिमान हो सकती है, लेकिन खुद को समझाना ही ज़िन्दगी का असली ज्ञान है.! Good Morning
“हर रिश्ते मे विश्वास रहने दो,जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को उदास रहने दो
आज आप जो करते हैं वह आपके सभी कल को सुधार सकता है।
कल का दिन किसने देखा है,तो आज का दिन भी खोए क्यों?जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,उन घड़ियों में रोए क्यों?🙏आपका दिन शुभ हो।🙏🌺☕️GOOD MORNING☕️🌺
अपनी सोच को सकारात्मक बनाएं, और आपकी दुनिया सकारात्मक हो जाएगी। सुप्रभात!
अंहकार की “आरी”और“कपट”की कुल्हाड़ी…..सबंधो को काट ड़ालती है !!🌺☕️सदा मुस्कुराते रहिये☕️🌺🌺☕️GOOD MORNING☕️🌺
आपका मुस्कुराना हर रोज हो, कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो, पल ख़ुशी हज़ार पल मौज़ हो,बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज़ हो। Good Morning.
” अपने दिन की शुरुआत मुस्कान के साथ करें दुनिया वापस मुस्कुराएगी “
कभी दुखी हो तो एक पल के लिएकिसी को हँसाकर देखना,सुकून मिलता हैं मुस्कुराते हुए चेहरे देखकर..!!❣🌺☕️!..सुप्रभात..!☕️🌺🌺☕️GOOD MORNING☕️🌺
सबसे सुखद सुबह, जानेमन। आपको आशीर्वाद, आनंद और मस्ती से भरे एक खूबसूरत दिन की शुभकामनाएं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ!
उन सभी इछाओ को जाने दो जो तुम्हारी प्रगति रोकते है, और आपने उदेस्य की तरफ बढ़ो !! शुभ प्रभात !
शांत, व सुखद एवं सुनहरेदिन की मंगल कामनाओं के साथप्राप्त: कालीन की नमन।!! ह्रदय से नमस्कार: आपको !🌻GOOD MORNING🌻
याद रखिये हर नयी सुबह आपको फिर से कुछ कर दिखाने का मौका देती है। गुड मॉर्निंग
मुश्किल भरी सुबह है अपना हाथ दिल पर रखो इसे महसूस करो इसे मकसद कहते हैं तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो हार मत मानो. Good Morning..
आइए हम हमेशा एक-दूसरे से मुस्कान के साथ मिलें, क्योंकि मुस्कान ही प्यार की शुरुआत होती है।
प्रेम की दुनिया में एक किस्सा मशहूर है राधे जो दिल के करीब है वो नज़रो से दूर है..! Good Morning.
भौंकने पर डर लगता है। मुस्कुराते हुए प्यार होता है। गुड मॉर्निंग! – मैक्सिमे लैगसे
मुस्कान वो चीज़ है जो आपके चेहरे को चमकाती है और दिलों को मोह लेती है।
वो चिट्ठी लेकर आया था सुबह-सुबह, खुशियों का पैगाम देने आया था ! सुप्रभात !!
सुप्रभात! आपका जीवन सुबह की मल्लिका की तरह महकता रहे।
होकर मायूस न यूँ शाम कीतरह ढलते रहिये,जिंदगी एक भोर है सूरज कीतरह निकलते रहिये🌺☕️!..सुप्रभात..!☕️🌺🌺☕️GOOD MORNING☕️🌺
मुस्कुराओ, सांस लो और धीरे-धीरे आगे जाओ। गुड मॉर्निंग! – थिच नट हन्हो
यदि आप में भी शुरू करने कि साहस है ,तो आपके अंदर सफल होने का भी साहस है !!🌻Good Morning🌻
शबनम की बुँदे अब फूलों को भीगा रही है,ठंडी हवा और लहरे ताजगी ला रही है,हो जाओ आप भी इसमें शामिल,एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है.🌻Good Morning🌻
एक शौक बेमिसाल रखा करो,हालात जैसे भी हो,होठो पर हमेशा मुस्कान रखा करो।