Sad Life Quotes In Hindi : डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए. भूल गया होता तो अलग बात थी,लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है.
कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है.
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.
याद हैं मुझे मेरी गलती, एक तो मोहब्बत कर ली,दूसरी तुमसे कर ली, तीसरी बेपनाह कर ली।
कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना,बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते।
जिंदगी कैसी अजीब हो गई है,खुश दिखना खुश होने से ज्यादा जरूरी हो गया है।
“पहले नहीँ पर अब सोचने लगे हैँ हम, जिँदगी के हर लम्हेँ मेँ तेरी जरुरत सी क्योँ लगती है”
कितना मुश्किल होता है उस शख्स को मनाना,जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे।
मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका,क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की।
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है,पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को।
जब रिश्ता नया होता है,तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है।और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
खुश रहने का एक उपाय यह होता है,केवल उन्ही से वास्ता रखो जिनसे हमारा मन मिलता हो।
तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते,अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा,ना रोते हम यूँ तेरे लिए,अगर हमारी ज़िन्दगी में कोई और होता।
वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.
मै हँसकर भी देख लिया,और रो कर भी देख लिया।किसी को पाकर और खो कर भी देख लिया,जिंदगी वही जी सकता,,जिसने अकेले जीना सिख लिया।
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।
जो लोग जरूरत से ज्यादा सोचते हैं वह लोग जिंदगी में कभी खुश नहीं रह सकते
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें.
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,लेकिन निकल जाने पर मन,,हल्का हो जाता है।
तुझे मुफ्त में जो मिल गए हम,तु कदर ना करे ये तेरा हक़ बनता है।
ठुकराया हमने भी बहुतो को है तेरी खातिर,तुझसे फासला भी शायद उनकी बद्दुआओं का असर है।
खामोश रहना ही बेहतर है,लफ्जों के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है।
चाँद ख्वाब ख़रीदने के खातिर, सुख चैन बेचनेको मजबूर हूँ मैं,ऐ ज़िन्दगी तेरे कश्मकश भरे कारखाने में कामकरता हुआ एक बंधुआ मजदुर हूँ मैं !!
“आपका नजरिया हमारे नजरिए से शायद कुछ अलग था,क्योंकि आपको सिर्फ वक्त गुजारना था और हमें सारी जिंदगी”
जिससे मिलना ख्वाहिश थी मेरी,उससे कभी न मिलने की अब हम,दुआ करते हैं।
ज़रूरत से ज्यादा वक़्त ओरइज़्ज़त देने से भी, अक्सर लोग बदल जाते है।
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,क्योंकि जब छोड़ कर जाता है,,तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी ! और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ.
हमे अक्सर बही बात रूला देती है जिसके जवाब में हम कहते कोई बात नहीं
“कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने, मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये”
ऐसे न जाओ छोड़कर हम अकेले पड़ जायेंगे, तुम न रहे जिंदगी में तो जीते जी मर जायेंगे।
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.
नेक बनने के लिए ऐसी कोशिश करो,जैसी कोशिश खूबसूरत दिखने के लिए करते है।
हमारे बाद नहीं आये गा उसे चाहत का ऐसा मज़ा,वो आरों से खुद कहेता फिरेगा मुझे चाहो उसकी तरह।
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है,लेकिन दिल टूटता नहीं उसे तोड़ दिया जाता है।
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है
रिश्ते बनाने से पहले देख लो,वो निभाने की औकात रखते है की नहीं।
खुशियाँ दिखावे की हो सकती हैं,जनाब ग़म तो छुपाने से भी नहीं छुपता है।
“नाजुक समझते थे जिन्हें हम, हमारा समय क्या बदला पत्थर के निकले वो सनम”
आज टुटा एक तारा देखा,बिल्कुल मेरे जैसा था,चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा,बिल्कुल तेरे जैसा था.
कलयुग की दुनिया है साहबकद्र उसकी नहीं होती जोजो सच में रिश्ता निभाता हैक़द्र उसकी होती है जो सबसे ज्यादा दिखावा करता है
अक्सर सूखे हुए होठों से ही होती है मीठी बातें,प्यास बुझ जाए तो अल्फाज और इन्सान दोनों बदल जाते है।
“हो सके तो हमें अपना बना लो, हमारी तनहाइयां गवाह है कि हमारा अपना कोई नहीं”
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने।
आज उंगलियां उठाते हैं वो,जिन्हें कभी हाथ उठा उठाकर मांगा था।
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.
बहुत सोचा बहुत समझा,बहुत देर तक परखा तब जाना,,तन्हा जी लेना मोहब्बत से कही बेहतर है।
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं.
नहीं परवाह मुझे खुद की,मैंने खुद को ही भुला दिया।
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।
एक वक़्त था जब बाते ख़तम नहीं होती थी,आज सब कुछ ख़तम हो जाता है,,मगर बाते ही नहीं होती।
“पानी मेँ पत्थर मत फेंको उस पानी कोभी कोई पीता है,यु मत रहो जिँदगी मेँ उदास तुमे देख के भी कोई जिता है”
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.
किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना,जिससे कि उसे आपकी अहमियत का एहसास हो जाये।पर इतना भी दूर मत होना कि,वो आपके बिना जीना ही सीख लें।
एक वक़्त था जब बाते ख़तम नहीं होती थी,आज सब कुछ ख़तम हो जाता हैमगर बाते ही नहीं होती।
मोहब्बत को चाहते थे, मोहब्बत से कुछ नहीं चाहा, सायद इसलिए तेरे पास होकर भी मैं हमेशा ही तुझसे दूर नजर आया।
अपनाने के लिए हजार खूबियाँ भी कम है,छोड़ने के लिए एक कमी ही काफी है।
बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है।
बहुत से रिश्ते इसलिए ख़त्म हो जाते है,क्योंकि एक सही बोल नहीं पाता,,दूसरा सही समझ नहीं पाता।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
हम दर्द जानते है असीरी का इसलिए परिंदा कोई हमसे पाला न गया
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते,कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता।
एक बात हमेशा याद रखना,दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,,लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।
मेरे जीने की वजह तुम ही 💏जीने का आलम तुम यह 😌जिंदगी👫 तुमसे शुरू तुम पर खत्म.||
मुझे छोड़ दो मेरे हाल पे,जिन्दा हूँ यार, काफी है।
तन्हा रहना तो सीख लिया,पर खुश ना कभी रह पाएंगे।तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,पर तेरे प्यार के बिन ना जी पाएंगे।
हम दोनों को ही प्यार हुआ,तुम्हे पैसे से और हमे तुमसे।
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,तो आज ही ऐसी दुआ करो।की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,और मेरी ज़िन्दगी भी।
खुश रहना है तो तारीफ सुनिए,और बेहतर होना है तो निंदा।
तेरे बिना जीना मुश्किल है,ये तुझे बताना और भी मुश्किल है।
उदास लोगो की मुस्कुराहट,सबसे खूबसूरत होती है।