1171+ Positive God Quotes In Hindi | ईश्वर के अनमोल विचार

positive god quotes in hindi, भगवान पर अनमोल वचन, Beautiful God Quotes, ईश्वर के अनमोल विचार, भगवान पर ब्यूटीफुल कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: June 27, 2023 Post Updated at: October 16, 2024

Positive God Quotes In Hindi: जिस इंसान का मन पहले से ही गन्दा हो भला उसकी प्राथना ईश्वर कैसे स्वीकार कर सकते है। कामियाबी के मार्ग पर चुनौतियां तो आएंगी ही इसलिए भगवान को दोष देने की बजाय उन चुनौतियों से निपटना सीखो।

“भगवान मूर्तियो में नहीं है, आपकी अनुभूति आपका ईश्वर है। और आत्मा आपका मंदिर है।”

“प्रार्थना का वास्तविक महत्त्व ईश्वर को हमारी आत्मा से जोड़ना और स्वयं ईश्वर को आत्मसात करना है।”

“ मत कर गुरुर ए बंदे खुद परइतना क्योंकि तेरे और मेरे जैसेइस कायनात में लाखों लोगऐसे हैं जो बादशाहत के बाद भीमिट्टी में मिला दिए जाते हैं…!!

“ शरीर से प्रेम हैं तो आसन करें,साँस से प्रेम है तो प्राणायाम करें,आत्मा से प्रेम है तो ध्यान करें,और परमात्मा से प्रेम हैतो समर्पण करें…!!!

यदि तुम्हारे पास केवल ईश्वर हैं तो तुम्हारे पास वो सब हैं जिसकी तुम्हें जरूरत है।

परमेश्वर तो एक ही है, पर परमेश्वर की भक्ति के रूप अनेक।

जब आप एकदम अकेला महसूस करते हैं तब भी आपके साथ ईश्वर होते हैं. शुभ रात्रि

ईश्वर का सन्देश –सोने से पहले तुमसबको माफ़ करदिया करो औरतुम्हारे जागने सेपहले मैं तुम्हेंमाफ़ कर दूँगा।

मौन प्रार्थनाएँ जल्दी पहुँचती हैं भगवान् तक क्योकि शब्दों के बोझ से मुक्त होती हैं. शुभ रात्रि

“वह एक बुद्धिमान व्यक्ति था जिसने परमेश्वर के विचार की उत्पत्ति की।”

बुरे कर्म करने# नहीं पड़ते हो जाते है,और अच्‍छे कर्म होते नहीं #करने पड़ते हैं?।

“दूसरों की खातिर कष्ट और कष्ट सहना एक महान आत्मा की निशानी है।”

अगर ईश्वर से आपउदारता की कामना रखते हो तो,पहले खुद के अंदर वह गुणदूसरों के लिए भर दो…

हे ईश्वर…भले ही लंबी जिंदगी ना दे…चाहे जितनी जिंदगी दे,बस स्वस्थ जिंदगी दे…और तेरे स्मरण मे लगा दे।

परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखते,जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,हमारा व्यव्हार, और हमारे कर्म हीहमारा भाग्य लिखते हैं।

“ ईश्वर आपकी परीक्षा तभी लेते हैंजब वह आपकोअगले दर्जे तक पहुंचाना चाहते हैं…!!

बहुत खो चुका हूँ अब खोने की ताक़त मुझमे नहीं, या रब ये जो कुछ लोग मेरे हैं उन्हें मेरा ही रहने दो।

सच्चा प्रेम और परमेश्वर एक जैसे ही होते हैं, जिनकी बातें तो सभी करते हैं लेकिन महसूस बहुत ही कम व्यक्ति करते है।

“इन मुस्किलो में मुझे डालने तो सिर्फ तेरा एक बहाना था, आखिर तुझे मुझे अपने करीब जो बुलाना था।”

अपने बुरे समय में भगवानऔर समय पर विश्वास रखें,समय कोयले को भी हीरा बना देता हैऔर भगवान रंक को भी राजा।

जो इंसान अपने जीवन में सच्चाई की राह पर चलता हैं, ईश्वर उसके रास्ते की सारी परेशानियां दूर कर देते हैं।

चिंतन हो सदा इस मन में तेरा, चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,चाहे दुःख में रहूँ, चाहे सुख में रहूँ, होंठो पे सदा तेरा नाम रहे…

“ ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,क्योंकि, “ईश्वर वो नहीं देता,जो आपको अच्छा लगता है”बल्कि, “ईश्वर वो देता है,जो आपके लिए अच्छा होता है…!!

“ जगत में ईश्वर हर जगहमौजूद नहीं होतालेकिन इस दुनिया के हर कोने में,हर जगह ईश्वर का कानून औरउसकी कुदरत मौजूद रहती है…!!

“ईश्वर की कोई परिभाषा नहीं हो सकती। वह तो पूरी डिक्शनरी से भी बहुत बड़ा है..!!” यासुनारी कावाबात

यदि आप यह मानते है कि आपके अंदर ईश्वर का अंश है तो आप किसीभी असम्भव कार्य कोकर सकते हैं. शुभ रात्रि

कृपा बनाये रखना!!जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना!!ना हो इस संसार में मुझ से कोई दुखी!!बस इतनी मेहरबानी मुझपे बनाये रखना!!

(क्षमा करने पर) क्या वह और मैं एक साथ खड़े नहीं थे कि ईश्वर को एक ही हत्या का दोषी पाया गया? क्योंकि मैंने उसकी हत्या अपने दिल और अपनी जीभ से की थी।

“ ना मंदिर में छुपा है,ना मस्जिद में छुपा है,जिसके दिल में इंसानियत है,उस दिल में खुदा है…!!!

जब तेरा कोई साथ ना देइस जिंदगी से तू थक जाएसबसे दिल टूट जाएतो तुम मेरे पास आ जानामैं तेरे सारे गुनाह माफ कर दूंगा।

“ईश्वर अपने बच्चों से तीन अनुरोध करते है – जितना सर्वोत्तम कर सको उतना करो, जहाँ हो वहाँ करो, जो आपके पास उपलब्ध हो उससे करो, और अभी करो।”

परमात्मा सदा सदा से हीदयालु और कृपालु हैं।अगर सच्चे मन सेउन्हें याद किया जाए तो,वह हमारे मन की बात अवश्य सुनते हैं।

भगवान से निराश कभी मत होना,संसार से आशा कभी मत करना,नियत अच्छी तो भक्ति भी सच्ची।

“ हे भगवान, मुझ पर बसइतनी कृपा बनाये रखनाजो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखनाना हो इस संसार में मुझ से कोई दुखीबस इतनी मेहरबानी मुझपे बनाये….!!

स्वर्ग की कामना रखने वाले लोग कभी मोक्ष नही प्राप्त कर सकते हैं. शुभ रात्रि

“जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता, बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता, जब तक ना पड़े हतोड़े की मार, तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता..!!”

“ जीते जी इंसान अपने घर सेमंदिर तक जाने की फुर्सत नहीं रखतालेकिन मरने के बाद सीधा स्वर्ग मिलेयह ख्वाहिश रखता है…!!!

ईश्वर को आसमान में मत खोजो, उसे अपने अन्दर देखो। -ओशो

“यदि आपके पास सिर्फ भगवान हैं तो आपके पास वह सब हैं जो आपको चाहिए ।”

हे प्रभु ! मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो कि,जब-जब मेरा सिर झुके,मुझसे जुड़े सभी लोगों की परेशानी दूर हो जाये…

“ मन को निराश न कर,बस श्रीकृष्ण पर तू विश्वास कर,हर पल साथ हैवो मुरली वाला,इस बात का एहसास कर…!!

भक्ति करने से ऐसा नहीं है किजीवन में मुश्किलें नहीं आती है!!मुश्किलें आती है लेकिन…वह हमें बिना सताए चली भी जाती है।

होब्स: क्या आपको लगता है कि एक भगवान है? केल्विन: ठीक है, किसी ने मुझे पाने के लिए बाहर है!

दूसरों को उतनी ही जल्दी क्षमा करो,जितनी जल्दी ईश्वर से आपअपने लिए क्षमा चाहते हैं।

जिस प्रकार किसान जैसे बीज होता है वैसी ही फसल उसको मिलती है, ठीक उसी प्रकार हम जैसे कर्म करते भगवान वैसे ही फल हमें देते हैं।

“यदि ईश्वर का अस्तित्व न होता, तो उसके अविष्कार की आवश्यकता पड़ती।”

अगर आपकी समस्या एक जहाज जितनी बड़ी है!!तो यह नही भूलना चाहिए!!कि भगवान की कृपा सागर जितनी विशाल हैं!!

ईश्वर उन्हीं की सहायता करता हैजो स्वयं अपनी सहायता करते हैं।अनाम

“ भगवान का शुक्रिया हम जितनीभी बार करें कम है क्योंकिहमने जितना उनके दर परसर नहीं झूकाया,उससे कई ज्यादा उन्होंनेहम पर एहसान किए हैं…!!

अगर आप ईश्वर सेक्षमा की चाहना करते हो तोखुद भी औरों को माफ करना सीखो!!

शरीर की नजरों से देखने सेभगवान कभी दिखाई नहीं देतेउन्हें देखने के लिएमन की आंखें खुली होनी चाहिए।

“ जब तक ऊपर वाला आपके साथ है,दुनिया की कोई भी ताकत आपको,हरा नहीं सकती…!!

“मैं ईश्वर से डरता हूँ और ईश्वर के बाद, उससे डरता हूँ जो ईश्वर से नहीं डरता।”

यदि प्रेम का मतलबसिर्फ पा लेना होता,तो हर हृदय मेंराधा-कृष्ण का नाम नहीं होता।

सुबह जब आंखें खोलेंबोले.. राधे कृष्णा राधे कृष्णाइस जग में मुझे किसी का डर नहींमेरे साथ है.. हरे कृष्णा हरे कृष्णा

शुरू से ही पुरुषों ने ईश्वर का इस्तेमाल किया है कि अनुचित को सही ठहराने के लिए।

इस मतलबी दुनिया में लोगलोगों से वफा के उम्मीद रखते हैं!!इस जहां में एक मन्नत कबुल ना हो तोलोग भगवान भी बदल दिया करते हैं!!

“भगवान ने हमें दो हाथ दिए हैं, एक प्राप्त करने के लिए और दूसरा साथ देने के लिए।”

” बिना रास्ते के कोई जा नहीं रहा है; सत्य के बिना कोई जानने वाला नहीं है; जीवन के बिना कोई जीवन नहीं है।”

प्रभु सभी को #बोझ देता है तो,उसे उठाने #के लिए कंधे भी?।

सभी दिनों में सबसे ज्यादा बर्बाद हँसी के बिना होता है।

तुम्हारी किस्मत का लिखा तुम से कोई नहीं छीन सकता,अगर भरोसा है रब पर तो तुम्हें वो भी मिलेगा,जो तुम्हारा हो नहीं सकता।

“आप देखेंगे की भगवान भी मेहनती लोगों की ही मदद करता है. यह नियम स्पष्ट है..!!” A.P.J. Abdul Kalam

“ ईश्वर पर विश्वास बिल्कुल उस बच्चेकी तरह करों जिसको आपहवा में उछालो तो वो हंसता है,डरता नही क्योंकि वह जानता हैकि आप उसे गिरने नही दोगे…!!

जो प्रमेश्वर के सामने झूकता है, वो सबको अच्छा लगता है, मगर जो सबके सामने झूकता है, वो प्रमेश्वर को पसंद हैं।

ईश्वर हर रूप में तुम्हारी मदद करने आता है,लेकिन हाँ, उनको ढूँढना मत सिर्फ पहचानना।

यदि आपके पास सिर्फ भगवान हैं!!तो आपके पास वह सब हैं जो आपको चाहिए!!

प्रार्थना तब होती है जब आप परमात्मा से बात करते हैं,ध्यान तब होता है जब आप ईश्वर को सुनते हैं।

“ईश्वर बड़े-बड़े साम्राज्यों से ऊब उठता है, लेकिन छोटे-छोटे पुष्पों से कभी खिन्न नहीं होता।”

जिंदगी# छोटी है,#कड़ी प्रार्थना करो?।

“ जब आप प्रकृति के साथ होतो आप ईश्वर के साथ होयदि आप प्रकृति के खिलाफ होतो आप ईश्वर के खिलाफ हो…!!

“ जो मनुष्य लाइफ मेंसत्य के मार्ग पर चलता हैउसका सफर ईश्वर केपास आके ही समाप्त होता है…!!

Recent Posts