301+ Radha Krishna Love Quotes | Unconditional love Radha Krishna quotes

Radha Krishna Love Quotes , Unconditional love Radha Krishna quotes
Author: Quotes And Status Post Published at: October 10, 2023 Post Updated at: April 3, 2024

Radha Krishna Love Quotes : प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है ! राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

राधा की चाहत हैं कृष्ण,उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,दुनिया तो फिर भी यही कहती है,राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

कान्हा तेरी आंखों सेइतना प्यार बरसता है…भीग जाती है राधापर गोपियों का मन तरसता है…

श्री कृष्ण कहते थे प्रेम का अर्थकिसी को पाना नहीं किन्तुउसमें खो जाना है🌺🌺

छोड़ दुनिया समाऊं तुझ मेंकुछ ऐसी कृपा दातार करोतेरे चरणों में रह जाऊंकुछ ऐसा मेरा हाल करोराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

ए कान्हा तुम सबकी नजर मेंबसते हो लेकिन मेरी नजरों मेंसिर्फ तुम ही तुम हो..

अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।

जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं? क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है। || श्री राधे कृष्ण ||

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़तम।

नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं, आया हूँ तेरे द्वार कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार।

हे कृष्णा… जिस तरह तुमनेअर्जुन के सारथी बनकरउन्हें युद्ध में पार लगायाउसी तरह मेरे जीवन रथ केसारथी बनकर मुझे पार लगा दोराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

राधा कहती है दुनिया वालों से,तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है,प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।

कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो, अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलो राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही, मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो।

नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं, अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं।

जब संसार के दुख सताएतो मन को शांत करऔर कृष्णा में अपनी लौं लगातेरे दुख अपने आप खत्म हो जाएंगेराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।

प्रेम की पराकाष्ठा वो नहीं जान सकतेजो गहराई में नहीं उतर सकतेप्रेम की गहराई ‘”राधे कृष्णा”‘ में है🌺🌺

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं, कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।

जानते हो प्रेम किसे कहते हैं, किसी को दिल से प्रेम करना, उसे खो देना और फिर खामोश हो जाना !

राधे कृष्ण के नाम सेतन मन पावन हो जाता है…राधे कृष्ण के नाम सेभवसागर पार हो जाता है…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

जैसे राधा ने माला जपी श्याम के नाम की,मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम की..

प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा, चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो !!

हे कान्हा समझ नहीं आता की, तुम मुझे दर्द दे रहे हो या खुशी, तुम्हे याद करते ही तेरी आँखों में आंसू आ जाते है और होटों पर मुस्कान !

प्यार में कोई फायदा नहीं है,प्यार अंतिम राशि है, अंतिम मिलन है …

श्याम की बंसी जब भी बजी है,राधा के मन में प्रीत जगी है.

राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है।

राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है.🌺🌺

किसी की सूरत बदल गयीकिसी की नियत बदल गयीजब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधेमेरी तो किस्मत ही बदल गयी🌺🌺

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।

पलके झुके और नमन हो जाये मस्तक झुके औरवंदन हो जाये ऐसे नज़र कहा से लाऊ की तुझे यादकरू और तेरे दर्शन हो जाये।

रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार, दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।

किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई,जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।

हे अर्जुन के सारथी मुझको भी ऐसा ज्ञान दो, तेरे प्रेम की ज्योति को जलाये रखू, ऐसा बरदान दो।

जिस पर राधा को मान हैं,जिस पर राधा को गुमान हैं,यह वही कृष्ण हैं जो राधाके दिल हर जगह विराजमान हैं।

हर शाम राधा कोश्याम नहीं मिलते!!..हर किसी के सच्चे प्यार कोअंजाम नहीं मिलते!!…

राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में

जो सच्चे प्रेम को समझ पाता हैवही राधे कृष्णा को समझ पाता है

वह हृदय होता है ख़ास, जिसमें बसते है राधा संग श्याम।

नंदलाल का माक्खन चोरबन गया मेरे दिल का चोरराधा का दिल चुराकेराधा संग प्रीत लगाकेवृंदावन में रास रचाए…

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए, भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए।

कृष्णा राधा के निश्चल प्रेम कोये दुनिया क्या समझ पाएगी…जो खुद को शरीरों में बांधती हैवह आत्मा को क्या समझ पाएगी…

जो अधूरी होकर भी पूरी हैजिसके बिना ये दुनिया सुनी है…वही तो मेरी राधा कृष्ण की जोड़ी है…!!

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

आपकी कृपा से मेरे कन्हैयामेरे सब कार्य हो जाते हैं…दिल में बसते हैं वो तुम हरदमसब कार्य वही कर जाते हैं…हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…

अधूरा  हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना।

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

तू समझ ये बंदे, प्रभु तुझसे दूर नहीं, भक्तों को कष्ट मिले, ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं।

पूर्ण है श्री कृष्ण…परिपूर्ण है श्री राधे…आदि है श्री कृष्ण…अनंत है श्री राधे…!!🌺🌺

हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मनतू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा !

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया, बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।

इस जन्म जो तेरा प्यार मिले तोजन्म मरण से छूट जाऊं…तेरे चरणों में जगह मिले तोकान्हा मैं तेरी हो जाऊं…हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…

तेरी पनाहों में रहूं सदाबस इतनी मेरी अर्जी कबुल करए मेरे कांहा कभी तू भी तो मुझे याद करमुझसे मिलने की फरियाद करराधे राधे…

सावले सलोने कृष्णाराधा गोरी गोरी…वृंदावन में रास खेलनगए दोनों चांद चकोरी…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं।

सच्चे भाव काकहां कोई द्वार होता है…जिस दर पर हरि मिलेवही हरिद्वार होता है…

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ ! जहाँ में नहीं हूँ ! राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में !!

जब जब जमुना तट परबंसी वाले की बंसी बाजती हैवह बंसी राधे-राधे बुलाती है…

करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है। ।।जय श्री कृष्णा राधे राधे।

राधा की चाहत हैं कृष्ण,उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,चाहे कितना भी रास रचा ले कान्हादुनिया तो फिर भी यही कहती हैं..

प्यार मे कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !

प्यार में इतनी बाधाएँ देखीं,फिर भी कृष्ण के साथ राधा को देखा .. !!

रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं, जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई, कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।

जो “”प्रेम””गली में आया ही नहीं,प्रीतम का ठिकाना क्या जाने !!जिसने कभी “”प्रीत”” लगाई नहीं,वो प्रीत निभाना क्या जाने !!🌺🌺

इस जगत में जिसनेराधा कृष्ण को नहीं जानावो प्रेम को क्या समझ पाएगा!!…

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

जब तुम्हे खुशियाँ मिलने लगेतब उसे न भूलना जिसने तुम्हे ये खुशियाँ दी🌺🌺

बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का वक्त गुजरता गया और हम आदि होते गए। ।।जय राधे कृष्णा।।

प्रेम कृष्ण की बांसुरी,राधा बंशी की तान…!सुर है राधे बंशी की,कृष्ण प्रेम का धाम……!!प्रेम से बोलिए ” राधे राधे🌺🌺

Recent Posts