301+ Radha Krishna Love Quotes | Unconditional love Radha Krishna quotes

Radha Krishna Love Quotes , Unconditional love Radha Krishna quotes
Author: Quotes And Status Post Published at: October 10, 2023 Post Updated at: April 3, 2024

Radha Krishna Love Quotes : प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है ! राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं, तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए। Thank u sir

हे कान्हा समझ नहीं आता कीतुम मुझे दर्द दे रहे हो या ख़ुशीतुम्हे याद करते ही तेरी आँखों में आंसूआ जाते है और होटों पर मुस्कान🌺🌺

हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।

चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ीकितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ीराधे-राधे जय श्रीकृष्णा

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।

विवाह के बाद भी अगर प्रेम मे हो तुम, तो आप प्रेमी नहीं राधा कृष्ण हो तुम !

राधा कहती है दुनिया वालों से,तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है, प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।

श्याम के प्रेम में राधा इस तरह खो गई,जिस तरह समुद्र में पानी की बूंद ही गुम हो गई।

सुना कृष्ण का प्रेम बांसुरी जब भी कान्हा मुरली बजाते हैं,राधा रानी दौड़ती हुई आती हैं।

राधा और कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,उन्हें दुनिया को जो प्रेम का अर्थ समझाना था।।🌺🌺

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है ! राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !

अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिनाजैसे अधूरी है राधा, श्याम के बिना..

राधा की हृदय में श्री कृष्ण, राधा की साँसों में श्री कृष्ण, राधा में ही हैं श्री कृष्ण, इसीलिए दुनिया कहती हैं। “राधे कृष्ण”

संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे,शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे,पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।

जग की झूठी दौलत नहीं चाहिएझूठी शहोरत नहीं चाहिएकृष्ण के दीवानों कोसच्चे कृष्ण के सिवा कुछ नहीं चाहिए..

जो प्रेम की पूजा करते है, राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं।

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं, कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।

नंदलाल तेरी बांसुरी कमाल कर गईजिस जिस ने उसकी धन सुनीउसे बेहाल कर गई…

चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।

इश्क़ तो राधा ने किया थाजिसको कृष्ण की दूरियां भी मंजूर थीऔर रुकमणी भी कबूल थी🌺🌺

भरोसा और प्यार ऐसे पंछी हैं अगर इनमे से एक उड़ जाएँ तो दूसरा अपने आप उड़ जाता हैं ||राधे कृष्णा ||

राधा के प्रेम की दुनियानटखट माखनचोर से शुरू होकरकान्हा को दिल में बसा करउन के विरह में जीने तकचलती रहती है…

कोई भी अच्छा काम करने वाला कभी भी भयानक अंत तक नहीं आएगा,या तो दुनिया में आने वाला है।

मन में राधे कृष्ण का जप करलेनाम जप के कृष्णा से प्रेम कर लेइस जप में भी बड़ी ताकत हैनाम जपके कृष्णा को हासिल कर लेराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे ! आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !

प्यार सबको आजमाता हैं, सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम, एक राधा को तरस जाता हैं।

पीर लिखो तो मीरा जैसी,मिलन लिखो कुछ राधा सा,दोनों ही है कुछ पूरे से,दोनों में ही वो कुछ आधा सा।

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

यदि प्रेम को समझना है,तो तन की नहीं,मन की आँखें खोलो,क्योंकि सच्चा प्रेम,रूप से नहीं, भाव से जुड़ा होता है।

कृष्ण के प्रेम की बंसी सुनकरहो गई राधा दीवानीजब जब कृष्ण बंसी बजाएदौड़ी जाए राधा रानीराधे कृष्णा… राधे कृष्णा…

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी, जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

मुझे रिश्तों की लंबी कतारों से क्या मतलब,कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में।

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता, तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी, इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी !

पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।

पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था, जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा, हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा, जय श्री राधेकृष्ण !

जिनके लिए प्रेम एक पूजा हैउनके दिल में सदा राधे कृष्णा बसते हैं।

राधे एहसास हो तुम उसप्रेम का जो उपजता हैपहली बार, नाजुक से ह्रदय में…..!!🌺🌺

रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार, दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार। Jai shree krishna 🌹rah de rah de🌹

वृंदावन के बागों मेंआज भी राधा का प्रेम बहता है!…कृष्ण की बंसी बजती हैंगोपियों के संग राधा है!…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

जब भी राधा की आंख मेंआंसू आते है।तब तब कृष्ण का सहाराउनके पास ही होता है।

जगत की अंधी नजरों मेंउनका प्रेम आधा है।पर हर मंदिर में देखो तोकृष्ण के संग राधा है।राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक, देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।

किसी के पास ego है, किसी के पास attitude है,मेरे पास तो मेरा साँवरा है, वो भी बड़ा cute हैं।

कहीं कोई कहे छोड़ो, ना सताओ मोरे कान्हा मन ही मन प्रीत करे, सब तुझसे सुन कान्हा

जीवन का सारा धन मिल जाता है जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की।

कृष्ण मिलन है , राधा है विरहकृष्ण चन्द्र है , राधा है चकोरकृष्ण वर्षा है , राधा है मौर🌺🌺

कान्हा की बंसी तोराधा राधा पुकारे है।सुनके प्रेम की आवाज कोराधा दौड़ी चली आवे है।राधे राधे… राधे राधे…

कर लो भजन राधा रानी का, भरोसा नही हैं जिंदगानी का, जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।

जिस पर राधा को मान हैं,जिस परराधा को गुमान हैं,यह वही कृष्ण हैंजो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं।

जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है, मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है।

प्रेम ज़िद से नहीं किस्मत से मिलता है,वरना पूरी दुनिया का मालिकअपनी राधा के बिना नहीं रहता।

हमको तो कान्हा तेरे पास होने सेखुद पर बहुत गुरूर हैतुम बसते हो हमारे दिल मेंतुम से ही हमारी जिंदगी में नूर हैराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

सब के वो है दुखहर्तासबके बनाते बिगड़े कामइस धरती पर एक ही नामराधेश्याम, राधेश्याम…

राधा की चाहत हैं कृष्ण,उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं,राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

जब राम रूप में आना माँ सीता को भी संग लाना जब श्याम रूप में आना तो माँ राधा को संग लाना।

अगर प्रेम का मुकम्मल मतलबशादी होता…तो आज हर जबान परनाम राधाकृष्ण ना होता…

देखने का एकमात्र तरीका कुछ के लिए है,“काला” काला है, तो कुछ के लिए यह सांवरिया (कृष्ण) है।

भगवान को प्रेम के दो मीठे बोल से ही पा लिया करते हैंकीमत देकर तुम क्या दे सकोगेपूरी सृष्टि ही उसकी बनाई हुई है…

बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में, जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !

सुध-बुध खो रही राधा रानी, इंतजार अब सहा न जाएँ, कोई कह दो सावरे से, वो जल्दी राधा के पास आएँ।

अगर तेरी बंदगी न होती,तो कान्हा ये ज़िंदगी, ज़िंदगी न होती।जय श्री कृष्णा

सच्चे प्रेम में प्रेमियों के तन भले जुदा रहे लेकिनआत्मा उनकी सदा एक साथ ही रहती हैंवह कभी बिछड़ नहीं सकते…

सच्चा प्रेम भी एक तपस्या हैऔर उस तपस्या सेहरी को पाया जा सकता हैहरे कृष्ण… हरे कृष्ण…

राधे तेरे इश्क़ से मिली हैंमेरे वजूद को ये शोहरत…!मेरा जिक्र ही कहाँ थातेरी दास्तां से पहले….!!🌺🌺

निधिवन में कान्हा जीगोपियों संग रास रचाते हैं…आज भी जाकर देखो वृंदावन मेंराधा कृष्ण ही रहते हैं…राधे कृष्णा… राधे कृष्णा…

प्यार करो तो “राधा-कृष्ण”जैसा शादी के बंधन,मैं भले ना बंधे लेकिन….दिल में हमेशा महफूज रहे!!🌺🌺

राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ राधा-राधा नाम लिखा !

श्याम की बांसुरी मेंप्रेम का संगीत हैप्रेम की ही प्रीत हैश्याम की बांसुरीराधा और गोपियों केनाम से ही बजती है।

Recent Posts