605+ Romantic Quotes For Girlfriend In Hindi | प्रेमिका पर प्यार कोट्स

Romantic Quotes For Girlfriend In Hindi , प्रेमिका पर प्यार कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: November 3, 2023 Post Updated at: November 3, 2023

Romantic Quotes For Girlfriend In Hindi : बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म। दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम, जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।

जो लड़की आपकी बात सुन कर, आपको पागल कहती है ना वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है

मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे !मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे !

नींद से क्या शिकवा,जो आती नही है रात भर,कसूर तो उस चेहरे का है,जो सोने नही देता.

हजारों गीत हैं मेरे जहन में, मगर एक खास तराना ढूंढ रहा हूँ, जहाँ परवाह हो मेरी किसी को, वो एक ठिकाना ढूंढ रहा हूँ।

अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो और अपना दिल मेरे नाम कर दो। apna hath mere dil pr rakh do aur apna dil mere naam kar do.

वक़्त चाहे कितना भी बदल जाये पर मेरा इश्क़ तेरे लिए कभी भी नहीं बदलेगा।

रख लूं नजर में चेहरा तेरा दिन रात इसी पे मरता रहूं, जब तक ये सांसे चलती रहें, मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं।

क्या फायदा रोने से,जो प्यार नहीं समझ सकते,वो दर्द क्या समझेंगे.

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो, जवानी से बुढ़ापे तक सिर्फ तेरा ही साथ हो।

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं, कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं, ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज, हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं

अगर जिंदगी मे सच्चा प्यार लिखा है,तो उस इंसान को चाहे हजारो इंसानों मे खडा कर दो,वो फिर भी आपका ही रहेगा.

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है। Bina tere meri har khushi adhuri hai fir soch mere liye tu kitni zaruri hai.

उदास आँखों में सबर देखा है,पहली बार उसे इतना बेक़रार देखा है,जिसे खबर न होती थी मेरे आने जाने की,उसके आँखों में अब इंतज़ार देखा है.

तुझे प्यार मैं इतनी शिद्दत से करू की उस मीठे दर्द से तेरी आह निकल जाये

जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर हमारा,दुवा करो रब से कभी ये रिश्ता खतम ना हो.

ना जिकर करो मेरी अदा के बारे मे,हम भी जानते है सब कुछ वफा के बारे मे,सुना है वो भी मोहब्बत का शौक रखते है,जिन्हे खबर ही नही कुछ वफा के बारे मे.

शाम भी खास है वक्त भी खास है,तुझको भी एहसास है तो मुझको भी एहसास है,इस से ज्यादा और मुझे क्या चाहिए,जब मै तेरे पास और तू मेरे पास है.

तेरे बिना जिंदगी से कोईशिकवा, तो नहीं.तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन,जिंदगी… नहीं!

पहला प्यार जीवन भर नहीं भूलताऔर ना ही भुलाया जाता।

कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे मगर तेरा चेहरा ही सिर्फ मेरी दुआओं में रहा !

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत क सिवा मुझे कुछ याद नहींमैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का, तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं.

कितना प्यार है तुमसे, वो लफ्जो के सहारे कैसे बताऊँ महसूस कर मेरे एहसास को अब इससे बड़ी गवाही कहाँ से लाऊं !

भुला न सकोगे मुझे भूल कर तुम , मैं अक्सर खयालो में आता रहूँगा , कभी याद बनकर तो कभी ख्वाब बनकर मैं नींदे तुम्हारी चुराता रहूँगा

मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,कुछ कहा और सुना करो हमसे…बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे,रोज़ बाते किया करो हमसे.

तेरी मुस्कान से ही मेरी दुनिया में रौनक हैं, जब तुम बात नहीं करती तो वीरान सा लगता हैं मुझे यह ज़माना।

प्यार करनेवाले मरते नही मार दिए जाते है,कोई कहता है जला दो इन्हे,कोई कहता है दफना दो इन्हे,पर कोई यह क्यों नही कहता की मिला दो इन्हे.

गिले शिकवे दिलसे न लगा लेनाकभी रूठ जाऊ तो मना लेनाकल का क्या पता हम हो नहो

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,  कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

जब कोई इतना खास बन जाए,उसके बारे मे ही सोचना एहसास बन जाए,तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी के लिए,इससे पहले के उसकी माँकिसी और की सास बन जाये.

एक तुम ही हो जिसे देख कर दिल को सुकून मिलता है। Ek Tum Hi Ho Jise Dekh Kr Dil Ko Sukoon Milta Hai.

वक़्त कितना भी बदल जाए मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी। waqt kitna bhi badal jaye meri mohabbat kabhi ni badlegi.

आज फिर पल खूबसूरत है, दिल में बस तेरी ही सूरत है..

खुसनसीब हूँ में की मुझे तेरे जैसा हमसफ़र मिला हैं जिंदगी बिताने के लिए।

प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही, बस तु ही तु है इस दिल मे, दूसरा कोई और नही

मेरा दिल चोरी हो गया है मुझे शक है तुम पर। Mera dil chori ho gaya ha mujhe shak ha tum pr.

तू मुझें मिले या ना मिले, मेरी तो बस यही दुआ है कि तुझें ज़माने की हर ख़ुशी मिले।

दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तमन्ना तुम ही तो हो और जिसमे हम बस रहे हैं वो दुनिया भी तुम ही हो।

कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ,

प्यार का मतलब विश्वास है और जहां विश्वास होता है वहां जलन के लिए कोई जगह नहीं होती।

हमे क्या पता इश्क़ होता क्या हैं, बस एक दिन तुम मिली और हमने तुम्हे ही महोब्बत का नाम दे दिया।

दिल का रिश्ता है हमारा,दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा,हर याद मे है चेहरा तुम्हारा,हम साथ नही तो क्या हुआ,जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा.

मेरे ख़ामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है, तू मेरी है मै तेरा हूं, बस यही आवाज़ आती है।

लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,कल में आज जैसी बात हो ना हो,आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो.

बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम। Behad khyal rkha karo tum apna meri Aam si zindagi me bahut khas ho tum.

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,जिंदगी की सारी खुशी तुझे दे दू,दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू.

इरादा दोस्ती का था लेकिन मोहब्बत हो गई आपसे। Irada dosti ka tha lekin mohabbat ho gai apse.

मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है,बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है,जुदा न हो कभी प्यार किसी का,कसम खुदा की बड़ी तकलीफ होती है.

होती नही मोहब्बत सुरत से,मोहब्बत तो दिल से होती है,सुरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,कदर जिनकी दिल मे होती है.

ये न सोचा कभी हमने कि हमने दोस्तों’ से लिया क्या है हमने तो खुद से पूछा सदा कि हमने उनको दिया क्या है !

काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं, और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।

लोग तो सूरत पे मरते हैं पर हमें आपकी आवाज से प्यार हैं।

तुम और तुम्हारी स्वीट सी आवाज हाय मुझे हद से ज्यादा पसंद है। Tum aur tumhari sweet si awaj haye mujhe had se jyada pasand hai.

चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

न होके भी तू मौजूद है मुझमें, क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें।

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है, बातें करने का अंदाज हुआ करता है, जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती, सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!

नाम सुनके हमारा तो मुस्कुराया ना करो राज की बात है यह सब को बताया ना करो।

तुम्हारी मोहब्बत मेंजीना ही मेरी ज़िन्दगी है.

चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे,अपने हिस्से मे मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,हम तलबगार नही दुनिया और दौलत के,रबसे सिर्फ आपकी वफा मांगेंगे.

तुम्हारी गोद में सर रखकर घंटों बातें करना है मुझे तुमसे। Tumhari God mein sar rakhkar ghanton baten karna hai mujhe tumse.

दिल मे बसा एक नाम है,आपकी खुशबू तक की मुझे पहचान है,अगर तुम मेरे ना हो सके तो कोई गम नही,इश्क मे लूट जाना आशिकों का काम है.

सुनो ना अब कोई दिल में नहीं आएगा मेरे क्योंकि ख़तम कर दी हैं मेने महोब्बत तुम पर ।

किसी को चाहो तोइस अंदाज से चाहो की,वो तुम्हे मिले या न मिलेमगर उसे जब भी प्यार मिले,तो तुम याद आओ.

तू मुझे मेरी जान से भी ज़्यादा प्यारी हैं, तेरी हर खुवाईश मेरे लिए जीने की वजह बनती जा रही हैं।

हस तो कही भी लेंगे पर दिल को ख़ुशी सिर्फ तुम्हारे साथ रहने पर मिलती हैं।

दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है.. क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।

तबाह होकर भी तबाह दिखती नहीं वोह इश्क ही है जनाब जिसकी दवा कहीं बिकती नहीं।

दिल्लगी करते है लोग हमने भी हमदर्द बनाया है, वक़्त – बेवक़्त तुमसे इश्क़ लगाया है।

कुछ लिख नही पाते, कुछ सुना नही पाते,हाल-ए-दिल जुबान पर ला नही पाते,वो उतर गए है दिल की गहराइयों मे,वो समझ नही पाते और हम समझा नही पाते.

मेरी जानां, जेलस फील मत करो। दुनिया में केवल एक ही लड़की है, जिसे मैं दिलों-जान से चाहता हूं और वो लड़की सिर्फ तुम हो।

मुझे अपने दिल में कही छुपा लो तुम, बहुत याद आ रही हैं आकर गले लगा लो तुम।

दुख की शाम हो या सुख का सवेरा सब कुछ कबूल है अगर साथ हो तेरा। Dukh ki sham ho ya sukh ka savera sab kuch kabul hai agar sath ho tera.

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

Recent Posts