275+ Prayer Quotes In Hindi | प्रार्थना कोट्स इन हिंदी

Prayer Quotes In Hindi , प्रार्थना कोट्स इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: November 4, 2023 Post Updated at: March 29, 2024

Prayer Quotes In Hindi : “लगातार सतत प्रार्थना की कीमत यह नहीं है की वह हमें सुन लेगा, बल्कि हम उसे सुन लेंगे.” — विलियम मेक गिल “जब कभी आप रात में सो ना पायें, तो चरवाहे से बात करें और भेड़ों को गिनना बंद कर दें.”

ना मंदिर में छुपा है!!ना मस्जिद में छुपा है!!जिसके दिल में इंसानियत है!!उस दिल में खुदा है!!

जीते जी इंसान अपने घर सेमंदिर तक जाने की फुर्सत नहीं रखतालेकिन मरने के बाद सीधा स्वर्ग मिलेयह ख्वाहिश रखता है।

तेरे इख्तियार में क्या नहीं, मुझे इस तरह नवाज़ दे, यूं दुआएं मेरी कुबूल हों, कि मेरे लब पे कोई दुआ न हो।

जीवन में दुःख दूर करने का एकमात्र उपाय है,कि इस सच को स्वीकार कर लो कि,हमारा कुछ नहीं है,हमारा कुछ नहीं था,हमारा कुछ नहीं रहेगा…

“प्रार्थना के लिए भगवान के साथ दोस्ती की शर्तों पर होने के अलावा और कुछ नहीं है.”

“प्रार्थना का मार्ग एक भूले-भटके व्यक्ति को भी सुमार्ग पर चलने का बल देने में सक्षम है.”

“शब्द जितने कम होंगे प्रार्थना उतनी ही अच्छी होगी.” — मार्टिन लूथर

" हे दादा जगकल्याण करो सभी जीव मोक्ष का ज्ञान पमो दुनिया के विघ्न विघ्न टले स्वामी सब को शरण में ले।दादा भगवान ना असीम जय जय कार हो।"

“भक्ति बिखरे व्यक्ति को फिर से निखारने में मदद करता है.”

तुम्हारी किस्मत का लिखा तुम से कोई नहीं छीन सकता,अगर भरोसा है रब पर तो तुम्हें वो भी मिलेगा,जो तुम्हारा हो नहीं सकता।

सभी सकुशल रहें, सभी निरोगी और स्वस्थ हो. सबका पूर्ण कल्याण हो, कोई दुःखी न हो. – उपनिषद्

“प्रार्थना वही सफल होती है जो केवल मुख से नहीं अपितु हृदय के साथ मिल कर की जाए.”

“प्रार्थना वहीं कर सकता है जिसकी आत्मा ऊँची उठी हुई हो.” — संत मैकेरियस

“हे ईश्वर तेरी प्रार्थना से मेरा मन शांत हो जाता है, और तेरे प्रसाद से मेरी भूख शांत हो जाती है.”

” मेरा काम संभव की देखभाल करना है, और असंभव के साथ भगवान पर भरोसा करना है।”

प्रश्नकर्ता : अगर सच्ची, अंदर से संपूर्ण अंत:करणपूर्वक प्रार्थना हो, तो अगर कोई बीमार हो तो उसके परिणाम पर असर होता है?

प्रार्थना का अर्थ अपनी इच्छाओं का जाप करना नहीं है, अपितु ईश्वर के नाम का जाप करना है।

आप जहाँ पर भी हो, भगवान आपको मिलेंगे, आपको वहां पहुंचाने के लिए, जहाँ वो आपको पहुंचाना चाहते हैं।

जो इंसान अपने जीवन में सच्चाई की राह पर चलता हैं, ईश्वर उसके रास्ते की सारी परेशानियां दूर कर देते हैं।

मेरे अजीज हो आप, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,हर इच्छा पूरी करने वाले, खुदा से बढ़कर हो पापा आप।

“परेशानियाँ हर व्यक्ति के जीवन का एक हिस्सा है.”

प्रार्थना ईश्वर को नहीं बदलती, परन्तु वह प्रार्थना करने वाले व्यक्ति को बदल देती है. – सोरेन किर्कगार्ड

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार.✬

प्रार्थना नम्रता की पुकार है; आत्मशुद्धि का, आत्मनिरीक्षण का आह्वान है. – महात्मा गांधी

ना काम बड़ा ना नाम विख्यात, ईश्वर में तो चाहता हूँ बस तेरा आशीर्वाद।

जंगल में रहो या बस्ती में लहरों में रहो या कश्ती में महंगी में रहो या सस्ती में पर रहो भगवान की भक्ति में

मैं जय श्री राम लिखूंगा, तुम मुझे कट्टर समझ लेना..

डरता हूं मैं ईश्वर से और उससे भी डरता हूं जो ईश्वर से डरता है।

हृदय नम्र होता नहीं, जिस नमाज के साथ। ग्रहण नहीं करता कभी, उसको त्रिभुवननाथ। – मैथिलीशरण गुप्त

अपना तन और मन सब कुछ अर्पण कर दो, प्रार्थना में लीन होकर खुद का सम्पूर्ण समर्पण कर दो ।

प्रार्थना वहीं कर सकता है जिसकी आत्मा ऊँची उठी हुई हो. – संत मैकेरियस

“शब्द-रहित सहृदय प्रार्थना, हृदयहीन मुख प्रार्थना से उत्तम हैं.” — जॉन ब्राइल

ना मंदिर में छुपा है,ना मस्जिद में छुपा है,जिसके दिल में इंसानियत है,उस दिल में खुदा है।

प्रार्थना वही जो निस्वार्थ हो।

प्रार्थना इसीलिए नहीं होती की तुम सामान काफी मांगो, प्रार्थना तो इसीलिए होती है ताकि तुम अपने कुकर्मों की माफ़ी मांगो।

संसार के लोगो की आशा न किया करना,जब भी मन विचलित हो तो राधा-कृष्ण नाम लिया करना।

“प्रार्थना लोभ प्राप्ति हेतु नहीं मन की शान्ति हेतु होती है.”

वह व्यक्ति सदैव ईश्वर की प्रार्थना कर पा रहा है, जो समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहा है।

आत्म मंथन और ईश्वर वन्दना दो अलग अलग नहीं अपितु एक ही चीज़ है क्यूंकि हर व्यक्ति के भीतर ईश्वर का वास है।

अपने बुरे समय में भगवानऔर समय पर विश्वास रखें,समय कोयले को भी हीरा बना देता हैऔर भगवान रंक को भी राजा।

“रटी हुई प्रार्थना के शब्द कहना, वास्तव में प्रार्थना करने के समान नहीं है.” — एल. एम. मोंटगोमेरी

जो ईश्वर को नहीं मानते वो ईश्वर का नाम जयदा जपते हैं।

“अपने दुर्गुणों का चिंतन और परमात्मा के उपकारों का स्मरण, यही सच्ची प्रार्थना है.” — हितोपदेश

“सर्वोत्तम प्रार्थना वह है, जिसमें कम से कम शब्द हों.” — ल्यूथर

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये.❤

राम नाम की लूट हैं, लुटे जा सो लूट फिर पाछे पछतायेगा, जब प्राण जाएँगे छूट.

“जब कभी आप रात में सो ना पायें, तो चरवाहे से बात करें और भेड़ों को गिनना बंद कर दें.”

माँगना कुछ भी नहीं ईश्वर बस धन्यवाद देना है उन सभी चीज़ों के लिए जो तूने मुझे दी है।

करोड़ो की किस्मत तेरे हाथ में थी अगर पास कर देता तो क्या बात थी

वो दिन कभी न आए,हद से ज्यादा गरूर हो जाये,बस इतना झुका कर रखना“मेरे कन्हैया”की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये

ईश्वर जब रोज़ थक हार कर तेरे दरबार में आता हूँ, तेरी आराधना मेरी चिंताएं और मेरी थकान अपने आप दूर कर देती है।

मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान,तेरे और मेरे जैसे कितनो कोईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया।

इर्षा भाव से से की गई भक्ति भव्य हो सकती है परन्तु कभी सच्ची भक्ति नहीं हो सकती।

भ्रह्मांड के सफर पर निकलो वो बहुत असीम है, ईश्वर की तलाश मत करो वो तो तुम्हारे भीतर तुम्हारे समीप है।

“अल्लाह को बन्दे की दुआ से बढ़कर कोई चीज़ प्यारी नहीं है.”

मनुष्य जिस रूप में मेरी स्तुति करते हैं, उसी रूप में मैं उनकी इच्छाओं को पूरा करता हूँ. – भगवान कृष्ण

मेरा जीवन तेरे बताए रास्ते पर चल रहा है ईश्वर, कभी भटक जाऊ तो माफ़ कर देना और मुझे वापस रास्ते पर लाने में मदद करना।

हे मेरे प्रभु श्रीराम…ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए…ना ऊँची हस्ती चाहिए…मुझे तो हे प्रभु आपकेदिवानेपन की मस्ती चाहिए…🙏

ईश्वर को दिल में जगह दे ईश्वर के नाम को अपनी जुबां पर जगह दे।

भगवान हमें कठिनाइयां देते हैं ताकि हम खुद से खुद का बेस्ट निकाल पाएं।

मुसीबत और परेशानियाँ मुझे प्रार्थना तक ले जाती हैं, और प्रार्थना मुसीबत और परेशानियों को दूर कर देती है. – फिलिप

“ प्रार्थना करने हेतु व्यक्ति कामंदिर में होना आवश्यक नहीं है,अपितु ईश्वर का व्यक्ति केमन में वास होना आवश्यक है…!!!

तन मन में ईश्वर जन-जन में ईश्वर, यहाँ वहां क्या ढूंढते हो सम्पूर्ण जग में ईश्वर है।

प्रभु के सामने जो झुकता है,वह सबको अच्छा लगता है,लेकिन जो सबके सामने झुकता है,वह प्रभु को भी अच्छा लगता है ।

कुछ रिश्ते दरवाजे खोल जाते हैं,या तो दिल के या तो आँखों के,कद्र तो लोग ईश्वर की भी ना करें,अगर हालातों से मजबूर ना हो।

“मुसीबत और परेशानियाँ मुझे प्रार्थना तक ले जाती हैं, और प्रार्थना मुसीबत और परेशानियों को दूर कर देती है.” — फिलिप

प्रार्थना शब्दों से नहींहृदय से होनी चाहिए,क्योंकि ईश्वर उनकी भी सुनते हैजो बोल नहीं सकते।

एक बच्चे के लिए उसका पिता 1000 स्कूल मास्टर से बढ़कर है। – जॉर्ज हर्बर्ट

“जितना विश्व समझता है, प्रार्थना से उससे कहीं अधिक कार्य होता है.” — टेनीसन

जिस बीमारी का इलाज नहीं है उसका इलाज सिर्फ प्रार्थना में निहित है।

ईश्वर इस दुनिया में एक मात्र ऐसा है जो प्रार्थना के वक़्त हमारी सुनता है, नहीं तो अन्य लोग तो आपकी सुनेंगे कम और अपनी ज्यादा सुनाएंगे।

हे ईश्वर, मेरी प्रार्थना है कि भीतर से सुंदर बन सकूं. – सुकरात

Recent Posts