Sad Life Quotes Hindi : कभी-कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सकें ! दुनिया में ऐसा ही होता है, जिसे हम चाहते है, वो किसी और को चाहता है !
जो हमेशा सच बोलता है,सबसे अधिक नफऱत लोग उसी से करते है..!!
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख,जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है..!!
जो आपकी सही बातों का भी गलत मतलबनिकालते है उनको सफाई देने में अपनावक़्त बर्बाद ना करे
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.
थक गए हैं रूठे रिश्तो को मनाते मनाते,इससे बेहतर तो तू ही मुझसे रूठ जा ज़िन्दगी !!
वो मुजसे दूर रहकर खुश है,और मैं उसे खुश देखने के लिए दूर हूँ।
वो तो अपनी एक आदत भी नहीं बदल सके,और हम पागल एक उनके लिएखुदकी जिंदगी बदल बैठे थे।
जाने दुनिया में ऐसा क्यों होता है,जो सबको खुशी दे वही क्यों रोता है,उम्र भर जो साथ न दे सके,वही ज़िन्दगी का पहला प्यार क्यों होता है।
आज के बाद,ये रात और तेरी बात नहीं होगी।
विश्वास और वादा इसे जिंदगी में कभी टूटने मत देना,क्योंकि इनके टूटने पर तो,,आवाज़ तो नहीं होती मगर दर्द बहुत होता है।
ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है,कभी दूर तो कभी क़रीब होते है।दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है,और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है ।
” दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने सेवो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से “
लगता था जिंदगी को बदलने में टाइम लगेगा,पर क्या पत्ता था,बदलता हुआ वक़्त जिंदगी बदल देगा।
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं।
लोगो को तो सिर्फ अल्फाज़ पढना आता हैअहेसास तो कोई आशिक ही समज पाता है
बदलना कौन चाहता है जनाब,लोग यहाँ मजबूर कर देते है,बदलने के लिए।
जिन्दगी ने मुझे एक चीज़ सिखा दी,अपने आप में ही खुश रहना और किसी से कोई उम्मीद ना करना।
जिंदगी एक अभिलाषा है,क्या गजब इसकी परिभाषा है,जिंदगी क्या है मत पूछो,संवर गई तो तकदीर औरबिखर गई तो तमाशा है।
कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ,भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं..!!
अच्छा हुआ जो तूने मुझे छोड़ दिया,वो प्यार ही किस काम का जिसमें,,हर बात का यक़ीन दिलाने के लिए क़समें खानी पड़े।
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे, अगर हम अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम !
हम दोनों ही धोखा खा गए,हमने तुम्हें औरो से अलग समझा,,और तुमने हमे औरो जैसा ही समझा।
आज खुदा ने फिर पूछा…तेरा हंसता चेहरा उदास क्यों है?तेरी आंखों में प्यास क्यों है?जिसके पास तेरे लिए वक्त नहीं,वही तेरे लिए खास क्यों है?
जितना दुश्मन नहीं तड़पाते,उससे ज्यादा वह यादें तड़पाती है,जिसे हम भुलना चाहते हैं।
गलती उसकी नहीं,कसूर मेरी गरीबी की थी दोस्तों,हम अपनी औकात भूलकर,बड़े लोगों से दिल लगा बैठे।
भूलना तो ज़माने की रीत है,मग़र तुमने शुरुआत हमसे क्यों की।
दिल से जो दर्द है आँखों से दिखाना मत, वो फिर से इश्क़ कहेगा पर तुम बातों से आना मत।
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।
जब इंसान तन्हा चलना सीख जाता है,तब वो दुनिया को समझ चुका होता है..!!
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,लेकिन हमने जब आजमाया तोये दुनिया मतलब से चलती है।
हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,पर तुमने तो इतना भी न पूछा की खामोश क्यों हो।
वो किताबों में लिखा नहीं था,जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।
वो जिसे समझते थे जिंदगी, मेरी धड़कनों का फरेब था, मुझे मुस्कराना सिखा के, वो मेरी रूह तक रुला गए।
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेब देखना,हो सकता है रूमाल गिला मिले..!!
कोई दुआ कर दे मेरे सुकून की , दिल आज दर्द से फटा जा रहा है वजह तो पता नही, बस हर बात पे रोना आ रहा है ।
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को..!!
कुछ बातें समझाने से नहीं,खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं। m
एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे..!!
उसके लिए क्यों रोता है यार,जो जाने ही न क्या होता है प्यार।
मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ।
हमने सोचा था की बताएँगे,सब दुःख दर्द तुमको,पर तुमने तो इतना भी ना पूछाकी खामोश क्यूँ हो।
“दुख से बड़ा कोई रहस्य नहीं है।”
कुछ कह गए , कुछ सह गए,कुछ कहते कहते रह गए।मैं सही तू गलत के खेल में,ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।
मैंने जिन्दगी से पुछा की इतनी कठिन क्यों हो ?जिन्दगी ने हंसकर कहा की दुनिया आसान चीजों की क़द्र नहीं करती
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,मैं कैसे पूँछू तक़दीर से मेरा कसूर क्या है।सैड कोट्स
दुनिया में ऐसा ही होता है,जिसे हम चाहते है,वो किसी और को चाहता है।
कितना धोखा भरा था, तेरे मासूम सकल में !!हम भी पागल थे जो तेरी इस मासूम सी सकल पर मर गए !!
कभी तो खर्च कर दिया करो मुझ पर,यह तसल्ली तो रहे कि मामूली नहीं है हम।
मुझे मरने का शौक तो नहीं है पर,तेरे इश्क़ से बेहतर मौत ही है।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं..!!
ग़लतफहमी में जीने का मजा कुछ और ही है,वरना हक़ीकते तो अक्सर रुला देती है।
क्यों न तुम ठण्ड बन जाओ,कितना भी खुद को बचाऊ,,तुम मुझे लग ही जाओ।
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.
वो लोग क्यों मिलते ही दिल में उतर जाते है,जिन लोगो से किस्मत के सितारे नहीं मिलते।
भूल गया होता तो अलग बात थी, लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !
पल-पल तरसे हम जिस पल के लिए,वो पल भी आया जिंदगी में,बस एक पल के लिए।
तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते,अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा।ना रोते हम यूँ तेरे लिए,अगर हमारी ज़िन्दगी में कोई और होता।
मिले तो हजारो लोग थे जिंदगी में,मगर वो सबसे अलग था जो किस्मत में नही था।
परखा बहुत गया मुझे लेकिन समझा नहीं गया।
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात.
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.
आंसू जानते है कौन अपना है,इसलिए बस अपनों के सामने निकल आते हैं।
ग़लतफहमी में जीने का मजा कुछ और ही है,वरना हक़ीकते तो अक्सर रुला देती है।
बदलना कौन चाहता है जनाब,लोग यहाँ मजबूर कर देते है, बदलने के लिए।
रिश्तो की फ़िक्र होती है,इसलिए हम बिना गलती भी माफ़ी मांग लेते है।
सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई दुःख नहीं,बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।
जिंदगी में इंसान उस वक्त बहुत टूट जाता है, जब उसके पास सब कुछ होकर भी वह अकेला रह जाता है ।
रिश्ते बनाने से पहले देख लो,वो निभाने की औकात रखते है की नहीं।
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,कदर क्या होती है ये तुझे वक्त सिखा देगा।
अजीब है मोहब्बत का खेल जा मुझे नहीं खेलना,रूठ कोई और जाता है, टूट कोई और जाता है।
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है मोहब्बत तो,दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते..!!
मजबूरियाँ छुपी होती है जब कोई इंसान कहता है,मुझे अकेला छोड़ दो..!!