Sad Quotes In Hindi : कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं, क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता ! खामोशियां बेवजह नहीं होती, कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है।
” सुख दर्द के सामान्य नाटक में मात्र एक प्रकरण है। “
कभी-कभी हम गलत नहीं होते,बस वो शब्द नहीं होते,जो हमें सही साबित कर सकें।
मोहब्बत को चाहते थे, मोहब्बत से कुछ नहीं चाहा, सायद इसलिए तेरे पास होकर भी मैं हमेशा ही तुझसे दूर नजर आया।
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है।
एक शमशान के बाहर लिखा था,मंजिल तो तेरी यही थी,बस ज़िन्दगी गुजर गई आते आते,क्या मिला तुझे इस दुनिया से,तेरे अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।
मै हँसकर भी देख लिया,और रो कर भी देख लिया।किसी को पाकर और खो कर भी देख लिया,जिंदगी वही जी सकता,,जिसने अकेले जीना सिख लिया।
“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते। “
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं,तब दिल के दर्द आँसू बनकर बाहर आते हैं,जो कहते है हम आप ही के हैं,पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं।
पसंद है मुझे उन लोगो से हारना,जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते है।
सोचा था प्यार में बस खुशियाँ ही खुशियाँ मिलेंगी, नहीं पता था कि दर्द और गम से रिश्ता हो जायेगा।
नब्ज तो चल रही है आज भी मेरी पर,वो हकीम कहता है, मैं मर चुका हूं मोहब्बत में।
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान,वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे।
जो लोग जरूरत से ज्यादा सोचते हैं,वह लोग जिंदगी में कभी खुश नहीं रह सकते।
खुद के किस्से जिनके अधूरे होते हैं वो कहानियाँ बेहतरीन लिखते हैं ।
एक बात बोलूजिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,जिसका दिल का हाल बताने के लिएलफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
तुझसे दूर हूँ फिर भी दिल के पास हूँ, दिखता तो मैं ख़ुश हूँ लेकिन मन से बहुत उदास हूँ।
दिल भी एक जिद पर अड़ा है किसी बच्चे की तरह,या तो सब कुछ ही चाहिए या कुछ भी नही।
कसूर किसी का भी हो मगरआशु हमेशा बेक़सूर के ही निकलते है.||
फूटपाथ पर सोने वाले हैरान है आती जाती गाडियों पर,कमबख्त जिनके पास घर है वो घर क्यों नहीं जाते।
मसला पाने का होता तो ख़ुदा से छीन लेता,ख़्वाहिश तुझे चाहने की है, उम्र भर चलेगी।
किसी ने अपना बना कर अकेला छोड़ दिया तो क्या हुआ,हम पहले से ही अकेले थे,किसी ने हमारी जगह बता दी तो क्या ।
हमने अपने दिल के अरमानों को दिल के अंदर ही सुला दिया, न कोई मैसेज और न कोई फ़ोन लगता है उन्होंने हमें भुला दिया।
कोई ठुकरा दे तो सह लेना,क्योंकि मोहब्बत की फितरत में जबरदस्ती नही होती है।
थक गयी हूँ मैं दर्द छुपाते छुपाते और लोग कहते है मैं मुस्कुराती बहुत हूँ
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे
तेरे बाद हम जिसके होंगे,उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा..!!
वक्त से ज्यादा जिन्दगी में अपना पराया कोई नहीं होतावक्त अपना होता है तो सब अपने होते हैंऔर वक्त पराया होता है तो अपने भी पाराए हो जाते हैं
यादें तेरी कुछ इस कदर दिल को आ जाती हैं, की आंख के आंसू मेरे मुझे दगा दे जाते हैं ।।
टूट कर बिखर जाते हैं,वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,जो खुद से भी ज्यादा किसीऔर से प्यार करते हैं।
उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता,खैर बात को क्या बढ़ाना, नही होता तो नही होता..!!
बहुत अजीब सी हो गया है ये दुनिया आजकल,यहाँ रिश्ते झूठ बोलने से नहीं,,बल्कि सच बोलने से टूट जाते।
वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते।
जिससे मिलना ख्वाहिश थी मेरी,उससे कभी न मिलने की अब हम,दुआ करते हैं।
उदास करती है मुझे हर रोज़ ये शाम,ऐसा लगता है जैसे कोई भुला रहा है धीरे-धीरे…!!
मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.
बहुत मजबूत होते हैं, वो लोग जो अकेले में सबसे छुपकर रोते हैं ।।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे, खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.
निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह,ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।
कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए,कमाने के चक्कर में।
दर्द की कोई कीमत नहीं होती,लोग यहाँ मुफ्त में देकर चले जाते हैं।
हमने ज़िन्दगी तुम्हारे नाम की,और तुमने बर्बाद कर दी।
अलविदा कहने में उसने जिंदगी का एक पल खोया,हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी।
यूँ ना छोड़ जिन्दगी की किताब को खुला,बेवक्त की हवा ना जाने कोन सा पन्ना पलट दे।
जिंदगी की सबसे बड़ी कठिनाई यह है, कि तुम रोते हो, और लोग तुम्हें समझने की कोशिश तक नहीं करते ।।
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है.
छोटे थे तो लोग नाम से बुलाते थेबड़े हुए तो लोग काम से बुलाते हैं
मिले तो हजारो लोग थे जिंदगी में,मगर वो सबसे अलग था जो किस्मत में नही था।
एक बात हमेशा याद रखना,दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,,लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए..!!
टूट कर चाहा था तुम्हे,और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे।
नफरतो के शहर में चालाकियो के डेरे है,यहाँ वो लोग रहते है जो तेरे मुहं पर तेरे है और मेरे मुहं पर मेरे है।
कितना बुरा लगता है,जब बादल हो और बारीश ना हो,जब जिंदगी हो और प्यार ना हो,जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
खुश तो वो रहते है जो जिस्मो से मोहब्बत करते है,क्यूंकि रूह से मोहब्बत करने वालो को अक्सर तडपते ही देखा..!!
“ज्यादातर लोग दूसरे लोग हैं। उनके विचार किसी और के विचार हैं, उनका जीवन एक मिमिक्री है, उनका जुनून एक उद्धरण है।”
जो बीत गया उसकी क्या बात करें, जो था ही नहीं हमारा उसे हम अपना कैसे बोलें ।
कौन पूरी तरह काबिल है कौन पूरी तरह पूरा है,हर एक शख्स कहीं ना कहीं किसी जगह से अधूरा है।
कितना नादान है ये दिल समझ कर भी समझता ही नही,मरता भी तो उसी पर है जो इसे कुछ समझता नही।
अफ़सोस होता है उस पलजब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.ख्वाब हम देखते है.और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.
आखिर में ख़तम हो ही गए वो रिश्ते उन लोगो से,जिन्हे मिल के ये लगा था कि,ये लोग जिंदगी भर साथ देंगे।
एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है,तुम्हे नहीं है तो क्या हुआ मुझे तो बेशुमार है।
परखा बहुत गया मुझे लेकिन समझा नहीं गया।
इतने जख्म दे कर मत पूछा करो दर्द की शिद्दत यारो,दर्द तो सिर्फ दर्द होता है इसमें थोड़ा क्या और ज्यादा क्या..!!
इस इश्क की किताब से बस दो ही सबक याद हुए, कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।
कोई मर नही जाता इश्क-ए-जुदाई में, लेकिन जी भी तो नही पाता है जिंदगी की तन्हाई में।
सारी दुनिया रूठ जाए मुझे कोई दुख नहीं,बस एक तेरा खामोश रहना मुझे अंदर तक तकलीफ देती है।
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा,तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती।
जब आपको किसी के साथ उम्रभर रिश्ता निभाना हो,तो अपने दिल में १ कब्रिस्तान बना लो.जहा आप उसकी गलतियों को दफना सको.
“संगीत वह कला है जो आंसुओं और यादों के सबसे करीब है।”
तंग नहीं करते है हम उन्हें आजकल,अब ये बात भी उन्हें तंग करती है।
बदलना कौन चाहता है,, जनाब, लोग यहां मजबूर कर देते हैं, बदलने के लिए तो ।।