Sad Life Quotes In Hindi : डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए. भूल गया होता तो अलग बात थी,लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है.
आंसू अपने हाथ से ही पोछ लेना दोस्तों,अगर दूसरे पूछेंगे तो उसकी कीमत मांगेंगे।
जिसका दिल सच्चा होता है ना,अक्सर उन्हीं की किस्मत ख़राब होती है।
दुश्मन से ज्यादा खतरनाक वो है,जो दोस्त बनकर धोका देते है।
“आपसे बेपनाह मोहब्बत करने का गुनाह किया था हमने, पर आपने तो हमें पल पल मरने की सजा दे डाली”
कभी-कभी हम किसी के लिए उतना भी ज़रूरी नहीं होते,जितना की हम सोचते है।
2 शब्दो मे सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान,टूट कर चाहा उसे और चाह कर टूट गए।
यूं बदलने का अंदाज, ज़रा हमें भी सीखा दो, जैसे हो गए हो तुम बेवफ़ा , वैसे हमें भी बना दो।
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है,पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें।
“जिंदगी के रूप में दो घूंट मिले,एक तेरे इश्क का पी चुके हैं,दुसरा तेरी जुदाई का पी रहे हैं”
रिश्तें मौके के नहीं, भरोसे के मोहताज होते है
“अपनी तो ज़िन्दगी ही अजीब कहानी है, जिस चीज़ को चाहा वो ही बेगानी है,हँसते है तो सिर्फ दोस्तों को हसाने के लिए, वरना इन आँखों में में पानी ही पानी है”
सांप बेरोजगार हो गये, अब आदमी काटने लगेकुत्ते क्या करें तलवे अब आदमी चाटने लगे
अकेले रहने में और,अकेले हो जाने में बहुत फर्क होता है।
बात वफाओ की होती तो न हारते,बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.
खिलौना हूँ मैं उसके हाथों का रूठती वो है टूटता मैं हूँ।
रिश्तों की भी एक अपनी उम्र होती हैकुछ मरने तक चलते हैंकुछ जीते जी मर जाते हैं
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता।
कभी-कभी हम गलत नहीं होते,बस वो शब्द नहीं होते,जो हमें सही साबित कर सकें।
वक्त से ज्यादा जिन्दगी में अपना पराया कोई नहीं होतावक्त अपना होता है तो सब अपने होते हैंऔर वक्त पराया होता है तो अपने भी पाराए हो जाते हैं
“यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के किस्से बहुत से, मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके नई कहानी लिखनी हैं”
हमें अहमियत नहीं दी गयी,और हम जान तक दे रहे थे।
अगर सजा दे ही चुके हो तो हाल न पूछना,हम अगर बेगुनाह निकले तो तुम्हे अफ़सोस होगा।
न उसका कोई कसूर था,ना मेरे दिल में कोई बुराई थी।ये सब किस्मत का खेल है,जब नसीब में ही जुदाई थी।
जिंदगी में मिले मुझे जो ज़ख्म है, दिल को उसी बात के बस ग़म है।
जिन्हें शिकायत होती थी,कभी मेरे ना मुस्कुराने पर भी,आज रो भी देता हूँ,तो उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
“कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर, एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था”
ये जो मेरे हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे, लेकिन तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।
किसने चलाया ये तोहफे लेने-देने का रिवाज,गरीब आदमी मिलने जुलने से भी डरता है।
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,लेकिन जिसका दिल टूटता है,,उसका सब कुछ चला जाता है।
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में,जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं।
“लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है, जब भी आता है रुलाता है,मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है,जब भी आता है कुछ सीखा के जाता है”
इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है.
तुम याद आओगे यकीन था मुझे,इतना आओगे अंदाजा नहीं था।
जो लोग दर्द को समझते हैं,वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते.
“हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए,गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए,मंज़िल हमारी, हमारे करीब से गुज़र गयी,हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए”
जिंदगी एक अभिलाषा है,क्या गजब इसकी परिभाषा है,जिंदगी क्या है मत पूछो,संवर गई तो तकदीर औरबिखर गई तो तमाशा है।
“हम कहां से सीख पाएंगे लोगों का दिल जीतना,हम तो खुद ही अपना दिल हार बैठे हैं”
तुझे दर्द देने का शौक था बहुत, हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत।
शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते,,और कभी समझा नहीं पाते।
कौन पूरी तरह काबिल है कौन पूरी तरह पूरा है,हर एक शख्स कहीं ना कहीं किसी जगह से अधूरा है।
“हमसे इतनी नाइंसाफी ना करे जिंदगी हम कौन सा यहां बार बार जन्म लेते हैं”
तेरे बाद हम जिसके होंगे,उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा।
आज के बाद,ये रात और तेरी बात नहीं होगी।
हम इतने भी बुरे नहीं थे,जितने इल्जाम लगाए लोगो ने।
जो लोग खुद अपनी गलती नहीं,मानते उनसे वक्त मनवा लेता है।
लिखना था कि खुश हैं, तेरे बगैर भी यहां हम, मगर कमबख्त आंसू हैं कि, कलम से पहले ही चल दिए।
सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे।
जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज यही थे,जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,पहले पागल किया, फिर पागल कहा,,फिर पागल समज कर छोड़ दिया।
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख! जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है
यहाँ तो चुप रहना ही ठीक है,यहाँ लोग बातों का जल्दी बुरा मान जाते हैं।
“लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता है तो बड़ी तकलीफ होती है,पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले”
यादें रह जाते है याद करने के लिए,और वक़्त सब लेकर गुजर जाता है।
मेरा हक़ तो नहीं रहा लेकिन इतना जरूर कहेंगे, मेरी ज़िन्दगी ले लेना मगर कभी उदास मत रहना।
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.
हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया.
तेरे होने तक मैं कुछ ना था,तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.
यह जिंदगी कट🤼♂ तो रही थी मगर उसके आने से जिंदगी 💞जीने का मकसद 💏मिल गया
“सूखे पत्तों की तरह हो गए थे हम किसी ने आकर समेटा भी तो सिर्फ हमें जलाने के लिए”
कुछ तो बात है चाहत में,वरना लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता।
कौन कहता है कुछ तोङने के लिए पत्थर जरूरी है,लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेब देखना,हो सकता है रूमाल गिला मिले।
“मुझे अपने किरदार पे इतना तो यकीन है की, कोई मुझे छोड़ सकता है लेकिन भूल नही सकता”
जिंदगी कितनी बदल चुकी है,पहले जब तुम्हारी याद आती थी,तो चेहरे पर मुस्कुराहट आती थी,पर अब याद आते हैं,तो आँखों से आँसू आ जाते हैं।
“कोशिशें तो हमारी शुरुआत से ही नाकाम रही है, पहले आपको पाने की और अब आपको भूलने की”
लोग सच में चेंज हो जाते है,किसी से भूल के भी दिल्लगी मत करना।
ख्वाब बोये थे और ❤अकेलापन काटा हैइस मोहब्बत में यारों ❤बहुत घाटा है।
“इतना याद न आया करो, कि रात भर सो न सकें, सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते हैं लोग”
हमे देखकर.अनदेखा कर दिया उसने,बंद आंखों से पहचानने का,कभी दावा किया था जिसने.
“है कोई वकील इस जहान में, जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको”
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है।दे कर आपकी आँखों में आँसू,अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।