Romantic Quotes For Girlfriend In Hindi : बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म। दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम, जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।
जमाने का ये दस्तुर कैसा,प्यार को पाना ये कसुर कैसा,अगर मोहब्बत गुनाह है जमाने मे,तो फिर इंसानो को मोहब्बतसिखानेवाला वो खुदा बेकसुर कैसा.
बस तुम ही मेरे दिल की ज़िद हो..!ना तुम जैसा चाहिएऔर ना तुम्हारे सिवा चाहिए !
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है, प्यार जता कर अपना बनाते है, कुछ दिनों में ए लोगो के लिए बस हमें तन्हा कर जाते है.
कुछ पल लग के गले उसके सदियों का सुकून मिलता है. Kuch pal lag ke gale uske sadiyon ka sukun milta ha.
प्यार छोड़ो तुम मेरे दोस्त ही बने रहना, सुना है प्यार मुकर जाता है लेकिन यार नहीं।
भर दूंगा तेरे दिल में इतना प्यार कि जब साँस भी लोगी तो याद सिर्फ हमारी आएगी॥
आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान। Aap kyu nahi samjhte nahi rha jata apke bin apna khayal rkha karo jaan.
जिसके ख्यालों से होठों पर तबस्सुम आ जाए क्या होगा अगर वो रूबरू आ जाए।
होता नहीं गुजारा क्या करू तुझसे प्यार जो हो गया इतना सारा।
दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगाहैरान तो आखें है तड़पती है तेरे दीदार को
चांद से जो जले, वो मेरी तरह कोई आशिक होगा, कमबख्त चांद, तुझे रोज छत से देखता होगा।
हर किसी का प्यारा हसीन सा सपना होता हैं, मेरा वो सपना सिर्फ आप हो।
सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ
मेरे सच्चे प्यार की पहचान हैं तू, मेरे दिल में रहने वाली मेरी जान हैं तू।
कितना सुकून है तेरी बाहों में काश ऐसा हो की ये वक्त थम जाए. Kitna sukun hai teri bahon me kash esa ho ki ye waqt tham jaye.
साथ चलने के लिए साथी चाहिए,आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,जिन्दा रहने के लिए जिंदगी चाहिए,और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए.
मुझे इस बात का गम नही की,बदल गया जमाना,मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो,कही तुम ना बदल जाना.
दिल तो करता हैं तुझे इस दुनिया से इतना दूर ले जाऊ जहा तुझे देखने वाला मेरे सिवा और कोई ना हो।
मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है, मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है।
तुम किसी और के साथ नजर आओ तो मेरा खून खौल उठता है, अब तुम इसे मेरी जलन कहो या फिर मेरा इश्क।
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका,मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे,वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन,ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे.
तुम चांदनी हो, चांद सी लगती हो, इतना जला न करो, आग सी लगती हो।
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना।
जिंदगी में अगर कोई अच्छा लगे तो,उसे सिर्फ चाहना,प्यार मत करना.. क्योंकि,प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन,चाहत कभी ख़त्म नहीं होती.
आपका प्यार भी समंदर की तरह हैं, जितना डूबते जातें हैं उतना ही गहरा होता जाता हैं।
गलतियां सारी हमारी माफ़ किया करो, रूठने से ज्यादा तो हमें डाँट लिया करो।
तेरा साथ ना छूटे बस दुआ है मेरी,तेरा ख़याल ना छूटे बस दुआ है मेरी,रूठे चाहे रब मेरा मुझसे,मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी.
बनके हसी आज तेरे होठों को छू जाना चाहता हूँ, खवाब बनके तेरे ख्यालों में आना चाहता हूँ
रख लिया करो ख्याल अपना क्योंकि तुम्हारे जैसा और कोई नहीं हैं मेरे पास।
दुआ करता हूँ रब से की तेरा हर दुःख मेरा हो जाये, और मेरी हर ख़ुशी सिर्फ तेरी हो जाये।
तुम्हारे सिवा ये दुनिया सारी फर्जी लगती हैं, तुम्हारा मिलना मुझको रब की मर्जी लगती हैं।
ना चाहो किसी को इतना की,चाहत आपकी मजबूरी बन जाये,चाहो किसी को इतना की,आपका प्यार उसके लिए जरूरी बन जाये.
कैसे बीती रात किसी से मत कहना, सपनो वाली बात किसी से मत कहना, कैसे उठे बादल और कहाँ जाकर टकराये, कैसे हुई बरसात किसी से मत कहना।
दर्द से तेरी आँखों से आंसू झलक जाये और तू मन से सिर्फ मेरी हो जाये
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.
आखों की नज़र से नहीं,हम दिल की नज़र से प्यार करते है..आप दिखे या न दिखे फिर भी,हम आपका दीदार करते है.
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,हर खुशी तुम्हारे नाम कुर्बान कर देंगे,आए अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,इस जिंदगी को हम आखरी सलाम कह देंगे.
इश्क मे मौत से डरता कौन है,प्यार तो हो जाता है करता कौन है,आपके लिए तो पूरी दुनिया है कुर्बान,और आप कहते हो की आपकी फिकर करता कौन है.
तुम्हारी जलन कभी मुझे सताती है, तो कभी हंसाती है। शायद इश्क ऐसा ही होता होगा।
जब खामोश आँखों से बात होती है,ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
हर ज़िद पूरी की है मेरी वो माँ बाप भी किसी खुदा से काम नहीं है। Har zid puri ki hai meri wo maa baap bhi kisi khuda se km nhi ha.
एक आप और आपका प्यार मेरे लिए काफी है। ek aap aur apka pyar mere liye kafi hai.
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
दिल करता है तुम पर ऐसा पासवर्ड लगाऊँ कि जब भी कोई तुम्हें देखे तो OTP पहले मेरे पास आए।
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं, तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।
हम चाहे तो भी भुला नही सकते,तेरी यादों से दामन चुरा नही सकते,तेरे बिना जीना एक पल भी नामुमकीन है,तुम्हे चाहते है इतना की बता नही सकते.
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए मिले तो मुलाक़ात बन गए बिछड़े तो याद बन गए और जो दिल से न गए वो आप बन गए।
आपको गले लगाकर इतना पास आ जाना चाहते है, दिल को भी पता ना चले कि कौनसी धड़कन हमारी है और कौनसी धड़कन तुम्हारी है॥
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,तू मोहब्बत कर या ना कर,मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.
ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं, बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को मैं समेट लूं।
मुझमें इतनी हिम्मत तो नहीं कि तुझे दुनिया से छीन सकू मगर कोई तुझे मेरे दिल से निकाल दे इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया !
मेरी जानू का जनम दिन आने वाला हैं, मुझे उसके लिए वो दिन सबसे ख़ास बनाना हैं।
आपके आने से ही हमारी ज़िन्दगी में नूर आया हैं, आप ही वो जिस पर हमें प्यार आया हैं।
जाती नहीं आँखों👀 से सूरत आपकी 👸..,जाती नहीं दिल💓 से #मोहब्बत आपकी ..,#महसूस होता कि जीने के लिए पहले से ज्यादा जरूरत😍 है आपकी..!!
तेरी हर ख़ुशी मेरे गम को मिटाने का काम करती हैं।
तेरी मोहब्बत में गिरफ्तार हो गया। ना जाने क्यों तुम से प्यार हो गया कोई है दिल जो धड़कता है मेरे लिए, उस धड़कन पे मैं जानिसार हो गया।
तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,किसी के दिल में हम भी धड़कते है,न जाने हमें वो कब मिलेंगे,जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है!
कभी-कभी आपकी याद इस कदर बढ़ जाती हैं, जब देखता हूँ खुद को आईने में तो सूरत आपकी नजर आ जाती हैं ।
सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,ज़िंदगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएंगे.तुम रोया करोगे हमें याद कर के,हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाएंगे !
जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में, तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां।
होगा अफसोस जब हम ना होगे,तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे,बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे.
ना हसने से ना ही रोने से हमे तो सुकून मिलता है बस आपके पास होने से…
मोहब्बत करो तो इतनी शिद्दत से,की वो छोड़ भी जाये, किसी और का ना हो पाए.
ज़ुल्फ़ों में तेरी हैं मेरी जन्नत बसी , हर गम को छुपा लेती है तेरी ये दिलकश हंसी
हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू,अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू,मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी,हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू.
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम, पर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है,पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है.
मुझे मेरे सफर की फ़िक्र नहीं अगर राह में हमसफ़र तुम हो तो।
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी, और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी. Meri dil ki diwar par tasvir ho teri aur tere hathon me ho takdir meri.
बस इतना करीब रहो की बात न भी हो तो दूरी ना लगे। i miss you my love. BAs itna karib raho ki baat na bhi ho to duri na lage.
जब तक खुद पर न गुज़रे एहसास और जज़्बात मज़ाक ही लगता है। Jab tak khud par na guzare ehsaas aur jajbaat majak hi lagta hai.
फिर न होंगी कोई तमन्ना मुझे मेरे रब से , मेरे जिस्म को ज़िंदा रखने वाली मेरी रूह की ज़ज्बात बन जाओ