739+ Self Love Quotes Hindi | सेल्फ लव कोट्स हिंदी में

Self Love Quotes Hindi , सेल्फ लव कोट्स हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 7, 2023 Post Updated at: April 3, 2024

Self Love Quotes Hindi : लोगो के पास बहुत कुछ है, मगर मुश्किल यही है कि, अपने भरोसे पर शक हैं और अपने शक पे भरोसा ! हर मुसीबत में तेरे साथ मैं हूँ, तूने मुझे पहचाना नहीं मैं तेरा आत्मविश्वास हूँ ।

“जब आप कोई गलती करते हैं, तो आत्म-शर्मनाक तरीके के बजाय, अपने आप को प्यार से जवाब दें।”

झूठ भविष्य में मुसीबत खड़ा करता है,इसलिए सच बोलना सीखिए। सच बोलेंगेतो आपके आस-पास सिर्फ सच्चे लोगही रूक पाएंगे।

प्यार किसी शुरुआत सदैव स्वयं से ही करनी चाहिए,क्योकि दुसरो से उम्मीद रखने पर,आप अपने दुखो का कारण बनते है।

गलतियों को स्वीकार करें, आप केवल मानव हों और कसरत पूरी करते हों। अपनी प्रेम के प्रति अनुशासन को स्थापित करें, आप लायक हो इसके।

किसी का अपमान करने का अर्थ हैअपने आत्म सम्मान को खोना,इसलिए अपने आत्म सम्मान को बनाए रखिए।

“अपने आप को बिना शर्त प्यार करें, जैसे आप अपने सबसे करीबी लोगों को उनकी कमियों के बावजूद प्यार करते हैं।”

मुझे अकेला कहने वालो तुम्हें क्या पता, मैं खुद मे ही एक कारवाँ लिए चलता हूँ !

लोगों के मेरे खिलाफ होने से मुझे फर्क नहीं पड़ता।जलते हैं लोग, क्योंकि मेरा मालिकमुझे किसी के आगे झुकने नहीं देता।

जीवन में कामयाबी आपका रंग, शरीर,जात-पात देखकर नहीं आती। खुद पर विश्वासऔर हिम्मत साथ हो,तो इंसान हर चुनौती को पार कर सकता है।

सभी को खुश तो भगवान भी नहीं रख सकता,फिर आप तो केवल एक इंसान हैं..!!

अगर आप किसी ऐसे इंसान को ढूंढ रहे है,जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा,तो आपको सबसे पहले आइना देखना चाहिए..!!

अपनी खुशियों का रिमोट कंट्रोल अपने हाथों में रखिए, आपकी जिंदगी के मालिक आप हैं, कोई और नहीं।

गलती इंसानों से ही होती है आप एक इंसान हैं तो,अपनी गलतियों को भुलाकर इससे कुछ सीखिए और आगे बढ़ते रहिए..!!

जिंदगी बड़ी खूबसूरत है गले लगाकर देखिये,उदासी की धूल हट जाएगी, मुस्कुराकर देखिये।

खुद में खुद को ढूँढ़ना आसान कहाँ है,जिंदगी की सफर में परेशान सारा जहाँ है.

अपने आप को प्यार देकर आपकी खुदा से संबंध बनाएं, चलिए अपने आप को आदर्श कर लें।

बचपन में सभी सिर्फ अपनी परवाह करते है, इसलिए जरूरत से ज्यादा खुश रहते है ।

खुद से प्यार जरूर करें, लेकिन,अपने आप की तारीफ़ खुद ना करें।

अपने आप को समझ कर,दुनिया के सामने दिखाना,खुद से प्यार जताना मतलब,मन में आत्मविश्वास जगाना।

अपने आप को अपनी नजरों से देखने,की कोशिश कीजिए,इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता..!!

आपसे जो आपका खुद का रिश्ता हैवो सबसे ज्यादा ज़रूरी और खूबसूरत रिश्ता है।

“जुस्तुजू मेरी बहुत छोटी है,खुद को ढूंढ रहा हूँइस दुनिया के भीड़ में।”

खुद के हुनर और मेहनत से खुद को ऐसा बनाये,ये सारी दुनिया आपको और आपके काम को सराहे।

हम बेशक दिखते अकेले हैं लेकिन,अपने आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं..!!

“आत्म-प्रेम आत्म-केंद्रित होने के बारे में नहीं है, यह अपने आप में केंद्रित होने के बारे में है।”

“आदतें कुछ बुरी भी है मेरी,पर मैं उन बुरी आदतोंका गुलाम नहीं हूँ।”

मुश्किलों में कोई साथ न दे तो मायूस न होना, क्योंकि जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं।

अकेले मे हर कोई इश्क कर,लेता है बात तब बने जब कोई,दुनियां के सामने तुम्हे अपना कहे।

जो खुद से जितना ज्यादा प्यार करते है,उन्हें दुनिया उतनी ही खूबसूरत नजर आती है.

जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर, शक्स एक दुसरे से और खुद से, प्यार करने की कला सिख जाये !

तेरे दिल की महफिल सजाने आए थे,तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थेये तो बता किस बात की सजा दी तूनेओ बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपनादर्द बनाने आए थे॥

अपनी जिंदगी की हर बातको इतनी गंभीरता से न लीजिए।आप किसी मिसाइल कानिर्माण नहीं कर रहे हैं।

एक लड़ाई खुद सेभी लड़नी चाहिए,खुद को बेहतर सेबेहतरीन बनाने के लिए.

जिंदगी को आसान बना कर,तहे दिल से है जो जिया करते,खुद से प्यार करने वाले खुद की,कभी तारीफ नहीं किया करते।

लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैऔर फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं।

अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता हो अपने आप से जुड़ना।

प्रेम को अपने दिल में रखें,इसके बिना एक जीवन वैसे ही है,जैसे एक धूप रहित बगीचा जहां,फूल मर चुके होते हैं।

हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाजा लगा सकतें हैं।

खुद से प्यार हम इस कदर करने लगे की अब,फर्क नहीं पड़ता किस किस की नजरों में हम खटकने लगे..!!

अगर आप किसी ऐसे इंसान को ढूंढ रहे है,जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो,आपको सबसे पहले आइना देखना चाहिए..!!

क्यू मांगु इस दुनिया में किसी का साथ,जब आए थे अकेले और जाना भी है अकेले..!!

लफ्जो मे कहां लिखी जाती है बेचैनिया,मोहब्बत की मैने तो हर बार तुम्हे,दिल की गहराइयो से पुकारा है।

अक्सर इंसान की पहचान,खुद को पहचान लेने के बाद बनती है..!!

किसी का दिल दुखाकरये जो तुम मुस्कुरा रहे हो,इतना समझ लो मेरे दोस्तोंखुद की नजरों में खुद को गिरा रहे हो.

खुद से प्यार करना स्वार्थ नहीं है बल्कि ये तो हमारे लिए बेहद ज़रूरी है।

अपने आप को अपनी नजरों से देखने की कोशिश कीजिए,इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता..!!

अगर आप किसी चीज़ केसपने देख सकते है,तो आप उसे हासिल भी कर सकते है।

जब करते नहीं तुम खुद से प्यार तो किस हक से लड़ोगे,जब करेगा कोई तुम्हारा अपमान..!!

ख्वाहिशों के बोझ के नीचे खुद कोइतना मत दबाओ कि चेहरे कीमुस्कान ही खो जाएँ।

टूटे तो सभी लोग हैं इसलिए कोई इसे छुपा लेता है,और कोई मुस्कुरा देता है..!!

दूसरों से प्यार करना कितना आसान होता है,खुद से प्यार करना इतना मुश्किल क्यूँ..!!

चुनौतियों से डरना नहीं,बल्कि उनका सामना करना सीखो,आसान व समतल सड़कें कभी भी,किसी को अच्छा ड्राइवर नहीं बनातीं।

जिसे खुद से नहीं प्यार है,उसका जीना ही बेकार है..!!

आपके अंदर ऐसी शक्ति है, जो सब कुछ संभव बना सकती है।

कई बार टूटा/टूटी हूं, तब जाकर यह समझ आया हैकि खुद से प्यार करना समय की जरूरत नहीं,जिंदगी जीने की पहली शर्त होती है।

हर सुबह जिसे आईने में देखते हो, उस चेहरे की मुस्कुराहट, कम मत होने देना !

प्रेम करने का सरल साधन अपने लिए उत्साहपूर्वक देखना है।

मुस्कुराकर जिसने गमों को गले लगाया है,उसने ही दुनिया को जीने का हुनर सिखाया है.

खुद की पहचान,खुद को पहचान लेने के बाद ही बनती है..!!

खुद को पूरी तरह से अपनाना और खुद से प्यार करना ये सबसे बड़ा बहादुरी का काम है।

क्या बताएं खुद से कितना इश्क करते हैं,यूं समझिए कि तनहाई में ज्यादा खुश रहते हैं..!!

ना किसी से चाहत है,ना किसी से वादा है,बस अब पास मेरे जो भी हैवो हद से ज्यादा है.

सेल्फ लव के कारन आप खुद को इतना बेहतरीन बना पाते हो की दुनिया आपकी दीवानी हो जाती है

खुद से प्यार करने का मतलब जीवन भर के रोमांस की शुरुवात है।

अपने विशेषताओं में से प्रेम करें, वे आपको अनोखा बनाते हैं।

उदास होकर कुछ नहीं मिलेगाजिंदगी को यूँ बर्बाद मत कर,पहले तू खुद से प्यार कर औरहर हाल में पढ़ाई से मत डर.

चाहत वो नहीं जो जान देती हैचाहत वो नहीं जो मुस्कान देती हैऐ दोस्त चाहत तो वो है जो पानी मेंगिरा आंसू पहचान लेती हैं.

जब नफरत मिलने लगी हर जगह से हमे,मोहोब्बत हो गई अपने-आप से इस वजह से हमे।

किरदार ऐसा रखिए किदुनिया आपकी मिसाल दे,वरना लाखों पैदा होते हैं हर रोज यहां।

अपनी आत्मा को धन्य करें, आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है।

अपने दिल की सुनोखुद से प्यार करो, सब अपने आप सही हो जायेगा।

किसी और पर कभी ना निर्भर रहते हैं,जो अपने आप से हमेशा प्यार करते हैं।

Recent Posts