653+ Positive Buddha Quotes In Hindi | Gautam Buddha Quotes

Positive Buddha Quotes In Hindi , Gautam Buddha Quotes
Author: Quotes And Status Post Published at: October 13, 2023 Post Updated at: April 2, 2024

Positive Buddha Quotes In Hindi : किसी विवाद में हम जैसे ही क्रोधित होते हैंहम सच का मार्ग छोड़ देते हैंऔर अपने लिए प्रयास करने लगते हैं। आपके पास जो कुछ भी है है उसे बढ़ा-चढ़ा करमत बताइए और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिये।

मैं कभी नहीं देखता की क्या किया जा चुका है, मैं हमेशा देखता हूँ की क्या किया जाना बाकी है। – गौतम बुद्ध

“💐🌷 जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो। फिर जीत हमेशा तुम्हारी होगी, इसे तुमसे कोई नहीं छीन सकता। 🌷💐”

सत्य केवल उनके लिए ही कड़वा होता है , जो लोग झूठ में रहने के आदि हो चुके हो !

अकेलापन ऐसे व्यक्ति को खुशी देता है, जो की संतोषी है। जिसने धर्म के बारे में सुना है और उसे साफ तौर पर देखा है।

“💐🌷 हम आपने विचारों से ही अच्छी तरह ढलते हैं; हम वही बनते हैं जो हम सोचते हैं। 🌷💐”

कभी कभी कोई कुछ कहकर एक गतिशील प्रभाव पैदा करता है,और कभी कभी कोई चुप रहकर एक महत्वपूर्ण छाप बनता है।

“💐🌷 अहंकार उसी को होता है. जिसे बिना संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है..! | जिसे अपनी मेहनत से हासिल होता है, वह हमेशा दूसरों की कद्र करता है..!!! 🌷💐”

सम्बन्ध को निभाने की ख़ातिर अपने को ख़त्म कर देने से अच्छा कि सम्बन्ध को ख़त्म कर दो ।

शांति अन्दर से आती है, इसे बाहर मत ढूंढो। – बुद्ध

विश्वास के बिना आप कहीं भी नहीं पहुँच सकते हैं , इसलिए अगर आप धर्म को पाना चाहते हैं तो विश्वास बहुत जरूरी हैं।

अगर हमारे दिल में हम अभी भी किसी भी चीज से चिपकते है,क्रोध, चिंता, या संपत्ति तो हम मुक्त नहीं हो सकते।

“💐🌷 मनुष्य का परिचय चेहरे से होता है, लेकिन पूरी पहचान व्यवहार, गुण एवं कार्यों से होता है। 🌷💐”

अपने मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करें. दूसरों पर निर्भर ना रहे.

जैसे ठोस चट्टान हवा से नहीं हिलती, उसी प्रकार बुद्धिमान व्यक्ति प्रशंसा या आरोपों से विचलित नहीं होता। – बुद्ध

अगर बुराई Se Door Rehna Hai To अच्छाई को बढ़ावा दीजिये।

“💐🌷 न ही सुख स्थायी और न ही दुख। बुर समय आने पर उसका दटकर सामना करना चाहिए औट हमेशा रोशनी की तलाश करनी चाहिए। 🌷💐”

मैं कभी नहीं देखता कि क्या किया गया है; मैं केवल देखता हूं कि क्या किया जाना बाकी है।

एक पल एक दिन को बदल सकता है, और एक दिन एक पुरे जीवन को बदल सकता है, और एक जीवन पुरे दुनिया को बदल सकता है।

तीन चीजें लंबे समय तक छिप नहीं सकतीं: सूर्य, चंद्रमा और सत्य। – गौतम बुद्ध

दुनिया की सारी शक्ति हमरे ही अंदर है हम ही है जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते हैं और कहते हैं की बहुत अँधेरा है।

याद रहे जहाँ सच को सामने रखने के लिए, कष्ट उठाया जाता है, वहाँजीत सच्चाई की ही होती है।

सत्य के मार्ग पर Chalte Huve Koi दो गलतियां कर सकता है, Ek Poora Raasta Na तय कर पाना और दूसरी – उसकी शुरुआत ही नहीं करना।

“💐🌷 अगर लोग आपको छोटा समझते हैं तो आप मायूस न होईये, एक छोटी चिंगारी ही बड़ी- बड़ी तबाही का कारण बनती हैं. 🌷💐”

जाने देना हमें आजादी देता है,और आजादी ही खुसी की एकमात्र शर्त है।

“💐🌷 जब किसी की संगत से आपके विचार शुद्ध होने लगे तो समझना वो कोई साधारण व्यक्ति नही है., 🌷💐”

जिस दिन आप खुद पर विजय प्राप्त कर लेंगे,उस दिन आप पूरी दुनिया को जीत लेंगे।

यहाँ कुछ भी स्थायी नहीं है। – बुद्ध

घृणा घृणा से नहीं, प्रेम से ही समाप्त होती है; यह शाश्वत नियम है।

हजारों साल बिना समझदारी Ke Jeene Se Behtar Hai , एक दिन समझदारी भरा जिओ।

“💐🌷 शब्द औट सोच दूरीयां बढ़ा देती हैं. क्योंकि… कभी हम समझ नहीं पाते, और कभी हम समझा नहीं पाते। 🌷💐”

“💐🌷 शक की आदत सबसे खतरनाक है। शक लोगों को अलग कर देता है। यूह दो अच्छे दोस्तों को और किसी भी अच्छे रिश्ते को बरबाद कर देता है। 🌷💐”

चिंता करोगे तो भटक जाओगे, लेकिन चिंतन करोगे तो भटके हुए मन को रास्ता दिखाओगे।

खुद पर भरोसा कीजिए , क्यूंकि आपके जैसा और आप से बेहतर इंसान कोई और नहीं है।

जीभ एक ऐसा औज़ार है जो बिना खून निकाले ही मार देता है।

हजार योद्धाओं पर विजय पाना आसान है। लेकिन जो अपने ऊपर विजय पाता है, वही सच्चा विजयी है। – गौतम बुद्ध

कुछ पाना Hai To Khud Par Bharosa कीजिये, सहारे कितने भी सच्चे और अच्छे Kyun Na Ho Ek Din साथ छोड़ ही जाते हैं।

अगर किसी समस्या का हल हो सकता है, तो उसकी चिंता क्यों करें,अगर किसी समस्या का हल नही हो सकता है, तो चिंता करना, आपको कोई फायदा नही पहुंचाएगा।

“💐🌷 पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसको कोई समस्या न हो और पृथ्वी पर कोई भी समस्या ऐसी नहीं है जिसका कोई समाधान न हो। 🌷💐”

अगर आप वास्तव में स्वयं से प्रेम करते हैं, तो आप कभी भी किसी को ठेस नहीं पहुंचा सकते। – बुद्ध

अपने अहंकार को एक ढीले-ढाले कपड़े की तरह पहनें.

आप खुद अपने प्यार और स्नेह के उतने ही हकदार हैं जितना इस दुनिया में कोई भी अन्य व्यक्ति है। – गौतम बुद्ध

इच्छाओं Ka Kabhi अंत नहीं होता। अगर आपकी एक इच्छा Puri Hoti Hai To दूसरी इच्छा तुरंत जन्म ले लेती है।

आपका हर सपना Sach Ho Sakta है, अगर आप उसे Paane Ki Himmat रखते हैं।

अपने अहंकार को देख पाना ही,आध्यात्मिक उन्नति की शुरुवात है।

एक क्षण एक दिन को बदल सकता है, एक दिन एक जीवन को बदल सकता है, और एक जीवन पूरे विश्व को बदल सकता है।

पवित्रता या अपवित्रता अपने आप पर निर्भर करती हैकोई भी दूसरे को पवित्र नहीं कर सकता

“दूसरों पर विजय प्राप्त करने से कहीं ज्यादा बड़ा काम, खुद पर विजय पाना है”

सच्चा प्रेम समझ से उत्पन्न होता है। – बुद्ध

पानी से सीखो, नदी शोर मचाती है लेकिन महासागरों की गहराई शांत रहती है। – बुद्ध

दूसरों को जानना ज्ञान है और खुद को जानना आत्मज्ञान है ।

स्वास्थ सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफादारी सबसे बड़ा संबंद है।

जब धन कमाते हैं , तो घर में चीजें आती हैं , लेकिन जब किसी की दुआएं कमाते हैं , तो धन के साथ , खुशी , सेहत और प्यार भी आता है।

मैं इंसानियत में बसता हूँ  और लोग मुझे मजहबो में ढूंढते हैं।

इस संसार में सभी को अपने ज्ञान का अहंकार है। परन्तु किसी को भी अपने अहंकार का ज्ञान ही नहीं।

हमें अपने द्वारा की गयी गलतियों की सजा तुरंत भले न मिलेपर समय के साथ कभी न कभी अवश्य मिलती है

चुप रहना क्रोध के लिए एक अच्छा प्रति उत्तर है।

कभी – कभी आपका चुप रहना आपकी कमजोरी नहीं ताकत होती है।

हमेशा याद रखना क्रोध को प्यार से,बुराई को अच्छाई से,स्वार्थी को उदारता से और झूठे इंसान को सच्चाई से जीता जा सकता है।

सब एक सा नहीं रहताकभी शीशे से पत्थर भी टूटता हैजिसे कोई तोड़ ना पाया उसे वक्त तोड़ता है..!!

सभी प्राणियों के लिए दया भाव रखें, चाहे वह अमीर हो या गरीब, सबकी अपनी अपनी पीड़ा है, कुछ बहुत अधिक भुगतते  हैं, और कुछ बहुत कम।

मन सभी मानसिक अवस्थाओं से ऊपर होता है।

जो कुछ भी आपके पास है उसे बढ़ा-चढ़ाकर मत बताओ और न ही दूसरों से ईर्ष्या करो, जो दूसरों से ईर्ष्या करता है उसे मन की शांति नहीं मिलती। – गौतम बुद्ध

“💐🌷 नम्रता, प्रेमपूर्ण व्यवहार तथा सहनशीलता से मनुष्य तो क्या, ईश्वर भी तुम्हारे वश् में हो जाते हैं 🌷💐”

मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि वह अपने अनुभव से भी सीख नहीं पाता है।

झूठ का कोई भविष्य नहीं,वह आपका आज शायद सुखद करें,पर कल तो बिल्कुल नहीं।

सुख और अपने आप नहीं आते , ये हमारे द्वारा किए गए कर्मों का फल होता है ।

आकाश में, पूर्व और पश्चिम का कोई भेद नहीं है, लोग अपने विचारों से भेद पैदा करते हैं, और फिर उनके सही होने पर यकीन कर लेते हैं।

~ क्रोध को प्यार से, बुराई को अच्छाई से, स्वार्थी को उदारता से और झूठे व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है।

“💐🌷 आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी हो, लेकिन जीवन का आनंद लेने के लिए, मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए. 🌷💐”

कुछ पाना है तो खुद पर भरोसा कीजिए,सहारे कितने भी अच्छे और अच्छे क्यों ना होएक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं।

बुराई होनी चाहिए ताकि अच्छाई उसकेऊपर अपनी पवित्रता साबित कर सके।

जिंदगी एक बार मिलती है, यह बात बिल्कुल गलत है क्यूंकि मौत एक बार मिलती है और जिंदगी तो हर रोज मिलती है।

Recent Posts