Prayer Quotes In Hindi : “लगातार सतत प्रार्थना की कीमत यह नहीं है की वह हमें सुन लेगा, बल्कि हम उसे सुन लेंगे.” — विलियम मेक गिल “जब कभी आप रात में सो ना पायें, तो चरवाहे से बात करें और भेड़ों को गिनना बंद कर दें.”
भगवान को मंदिर से ज्यादामनुष्य का हृदय पसंद है,क्योंकि मंदिर में इंसान की चलती है,हृदय में भगवान की।
अपनी अभिलाषाओं को अलग रख कर प्रार्थना के लिए बैठना ही सच्ची प्रार्थना है।
जिसमे अपनी हर नाकामी के लिए ईश्वर को ना देकर खुद को दोष दिया जाए, प्रार्थना वही सफल होती है।
हे ईश्वर मुझे तुझसे घर, गाड़ी, बंगला इनमे से कुछ नहीं चाहिए बस तेरा आशीर्वाद चाहिए और कुछ भी नहीं।
तीन लोक के नाथ तुम, तेरी ही सरकार क्यों जायें घनश्याम हम, और किसी के द्वार।
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं, जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं, मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
मिटाने से नहीं मिटते ये तकदीर के लेख, अच्छे कर्म करते चल, फिर उसकी महिमा देख।
प्रार्थना का उद्देश्य मन की शान्ति है लोभ की शान्ति नहीं है।
“प्रार्थना लोभ प्राप्ति हेतु नहीं मन की शान्ति हेतु होती है.”
शब्द जितने कम होंगे प्रार्थना उतनी ही अच्छी होगी. – मार्टिन लूथर
“प्रार्थना हमें हमारी आत्मा के नज़दीक ले जाती है.” हरमेन मेलविले
जो लोग भगवान पर भरोसा करते हैं,वह कभी अकेले हो ही नहीं सकते।
विश्वास रखें कि ईश्वर हमेशा सही समय पर सही लोगों को सही कारणों से आपके जीवन में भेज देगा। ~अज्ञात
हे मन,तू अब कोई तप कर ले,एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.जय श्री राधे-कृष्णा…💞
ईश्वर तुझसे बस इतनी प्रथा हैं की भले ही मुझे रोज भोजन न मिले पर तेरा प्रसाद मुझे रोज़ प्राप्त हो जाए।
ना जुबां लगाइए ना दिमाग चलाइए, ईश्वर की शरण में है ध्यान लगाइए।
बड़े नादान हैं,वो लोग जो इस दौर मैं भी,वफा की उम्मीद करते है,यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग,भगवान तक बदल दिया करते है।
“प्रार्थना ईश्वर को नहीं बदलती, लेकिन वह प्रार्थना करने वाले को बदल देती है.” — सोरेन किर्कगार्ड
क्या होता है मतलब-ऐ-प्रार्थना, इसका अर्थ है मन में शान्ति की स्थापना।
शब्द-रहित सहृदय प्रार्थना, हृदयहीन मुख प्रार्थना से उत्तम हैं. – जॉन ब्राइल
प्रार्थना, हाँ, सच्चे दिल से प्रार्थना अनुकूल संयोग ला सकती हैं।
ईश्वर से सिर्फ घर गाडी बांग्ला ही नहीं कभी कभी माफ़ी भी मांग लेनी चाहिए।
“ कर्म भूमि पर फल के लिएश्रम तो सभी को करना ही पड़ता है,भगवान सिर्फ लकीरें देता हैरंग तो हमें ही भरना पड़ता है…!!
सिर्फ ईश्वर से डरो उसके बनाए इंसानों से भला क्या डरना।
विश्वास (ईश्वर के प्रति विश्वास) वो पक्षी है जो सवेरे अँधेरा होने पर भी प्रकाश को महसूस करता है।
पकड़ लो हाथ मेरा प्रभु,जगत में भीड़ भारी है,कही मैं खो ना जाऊं,जिम्मेदारी ये तुम्हारी है।
जो हाथ काम करने से इन्कार करते हैं, ईश्वर उन हाथों की प्रार्थना भी स्वीकार नहीं करता. – अज्ञात
आराधना हर मुसीबत का समाधान है, परेशान तो वो है जो इससे अनजान है।
ना धन का काम ना कोई तन की वासना, मन में है ईश्वर बस करो उपासना।
उसकी प्रार्थना सर्वोतम है, जिसका प्रेम सर्वोतम है। – कॉलरिज
क्या नींद क्या ख्वाबआँखे बन्द करू तोतेरा चेहराआंख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हा.
अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात है कि सभी के लिए प्रार्थना करना है। निम्नलिखित प्रार्थना को दिन में आप जितनी बार करना चाहो उतनी बार आप कर सकते है!
सब ईश्वर का दिया हुआ है इसे अपना समझकर कभी घमंड मत करना।
जिस तरह थोड़ी सी औषधिभयंकर रोगों को शांत कर देती है,उसी तरह ईश्वर की थोड़ी सी स्तुतिबहुत से कष्ट और दुखों का नाश कर देती है l
हे परमात्मा… तेरे दर पे आने से पहले मैं बड़ा कमजोर होता हूँ, तेरी चौखट को छूते ही, मैं कुछ और होता हूँ।
“मुसीबत के समय भी प्राथना मत करो, अगर तुम अच्छे दिनों में प्रार्थना नहीं करते हो तो.” — सत्चेल पेज
ईश्वर जब तक तेरा आशीर्वाद मेरे सर पर है, प्यार और रौशनी मेरे घर पर है।
कुरान में लिखा है हिंदू जब अपने,धर्म के प्रति कट्टर होने लगे तो समझ लो इस्लाम खतरे में है…
भक्ति मन साफ़ कर देती है, और साफ़ मन कभी बुरे कर्म नहीं कर सकता है।
प्रार्थना वहीं कर सकता है जिसकी आत्मा ऊँची उठी हुई हो. – संत मैकेरियस
मनुष्य जिस रूप में मेरी स्तुति करते हैं, उसी रूप में मैं उनकी इच्छाओं को पूरा करता हूँ. – भगवान कृष्ण
सच्ची प्रार्थना वही होती है, जिसमें शब्द कम और पवित्र भाव ज्यादा होता है. आपकी प्रार्थना में जितने ज्यादा शब्द कम होंगे, आपकी प्रार्थना उतनी ही अच्छी होगी.
शब्द जितने कम होंगे प्रार्थना उतनी ही अच्छी होगी. – मार्टिन लूथर
मुसीबत में जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तो उस समय इस आस्था के साथ हम ईश्वर की प्रार्थना करते हैं कि इस मुसीबत का कोई न कोई हल मिल जायेगा और मिल जाता हैं. – दुनियाहैगोल
बारिश का परिणाम शरीर पर और उसके द्वारा मन पर होता हैं तो प्रार्थना का परिणाम हृदय के द्वारा आत्मा पर होता हैं. – विनोबा
शब्द-रहित सहृदय प्रार्थना, हृदयहीन मुख प्रार्थना से उत्तम हैं. – जॉन ब्राइल
प्रार्थना धर्म का निचोड़ है. प्रार्थना याचना नहीं है, यह तो आत्मा की पुकार है. प्रार्थना दैनिक दुर्बलताओं की स्वीकृति है, यह हृदय के भीतर चलनेवाले अनुसंधानों का नाम है. – महात्मा गाँधी
जो हाथ काम करने से इन्कार करते हैं, ईश्वर उन हाथों की प्रार्थना भी स्वीकार नहीं करता. – अज्ञात
मैं भगवान से अष्टसिद्धि या मोक्ष तक की कामना नहीं करता. मेरी यही एक प्रार्थना है कि समस्त प्राणियों के अंतःकरण में स्थित होकर मैं ही उनके समस्त दुःखों को सहूँ. – श्रीमद भगवद्गीता
किसी भी परम शक्ति के लिए की जाने वाली प्रार्थना उस धर्म, परंपरा या फिर कहें आध्यात्मिकता की ओर पहला कदम होता है. प्रार्थना उस व्यक्ति को उस परमशक्ति के समीप लेकर जाती है.
जिन लोगों की आत्मा शुद्ध नहीं होती है, वे कभी भी न तो प्रार्थना कर सकते हैं और न ही उसका पुण्यफल पा सकते हैं.
प्रार्थना तब होती है जब आप अपने आराध्य से अपने दु:ख-दर्द को बयां करते हैं, वहीं ध्यान तब होता है जब हम उस परमशक्ति की तरफ से मिलने वाले संदेश को सुनने का प्रयास करते हैं.
उसकी प्रार्थना सर्वोतम है, जिसका प्रेम सर्वोतम है. – कॉलरिज
प्रार्थना नम्रता की पुकार है; आत्मशुद्धि का, आत्मनिरीक्षण का आह्वान है. – महात्मा गांधी
सभी सकुशल रहें, सभी निरोगी और स्वस्थ हो. सबका पूर्ण कल्याण हो, कोई दुःखी न हो. – उपनिषद्
प्रार्थना ईश्वर को नहीं बदलती, परन्तु वह प्रार्थना करने वाले व्यक्ति को बदल देती है. – सोरेन किर्कगार्ड
प्रार्थना किसी भी धर्म या परंपरा का निचोड़ है, जिसे सच्चे मन से करने पर व्यक्ति की कमियां और कष्ट दूर और सुख-सौभाग्य और आत्मबल में वृद्धि होती है.
हे ईश्वर, मेरी प्रार्थना है कि भीतर से सुंदर बन सकूं. – सुकरात
प्रार्थना के संयोग से हमें बल मिलता हैं. अपने पास का सम्पूर्ण बल काम में लाकर और बल की ईश्वर से मांग करना यहीं प्रार्थना का मतलब हैं. – विनोबा