Quotes On Lord Vishnu In Hindi : अपने बुरे समय में भगवानऔर समय पर विश्वास रखें,समय कोयले को भी हीरा बना देता हैऔर भगवान रंक को भी राजा। प्रभु के सामने जो झुकता है,वह सबको अच्छा लगता है,लेकिन जो सबके सामने झुकता है,वह प्रभु को भी अच्छा लगता है ।
सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है,जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं,लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।
पृथ्वी पर जिस तरह मौसम में परिवर्तन आता है उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुख आता जाता रहता है.
ना मंदिर में छुपा है,ना मस्जिद में छुपा है,जिसके दिल में इंसानियत है,उस दिल में खुदा है।
अपने बुरे समय में भगवानऔर समय पर विश्वास रखें,समय कोयले को भी हीरा बना देता हैऔर भगवान रंक को भी राजा।
भगवान को मंदिर से ज्यादामनुष्य का हृदय पसंद है,क्योंकि मंदिर में इंसान की चलती है,हृदय में भगवान की।
जो हमेशा शंका मन में रखते हैं उन्हें इस संसार में कहीं भी चैन नहीं मिलता है.
लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले लोग रास्ते में आने वाले सभी संकटों को पार कर जाते हैं.
कुछ रिश्ते दरवाजे खोल जाते हैं,या तो दिल के या तो आँखों के,कद्र तो लोग ईश्वर की भी ना करें,अगर हालातों से मजबूर ना हो।
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान,तेरे और मेरे जैसे कितनो कोईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया।
जीवन में कभी भी क्रोध ना करें, क्योंकि यह आपके जीवन के विध्वंस का कारण बन सकता है.
मौन प्रार्थनाएँ जल्दी पहुँचती है भगवान तक,क्योंकि वो शब्दों के बोझ से मुक्त होती है।
ईश्वर कहते है,उदास मत हो मैं तेरे साथ हूँ,सामने तो नहीं आस – पास हूँ,पलकों को बंद करोऔर दिल से याद करोकोई और नहीं तेरा विश्वास ही तो हूँ।
प्रभु, सुख देना तो बस इतना देनाकी जिसमें अहंकार ना आयेऔर दुःख देना तो बस इतना देनाकी जिसमे आस्था ना खो जाए।
मनुष्य अपने विचारों से बनता है, क्योंकि जैसा वो सोचता है वैसा ही वो बन जाता है.
पकड़ लो हाथ मेरा प्रभु,जगत में भीड़ भारी है,कही मैं खो ना जाऊं,जिम्मेदारी ये तुम्हारी है।
जिस तरह थोड़ी सी औषधिभयंकर रोगों को शांत कर देती है,उसी तरह ईश्वर की थोड़ी सी स्तुतिबहुत से कष्ट और दुखों का नाश कर देती है l
प्रभु के सामने जो झुकता है,वह सबको अच्छा लगता है,लेकिन जो सबके सामने झुकता है,वह प्रभु को भी अच्छा लगता है ।
मन को निराश न करबस श्रीकृष्ण पर तू विश्वास करहर पल साथ है वो मुरली वालाइस बात का एहसास कर।
तुम्हारी किस्मत का लिखा तुम से कोई नहीं छीन सकता,अगर भरोसा है रब पर तो तुम्हें वो भी मिलेगा,जो तुम्हारा हो नहीं सकता।
भगवान कहते है,तलाश ना कर मुझे जमीन-ओ-आसमान की गर्दीशो में,अगर तेरे दिल मे नही हूँ,तो कही नही हूँ मैं।
जो जन्मा है उसकी मृत्यु निश्चित है, जो मरा है उसका जन्म निर्धारित है, इसलिए सत्य का दुख मनाना व्यर्थ है.
कृपा बनाये रखना,जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना,ना हो इस संसार में मुझ से कोई दुखी,बस इतनी मेहरबानी मुझपे बनाये रखना।
मैंने पूछा भगवान से कैसे करूं आपकी पूजा,भगवान बोले तू खुद भी मुस्कुरा,औरों को भी मुस्कुराने की वजह दे,बस हो गई पूजा।
ईश्वर हर रूप में तुम्हारी मदद करने आता है,लेकिन हाँ, उनको ढूँढना मत सिर्फ पहचानना।
बड़े नादान हैं,वो लोग जो इस दौर मैं भी,वफा की उम्मीद करते है,यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग,भगवान तक बदल दिया करते है।
कभी – कभी तो हम कहते हैं की कोई हमारे साथ नहीं है,लेकिन सच तो यह है कीहम ये बात भूल जाते है की हमारे साथ कोई हो या नहीं,लेकिन ईश्वर हमारे साथ होते है।
प्रार्थना शब्दों से नहींहृदय से होनी चाहिए,क्योंकि ईश्वर उनकी भी सुनते हैजो बोल नहीं सकते।
शरीर से प्रेम हैं तो आसन करें,साँस से प्रेम है तो प्राणायाम करें,आत्मा से प्रेम है तो ध्यान करें,और परमात्मा से प्रेम है तो समर्पण करें।
जो अपनी सोच को नियंत्रित नहीं रख पाते हैं, उनकी सोच उन्हीं की दुश्मन बन जाती है.
जो चीज हमारे हाथ में नहीं है उसके विषय में चिंता करके कोई फायदा नहीं.
परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखते,जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,हमारा व्यव्हार, और हमारे कर्म हीहमारा भाग्य लिखते हैं।
ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता,जो आपको अच्छा लगता हैबल्कि ईश्वर वो देता है,जो आपके लिए अच्छा होता है।
"दिन में, मेरी रोशनी आपकी छाया है और रात में, मेरी छाया आपकी रोशनी है, भगवान शिव (सूर्य)"
"ईश्वर की एकमात्र शक्ति न्याय करना है, जादू करना नहीं"
"एक इंसान के रूप में जन्म लेना आपकी गलती नहीं है, लेकिन एक इंसान के रूप में मरना आपकी गलती है, भगवान के पुत्र"
"भारतीय राष्ट्रीयता वाला प्रत्येक नागरिक भारत का पुत्र है"
"एक वेश्या आपके सेक्स का आकार मापेगी लेकिन एक पत्नी आपके प्यार का आकार मापेगी"
"पूरे ब्रह्मांड में एक पैसा भी तमिल भाषा में मुद्रित नहीं है, ऐसा देवी महालक्ष्मी ने कहा है"
"इंजीनियरिंग मेरा करियर है और शिक्षण मेरा पेशा है, तिरुमल श्री मुरुगा पेरुमल"
"लोगों पर शासन करने से पहले भगवान को आप पर शासन करने दें"
"मुझे एक अभिनेता की भूमिका निभाने के लिए किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं है, लेकिन एक अभिनेता को मेरी भूमिका निभाने के लिए कई योग्यताओं की आवश्यकता होती है"
"भले ही एक बिल्ली शेर की तरह दहाड़े या एक उल्लू कुत्ते की तरह भौंके, मैं एक राक्षस से नहीं डरूंगा"
"एक व्यक्ति को सामाजिक विज्ञान के साथ जीना सिखाने के बजाय अपने विवेक के साथ जीना सिखाया जाना चाहिए"
"किसी व्यक्ति के साथ अपने रिश्ते को बंद न करें यदि आप उस व्यक्ति के लिए अपने रिश्ते को बंद नहीं कर सकते"
"ईश्वर की एकमात्र शक्ति न्याय करना है, जादू करना नहीं"
"एक इंसान के रूप में जन्म लेना आपकी गलती नहीं है, लेकिन एक इंसान के रूप में मरना आपकी गलती है, भगवान के पुत्र"
"मैं न तो तुम्हारे लिए मरूंगा, न ही मैं तुम्हारे खिलाफ मरूंगा, मैं अमर हूं, मैं भगवान हूं"
"एक वेश्या आपके सेक्स का आकार मापेगी लेकिन एक पत्नी आपके प्यार का आकार मापेगी"
"हम लंबे समय तक जीने के लिए पैदा नहीं हुए हैं, हम एक दिन मरने के लिए पैदा हुए हैं, इसे हर दिन याद रखें"
"भारतीय राष्ट्रीयता वाला प्रत्येक नागरिक भारत का पुत्र है"
"मेरी, मेरे आश्रितों, मेरे देश और मेरे लोगों की रक्षा के लिए, भले ही वह एक हाथी ही क्यों न हो, मैं उस पर मुहर लगाऊंगा"
"जो कुछ भी मैं छूता हूं वह अनंत है और जो कुछ भी मैं गिनता हूं वह सकारात्मकता है"
"वर्ष 2021 को शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका वर्ष 2020 को समाप्त करना है"
"पूरे ब्रह्मांड में एक पैसा भी तमिल भाषा में मुद्रित नहीं है, ऐसा देवी महालक्ष्मी ने कहा है"
"आपकी असली सफलता अपनी असफलताओं को हारने में है, दूसरों की असफलताओं पर जीत हासिल करने में नहीं"
"मुझे एक अभिनेता की भूमिका निभाने के लिए किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं है, लेकिन एक अभिनेता को मेरी भूमिका निभाने के लिए कई योग्यताओं की आवश्यकता होती है"
"मुझे अपने जीवन से नकारात्मक लोगों को हटाने का पूरा अधिकार है, भले ही यह मेरा विवेक ही क्यों न हो"
"यदि आप युद्ध में हैं, तो आपको लड़ना चाहिए, आपको हत्या नहीं करनी चाहिए"
"दिन में, मेरी रोशनी आपकी छाया है और रात में, मेरी छाया आपकी रोशनी है, भगवान शिव (सूर्य)"
"लोगों पर शासन करने से पहले भगवान को आप पर शासन करने दें"
"अपनी आज़ादी के लिए लड़ें लेकिन हिंसा को अपनी आज़ादी न बनाएं"
"एक साइको पैदा नहीं होता, एक साइको बनाया जाता है"
"भले ही एक बिल्ली शेर की तरह दहाड़े या एक उल्लू कुत्ते की तरह भौंके, मैं एक राक्षस से नहीं डरूंगा"
"भगवान ने इंसान को बनाया और इंसान ने बुराई को बनाया"
"इंजीनियरिंग मेरा करियर है और शिक्षण मेरा पेशा है, तिरुमल श्री मुरुगा पेरुमल"
"मुझे अपने धार्मिक विश्वास का अनुसरण न करने दें, अपने धार्मिक विश्वास को मेरा अनुसरण करने दें, भगवान"
"मैं भगवान के गर्भ से हूं और मैं भगवान की कब्र, तिरुमल मलाई, भगवान विष्णु के स्वर्ग में रहूंगा"
"न तो तमिलनाडु मेरा पिता या माता है, न ही मैं भगवान गणेश हूं, मैं भगवान कार्तिकेय हूं, संपूर्ण ब्रह्मांड मेरी बुद्धि है"