605+ Romantic Quotes For Girlfriend In Hindi | प्रेमिका पर प्यार कोट्स

Romantic Quotes For Girlfriend In Hindi , प्रेमिका पर प्यार कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: November 3, 2023 Post Updated at: November 3, 2023

Romantic Quotes For Girlfriend In Hindi : बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म। दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम, जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।

कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाब हो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी। Koi chahiye jo keh tum kamyab ho jao rishta me khud le kar aungi.

क्या अजीब सबूत माँगाउसने मेरी मोहब्बत का,मुझे भूल जाओ तो मानू कीतुम्हे मुझसे मोहब्बत है.

तुफानो में कश्ती को किनारे भी मिलते है,जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते है,दुनिया मे सब से प्यारी है जिंदगी,लेकिन कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते है.

लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है.

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है

बात इतनी सी थी की तुम अच्छे लगते थे,अब बात इतनी बढ गयी है की,तुम बिन कुछ अच्छा नही लगता.

जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नही सकते,दिल मे आपकी जगह दिखा नही सकते,कुछ रिश्ते अनमोल होते है,इस से ज्यादा आपको समझा नही सकते.

खफा हो गयी माफ़ कीजिये, हमसे थोड़ी सी तो बात कीजिये।

हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है, लब जरा से हिलते नहीं की नाम तेरा आता है।

अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते,आप हमारे लिए इतने खास हो,अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते.

तुम जैसी हज़ारों मिल तो जाएँगी, लेकिन तुम जैसा चाहने वाला हज़ारों में एक भी नहीं मिलेगा।

किसी को नजरों में न बसाओ क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।

दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही,जगह तो दी उसने,ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है,कहीं से तो शुरुवात की उसने.

हमे हो गयी हैं ऐसी बीमारी सुबह शाम सिर्फ जरुरत हैं तुम्हारी।

तुम्हारी हंसी से चाँद भी शर्मा गया, तुम्हारी खुश्बूं से फूल भी मुरझा गया, किस जहां से आयी हो तुम जो देखते ही मुझे तुम पर प्यार आ गया।

जो पहली बार हुआ है मुझे तुम वो आखरी मोहब्बत हो...

तुम्हारी खुशियों का ठिकाना बहुत होगा लेकिन मेरी बेचैनियों का reason सिर्फ तू ही हैं।

होंठों पे नाम हैं तेरा दिल में याद हैं तेरी, ज़माने से हमें क्या लेना देना, जब तुझमे बसी हैं जान मेरी।

आपके दिदार के लिए यह दिल तरसता है,आपके इंतजार मे ये दिल तडपता हैक्या कहे इस पागल दिल को,जो हमारा होकर भी आपके लिए धडकता है.

समेट लो इन नाजुक पलों को,न जाने ये लम्हे कल हो ना हो,चाहे हो भी ये लम्हे,क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो ना हो.

जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,कर न पाऊं कहीं भीवो जिक्र हो तुम.

मत पूछो की हम क्या चाहते हैं, बस आखरी वक्त तक तेरा साथ चाहते हैं।

तेरा किसी और के साथ बात करना मुझे यूं चुभता है मानो कांटों को गले लगा लिया हो।

मुझे आपसे बस एक गिफ्ट चाहिए और उस गिफ्ट में सिर्फ आपका प्यार चाहिए।

एक अजीब सा सुकून है उस नींद मैं जो बुरी तरह से रोने के बाद आती है। EK ajib sa sukun hai us neend me jo buri tarha se rone ke bad aati hai.

तेरे ख्यालो से धड़कन को छुपा के देखा है,दिल और नज़र को बहुत रुला के देखा है,तेरी कसम तू नहीं तो कुछ नहीं,क्योंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है !

अपनी साँसों मे महकता पाया है आपको,क्यों ना करे शिददत से याद आपको,जब हमारे प्यार के लिए ही,खुदा ने बनाया है आपको.

दौलत के बाजार मे सबसे गरीब हूँ,प्यार के दुनिया मे बदनसीब हूँ,आपके पास मेरे लिए वक्त नही,और लोग समझते है मै आपके सबसे करीब हूँ.

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना, तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।

आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते.

अपनी निगाहों से न देख खुदको,हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,मेरी नज़र से देख चाँद भी तेरा टुकड़ा लगेगा.

हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है,दिवाने ही तो है हम तेरे,जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है.

तुम दवा भी हो तुम दुआ भी हो, तुम ज़न्नत भी हो तुम जिंदगी भी हो, तुम हो तो हम हैं वरना तुम्हारे बिन अधूरे हैं।

सर झुकाने की आदत नहीं है,आँसू बहाने की आदत नहीं है,हम खो गए तो पछताओगे बहुत,क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है.

कोई भी इंसानउसी व्यक्ती की बातेचुपचाप सुनता है,जिसे खो देने का डर उसेसबसे ज्यादा होता है.

दिल💝 की #धड़कन और मेरी सदा है तू..,मेरी #पहली और आखिरी वफ़ा है तू😘..,चाहा है तुझे #चाहत से भी बढ़ कर😚..,मेरी #चाहत और चाहत की इंतिहा👫 है तू..!!

एक उम्र बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह..

दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे,शिकायत तक न कर सके,उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको,कोई और नहीं कर सकता.

हर मुश्किल में साथ दूंगा तुम्हारा, जब भी होगी जरुरत तो हाथ थाम लूंगा तुम्हारा ।

चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले.. लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले

चलो चलते है उस जहाँ में जहाँ रिश्तों का नाम नहीं पूछा जाता धडकनों पर कोई बंदिश नहीं ख्वाबों पर कोई इलज़ाम नहीं दिया जाता !

कुछ अजीब सा रिश्ता हैउसके और मेरे दरमियांन नफरत की वजह मिल रही हैन मोहब्बत का सिला.

क्या पता उसकी ज़ुबान से भी इज़हार निकले,क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले,सच है उसके बिना जी नहीं सकते हम,क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले.

जो दिल के खास होते हैंवो हर लम्हा आस-पास होते है

उस रब ने जरूर कुछ न कुछ सोचा होगा तेरी-मेरी मोहब्बत के बारे में! वरना पूरे जहां में तुझसे ही क्यों मिलाता !!

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,रिश्ते शुरू होते है प्यार से,प्यार शुरू होता है अपनों से,और अपने शुरू होते है आप से.

हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..

दर्द है दिल में पर उसको एहसास नहीं होता,रोता है दिल जब वह पास नहीं होता,बर्बाद हो गए हम उनकी मोहब्बत मैं,और वह कहते है इस तरह प्यार नहीं होता.

दिल को हमारे चुराया है आपने,दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने,कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी,याद करना भी सिखाया है आपने.

मैं नहीं चाहता कि तुम जलन का चश्मा पहनकर हमारे बीच प्यार के रिश्ते को देखो। मुझे डर लगता है कि यह जलन एक दिन हमारी खुशियां न छीन ले।

मेरी Smile का Password हो तुम, दोबारा मत पूछना कि मेरी कौन हो तुम..

आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान। Aap kyu nahi samjhte nahi rha jata apke bin apna khayal rkha karo jaan.

बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।

मेरे वजूद मे शायद तू उतर जाये,मै देखू आईना तो तू नजर आये,तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाये,और ये जिंदगी तुझे देखते हुये गुजर जाये.

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.

कभी सोचा नहीं था उससे इतना प्यार हो जाएगा, कि उससे बात किए बिना रहा नहीं जाएगा !!!

दुनिया के लिए तुम एक इंसान होलेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो।

बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,इश्क़ करना है तो करएहसान ना कर.

खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार, दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।

इस बहते दर्द को मत रोक,यह तो सजा है किसी के इंतज़ार की,लोग इन्हे आँसू कहे या दिवानगी,पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की.

मुस्कुरा दो जरा खुदा के वास्ते,शमा ए महफिल मे रोशनी कम है,तुम हमारे नही तो क्या गम है,हम तुम्हारे तो है ये क्या कम है.

हम तुम्हे पा कर खोना नहीं चाहते,जुदाई में आप की रोना नहीं चाहते,आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर,हम भी किसी और के होना नहीं चाहते.

हैं तो तू थोड़ी पागल सी, पर जैसी भी हैं, हैं तो मेरी जिंदगी ही।

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,जिंदगी मे जो कभी तनहा ना करे,जान बनके उतर जा उसकी रूह मे,जो जान से भी ज्यादा तुझे प्यार करे.

न हो पायी आप से बाते,याद आती है वो सब मुलाक़ातें,अब गुज़रते है न दिन, न राते,जब से देखा है हमने आप को मुस्कुराते!

कान खोल कर सुन लो जान लड़ेंगे झगड़ेंगे लेकिन सोयेंगे साथ में ही जान। Kan khol kar sun lo jaan ladenge jhagdenge lekin soyenge sath me hi jaan.

तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ, तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।

काश तू इतनी सी मोहब्बत निभा दे !जब मैं रूठूँ तो मुझे तू माना ले !!

जान से भी ज़्यादा उन्हें प्यार किया करते थे,याद उन्हें दिन-रात किया करते थे,अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता,जहाँ बैठकर उनका इंतज़ार किया करते थे.

उदास न होना हम आपके साथ है,नज़र से दूर पर दिल के पास है,पलकों को बंद कर के दिल से याद करना,हम हमेशा आप के लिए एक एहसास है.

दो पल की मुलाकात से क्या होता हैं, दिल तो करता हैं तुम्हे हमेशा अपने पास बिठाये रखूं।

दिल को तेरी ही तमन्ना,दिल को है तुझसे ही प्यार,चाहे तू आये या न आये,हम करेंगे इंतजार.

Recent Posts