Romantic Quotes For Girlfriend In Hindi : बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म। दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम, जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।
दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम, जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।
जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई,फिर कैसे रहा जाए उनके बिन,जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है कोई.
इज़हार से नहीं इंतज़ार से पता चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है। Izahar se nahi intzaar se pata chalta hai mohabbat kitni gahri hai..
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे। महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे, वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे।।
तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई,तेरी साँसों पे नाम लिख गया कोई,चलो वादा रहा भूल जाना हमें,अगर हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई.
ऐ रब मेरी बस इतनी दुआ पूरी करियो, उसको कभी भी दुखी मत रखियो।
काश तू चाँद और मैं सितारा होता,आसमान में एक आशियाँ हमारा होता,लोग तुम्हें दूर से देखते,पास से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता।
तुम मानो या ना मानो मैं सच में पागल हूं तुम्हारे लिए। Tum Mano ya na mano me sach me pagal hun tumhare liye.
तुम्हारे इश्क़ में हम इस कदर गुजर जायेंगे अगर तुम कहो तो तुम्हारे लिए आसमान से चाँद-तारे तोड़ कर भी ले आएंगे।
ना तो हम किसी के होना चाहते हैं, और ना ही तुम्हे खोना चाहते हैं।
कभी अजनबी से मिले थे हम,फिर ऎसे ही मिलते चले गए,हम तो आपको दोस्त बनाना चाहते थे,पर आप तो हमारी दिल की धडकन बनते चले गए.
अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है, तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम हो
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है.
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो, आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो, आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
बहुत खूबसूरत होती है,एक तरफ़ा “मोहब्बत”न शिकायत होती है,न कोई बेवफाई.
जब-जब नींद का सवाल आता हैं तब मुझे तेरी बाँहों का ख्याल आता हैं।
सबके चेहरे में वह बात नहीं होती,थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती,ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,क्या करे उन्ही से आजकल मुलाकात नहीं होती.
सिर्फ एक बार आ जाओ हमारे दिल मेंअपनी मोहब्बत देखनेफिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।
जो तुम्हें खुशी में याद आएसमझो तुम उससे मोहब्बत करते होऔर जो तुम्हें ग़म में याद आए समझोवह तुमसे मोहब्बत करता है
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम, मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही, तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।
तेरे सीने से लग कर,धड़कनों को पढ़ने का हुनर रखती हूँ।। Tere seene se lag kr, Dhadkano ko padne ka hunar rkhti hun.
मेरा हर लम्हा ख़ास हैं क्योंकि तू जो मेरे पास हैं।
रिश्तों का विश्वास टूट ना जाए,प्यार का साथ कभी छूट ना जाए,ए खुदा गलती करने से पहले मुझे संभाल लेना,कही मेरे गलती से मेरा महबूब रूठ ना जाए.
ना मै तुम्हे खोना चाहता हुँ,ना तेरी याद मे रोना चाहता हुँ,जब तक जिंदगी है,मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हुँ.
ना तेरा दिल मेरे पास रहे, ना मेरा दिल तेरे पास रहे, बस यही दुआ हैं रब से की हम दोनों एक साथ रहे।
में अपनी महोब्बत में तुम्हे ये इनाम दूंगा, तुमसे निगाह करके तुम्हे अपना नाम दूंगा।
दिल उदास हो तो बात कर लेना, दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना, हम रहते हैं आपके दिल में, वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
ना जीने की खुशी ना मरने का गम,बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम,जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे,मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे.
उनकी जब मर्जी होती है,तब वो हमसे बात करते है,हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन,उनकी मर्जी का इंतजार करते है.
क्या करोगे हमसे जवाब ए इश्क़ लेकर, कह तो दिया है तेरे थे और तेरे ही रहेंगे।
जिसमें दुसरे व्यक्ति की ख़ुशीआपकी ख़ुशी के लिए जरूरी है।
लोग आजकल मुझसे मेरी ख़ुशी का राज़ पूछते हैं, इज़ाज़त हो तो आपका नाम बता दू।
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नही करते, यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नही करते, खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेंगी, अपनो से कोई बात छुपाया नही करते.
धड़कन से भी ज्यादा मेरे दिल के पास हो तुम, खुदा की कसम मेरे लिए इतनी खास हो तुम॥
जिंदगी में सिर्फ तेरा ही साथ चाहिए, अगर तेरा साथ ना मिले तो यह जिंदगी भी नहीं चाहिए।
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,तुझसे ही हर शाम,कुछ ऐसा रिश्ता बन गया है तुझसे,की हर सासों में सिर्फ तेरा ही नाम.
बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना और फिर प्यार से तुझे मनाना। Bahut aacha lagta hai tujhe satana Aur fir pyar se tujhe manana.
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं! गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत! हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!
मुस्कान😇 का कोई #मोल नहीं होता..,रिश्तों👫 का कोई #तोल नहीं होता..,लोग 👸👨तो मिल जाते है हर रस्ते पर..,लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल😘 नहीं होता..
एक दिन मैं ऐसे बिन बताये ही मर जाऊंगा और तुम्हे लगेगा की में ऑफलाइन हूँ। Ek din me ese bin bataye hi mar jaunga aur tumhe lagega ki me offline hoon.
एक फूल कभी दो बार नही खिलता,ये जनम बार बार नही मिलता,जिंदगी मे तो मिल जाते है हजारो लोग,मगर दिल से चाहनेवाला बार बार नही मिलता.
किस किस को बताऊं हाल मेरा, सुबह उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा।
इस दुनिया में कोई दुआ तो ऐसी होगी जिससे तू सिर्फ मेरी होगी।
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम, वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर।
#खुशी से अपना दिल💝 आबाद करना..,हर #ग़म को अपने दिल 💞से आजाद करना,बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी👸..,यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार😘 करना।
काश वो दिन जल्दी आए,जब तू मेरे साथ सात फेरो में बन्ध जाए। Kash woh din jldi aaye Jb tu mere sath 7 feron me bndh jaye.
पता है हमें प्यार करनानहीं आता मगर,जितना भी किया है सिर्फतुमसे किया है.
सब्र फिर कभी आजमा लेना फिलहाल तो गले से लगा लो !
तेरी हर एक अदा का दीवाना हूँ में, बस तेरी हर खुवाईश को आज पूरा करना चाहता हूँ में।
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,लेकीन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप.
जिंदगी से यही गिला है मुझे,तू बहुत देर से मिला है मुझे.
याद उसे करो, जो अच्छा लगे,प्यार उसे करो, जो सच्चा लगे,साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे,और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं,दिल से सच्चा लगे.
आपकी आशिकी से एक बात तो सीखी है आपके साथ के बगैर जिंदगी की हर रस्मे सीखी है।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें, कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए, हो सकता है तरस आ भी जाये आपको, पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये.
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,तो दूर रहकर भी यूँ तू पास नही होता,इस दिल मे तेरी चाहत कुछ ऎसी बसा ली है,एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता.
जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है,खुशी जिसे मिले वही रोता है,उम्र भर साथ निभा ना सके जो,जाने क्यों प्यार उसी से होता है.
ये जलन कुछ ऐसी है जैसे तुम हो कोई शमा और मैं परवाना, अब हंस भी दो प्रिये, मुझे पसंद है तुम्हारा मुस्कुराना।
ये कैसी ख्वाहिश है की मिटती ही नहींजी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए, फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है
खामोशी तेरी मुझपे बरसती हैमेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,मालूम है की मज़बूर है तू,फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है.
तेरी आँखों की गहराइयों में इस कदर खो जाना चाहता हूँ, तुझे अपना जीवन भर के लिए हमसफ़र बना लेना चाहता हूँ।
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे,आप दिल से रोये हमें याद करके,ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे.
मिलावट का जमाना है कभी हमारी भी हां में हां मिला दिया करो।
कभी-कभी सब कुछ छोड़कर शादी करने का मन करता है। Kabhi kabhi sab kuch chodkar shadi karne ka man karta hai.
ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं, प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं, मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं.
फिर से वह सपने सजाने चला हूँ . उम्मीदों के सारे दीये जलाने चला हूँ अंजाम तो मेरा बुरा ही होगा फिर भी तुम्हें अपना बनाने चला हूँ
जितनी मोहब्बत मेरी बात ने की है आपसे उससे कहीं ज्यादा मोहब्बत मेरी खामोशी करती है आपसे !
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये, वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती वक़्त के साथ खामोश हो जाती है Sachi Mohabbat Kbhi Khatam Nahi Hoti Waqt Ke Saath Khamosh Ho Jati Hai.
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है.मुस्कुराओ तो लोग जलते है,तनहा रहो तो सवाल करते है !
मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी हैं , दिल के कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी हैं