Sad Life Quotes In Hindi : डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए. भूल गया होता तो अलग बात थी,लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है.
“हमारे गम का एक छोटा सा हिस्सा लेकर जी के तो देखो,अगर मरने की ख्वाहिश ना हुई तो हमसे कहना”
कौन कहता है कुछ तोङने के लिए पत्थर जरूरी है,लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
दिल से जो दर्द है आँखों से दिखाना मत, वो फिर से इश्क़ कहेगा पर तुम बातों से आना मत।
जो दूसरो की कदर करते है अक्सर लोग उन्हें ही रुलाते है
दिल अब भी तुम्हारे ही सपने संजोता है कौन समझाए इसे तुम तो हमेशा के लिए छोड़ गए हो इसे अकेला
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.
भरोशा काँच की तरह होता है, एक बार टूट जाये तो कितना भी जोड़ लो चेहरा अलग-अलग ही दिखाई देता है
आज खुदा ने फिर पूछा…तेरा हंसता चेहरा उदास क्यों है?तेरी आंखों में प्यास क्यों है?जिसके पास तेरे लिए वक्त नहीं,वही तेरे लिए खास क्यों है?
वो किताबों में लिखा नहीं था,जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल,जिनके चाहने वाले ज्यादा हो,,वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं।
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,वक्त ने हालात बदल डाले,हम तो आज भी वही है जहाँ कल थे,बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले।
अब तो आँखों से आँसू भी नहीं गिरते,गीरे तो लोग हजारों सवाल पूछने लगते हैं,समझाते हैं और चले जाते हैं।
“हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन, अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने के लिए”
कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,की हम चुप से हो जाते हैंऔर सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।
अगर आप सुकून पाने के लिए इश्क़ कर रहे हो, तो माफ़ कीजिएगा जनाब, आप बहुत गलत कर रहे हो।
लिखना है मुझे भी गहरा सा,जिसे कोई भी पढ़े लेकिन समझ बस तुम सको।
जिन्दगी में अपनेपन का पौधा लगाने से पहले जमीन परख लेनाहर एक मिट्टी की फितरत में वफ़ा नहीं होती।
कुछ रिश्तों से आजाद होना ही बेहतर है क्योंकि जीने का हक आपको भी है
अफ़सोस होता है उस पल जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है,ख्वाब हम देखते है और हक़ीक़त कोई और बना लेता है।
“ना जाने किस दरबार के चिराग है हम, जिस का दिल करता है जला कर छोड़ जाता है”
वो नहीं मिलते तो क्या हुआ,इस दिल को रोज़ दर्द तो हमेशा मिलने आता है।
अखबार तो रोज़ आता है घर में,बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
वो आज खूने-दिल से मेंहदी लगाये बैठे हैं,सारे किस्से मेरे दिल से लगाये बैठे हैं।ख़ामोशी में भी एक शोर है उनकी,सुर्ख जोड़े में खुद को बेवा बनाये बैठे हैं।
इस दुनिया में सुनने की आदत डाल लो,क्योंकि यहाँ ताने मारने वालो की कमी नहीं है।
टाइम पास करने के लिए बहुत से खिलौने बनाये है इंसान ने,फिर भी न जाने क्यो लोग,दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।
अब तो आदत बन चुकी है,तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,लेकिन हमने जब आजमाया तोये दुनिया मतलब से चलती है।
मुझे पत्थर बनाने में उसका बड़ा हाथ है,जिसे मैं कभी फ़ूल दिया करता था।
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है.
“बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते हैं, पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,ले जाती है मोहब्बत उन राहो पर, जहा दिए नही दिल जलाए जाते हैं”
अब तो वो भी रुलाने लगे है,जिन्हे कभी इन आंसुओं को देख,,मुझसे भी ज्यादा तकलीफ हुआ करती थी।
“किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में, पहले से बेहतर दिखने लगा है”
कुछ किस्से अधूरे हैं,कुछ यादें अधूरी है।जीने की चाहत अधूरी है,हाँ तुम बिन ये ज़िदगी भी अधूरी है।
अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता, अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।
यादें तेरी कुछ इस कदर दिल को आ जाती हैं, की आँख के आंसू मेरे मुझे दगा दे जाते हैं।
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,जिन्हें पाना नामुमकिन होता है।
जिनको कोई अहसास ना हो उनसे शिकायत करना बेकार है
खामोश रहना ही बेहतर है,लफ्ज़ो के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है।
जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज़ होने लगे तो, वह से मुस्करा कर चले जाना ही बेहतर होता है।
अगर ख़ुशी मिलती है तुम्हे हमसे जुदा होकर,तो दुआ है रब से की उसे हम कभी न मिले।
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,वो भी टूटा हुआ।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,एक दिल का घाव और,,दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
उस देश में औरत का रुतबा कैसे बुलंद हो सकता है,जहाँ मर्दों की लड़ाई में गालियाँ माँ-बहन की दी जाती हो।
कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,कोई कहता दुनिया दोस्ती से चलती है।लेकिन जब आजमाया तो पाया,कि दुनिया तो सिर्फ मतलब से चलती है।
वो छोड़ के गए हमें,न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
“मैं क्या जानूँ दर्द की कीमत ? मेरे अपने मुझे मुफ्त में देते हैं”
लगता था जिंदगी को बदलने में टाइम लगेगा,पर क्या पत्ता था,बदलता हुआ वक़्त जिंदगी बदल देगा।
बड़ी हिम्मत दी है उसकी जुदाई ने,न ही किसी को खोने का डर है,,और ना ही किसी को पाने की चाह।
अच्छा चलता हूँ मतलब पड़े तो फिर याद कर लेना !!
जो लोग दर्द को समझते हैं,वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते।
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे, खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।
जाने दुनिया में ऐसा क्यों होता है,जो सबको खुशी दे वही क्यों रोता है,उम्र भर जो साथ न दे सके,वही ज़िन्दगी का पहला प्यार क्यों होता है।
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले को।
तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं।
अकेले रहने का भी एक अलग सकुन है,ना किसी की वापस आने की उम्मीद,,ना किसी के छोड़ कर जाने का डर।
ज़िन्दगी को टुकड़ो में जी रहा हूँ, कल उसकी मोहब्बत में जीया, आज उसकी यादो में जी रहा हूँ।
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने.
“हो सके तो अब हमसे कोई सौदा ना करना, हम तो पिछली मोहब्बत में ही हार आए हैं”
भरम है तो भरम ही रहने दो,जानता हूं मोहब्बत नहीं है..पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो.
ज़िन्दगी में कुछ इस कदरसन्नाटें आई, मैसेज में बातें और वीडियो कॉल्सपर मुलाकातें शुरू हो गई !!
हकीकत कुछ और ही होती है,हर गुमसुम इन्सान पागल नहीं होता।
बहुत मजबूत होते हैं,वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं।
खामोशिया तो बया कर देती है,पर दर्द इतना है कि बोला नहीं जाता।
खामोश रहना ही बेहतर है,लफ्ज़ो के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है।
बेशक आप❤ महफ़िल में रहो ,मगर मन से ❤अकेले रहो।beshhak ap mehfil mein raaho ,mgr maan se akely raaho.
कैसे करूँ मैं साबित.कि तुम याद बहुत आते हो.एहसास तुम समझते नही.और अदाएं हमे आती नही.
“इरादा कतल का था तो मेरा सिर कलम कर देते , क्यों इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर साँस पर मौत लिखदी हैं”
शायद तुम्हें हमसे कभी प्यार हुआ ही भी था वो तो हम ही थे जो तुम्हे पगलो की तरह चाहते रहे
कभी-कभी हम गलत नहीं होते,बस वो शब्द नहीं होते,जो हमें सही साबित कर सकें।
शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का ज़रिया है साहब, लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते।
बहुत ज़रूरी है जिंदगी में थोड़ा खालीपनक्योंकि यही वो समय है जहाँ हमारी मुलाकात ‘हमसे’ होती है
“लिख देना ये अल्फाज मेरी कबर पे, मौत अछी है मगर दिल का लगाना अच्छा नहीं”