Shadi Shayari In Hindi : दरवाजे पर आ गई दुल्हन की बारात, चुनरी में लिपटी है सितारों की रात, चांद बनकर बिंदियां भी चमकी, खन-खन करती चूड़ियां भी हैं खनकी. आप जियो हजारों साल, मिले आपको खुशियां हजार, रिश्तो में हो खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार.
प्यार का संगम हे दो दिलो का मिलन हे,दावत हे छोटी सी खुशिया हे ढेर सारीहमारी खुशियों में आपका स्वागत हे,
इस म्यूजिक स्टोर पर होती थी "नुसरत फतेह अली" की बैठकी, रॉक बैंड 'बीटल्स' ने सीखा था सितार बजाना
परम परमात्मा की कृपा बनी रहे,खुशियों से भर जाए घर आपका,आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,शादी की बहुत-बहुत बधाई..
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो,
मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है. शादी मुबारक हो।
आपकी जोड़ी सलामत रहे जीवन में खुशियां बेशुमार आए शादी ढेरो मुबारक Apaki jodi salamat rahe jiwan me khushiya beshumar aye shadi ki dhero mubarak
चारों ओर खुशियों की उमंग है,सदा खुश रहो यही हमारी दुआ है,भाई आपकी शादी है हमारी तरफ सेआपको ढेर सारी बधाई है…!!
विश्वास का यह बंधन यूँ ही बना रहे,आपके जीवन में प्रेम का सागर यूँही बहता रहे,दुआ हैं रब से सुख और समृद्वि से जीवन भरा रहे,
अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हमसे ज्यादा करता है शादी मुबारक हो. Achha lagta ha jab koi humari parwah humse jyada karta ha shadi mubarak ho.
राम जी ने जोड़ी बनाई ये कमाल !!मचाना जिंदगी भर संग में धमाल !!जी लो ये दिन आज जी भर के दोनों !!फिर रह न जाए कोई दिल में मलाल !!
सर पर सेहरा, शादी का है दिनपहना है कोट, आज के दिन,सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,मुबारक हो आप कोशादी का ये दिन…!!
बड़ी मुद्दतों के बाद आया है यह समां !!दोस्तों के आंगन में बिछा रहे यह जहां !!दुआओं से भरा रहे दामन तुम्हारा !!मेरे यार ऐसा नजारा फिर कहां !!
दो दिलों के फासले दूर हो गए,शादी हो गई है अब तुम्हारी,हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए,भाई तुमको शादी की शुभकामनाएं,
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ
बड़ी मिन्नति के बाद आया है यू समा तुमरे संग हमारी शादी का Badi minnato ke baad aya hai ye sama tumhare sang hamari shadi ka
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,कि आप दोनों से खुशियोंके एक पल भी न छूट,
दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है,महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है,बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां,शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ,
इश्क तो दिल देख के होता है चेहरे देख कर तो शादियां होती है Ishq to dil dekh ke hota hai chehra dekh kar to shadiya hoti hai
आपकी उम्मीद से भी ज्यादा खुदा आपको खुशियां दे सदा सलामत आपकी जोड़ी रहे Apaki umeed se bhi jyada khuda apako khushiya de sada salamat apaki jodi rahe
करबद्ध भाव विभोर कर रहे मनुहार, रजत यामिनी की शादी में आना सपरिवार..!
मेरी यार की शादी का दिन आया है,मेरी तो दुआ यही है कि,आपको ढेर सारी खुशियां मिले,और ये रिश्ता जन्मो जन्मो सलामत रहे,आपको शादी की लख-लख बधाइयां,
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,आज मेरे यार की शादी वाली रात है,दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,आपको शादी की लख-लख बधाइयां…!
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,पता था कि वो निकलेगी बेवफा,इसलिए, हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी।
इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो..!!विवाह की मंगल कामनाएं
इस तअल्लुक़ में नहीं मुमकिन तलाक़ ये मोहब्बत है कोई शादी नहीं- अनवर शऊर (साभार- रेख़्ता)
माना की उसके नखरे हजार होते है मगर सुकून भी उसकी बाहों में मिलता है Mana ki usake nakhare hajar hote hai magar sukun bhi usaki baho me milata hai
दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है,महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है,बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां,शादी है,आज आपकी आपको लख-लख बधाइया,
आज दिन खुशियों का आया है दुआ है मेरी,खुशियों से महकता रहे आप का दामन,सलामत रहे प्यार भरा ये रिश्ता,आपको शादी की लख-लख बधाइयां…
क्या करिश्मा है,कुदरत का कि कौन किसकेकरीब होता है,शादी उसी से होती है,जो जिसके नसीब होता है,
अब रोज कोई पूछेगादेखना दिल का हालखिलायेगा नए नए पकवानकरेगा गाल लाल
आज से आप।दोनो एक हो जायेंगे लोग आपकी शादी की खुशियां मनाएंगे Aj se aap dono ek ho jayenge log apaki shadi ki khushiya manayenge
मेरी यार की शादी का दिन आया है,मेरी तो दुआ यही है किआपको ढेर सारी खुशियां मिले औरये रिश्ता जन्मो जन्मो सलामत रहे,आपको शादी की लख-लख बधाइयां..
दम होता हे इस तरह की शादी मेंक्योकि लव मेरेज से दहेज़ ख़त्म होता हे।
रहे आप दोनो खुश और आबाद हमारी तरफ से आपको शादी की मुबारकबाद Rahe aap dono khush aur abaad hamari taraf se apako shadi ki mubarakbad
शादी का लड्डू है साहब जो कई वो भी पछताए जो न खाए वो भी पछताए Shadi ka laddu hai sahab jo khaye wo bhi pachhtaye jo na khaye wo bhi pachhtaye
बजने लगे शादी के बाजेली कलियों ने अंगड़ाईअब तुम्हारे दिल में देखोबजी प्रेम की शहनाई
शहनाईयों से गूंजी है आज की यह रात,रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार,सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार,शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार..!!
खुशियों की देखो आई है बहार विवाह का प्रसंग आया है व्दार झूमो नाचो गाओ खुशियां मनाओ बना बनी पर अपना प्यार लुटाओ।
दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से,जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे,
जिस बेवफा ने तोहफा दिया सजा-ए-मौत का,कैसे कहें उसे शादी मुबारक..!!
ना जॉब ना दफ्तर कोई भी बहाना नहीं चलेगा,आपको हमारे चाचू की शादी में आना ही पड़ेगा,
उट्ठी है जब से दिल में मिरे इश्क़ की तरंग शादी ओ ग़म हैं आगे मिरे दोनों एक रंग- शाह आसिम
शादी सात जनम का तोहफारखना जी इसे पल पल संभालदेखते देखते आपकेहोंगे जी दिन बेमिसाल
दूल्हे का सेहरा सुहानादुल्हन का है दिल दीवानासो बना एक नया आशियानाबस अब प्यार करते चले जाना
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से,जब पता चला हमें के मेरी शादी हो रही तुमसे,
क्या इबादत है कुदरत की कौन किसके करीब होता,विवाह उसी से होता जो जिसके नसीब में होता,
आपकी जोड़ी सलामत रहे,जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं,
आप जियो हजारों साल, मिले आपको खुशियां हजार, रिश्तो में हो खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार.
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे, सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे…!
ये प्यार का बंधन है,दो दिलों का मिलन है,बना रहे ये रिश्ता जन्मो जन्मो तक,इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,दुआ है, रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
आसमान से सितारे दे दुआ आपको खुदा उम्मीद से भी जाया खुशियां दे आपको Asmaan se sitare de dua apako khuda umeed se bhi jyada khushiya de apako
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे, और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे…!!!
आपकी जोडी सलामत रहें, जीवन में बे-शुमार प्यार हो,हर दिन खुशियों का साथ हो..!! शादी मुबारक हो
मेहंदी लगी जो हाथों मेंसुहाना हुआ मनजब होगा उससे मिलनतो झूम उठेगा बदन
मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का,
तेरी मेरी शादी सीधीसादी,पंडित ना शहनाई रे,इस सब का क्या काम जहा श्री श्याम ने बंशी बजाई रे,
दो दिलों के फासले दूर हो गए,शादी हो गई है अब तुम्हारी,हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए,
बांध लगन का धागा , उबटन हल्दी चन्दन का, तेल चढाकर होगा पूरण, काज तेल पूजन का…!
सात फेरे के बंधन से बंधा ये शादी का रिश्ता जन्मों तक चलता है Sat fero ke bandhan se badha ye shadi ka rishta janmo tak chalata hai
एक अरसे के बाद आज मेरे उस सवाल का जवाब आया,बिना बोले उसने मेरे हाथों में अपनी शादी का कार्ड थमाया,
चांद-तारों-सी जोड़ी तुम्हारी !!फैली है चमक घर में तुम्हारी !!दोनों को मिले संसार का सारा सुख !!बस यही कमाना है ईश्वर से हमारी !!
जिंदगी की खुशियां अधि कर के चलो न अब हम दोनो शादी कर ले Zindagi ki khushiya adhi kar le chalo na ab ham dono shadi kar le
अप दोनो में कभी ना हो जुदाई आपको शादी की लख लख बधाई Ap dono me kabhi na ho judai apako shadi ki lakh lakh badhai
जब शहर की कुछ महफ़िले शहनाई में होती है,कुछ मुहब्बत उस वक़्त बस तन्हाई में रोती है..!!
चलो खुद को एक दूसरे के नाम करते है आओ अब हम विवाह करते है Chalo khud ko ek dusare ke naam karte hai aao ab ham vivah karte hai
बेटियों का भी अजीब एक फसाना है,शादी के बाद अपने ही घर मेहमान बन जाना है,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं…
हर पल आप एक दूसरे के साथ हो सदा आप दोनो पर भगवान का आशीर्वाद हो Har pal aap ek dusare ke sath ho sada aap dono par bhagwan ka ashirwad ho
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे,तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे,विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं..
दिल के प्रेम को मिली पहचानआज लिख के उसने अपना नामअब जीवन नहीं रहा जी आमशादी का हमारी ओर से सलाम
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,आज मेरे यार की शादी वाली रात है,दुआ है, मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,आपको शादी की लख-लख बधाइया,