1239+ Sad Life Quotes In Hindi | Sad Quotes in Hindi

Sad Life Quotes In Hindi , Sad Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 28, 2023 Post Updated at: April 1, 2024

Sad Life Quotes In Hindi : डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए. भूल गया होता तो अलग बात थी,लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है.

कुछ दर्द ऐसे होते हैं जो आँसुओं के साथ निकल जाते हैं, पर वो अंदर तक तोड़ देते हैं जो दर्द नहीं निकल पाते हैं।

प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,जिगर चाहिए बर्बाद होने के लिये.

जो दिल में आये वो करो.बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.

प्यार है तो ठीक है अगर Attitude है तो Baby तू अपने ही घर मे ठीक है !!

तेरी मजबूरियां भी होगी चलो मान लेते हैं,मगर तेरा वादा भी था मुझे याद रखने का।

प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,प्यार हर किसी से नहीं होता औरभरोसा हर किसी पर नहीं होता.

घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए।

“ऐ खुदा मुसीबत मैं डाल दे मुझे, किसी ने बुरे वक़्त मैं आने का वादा किया है”

ये जो मेरे हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,लेकिन तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे।

शिकायत हैं उन्हें कि,हमें मोहब्बत करना नहीं आता।शिकवा तो इस दिल को भी है,पर इसे शिकायत करना नहीं आता।

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,बस यही एक वादा निभा पायेगें हम।मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।

न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के.

“लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल, एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए”

जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये।

जिनकी आँखे आँसू से नम नहीं क्या समझते हो ?उसे कोई गम नहीं तुम तो तड़प कर रो दिये,,तो क्या हुआ गम छुपा के हँसने वाले कम नहीं।

उसके लिए क्यों रोता है यार,जो जाने ही न क्या होता है प्यार.

जब लोग बदल सकते हैं,तो किस्मत क्या चीज है।

किसी ने क्या खूब कहा है, अकड़ तो सब में होती है,झुकता वही है जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती है।

तुमसे मोहब्बत करने का गुनाह किया था,तुमने तो पल पल मरने की सज़ा दे दी।

एक बात हमेशा याद रखो,किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,,और न ही मोहब्बत।

उनको तो फुरसत नहीं,दीवारो तुम ही बात कर लो मुझसे।

बहुत बेचैन हू छालों से दिल के लहू आंखों में उतरा क्यो नही है

अगर कोई इंसान आपको रोता छोड़ जाये तो ये सच है, वो कभी आपका नहीं हो सकता

दौलत की भूख ऐसी लगी कि कमाने निकल गए,जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए,बच्चों के साथ रहने की फुरसत ना मिल सकी,फुरसत मिली तो बच्चे कमाने निकल गए।

जो दिल में आये वो करो,बस किसी से अधूरा प्यार मत करो।

वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.

यकीन मानो मेरा दिल आज भी मानने को तैयार नहीं कि, इतना खूबसूरत चेहरा धोखा भी दे सकता था।

हादसे तो कुछ ऐसे भी हुए है ज़िंदगी में,की मैं बच तो गया पर ज़िंदा नहीं हूँ !!

ये जो खामोश से अल्फाज लिखे है ना,पढना कभी ध्यान से चीखते कमाल के है।

वाह रे जिन्दगीभरोषा तेरा एक पल का नहींऔर नखरे मौत से भी ज्यादा

Timepass ही करना है तो Game खेल लिया करो,Please किसी की feelings के साथ मत खेला करो।

उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते,वो पास होते तो हम भी होली मना लेते।

मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं,इंसान करता रहेगा रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं।

आदते बहुत है उनकी,एक आदत हम भी हुआ करते थे।

गलत नहीं था सबके लिए गलत हो जाना,पर सही भी कहा है सबके लिए सही हो जाना।

कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,की हम चुप से हो जाते हैं,,और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।

कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए,कमाने के चक्कर में।

हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे

कितना भी प्यार कर लो किसी से आखिर में सब दिल तोड़ ही देते हैं

उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगीतुमने तो मुझे ही तोड़ दिया.

“बना दो वज़ीर मुझे भी इश्क़ की दुनिया का दोसतों, वादा है मेरा हर बेवफा को सजा ऐ मौत दूंगा”

नब्ज तो चल रही है आज भी मेरी पर,वो हकीम कहता है, मैं मर चुका हूं मोहब्बत में।

मरने वाले तो एक ही बार में मर जाते रोज रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा दूसरो को परवाह करते है

भूलना तो ज़माने की रीत है,मग़र तुमने शुरुआत हमसे क्यों की।

पता नहीं अब मेरा दिल कभी तैयार होगा !! मुझे तेरे सिवा अब किसी और से प्यार नहीं होगा !!

हम उनसे तो लड़ लेंगे जो खुलेआम दुश्मनी करते है,लेकिन उनका क्या करे जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते है।

झूठे हैं वो लोग जो कहते हैं रोने से कुछ नहीं मिलता, अगर ये सच है तो कैसे आज मुझे इतने दर्द में भी सुकून मिला।

भूलने वाली बातें याद हैं,इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है।

जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,एक दिल का घाव औरदूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।

जख्म इतना गहरा हैं इजहार क्या करें,हम खुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेजार हैं।

कह पाते तो शायद❤ इश्क होतानहीं कह सके तभी❤ तो दोस्ती रह गईkeh paty tu shayed ishq hotanhi keh saky tabhi tu dosti reh gai

मेंरी चाहत ने उसे खुशी दे दी, बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी, खुदा से दुआ मांगी मरने की, लेकिन उसने भी तड़पने के लिए ज़िन्दगी दे दी।

परखा बहुत गया मुझे लेकिन समझा नहीं गया।

मोहब्ब्त के नाम पर धोखा देकर ये लोग वफ़ा की उम्मीद कैसे रख सकते हैं।

नम हैं आँखे मेरी मगर एक भी आंसू बह ना पायेगा,ये दिल भी कितना दगाबाज़ है यारो,,खुद को भूल जायेगा, मगर तुझे ना भूल पायेगा।

तुम्हारे लिए मिट जाने का हौंसला रखते थे, लेकिन तुम ही मिटा दोगे यह नहीं जानते थे।

दुनिया की कोई भी चीज इतनी जल्दी नहीं बदलतीजितनी जल्दी इन्सान की नीयत और नजर बदलती है

जब जब तुम मुझे Ignore करती हो मुझे ऐसा लगता है,तुम्हे कोई और मिल गया है जो मुझसे ज्यादा Important हो गया है।

सारे लोग फरिश्ते होते है ना मेरे शिवाय कोई गलती नहीं करता

उसकी जीत के लिए उससे हार जाना,कमाल है ये एक तरफ़ा इश्क़ निभाना।

मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.

काश तेरी यादों से भी तलाक तलाक तलाक,बोलकर छुटकारा पा सकता।

दिल में आने का रास्ता तो होता है,लेकिन जाने का नहीं।इसलिए जब कोई दिल से जाता है,तो दिल तोड़कर ही जाता है।

जब रिश्ता नया होता हैतो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है,और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।

ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,हमेशा डर लगा रहता है की,कोई उन्हें हम से चुरा न ले.

पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो,उसे उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया।

हवस और हैवानियत से जरा उपर उठ कर देखिए लड़की से अच्छा दोस्त कोई हो ही नहीं सकता

खोकर पता चलता है कीमत किसी की,पास अगर हो तो अहसास कहाँ होता है।

कुछ लोग बेवफ़ाई करने के बाद भी माफ़ी की उम्मीद कैसे कर सकते है,

धुंध में खो मत जाना,यहाँ ढूँढ पाना कभी-कभी नामुमकिन होता है।

एक बात हमेशा याद रखो,किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,और न ही मोहब्बत.

Recent Posts