Sad Life Quotes In Hindi : डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए. भूल गया होता तो अलग बात थी,लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है.
मैं हंस कर भी देख लिया,और रो कर भी देख लिया,किसी को पा कर और खो कर भी देख लिया,ज़िन्दगी वही जी सकता है,जिसने अकेले जीना सिख लिया।
नफरतो के शहर में चालाकियो के डेरे है,यहाँ वो लोग रहते है जो तेरे मुहं पर तेरे है और मेरे मुहं पर मेरे है।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं।
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज होते है,जागती आँखो के भी कुछ ख्वाब होते है,ज़रूरी नही के गम मे ही आँसू निकले,मुस्कुराती आँखो मे भी सैलाब होते है।
इंसान तब हार जाता है जब उसे ये पता चले, जिसे वो सबकुछ मानता था उसके लिए हम कुछ भी नहीं है
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता हैजितना समुद्र में पत्थर फेकना !लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनीगहराई तक गया होगा !
ईतना दर्द शायद मौत भी ना देगी,जितना दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह,ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।
हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,पर तुमने तो इतना भी न पूछा की खामोश क्यों हो।
“उम्र कैद की तरह होते हे कुछ रिश्ते, जहा जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नही”
आंसू जानते है कौन अपना है,इसलिए बस अपनों के सामने निकल आते हैं।
झुकता हमेशा वही है,जिससे रिश्ते की कदर हो,,और उसे निभाने की फ़िक्र।
जो नसीब में नहीं होता, वो रोने से भी नहीं मिलता
रेल की खिड़कीयां तो खोल दी थी,हमने मगर रात थी जब तुम्हारा शहर आया था।।
किसी से नाराजगी इतने वक़्त तक ना रखो,कि वह तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए।
बहुत कुछ है इस दिल में उन्हें सुनाने के लिए, लेकिन वो हैं कि आते ही नहीं हमें मनाने के लिए।
जी भर गया है तो बता दो हमें इंकार पसंद है,इंतजार नहीं।
मोम और बत्ती का प्यार भी कितना हसीन होता है,जलती तो बत्ती है पर गम में मोम रोता है।
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी.
किताब मेरी, पन्ने मेरे और सोच भी मेरी,फिर मैंने जो लिखे वो ख्याल क्यों तेरे।
तन्हा रहना तो सीख लिया,पर खुश ना कभी रह पाएंगे,तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,पर तेरे प्यार के बिन ना जी पाएंगे।
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,जब कोई याद आता है तो बहुत रुलाता है।
लोग कभी आइना नहीं देखते,अगर आईने में चित्र की जगह चरित्र दिखाई देता।
किसी से इतना भी मत रूठा करो,कि बाद में वह इंसान ही ना रहे।
ये आंखें ढूंढती रहती थी जिसको हर घड़ी उसको देखे हुए जमाना हो गया
वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते।
जब इंसान अन्दर से टूटता है तो,बहार से खामोश हो जाता है।
“जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना मुझे एक दफा,तेरे प्यार में पागल होने की चाहत मुझे आज भी है”
कभी-कभी हम गलत नहीं होते,बस वो शब्द नहीं होते,,जो हमें सही साबित कर सकें।
अक्सर वो लोग भी साथ छोड़ देते है जो हमेशा कहते है मेरे लिए बहुत खास हो तुम
मैंने जिन्दगी से पुछा की इतनी कठिन क्यों हो ?जिन्दगी ने हंसकर कहा की दुनिया आसान चीजों की क़द्र नहीं करती
कभी नहीं रुला ते अपने हमें,रुलाते तो वो है,जिन्हे हम अपने समझने की गलती कर लेते है।
वो किताबों में लिखा नहीं था जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे
कमियाबी के सफ़र में धुप बहुत काम आई,छाव अगर होती तो अब तक सो गए होते।
अगर कोई आपको नजरंदाज कर रहा है तो समझ लेना चाहिए आप इस्तेमाल किए जा चुके है
टूट कर चाहा था तुम्हे,और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.
“हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है, जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते”
जिन्हें शिकायत होती थी,कभी मेरे ना मुस्कुराने पर भी।आज रो भी देता हूँ,तो उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
हम तू बदनाम ना हो इसीलिए जी रहा हूँ मैं,वरना मरने का इरादा तो रोज होता है।
ख़्वाब तो किस्मत वालों के पूरे होते हैं,हमारे ख़्वाब तो अपनों ने ही दबा दिएऔर कुछ आँखों में ही रह गए।
कोई भी इंसान हमेशा एक जैसा नहीं रह सकता वक्त और हालत उसे बदलने पर मजबूर कर देते है
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है।लेकिन हमने जब आजमाया तो,ये दुनिया मतलब से चलती है।
अलविदा कहने में उसने जिंदगी का एक पल खोया,हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी।
मर तो एक दिन वैसे भी जाना है,बस तुम मिल जाते तो जी लेते जरा।
बेशक आपकी ❤सूरत अच्छी नहीं मगर मन अच्छा ❤है तो सब अच्छा हैBeshaak apki sorat achi nhiMgr man acha hai to sab acha hai
“बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को,क्यूकि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता”
प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,प्यार हर किसी से नहीं होता और,,भरोसा हर किसी पर नहीं होता।
इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नहीं,अपनी ज़रूरत के हिसाब से गरीब होता है।
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था, अपना भी नहीं बनाया और किसी और का भी ना होने दिया।
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,शहर में भीड़ इतनी भी न थी।पर रोक दी तलाश हमने,क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये हैं।
इंसान बहुत खुदगर्ज है,पसंद करे तो बुराई नहीं देखता,,नफरत करे तो अच्छाई नहीं देखता।
तेरे बिना जीना मुश्किल है,ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.
जीवन में आधा दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से आता है,और बाकी का आधा दुःख सच्चे लोगों पर शक करने से आता है।
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,वो भी टूटा हुआ.
लोगों के बदलने का मुझे कोई गम नहीं है, क्योंकि जानता हूँ मैं अपने तो हैं पर अपनापन नहीं है।
रिश्तें मौके के नहीं,भरोसे के मोहताज होते है।
आज वो इंसान मुझे Online देख कर offline हो जाता है,जो कभी मेरे offline हो जाने से phone पे phone किया करता था।
वो ढूँढ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके,मैंने उनसे खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी।
टूट के बिखरे है पर फिर भी मुस्कुरा रहे है,तेरे इश्क़ का कर्ज हम कुछ ऐसे चूका रहे है।
उसने महसूस भी न होने दिया, यूँ कहानी का रुख मोड़ दिया, मिलने जुलने में कमी की पहले, फिर हमे तन्हा छोड़ दिया।
इंसान तब हार जाता है जब उसे ये पता चले,जिसे वो सबकुछ मानता था,,उसके लिए हम कुछ भी नहीं है।
न उसका कोई कसूर था,ना मेरे दिल में कोई बुराई थी,ये सब किस्मत का खेल है,जब नसीब में ही जुदाई थी।
अलविदा कहने में उसने जिंदगी का एक पल खोया,हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी।
दुनिया की सारी गन्दी आदतें रखीलेकिन कभी किसी को धोखा देना नहीं सीखा
दिखावा मत कर मेरे शहर में शरीफ होने का हम खामोश ज़रूर है लेकिन नासमझ नहीं
दिल ही तो था,बस भर गया होगा हमसे।
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !कई घण्टे होते है एक दिन में.
कभी कभी हमारा स्टेटस हजारो लाइक पाने के लिए नही होता,किसी शख्स को पढ़वाने के लिए भी होता हूँ।
टूटा हुआ सपना और रूठा हुआ अपना,जीवन में बहुत तकलीफ देती हैं।
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान,वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे।
कितना मनाते है आपको फिर भी आप मानती नहीं,दर्द हमें भी होता है, पर आप है के जानती नहीं।
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते हैपूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.