Sad Life Quotes In Hindi : डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए. भूल गया होता तो अलग बात थी,लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है.
मुझसे पूछा किसी ने की उसके बिना जिन्दगी कैसे गुजरेगी तेरी,तो मैंने भी पिंजरे में छटपटा ते इक पंछी की तरफ इशारा कर दिया।
सोचा ना था वो शख्स भी,इतनी जल्दी साथ छोड़ जायेगा,जो मुझे उदास देखकर कहता था,“मैं हूँ ना”।
किसी से नाराजगी,इतने वक़्त तक ना रखो,कि वह तुम्हारे बगैर हीजीना सीख जाए।
सच कहा था किसी ने अकेले जीना सीख लो, मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है।
यू तो अल्फाज नही हैं आज मेरे पास मेहफिल में सुनाने को,खैर कोई बात नही जख्मों को ही कुरेद के देता हूँ।
नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तफाक है कि,नज़र को अक्सर वही चीज़ पसन्द आती है,,जो नसीब में नहीं होती।
फर्क नहीं पड़ता अब जो कोई दिल दुखये,बता दो उन्हें घाव पर घाव दर्द नहीं करते।
पगली हम🙇🏻 गरीब जरूर हैं पर👋 बेवफा नहीं तू पैसे🚗 से तो अमीर है पर दिल💔 के बहुत😞 गरीब
तुझे भुलाने की जिद्द थी,अब भुलाने का ख्वाब है।ना जिद्द पूरी हुई,और ना ही ख्वाब।
पसंद न आये साथ हमारा तो बता देना,महसूस भी ना कर सकोगे इतनी दूर चले जायेगे।
“ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी,सब नसीब का खेल है, बस किस्मत में ही जुदाई थी”
सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई दुःख नहीं,बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।
तेरी एक कॉल की उम्मीद पे,मैने अभी तक अपना फोन नंबर नही।
कुछ बातें समझने पर नहीं,बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है।
हर शब्द में अर्थ होता है,हर अर्थ में तर्क होता है,सब कहते हैं हम हँसते बहुत है,लेकिन हँसने वाले के दिल में भी दर्द बहुत होता है।
बहुत अजीब सी हो गया है ये दुनिया आजकल,यहाँ रिश्ते झूठ बोलने से नहीं,बल्कि सच बोलने से टूट जाते।
“क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है, ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है”
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.
जी ले उस पल को जो पल तेरे साथ हैं,ये जिंदगी है जनाब इसका कोई भरोसा नहीं !!
जो लोग जरूरत से ज्यादा सोचते हैं,वह लोग जिंदगी में कभी खुश नहीं रह सकते।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
“अजीब दस्तूर है दुनिया का इंसान हमेशा गलत इंसान से धोखा खाने के बाद ही सही इंसान से बदला लेता है”
“खुदको मेरे दिल में ही छोड़ गई हो,तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया”
जहां तक जमाने को मतलब है मुझसे ,वहीं तक पूछा जा रहा हूंजमाने पर भरोसा करने वालोंभरोसे का जमाना जा रहा है !
जब से वो छोड़ गया है,ज़िंदगी बेमतलब सी हो गई है.
“बेशक तेरे फ़ोन की कोई उम्मीद तो नहीं लेकिन, पता नहीं क्या सोचकर मैं आज भी नंबर नहीं बदलता हूँ”
उसे भुला दूंगा और चैन से सोऊंगा,ये सोचते सोचते पूरी रात निकल जाती है।
“बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना,कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में”
टूटी चीज़े हमेशा परेशान करती है, जैसे दिल,नींद भरोसा और सबसे ज्यादा किसी से उम्मीद।
ऐसी भी बेरुखी देखी है हमने के लोग आप से तुम,तुम से जान और से अनजान बन जाते है।
न अब किसी से नाराज़गी है,न ही किसी से मोहब्बत है।बार बार अगर अपने होने का,एहसास दिलाना पड़े तो हम अकेले ही अच्छे है।
आज की दुनिया में बाहर से खुश रहने वाले,अंदर से तकलीफ़ में होते हैं।
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है
सजा तो बहुत दी जिन्दगी नेपर कसूर क्या था मेरा ये नहीं बताया
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,लेकिन मासूमियत छीन लेता है।
इश्क हमें जीना सिखा देता हैं, वफा के नाम पर मरना सिखा देता हैं, इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम, हर दर्द सहना सीखा देता हैं।
जो लोग किसी सच्चे व्यक्ति का दिल तोड़किसी तीसरे के पास ख़ुशी ढूंढने जाते हैवो अक्सर धोखा ही खाते है
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,दिल में उतर के देख हम कितने उदास है।
“जख्म बन जाने की आदत है, उन्हें रुला कर मुस्कुराने की आदत है,उन्हें मिलेंगे कभी तो खूब रुलाएंगे सुना हैं रोते हुए लिपट जाने की आदत है”
कुछ लोगों ने कहा की बहुत बदल गये हो तुमऔर मैंने जवाब दियाक्योंकि लोगों के हिसाब से जीना छोड़ दिया है
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.
कभी-कभी इंसान न टूटता है,ना बिखरता है बस हार जाता है,,कभी खुद से कभी किस्मत से तो कभी अपनों से।
मोहब्बत तो दिल से की थी,दिमाग उसने लगा लियादिल तोड दिया मेरा उसनेऔर इल्जाम मुझपर लगा दिया.
ना मेरा दिल बुरा था,ना उसमे कोई बुराई थी,सब नसीब का खेल है,बस किस्मत में जुदाई थी।
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो,बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी।ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
कभी अकेला चलना पड़े तो डरना मत क्योंकिश्मशान मशान, शिखर और सिहसन पर आदमी अकेला ही होता है।
भूलने वाली बातें याद हैं ! इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है||
“अब ये जरुरी तो नहीं की जिससें ख़ुशी मिले उससे मोहब्बत हो,क्योकिं सच्चा प्यार तो अक्सर दिल तोड़ देने वालोँ से ही होता हैं”
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं।
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.
जो मैंने तेरा दिल चुराया इसमें मेरी कोई खता न थी,अपने ग़मों को मैं कहां छुपाता मेरे दिल में कोई जगह न थी |
कितने क्यूट होते है न वो रिलेशनशिप जो रोज़ लड़ते भी है,और एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते है।
अहसास बदल जाते हैबस और कुछ नहीं,वरना मोहब्बत और नफरतएक ही दिल से होती है.
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,शहर में भीड़ इतनी भी न थी..पर रोक दी तलाश हमने,क्योंकि वो खोये नहीं थे,बदल गये हैं.
“तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है,यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है”
“तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल, जिनके चाहने वाले ज्यादा हो, वो अक्सर बेदर्द हुआ करते हैं”
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !हो सकता है रूमाल गिला मिले.
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो, मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले।
जिस पर हम सबसे ज्यादाभरोसा करते है वही लोगअक़्सर धोखा दे जाते हैं.
मुझे कहना नहीं आता,अब तुम समझना सीख जाओ।
क्या करोगे जान कर कि कैसे जी रहे है हम,नासूर सी हो गयी है ज़िन्दगी, जबसे तेरा साया छूठा है !!
एक बात बोलू जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,जिसका दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,उन्हें भी रोना पड़ता है,जो औरों को रुलाते हैं।
वक़्त बुरा है पर कभी तो अच्छा आएगा,खुदा मेरा भी है आखिर वो कब तक रुलाएगा।
एक शमशान के बाहर लिखा था,मंजिल तो तेरी यही थी,बस ज़िन्दगी गुजर गई आते आते,क्या मिला तुझे इस दुनिया से,तेरे अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।
कभी-कभी इंसान न टूटता है,ना बिखरता है बस हार जाता है,कभी खुद से कभी किस्मत से,तो कभी अपनों से।
रखा करो नजदीकियाँ, जिन्दगी का कुछ भरोसा नहीं,फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं।
किसी को प्यार करो तो इतना करों की,उसे जब भी प्यार मिलें तो तुम याद आओ।
बनावटी रिश्तों❤ से ज्यादासुकून देता है ❤अकेलापनbanavti rishtoon se jiyadasukon deta hai akeela pan
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।