Radha Krishna Quotes : प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है ! राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई,जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
राधा कृष्ण के बिरहा में भी प्रेम हैउनकी दूरी में भी प्रेम हैवह साथ ना होकर भीसाथ साथ ही होते हैंराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
जानते हो प्रेम किसे कहते हैं, किसी को दिल से प्रेम करना, उसे खो देना और फिर खामोश हो जाना !
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए, भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए।
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक, देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।
मेरे राज रसिक, मेरे प्राण प्यारेकब आओगे, कब आओगे…नैना दरस को तरस रहे हैअब तो बताओ कब आओगे…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
नटखट तू इतना जाने, सब ब्रिज की गोपियाँ फिर भी रोक ना पाए, खुद को सारी छोरियां
प्रेम का सच्चा अर्थसिर्फ हासिल करना नहींआप जिसे प्रेम करते होउसमें खोकर एक हो जाना है।
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैंखुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
जप लो राधे कृष्ण का नामहो जाएगा भवसागर पार…कृष्ण कर देंगे उद्धारमोक्ष मिलेगा उनके द्वार…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
जैसे राधा ने माला जपि श्याम के नाम की, मैं भी ओढू चुनरिया तेरे नाम की।
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़तम।
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे,शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे,पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
प्रेम हो राधा-कृष्णा जैसा, जो हो तो ऐसा हो कि अमर हो जाए।-मयंक विश्नोई
जग की झूठी दौलत नहीं चाहिएझूठी शहोरत नहीं चाहिएकृष्ण के दीवानों कोसच्चे कृष्ण के सिवा कुछ नहीं चाहिए..
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
“मेरे नयनों की प्यास है बुझती, तुम्हें देख लेने भर सेजीवन की चिंताए मिट जाती, है तुम्हें देख लेने भर से…”-मयंक विश्नोई
कुदरत के फैसले पर कभी सक मत करना,अगर सजा मिल रही है,तो गुनाह भी हुआ होगा।
भगवान को अर्पण करने के लिएहमारे पास है ही क्या?सब कुछ तो हमने उन्हीं से मांगा है।यहां तक कि हमारी सांसे भीउन ही की दी हुई है!!..
राधा के बिना श्याम अधूराश्याम के बिना राधा अधूरीदोनों पूरे तब होते हैंजब हम लेते हैंनाम राधेश्याम
जब भी राधा की आंख मेंआंसू आते है।तब तब कृष्ण का सहाराउनके पास ही होता है।
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती मेंतब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।
पाने को ही प्रेम कहे,जग की ये है रीत,प्रेम का सही अर्थ समझायेगीराधा-कृष्णा की प्रीत।
जगत की अंधी नजरों मेंउनका प्रेम आधा है।पर हर मंदिर में देखो तोकृष्ण के संग राधा है।राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
जो बोले बिना व्यक्त होजिन्हें शब्दों की जरूरत ना पड़ेऐसी भाषा होती है प्रेम कीइसीलिए राधा कृष्ण की प्रेम कहानी दुनिया में अमर है।
तू समझ ये बंदे, प्रभु तुझसे दूर नहीं, भक्तों को कष्ट मिले, ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं।
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।
ना विवाह है ना फेरे हैबस एहसासों से हम तेरे है ।|| राधे राधे ||
चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी, लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।
प्रेम वह आत्मीय सुख हैजिसके होने मात्र से नर,नारायण को पा लेता हैजिस प्रकार श्री राधा जी ने पाया घनश्याम को।-मयंक विश्नोई
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
विश्वास और प्रेम दो ऐसे पहलू हैंजो एक दूसरे के बिना अधूरे हैं!!..
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया, तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी
किसी के पास ego हैं, किसी के पास attitude हैं, मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा cute हैं।
आपकी कृपा से मेरे कन्हैयामेरे सब कार्य हो जाते हैं…दिल में बसते हैं वो तुम हरदमसब कार्य वही कर जाते हैं…हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…
रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार, दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत, प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!
सच्चे प्रेम का अंतिम लक्ष्यसिर्फ विवाह के बंधन में बंधना होतातो आज राधा की जगहरुक्मणी का नाम होता!..राधे राधे… राधे राधे…
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते है,और यही फैसले जिंदगी का रुख बदल देते है।
क्या गोकुल, क्या बरसाना, यहाँ तो सारा ब्रज धाम ही साक्षी है राधा-कृष्णा के पवित्र प्रेम का।-मयंक विश्नोई
पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत प्रेम का सही अर्थ समझायेगी, राधा-कृष्णा की प्रीत।
प्रेम का परिचय है राधा-कृष्णा, प्रेम में पवित्रता का प्रतीक है राधा-कृष्णा।-मयंक विश्नोई
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
राधा के प्रेम की दुनियानटखट माखनचोर से शुरू होकरकान्हा को दिल में बसा करउन के विरह में जीने तकचलती रहती है…
श्री कृष्ण कहते थे प्रेम का अर्थपाना नहीं किन्तु उसमे खो जाना है।
हे कान्हा, तुम्हें पाना जरूरी तो नहीं, तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।
अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नही करनी चाहिए.!सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नहीजब जिसका का वक्त आता है, तो चमकता है!
पीर लिखो तो मीरा जैसी,मिलन लिखो कुछ राधा सा,दोनों ही है कुछ पूरे से,दोनों में ही वो कुछ आधा सा।
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी।
प्रेम परिक्षा नहीं लेता है बल्कीप्रेम तो प्रतिक्षा करता है!
प्रेम का मतलब कोई रिश्ता या संबंध बन जाना नही,प्रेम का तो मतलब है कण-कण मेंबिखरकर आनंदित हो जाना।
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने इसी बात पर तोड़े है,क्या कहेंगे लोग।
हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं, तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए। Thank u sir
जो प्रेम की पूजा करते है, राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं।
मंज़िलें मुझे छोड़ गई,रास्तों ने संभाल लिया,जा जिंदगी तेरी जरूरत नहीं,कृष्ण ने मुझे संभाल लिया।
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।
नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं, आया हूँ तेरे द्वार कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार।
कृष्ण कहते हैं,जब – जब संसार में धर्म की हानि होगी,अधर्म की विजय,तब – तब मैं इस पृथ्वी पर अवतार लूँगा।
याद रखना अगर बुरे लोग समझने से समझ जाते,तो बाँसुरी बजाने वाला,कभी महाभारत होने नहीं देता।
जब जब जमुना तट परबंसी वाले की बंसी बाजती हैवह बंसी राधे-राधे बुलाती है…
मौका प्यार का इजहार करने का,वरना डर तो हमें भगवान का भी नहीं लगता।पर क्या करे डरना पड़ता हैक्योंकि हम भक्ति जो श्री कृष्ण की करते है।
राधा के हृदय में श्याम, राधा की साँसों में श्याम,राधा में ही हैं श्याम,इसीलिए दुनिया कहती हैं,बोलो श्याम श्याम श्याम।
प्रेम की केवल सुंगध होती हैंव्याख्या, विज्ञापन, या स्पष्टीकरण नहीं
मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले,मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकानाजय श्री कृष्णा
बंसी की मधुर तान छेड़, तू मोहे सबको क्या गोपी क्या सखी चाहे, मस्ती प्यारी सबको।
विवाह के बाद भी अगर प्रेम मे हो तुम, तो आप प्रेमी नहीं राधा कृष्ण हो तुम !