970+ Small Quotes In Hindi | Short Quotes in Hindi

Small Quotes In Hindi , Short Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: November 2, 2023 Post Updated at: April 1, 2024

Small Quotes In Hindi : साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं- अब्राहम लिंकन “जब तक किसी काम को किया नहीं जाता ! तब तक वह असंभव ही लगता है !!”

“शुरुआत करने का तरीका है कि आप बात करना छोड़ दें और बस काम करना शुरू करें।”

अगर आप अपने अतीत के बारे में सोचते रहेंगे,तो आप अपना आज और आने वाला कलकभी भी नहीं बना पाओगे।

अपने दिमाग को हर स्थिति में अच्छा देखने के लिए ही प्रशिक्षित करें।..Train your mind to see the good in every situation.

मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से जीत सकता है,लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,कभी नहीं जीत सकता.

कोशिश करने वालों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

परखो तो कोई अपना नहीं,समझो तो कोई पराया नहीं।

अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।

वो अपने ही होते है,जो लफ्जों से मार देते हैं.

जब विश्वास जुड़ता है तो पराये भी अपने हो जाते है और जब विश्वास टूटता है तब अपने भी पराये हो जाते है।

“अपने हौसलों को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।”

इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,छुट्टी तो दिखती है,पर सुकून नजर नहीं आता.

परख तो हर कोई लेता है हर किसी को,लेकिन कुछ सच बोल कर रिश्ते ख़त्म कर देते है,तो कुछ खामोश रहकर रिश्ते निभा लेते है।

“”पसंद है मुझे उन लोगों से हारना ! जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!”

मैं वो खेल नहीं खेलता,जिसमे जीतना फिक्स हो,क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,जब हारने का रिस्क हो.

सबसे बड़ा रोगक्या कहेंगे लोग.

समय बहरा है कभी किसी की नही सुनता, लेकिन अंधा नही है, देखता सबको है

संसार में मनुष्य एकमात्र प्राणी है !!जिसका जहर उसके शब्दों में है !!

“कभी हारने का इरादा हो तो, उन लोगों को याद कर लेना, जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।”

शौंक भले कितने ही ऊँचे रखो लेकिन जिम्मेदारी से बढ़कर नहीं।

जिंदगी भर याद रहता है,मुश्किल में साथ देने वाला,और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता। उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए।

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,इस बात ने तोड़े है की,“लोग क्या कहेंगे..”

शुरुआत करने के लिएमहान होने की जरूरत नहीं है..लेकिन महान होने के लिएशुरआत की जरुरत है.

एक नया दिन , नयी ताकत और नए विचार के साथ आता है।

जो लोग अपने जीवन मेंबहुत जल्दी गुस्सा करते हैं,वो लोग वास्तव में दिल केबड़े सच्चे होते हैं.

खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँमोबाईल अपना,क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.

“बार बार असफल होने पर भी उत्साह ना खोना ही सफलता है!! विंस्टन चर्चिल”

जीवन में कभी भी अपने रहस्यकिसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये,क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है.

जिस दिन आप अपने हंसी केमालिक खुद बन जाओगे,उस दिन के बाद आपको कोई भीरुला नहीं सकता.

सारी दुनियाँ कहती है कि हार मान लो लेकिन दिल कहता है कि एक बार और कोशिश करो, तुम ये जरूर कर सकते हो

ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो.

जिंदगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ अगर वक्त बुरा है तो वक्त बदल कर दिखाओ

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिनाअच्छे दिन नही आते.

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,क्योंकि जिंदगी को भी पता है,कि दुनिया आसानी से मिली हुई चीजों की कदर नहीं करते l

समझदार बनिए,गुस्से में लिया गया कोई भीनिर्णय सही नहीं होता।

इन सब से जितना आप दुर रहेंगे, उतने ही खुश रहेंगे।

सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरी नहीं होती,ये तो अंदरुनी ताकत है,जो सब में नहीं होती।

जो जी लिए वो जिंदगी,जो काटनी पड़े वो सजा,हमें जो जीवन मिला है,वो सांसो से मिला है,वर्षो में नहीं,इसलिए हर पल को जियो।

मजबूत होने में मजा ही तब है,जब सारी दुनिया कमज़ोर करदेने पर तुली हो.

किस्मत मौका देती है,लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.

एक उम्र के बाद उस उम्र की बातें,उम्र भर याद आती है,पर वह उम्र नहीं आती।

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनीहैसियत के गुण गाते हैं.

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.

ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना,पर पता नहीं क्यों दिल हर बार,लोगों के झांसे में आ जाता है.

“सामने पर कड़वा बोलने वाले लोग कभी धोखा नहीं देते। डरना तो मीठा बोलने वालों से चाहिए जो दिल में नफरत पालते है और समय के साथ बदल जाते है।”

हमारे सभी सपने सच हो सकते हैं अगर हम उन्हें पूरा करने का साहस करें।

लोग आपसे नहीं,आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है.

जिसके पास उम्मीद और आस है !!वो ज़िन्दगी के हर इम्तेहां में पास हैं !!

अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी, वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है..!

“सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती है।”

“मिसाल क़ायम करने के लिए !अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने  जरूर आएगा।

हारने से कभी मत डरना, क्योकि हार जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है या तो जीत मिलती है सीख

कागजों को एक साथ जोड़े रखने वाली पिन ही कागजों को चुभती है, उसी प्रकार परिवार को भी वहीं व्यक्ति चुभता है जो परिवार को जोड़ के रखता है…

जिस तरह बूंद बूंद से घड़ा भरता है, उसी तरह रोज थोड़ा थोड़ा पढ़ने से ही सफलता प्राप्त होती है। एलेनोर  रोसवैल्ट

जिंदगी एक खेल की तरह है,यहाँ खिलाड़ी बनना पड़ता है,नहीं तो दुनिया जज्बातों के साथ खेलती है।

जीवन का अर्थ अपने उपहार को खोजना है। जीवन का उद्देश्य इसे देना है।

“उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ      दिखाई    दें !!”

हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो,क्योंकि नसीब उनका भी होता है,जिनके हाथ नहीं होते।

“ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है l इसीलिए आपका कर्तव्य है कि आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान हररोज देते रहे l”

इंतजार करने वालों के लिए अच्छी चीजें आती हैं, लेकिन बेहतर चीजें उनके पास आती हैं जो बाहर जाते हैं और उन्हें लेते हैं।

खुद की तुलना किसी और के साथ करना बंद करो, तुम सबसे बेहतर हो।..top comparing yourself with anyone else, you are the best.

“तजुर्बा बता रहा है दोस्त, दर्द , गम , दर जो भी बस तेरे अंदर है खुद के बनाये पिंजरे से निकल के देख तू बजी एक सिकंदर है।”

“कोई नामुनकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा खुद पहचान लेगा ज़माना भीड़ से तू अलग चलकर दिखा।”

आपका जीतना इसलिए ज्यादा जरूरी है क्यूंकि बहुत लोग आपके हारने का इंतजार कर रहे होते हैं

“रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओ से हुई हो तो टूटना मुश्किल है और अगर स्वार्थ से हुई हो तो टिकना मुश्किल है।”

दुनिया का सबसे Powerful Motivation किसी खास के द्वारा किया गया Rejection होता है

इस दुनिया में सभी लोगों के तीन प्रकार के जीवन है,सबके साथ मिलजुल कर रहना,खुद का निजी जीवनऔर गुप्त जीवन l

किसी की क़दर करनी हैं तो,उसके जीते जी करो,मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,“बंदा बहोत अच्छा था”

“असफलता सफलता है, यदि हम उससे सीख लें तो!! मैल्कम फ़ोर्ब्स”

किसी ने क्या खूब कहा हैं,अकड़ तो सब में होती हैं,झुकता वही हैं,जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.

ख्वाहिशें कुछ यूँ भी अधूरी रही,पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही।

Recent Posts