Romantic Quotes For Girlfriend In Hindi : बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म। दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम, जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।
इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है। ijhar se nahi intzzar se pata chalta hai mohabbat kitni gehri hai.
कभी-कभी 💕प्यार #कठिन हो सकता है..,लेकिन सच्चे प्यार👫 के लिए कुछ भी किया जा 😘सकता है..!!
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं , जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं, दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.
चमन को सजाए बहुत दिन हुए,तुम्हे पास बुलाए बहुत दिन हुए,किसी दिन अचानक चले आओ तुम,हमे मुस्कुराये बहुत दिन हुए.
तुझे भुलकर भी ना भूल पाएंगे हम,बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम,मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकीन,तेरा नाम दिल से ना मिटा पाएंगे हम.
तमन्ना से नही तन्हाई से डरते है,प्यार से नही रुसवाई से डरते है,मिलने की तो बहुत चाहत है तुमसे,पर मिलन के बाद की जुदाई से डरते है.
तेरे प्यार के बिना,जिन्दगी बस एक खाली पन्ना है.
लफ्ज़ो मे क्या तारीफ करू आपकी,आप लफ्ज़ो मे कैसे समा पाओगे,जब लोग हमारे प्यार के बारे मे पूछेंगे,मेरी आँखों मे ए जान सिर्फ तुम नज़र आओगे.
कैसे कहू की अपना बना लो मुझे,निगाहों मे अपनी समा लो मुझे,आज हिम्मत कर के कहता हुँ,मै तुम्हारा हुँ अब तुम ही संभालो मुझे.
थोड़ा-थोड़ा करके बहुत ज्यादा प्यार हो गया तुमसे। Thoda thoda karke bahut jyada pyar ho gaya tumse.
मुझे हरदम सीने से लगाए रखना तू कही जुदा हो के कई दुनिया की भीड़ में खो न जाऊ तुम्हारे जिस्म में बस्सी हुई एक रूह हु कही बिछड़ के मर न जाऊं
फिक्र मत करो जिस रब ने दिल मिलाया है वो नसीब भी मिला देगा। fikar mat karo jis rab ne dil milaya ha wo nasib bhi mila dega.
क्यों ना गुरूर करूँ मैं अपने आप पे,मुझे उसने चाहा जिसे चाहने वाले हजारों थे।
वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,प्यार तो एक खामोश एहसास है,वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे.
मेरी ज़िंदगी और मेरी जान हो तुम,मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम।
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.
तुझे इतना चाहते हैं की सपने भी मुझे सिर्फ तेरे ही आते हैं।
तेरी मोहब्बत मेरे दिल कीसबसे ख़ूबसूरत कहानी है.
खूबसूरत तो सभी फूल होते हैं, पर मेरी पसंद वाला गुलाब आप हो।
सबूत ना पूछना हमारे प्यार का क्योकि कभी साबित नहीं कर पाएंगे ! क्योकि जो मोहब्बत मुझे तुमसे है उसे साबित नहीं महसूस किया जाता है॥
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता
वो कहीं भी रहे सर पे उसके इलज़ाम तो है,उसके हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है,वो मुझे अपना बनाये या न बनाये,ज़माने में मेरे नाम से वो बदनाम तो है !
आसमान से ऊँचा कोई नहीं,सागर से गहरा कोई नहीं,यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है,पर आप से प्यारा कोई नहीं.
किसी को अपनी पसंद बनाना,कोई बड़ी बात नहीं..पर किसी की पसंदबन जाना बहुत बड़ी बात है..!
जब थामा हैं हाथ मेरा तो अपना भी बना लो ना, कब से इंतज़ार कर रहे हैं हम।
दिल में हमने तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी है,ना थोड़ी ना तमाम लिखी है,कभी हमारे लिये भी दुआ कर लिया करो सनम,हमने तो हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है !
तुझे यूं गले लगाना चाहता हूं, दुनिया की नजरों से छुपाना चाहता हूं।
जब दर्द सहने की आदत हो जाये तोह आंसू नहीं आया करते। Jab dard sahne ki adat ho jaye toh ansu nahi aaya karte.
तू मेरी जान है इसमें कोई शक नहीं तेरे अलावा मुझ पर किसी और का हक़ नहीं। Tu meri jaan hai isme koi shak nahi tere alawa mujhe par kisi aur ka hak nhi..