Positive Life Quotes In Hindi : जरुरी नहीं की कुत्ता ही वफादार निकले,वक़्त आने पर आपका वफादार भीकुत्ता निकल सकता है. निंदा उसी की होती हैं जो ज़िन्दा हैं,मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ़ होती हैं.
“ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।”
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
“चोट ख़ाकर ही कोई व्यक्ति महान होता है, चोट ख़ाकर ही पत्थर बैठा मन्दिर में भगवान होता है।”
आपकी सोच आपकी शक्ति है,इसलिए हमेशा पॉजिटिव रहेंऔर आगे बढ़ें.
अगर आप को खुद पर ही विश्वास नहीं है तो आप भगवन पर विश्वास नहीं कर सकते।..If you do not believe in yourself then you cannot believe in God.
जब कोई अपना अगला कदम पहचानने लगता है, तो बड़े परिवर्तन का आरंभ हो जाता है।
इससे पहले कि परिस्थितियां आपकी ज़िन्दगी की दिशा बदले,उठो साहस दिखाओ और अपनी परिस्थितियों को ही बदल डालो।
“जिस दिन एक सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदलजाए तब मान लीजिएगा कि आप कामयाब हो गए l” – डॉक्टर अब्दुल कलाम
झूठे इल्जामों की फिक्र न करें,वक़्त के ग्रहण तो चाँद और सूरज भी झेलते हैं ।
अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता..!
“सफल होने के लिए लोगो का इंतजार मत की जिए, क्योंकि लोगो के पास आपके लिये समय नहीं है।”
अपनी सोच को सकारात्मक रखोगे तो हर चीज का सामना हो सकता है।..If you keep your thinking positive, then everything can be faced.
आलोचना में छिपा हुआ सत्य औरप्रशंसा में छिपा हुआ झूठ अगरमनुष्य समझ जाए,तो आधी से ज्यादा समस्या अपने आप सुलझ जाती है।
अपना टाइम आएगा इस भरोसे मत रहो,क्योकि अपना टाइम आता नहीं लाना पड़ता है।
मंज़िल उन्हीं को मिलती है , जिनके सपनों में जान होती है!!पंख से कुछ नहीं होता , हौसलों से उड़ान होती है!
” कामनाएं समुद्र की भांति अतिरिक्त है पूर्ति का प्रयास करने पर उनका कोलाहल और बढ़ता है ।” – स्वामी विवेकानंद
ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी,कभी रुलाएगी, कभी हंसाएगी,जो खामोशी से सह गया,वो निखर जाएगा,जो भावनाओं में बह गया,वो बिखर जाएगा।
जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है,यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें,तो वह हरी हो जाती है,धैर्य रखें, प्रयास करें, समय बदलता ही है।
हारने वालों के चेहरे पर भीएक मुस्कान होनी चाहिए,क्योंकि अफसोस तो उन्हें होना चाहिए,जो मैदान में शामिल ही ना हुए हो।
“आज तुम्हारे जीवन में कितनी मुसीबते है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है तो बस इस बात से कि तुम इनका सामना करते कैसे हो।”
“जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।”
“दुनिया का सबसे अच्छा गहना है “परिश्रम” और सबसे अच्छा जीवन साथी है “आत्मविश्वास।”
समझदार व्यक्ति खुद गलतियां नही करता है, बल्कि दुसरो की गलतियों से जीवन की सच्चाई परख लिया करता है।
दूसरों की life पर focus करने सेकुछ नहीं होगा अपना focusहमेशा खुद पर रखो .🌺🌺🌺🌺
दीपक का जीवन इसलिए वंदनीय नही है कि वह जलता है,अपितु इसलिये वंदनीय है कि वह दूसरों के लिए जलता है,दूसरों से नहीं जलता है।
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है|
ये जीवन जो आपको मिला है ये अपने आपको ढूंढ़ने के लिए नहीं है, बल्कि ये जीवन खुद को सफल बनाने के लिए है !!
शोहरत तो बदनामी से ही मिलती है,सुना है लोग बदनामी के किस्सेकान लगाकर सुनते है.
जीतने वाला ही नहीं,बल्कि कहाँ पर क्या हारना है,ये जानने वाला भी सिकंदर होता है.
अगर लोग केवल जरूरत पर ही आपको याद करते है,तो बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये,क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है जब अंधकार होता है।
“जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हैं, जिसे लोग कहते हैं की तुम नहीं कर सकते हो।”
अगर तुम्हे किसी चीज़ का बदला लेना है,तो खुद को सफल बनाने में लग जाओ,क्योंकि मेरी मानो इससे बड़ा बदला यहां कोई नहीं।
ना जाने कैसा परखता है मुझे मेरा खुदा,इम्तिहान भी सख्त लेता है,और मुझे हारने भी नहीं देता.
“अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हासिल की है!! नेपोलियन हिल”
जो इंसान दूसरों को हमेशा शक की निगाह से देखता है,वो हकीकत में अपनी ही बुराइयों कोदूसरों में तलाश रहा होता है।
जीवन को बदलने के लिए सबसे ज़रूरी है, आपको अपनी सोच को बदलना, अगर आप अपनी सोच को बदल लेते हैं, तो जल्द ही आप अपने जीवन को भी बदल लेंगे !!
हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे.. तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा ,बढ़कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको…. काफिला खुद बन जाएगा
“परिस्थिति कितनी भी विपरीत हो हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्यूकि रात कितनी भी काली क्यू न हो, सवेरा हमेशा सूर्य के उजाले के साथ होता है।”
“दोस्तों आपके पास जो है उसकी कद्र करो, क्योंकि यहां आसमान के पास भी उसकी खुद की ज़मीन नही है।”
किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है, वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।
असल में वही जीवन की चाल समझता है,जो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है.
अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं,क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है,पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है।
ग़लती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,ख़ुदगर्ज़ी जीभ की है जिसे मीठा पसंद है।
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है|
प्यार एक ऐसी चीज है जो इंसान को गिरने नहीं देतीऔर नफरत एक चीज है जो इंसान को उठने नहीं देती।
कोई कितना भी झूठा और कपटी होआपके साथ आप तब भी सच्चे बने रहिएक्योंकि किसी बीमार को देखकर स्वयं कोबीमार कर लेना ये समझदारी नही मूर्खता है..👍🏻👍🏻✍️✍️
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
उड़ा देती हैं नींदेकुछ जिम्मेदारियां घर की,रात में जागने वाला हर शख्सआशिक नहीं होता.
“कष्ट सहने पर हमें अनुभव होता हैऔर दर्द हो तभी हम सीख पाते हैं।”
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है,बैठकर सोचते रहने से नहीं।
“वक़्त आपका है। चाहो तो सोना बना लो, चाहो तो सोने में गुज़ार दो।”
सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैंऔर अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं।
वो अपने ही होते हैं,जो लफ्जों से मार देते है.
जिसने भी खुद को खर्च किया है,दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है।
“अपनी मेहनत को तू अपना जूनून बना ले देखना तेरी सफलता खुद तेरी कहानी बन जायेगी।”
“आपका Positive सोच, Negative सोच जो करने देगा, उससे बेहतर सब कुछ करने देगा।” – Zig Ziglar
देर लगेगी मगर सब सही हो जायेगाहमें जो चाहिए वही मिलेगायकीन रखो दिन बुरे है जिन्दगी नहीं🌺🌺🌺🌺
बेशक हर दिन अच्छा नहीं होता, लेकिन हर दिन कुछ ना कुछ अच्छा जरूर होता है।..Of course not every day is good, but something good happens every day.
असफलता आपको अपनी गलती सुधारनेऔर वापस दोगुनी ताकत सेसफल होने के लिए प्रेरित करती है।
आप अगर ऐसा सोचते हो, की सब कुछ अच्छा होगा, तो जरूर वही होगा।
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है,तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है.
सपना देखना गलत नहीं है,पर सपना पूरा करना गलत है l
“दोस्तों जिन्दगी हमेशा आपको एक नया मौका देती है, सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं।”
इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है | क्योकि हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते है जो हमने आज तक नहीं सोचा |
ग़म की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर,औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है.
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है, हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
दुःख देखना है तो पीछे देखे,सुख देखना है तो आगे देखे,और यदि इन दोनों से परे सच्ची ख़ुशी चाहिए,तो वर्तमान में ज्ञान की आँख से देखें।
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता.
कोई इंसान चाहे लाखों चीजें जान ले,चाहें वो पूरे वर्ल्ड को जान ले,लेकिन अगर वह खुद को नहीं जानता तो वो अज्ञानी है।
अपने जीवन से कभी मत डरिये, विश्वास रखिये ज़िन्दगी बहुत ही प्यार और जीने के लायक है, और आपका पूर्ण विश्वास इसे सच बना देगा !!
हम चीज़ों को उसी तरह से नहीं देखते जिस तरह की वो हैं, बल्कि हम चीज़ों को उस तरह से देखते हैं जिस तरह के हम खुद हैं !!