Romantic Quotes For Girlfriend In Hindi : बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म। दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम, जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।
इस ज़माने से बहुत अलग हो आप,वो खुश किस्मत है जिसके पास हो आप,हमारे लिए वो वक़्त ही हँसी है,जब हमे याद करके मुस्कुरा लेते हो आप.
बस इतना बता दो इंतज़ार करो या बदल जाऊ तुम्हारी तरह। Bas itna bata do intzaar karo ya badal jaun tumhari tarha.
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,जो तुम्हारे सितम भी सहे,और तुमसे मोहब्बत भी करे!
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं।
इश्क वो नहीं जो तुझेमेरा कर दे,इश्क वो है जो तुझे किसीऔर का ना होने दे.
मैं भी कितना पागल हूं, उससे प्यार करता हूं,जिसको मेरी परवाह ही नहीं। ME bhi kitna pagal hun usse pyar karta hun jisko meri parwah hi nahi.
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
मुझे तुमसे बस इतना कहना है, मुझे तुम्हारी बाँहों में बस हमेशा बने रहना हैं।
रख लू नज़र में चेहरा तेरा,दिन रात ईस पे मैं मरती रहू,जब तक ये साँसे चलती रहे,मैं तुझसे मोहब्बत करती रहू..!
प्यार में लोग बहुत मजबूत हो जाते हैऔर बहुत कमज़ोर भी,मजबूत इतने की सारी दुनिया से लड़ जाते है,और कमज़ोर इतने की,सिर्फ एक इंसान बिना रह नहीं पाते.
आज हर एक पल खुबसूरत है,दिल मे मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,कुछ भी कहे ये दुनिया गम नही,दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है.
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,पर हकीक़त तो ये है,हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें बन के रूह बिछड़ ना जायें भूलना मुमकिन नहीं है आपको मरने से पहले कही मर ना जायें.
वो कहते है मजबूर है हम,ना चाहते हुए भी तुमसे दूर है हम,चुरा ली है उन्होंने हमारी दिल की धड़कन,फिर भी कहते है बेकसूर है हम.
जितना प्यार पाया हैं तुमसे उससे ज्यादा पाने को जी करता हैं, ना जाने कौनसी खूबी हैं तुझमे की हद से ज्यादा तुम्हे चाहने को जी करता हैं।
तेरे बिना न मान लगता है न दिल लगता है i miss you. Tere bina na maan lagta hai na dil lagta hai, i miss you.
किसी और को सोचने की अब गुंजाईश नहीं हैं बाकी, बस तुम पर ही ख़तम हैं ये दास्तान हमारी।
आखिर कैसे छोड़ दू,तुझसे मोहब्बत करना,तू किस्मत में ना सही,दिल में तो है.
तुझे सोचता हूँ में शाम और सुबह, कब आएगा वो दिन जब हमारा होगा निगाह।
लम्हे ये सुहाने💑 साथ हो न हो..,कल में आज ऐसी बात हो न हो💞..,आपसे प्यार 💏हमेशा #दिल में रहेगा..,चाहे पूरी उम्र मुलाकात 😘😘हो न हो..!!
मेरी ज़िंदगी का हर वो पल अधूरा है, जिस पल में तुम मेरे साथ नही हो।
सामने होते हो तो कुछ कह नही पाते, पर यह सच है बिन तेरे हम रह नही पाते।
जब आपका सबसे करीबीव्यक्ति आप पर गुस्सा करनाछोड़ दे तो समझ ले की,आप उसे खो चुके है.
बचपन के खिलौने सा,कहीं छुपा लूँ तुम्हेंआंसू बहाऊं, पाँव पटकूंऔर पा लूँ तुम्हे.
मुझे लाखों की ज़रूरत नहीं आप मेरे लिए करोड़ों में एक हो। Mujhe lakhon ki zarurat ni ap mere liye crore me ek ho.
चहरे पे मेरे जुल्फोंको फैलाओ किसी दिन,क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,खुशबू की तरह गुजरो मेरे दिल की गली से,फूलों की तरह मुझ पे बिखर जाओ किसी दिन.
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे, क्योंकि इस दिल को आदत है तुम्हे याद करने की।
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश,तेरी चाहत के सिवा कोई बंदगी ना मिले.हर जन्म में मिले तेरा प्यार,या फिर कभी ज़िन्दगी ना मिले.
बडा अरमान था तेरे प्यार को पाने का,शिकवा है सिर्फ तेरे खोमोश रह जाने का,दिवानगी इस से बढकर और क्या होगी,की आज भी इंतजार है तेरे आने का.
तुम्हारे सारे चाहने वाले मिलकर भी तुमसे उतनी मोहब्बत नहीं कर सकते जितना हम अकेले तुम्हें चाहते है॥
जीने की ख्वाहीश मे हर रोज मरते है,वो आए ना आए हम इंतजार करते है,झूठा ही सही मेरे यार का वादा,हम आज भी सच मानकर उन पर ऐतबार करते है.
नजरें मिलाकर देखा है मैंने उनसे इश्क झलकता है उनकी आंखों में। Nazarein milakar dekha ha mene unse ishak jhalkta ha unki ankhon me..
काश ये ख्वाइश पूरी होइबादत के बगैरवो आकर गले लग जाएइजाजत के बगैर.
एक तू और एक तेरी मोहब्बत, इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।
तुझे छुए बिना भी तुझे महसूस किया है, मैंने तेरे एहसास से भी इश्क़ किया है।
पलको से आँखो की हिफाजत होती है धडकन दिल की अमानत होती है ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,जो दिल को इतना याद आते हो तुम.
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,अगर वो आप से सच में प्यार करता है,तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा.
दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे,तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ,अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे.
गुस्सा करने के बाद भी Care करना यही तो होता है सच्चा प्यार। Gussa karne ke bad bhi Care karna yahi to hota hai sacche pyar.
एक दिन हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें,वो आकर हमारे पास सारा दिन रोते रहे,और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारो,की आँखे बंद करके कफन मे सोते रहे.
मेरी हर साँसों पर सिर्फ तुम्हारा ही हक़ हैं, में जियु या मरू ये तुम पर ही निर्भर हैं।
सौ बात की एक बात मुझे चाहिए बस तेरा साथ। So bat ki ek bat mujhe chahiye bas tera sath.
दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,यु ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे.
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता।
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है… मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
आखे जिसे चुने वो सही हो या ना हो पर, दिल जिसे चुनता है वो कभी गलत नहीं होता।
किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है, एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाये, दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाये।
गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान। Gussa hone ke bad bhi care karna yahi to hota hai sache pyar meri jaan.
यकीन मानो, तुम मेरा आखरी प्यार हो। तुम्हें पाकर मैं किसी और की चाह नहीं रखता।
मैं मजबूत तो बहुत हूँ पर तुझे खोने से भी डरता बहुत हूँ।
उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है.
उनकी तलाश मे कदम खुद ही निकल गए,उनकी यादो मे अरमान पिघल गए,खोजा था उनको सारे जहाँ मे,लेकीन पलके बंद कि तो वो आँखों मे ही मिल गए.
यूं तो जमाने में ढेरों हसीन चेहरे हैं, लेकिन मेरा दिल सिर्फ तुम्हें देखकर ही धड़कता है।
किसी ना किसी पे ऐतबार हो जाता है,अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,खुबियों से नही होती मोहब्बत सदा,कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है.
वह महिला जिसमें जलन की भावना हो, वह दुनिया की सबसे खतरनाक महिला होती है।
उनका भी कभी हम दीदार करते है,उनसे भी कभी हम प्यार करते है,क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी,पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है.
रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे !नाराज़ होने पर भी तुम्हारी याद आती है।
तुम्हे नजर ना लगे अपने बेगाने की,जरुरत है तुम्हे सबसे छुपाने की,आरजू है की तुम हमारी हो जाओ,बहुत हसरत है तुम्हे सिनेसे लगाने की.
हमे कहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई
थोड़ी पागल हैं तू थोड़ी दीवानी हैं, तू जैसी भी हैं मुझे पूरी जिंदगी तेरे साथ बितानी हैं।
दिल मे हो आप तो कोई और खास कैसे होगा,यादों मे आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,हिचकीयाँ कहती है आप याद करते हो,पर बोलोगे नही तो हमे एहसास कैसे होगा.
मुझे मालूम है कि मेरी एक्स से तुम्हें जलन होती है, लेकिन यह बात याद रखो कि वो मेरा बीता कल थी और तुम मेरा आज और आने वाला कल हो।
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
गुस्सा ना हुआ करो हमारी बातों से क्योंकि हम गुस्सा भी तुमसे ही करते हैं और प्यार भी सिर्फ तुमसे ही करते हैं।
ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है,कोई किसी से मिल जाता है तो,कोई किसी से बिछड़ जाता है,जिसे हम मांगते है अपनी दुआ में,वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है.
तुम्हें कैसे छोड़ सकता हूं मैं अभी तो बहुत लड़ाई करनी है तुमसे। Tumhe kese chod sakta hun me abhi to bahut ladai karni ha tumse.
मेरी #तन्हाई के सफ़र को आसान💑 करो तुम..,मेरे #ख्वाबो में आ कर मुझे जरा परेशान😖 करो तुम..,हाथ थामा👫 है तो ए हमसफर..,#बीच राह मे छोड़😞 न जाना ..!!
मैंने एक हसीन खुवाब देखा हैं, जन्नत में भी आपका साथ देखा हैं।
धीरे से याद आ गया कोई,मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई.
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे.