Reality Life Quotes In Hindi : “गिरगिट से हो गए हैं आजकल के रिश्ते, मौका मिलते ही रंग बदल लेते हैं।” “खुद का भला करने के चक्कर में, दूसरों का बुरा मत करने लग जाना।”
“सफलता के सिर्फ दो ही मुख्य आधार होते हैं सही सोच और लगन”
हर पल एक जैसा नही होता है “साहब” ये तो जिन्दगी है और उथल पुथल का #दूसरा नाम ही तो जिन्दगी है, इसलिए हमें चाहिए की हर_तरह के हालत में खुद को खुश रखे।
जिंदगी में जीतने के लिए जिद होनी चाहिए,हारने के लिए तो एक डर ही काफी है…!!
ज़िंदगी को जंगल केउस पेड़ की तरह बनाओ,जो हर परिस्थिति मेंमस्ती से झूमता रहे।🌺🌺
“🔥💥 ज़िन्दगी में हमेशा एक बात ध्यान रखना; जो चीज़ कमा सकते हो उसे दूसरों से मांगना बंद करो.. 🔥💥”
“सच्चे इंसान को झूठे इंसान से हमेशा ज्यादा सफाई देना पड़ता है।”
जितना आसान हो रास्ता,उतने ही दूर होते हैं मंजिल से
“अगर आप मेहनत करने वालो में से है तो life आपको कभी हारने नहीं देती।”
जिसने भी कहा हैं यह सच ही कहा है की जिंदगी में माता-पिता के अलावा और कोई भी शक्श साथ नहीं देता है।
कोई आपका हक़ तो छीन सकता है पर हक़ का कोई नहीं छीन सकता है।
अमीरों ने भी अपनी एक_अलग अदालत बना रखी है, जहाँ हर #जुर्म खुद कर गरीब को क़सूरवार_ठहराया जाता है।
“समय जब पलटता है तो सब कुछ पलट देता है,इसलिए अच्छे समय में घमंड मत करना,और बुरे समय में धैर्य मत खोना”
“जो लोग खुद पे विश्वास रखते है, अंत में सफलता मिल ही जाती है।”
इस ज़माने में पराये कम, आपने ज्यादा स्वार्थी होते है।।
रूह #निकल कर राहों में फरार हो गई उसे ”यक़ीन” नहीं हुआ की इतनी सच्चाई के बाद भी किसी को उस से #इश्क़ नहीं हुआ।
“हर पेड़ फल दे यह जरूरी नहीं, किसी की छाया ही बड़ा सुकून देती है।”
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो,क्योंकि आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है…!!
मन तो करता है की हार मन लू ‘ पर बाद मे याद आता है की अभी तो मुझे बहुत से लोगो को गलत साबित करना है
चमत्कार मेहनत करने पर होते हैं मन्नत करने पर नहीं।
“🔥💥 ज़िन्दगी में अगर खुश रहना है तो अपना दर्द छुपाना सिख लो… और दिल की बातें हर किसी को बताना छोड़ दो… 🔥💥”
हाँ है वक़्त अपनी मर्ज़ी का मालिक,कहीं आने के लिए वो किसी की गुलामी नहीं करता…!!
शब्द और सोच दूरिया बढ़ा देती है,क्योकि कभी हम समझ नहीं पाते और कभी समझा नहीं पाते…!!
मैले कपडे फिर भी चल जाएंगे, मगर मैला मन लंगड़ा होता है।
~ एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी, एक खुली किताब है जिंदगी, जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो, एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
“🔥💥 मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए 🔥💥”
#आजकल सब यही कहते रहते है ”वक्त” नहीं मिलता मुझे समझ नहीं आता की #Busy वक्त हो गया है या आदमी।
सच_बात तो यह है की किसी का भी साथ_आपके साथ हो पर सफलता तो अपने# दम पर ही लेनी पड़ती है।
“समय अपनी रफ्तार में है दोस्त,अगर तुम रुके तो बहुत पीछे रह जाओगे,इसलिए धीरे ही सही लेकिन चलते रहो”
जिंदगी में वही शक्श के आपका सच्चा मित्र होगा जो आपके बुरे वक़्त में आपके साथ खड़ा होगा।
“🔥💥 जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए, जिनका खुदा के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो.. 🔥💥”
“🔥💥 जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी… हम किसी के लिए, हमेशा के लिए Special नहीं रह सकते..!! 🔥💥”
बिना कोशिश किये कैसे पता चलेगा,कि तुम ये काम कर सकते हो या फिर नहीं…!!
लोगो को इससे मतलब नहीं होता की आप क्या कर रहे है. लोगो का हुजूम तब जमा हो जाता है जब आप उस काम मे कामयाब हो जाते हो.
मुसाफिर कल भी था और आज भी हूं बस फर्क इतना है,कल अपनों की तलाश मे था और आज खुद की तलाश मे हूं…!!
आँखे चाहे जितनी मर्ज़ी तेज़ हो कौन अपना और कौन पराया यह तो सिर्फ वक़्त का चश्मा दिखाता है।
“जितना आप खुद पर मजबूत विश्वास रखेंगे उतना ही आप असाधारण कार्य कर सकेंगे”
अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो।
जीवन में जितना समयहम खुश रहते हैं, उतना हीज्यादा हम सफल होते हैं।
“सोना तो चाहता हूं मैं भी आराम से,पर मेरे बड़े सपने मुझे सोने की इजाजत नहीं देते”
“उसूल और मान्यताएं अलग नहीं होते तो दुनिया में ना कोई आस्तिक होता
“🔥💥 किरण चाहे सूरज की हो या आशा की जीवन के सभी अंधकार को मिटा देती हैं.. 🔥💥”
शतरंज हो या फिर जिंदगी,जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है
बुरे लोग अगर सिर्फ समझने से समझ जाते, तो बांसुरी वाला कभी भी महाभारत नहीं होने देता।।
“माना कि जो हम चाहते है वो आसानी से नहीं मिलता, पर ये भी तो सच है, हम वो चाहते ही नहीं है जो आसानी से मिलता हो”
हमें सिखाता है की जिंदगी मुश्किलों से लड़ कर ही खूबसूरत बनती है |
वक़्त और पैसा इंसान के पास कितना भी हो कम ही लगता है।
जब तक आप ”आर्थिक” रुप से मजबूत होते है,.तभी तक लोग आपका_हाल चाल पूछते हैं…!!
“कुछ लोग चप्पल जैसे होते हैं, जो साथ तो देते हैं पर पीठ पीछे कीचड़ उछालते रहते हैं।”
जीवन के लिएएक आदर्श विचार है: आपको अपनी निजता सेअधिक कुछ नहीं होना चाहिए।
समय और सफलता कारिश्ता उतना ही होता है,जितना कि दूध और चाय का।
अपने सपनों से सच्ची मोहब्बत करके तो देखो,जिंदगी में लोगों के आने या जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा…!!
बेहतर जिंदगी जीने के लिए, सबसे पहले बेहतर मेहनत करनी पड़ती है।
दीवार पर लगी हर ईट यही सोच रही होती है,कि मकान उसके दम पर खड़ा है…!!
ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाएं, पर किसी की मजबूरी का फायदा कभी न उठाएं।
ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो,ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी…!!
ज़िन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज़ कीजिए,जिनकी नज़रों में तुम कुछ नहीं बस उन्हें नज़र अंदाज़ कीजिए…!!
आपको आपका प्रतिद्वंदी या मुश्किलें नहीं हराती, आप को कोई हराता है तो वह है आपका अपना मन।
उम्मीद हमें कभी छोड़ कर नहीं जाती बस हम ही उसे छोड़ देते है.
“कोई भी कार्य कितना ही बड़ा क्यू ना हो, आपके दृढ़ संकल्प और जुनून के आगे बहुत छोटा पड़ जाता है।”
जिंदगी का सबसे बड़ा थप्पड़,किसी से की गई उम्मीद मारती है…!!
बातें बनाना बंद कीजिए और ज़िन्दगी बनाना आरम्भ कीजिए।
बल्कि अपने खून पसीने और मेहनत से मिलती है”
जीवन में आप कितने खुश हैं ये महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि आपकी वजह से कितने लोग खुश हैं, ये महत्वपूर्ण है।
“🔥💥 जिन्दगी जब कठिन समय में नाच नचाती हैं तो ढोलक बजाने वाले अपने जान पहचान वाले ही होते हैं.. 🔥💥”
जिंदगी अगर खेल है,तो इसे जीतने का,बस एक ही तरीका है,और वो है कड़ी मेहनत
“🔥💥 जिंदगी जीना आसान नहीं होता बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता जब तक न पड़े हथौड़े की चोट पत्थर भी भगवान नहीं होता.. 🔥💥”
जिंदगी बहुत छोटी है इसलिएकिसी इंसान का पीछा करनेसे कई गुना बेहतर है अपनेसपनो को पूरा करना✍️✍️✍️✍️
सामने वाले के लिए आपकी जरूरत जितनी अधिक होगी, वो आपसे उतने ही अच्छे लहज़े मे बात करेगा ।
मेहनत का मार्ग एकमात्र ऐसा मार्ग हैं जो आपके जीवन को आगे चलकर सरल बना सकता है।
कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे, वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।
“बस आपको अपने कदमो पर भरोसा होना चाहिए, क्यूंकि इस दुनिया की तो राह में रोड़ा अटकाने की आदत है।”
जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा, उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।