762+ Painful Relationship Quotes In Hindi | Heart touching shayari in hindi

Painful Relationship Quotes In Hindi , Heart touching shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 13, 2023 Post Updated at: April 2, 2024

Painful Relationship Quotes In Hindi : जो लोग अंदर से मर जाते हैं,वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं. बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !जख्म तो हर इंसान देता है.

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,जो तू कबूल है,तो तेरा सब कुछ कबूल है।

अखबार तो रोज़ आता है घर में,बस अपनों की ख़बर नहीं आती.

रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हों…लेकिन कभी भी उन्हें मत तोड़ना,क्योंकि पानी चाहें कितना भी गंदा हो,प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है।✍️☘️☘️✍️

प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं,रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं,भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं,क्यों की रिश्तों से बढकर कुछ भी नहीं।

लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है,पर सच्चाई ये है एक सच्ची लड़की को गलत लड़का,और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है.

बहन कितनी भी नखरे वाली होभाई से ज्यादा उसके नखरे कोई नई उठा सकता।

ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं,और ना पास रहने से जुड़ जाते हैं,यह तो एहसास के पक्के धागे हैं,जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं.

बहुत किस्मत वालों को कोई ऐसा मिलता है,की जो आपसे ज्यादा आपको समझता है।

छोटी सी है जिंदगी खुलकर जियो,भुला के गम सारे दिल से जियो,उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो.

कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,वो भी टूटा हुआ.

रिश्ता वो नहीं जिसे दुनिया को दिखाया जाए,सच्चा रिश्ता वो है जिसे दिल से निभाया जाए।

चाहे कितनी भी तकलीफें क्यों ना हो ज़िन्दगी में,तुम्हे देखते ही ये दिल ❤ मुस्कुराता ? जरूर है।

कोई भी रिश्ता दिखावे की मोहताज नहीं, रिश्ता तो हमेशा दिल से अपनाया जाता है, सच्चे रिश्ते हमेशा भावनाओं से जुड़ी होती है, स्वार्थ से नहीं।

दुःख से पता नहीं क्यों लोग डरते हैं लोग जबकि हमारे जीवन की शुरुआत ही रोने से हुई है.

कोई मुझ से पूछ बैठा“बदलना” किसे कहते हैं?सोच में पड़ गया हूँ,मिसाल किस की दूँ?“मौसम” की या “अपनों” की।

हमारी आँखों में तुम हो दिल में तुम्हारी तस्वीर हैतुम्हारे लिए हमारा दिल तो क्याजान भी हाजिर है

होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.

रिश्ते ऐसे होने चाहिए,जिसमें कितनी भी आंधी आए,झगड़े हो फिर भी कभी ना टूटे.

रिश्तो में झुकना कोईअजीब बात नही,सूरज भी तो ढल जाता हैचाँद के लिए.✍️☘️☘️✍️

जरूरी नहीं कि कुछ गलत करने से ही दुख मिले,हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है !

उसे मोहब्बत नहीं थी!उसे तो सिर्फ आदत थी!मोहब्बत होती तो पल भर का बिछड़नाउन्हे सुकून से जीने नहीं देता॥

कुछ लोग हमारी जिंदगी में,सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.

जीवन के कुछ संबंध ऐसे होते हैं,जो किसी पद या प्रतिष्ठा के मोहताज नहीं होते,वे शाश्वत स्नेह और प्रेम की बुनियाद पर टिके होते हैं l

हमने अपना जीवन खफा दिया रिश्तों का मतलब जानने मेंलोग मशगूल है मतलब के रिश्ते बनाने में।

मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया,किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता !

कुछ लोगों के साथ खून का रिश्ता नहीं होता,लेकिन फिर भी उनसे अपनों वाली खुशबू आती है।

अहसास बदल जाते हैबस और कुछ नहीं,वरना मोहब्बत और नफरतएक ही दिल से होती है.

जो आपके जज़्बातों की कद्र ना करें ! उसके पीछे पागल होना प्यार नहीं बेवकूफी है।

जब रिश्ते नये होता है, तो लोग बातें करने का बहाना ढ़ुढ़ते हैऔर जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है, तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।

मुस्कुराहट ही हमें जिन्दगी जीने का अहसास दिलाती है.

सख़्त हाथों से भी फिसल जाती हैंकभी नाजुक उंगलियां,रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीं‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते हैं।

जो लोग दर्द को समझते हैं !वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते.

रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह कीजिये,दोनों को गँवाना आसान है और कमाना मुश्किल है..!!✍️☘️☘️✍️

हमे जो भी हमदर्द मिला उस से हमे खुशियां नहीं बस दर्द मिला।

कोई रंग नहीं होताबारिश के पानी मेंफिर भी फिजा कोरंगीन बना देता हैं.

आँसू चाहे इंसान के हो या जानवर के…ये तभी बाहर आते है जब दिल में दर्द बहुत गहरी लगी हो ।।

हर चेहरा यहाँ आईने सा लगता है किसी के चेहरे पर डर दिखाई देता है तो किसी के चहरे पर दर्द दिखाई देता है।

खैरियत पूछने वाले बहुत है मेरी जानपर तुम तलाश उसकी करनाजो तुम्हारा ख्याल रखें

रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कमऔर समझ ज्यादा हो, झगड़े कमऔर नजरिया ज्यादा हो।

कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते.

बेखबर हो गए कुछ लोगजोहमारी जरूरत तक महसूस नहीं करते !कभी बहुत बातें किया करते थे हमसे !अब खैरियत तक नहीं पूछते !!

किसी ने सच ही कहा है वो कभी आपकी वैल्यू नहीं करते जिनके लिए आप हमेशा हाजिर रहते हो!!!

जब प्यार नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते है, जब वही प्यार पुराना हो जाए तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते है॥

पत्तों सी होती है कई रिश्तों की उम्र,आज हरे कल सूखे,क्यों न हम जड़ों से सीखे रिश्ते निभाना।

बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.

हमारी गलतियों से टूट ना जाना, हमारी शरारत से कभी रूठ ना जाना, तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है, इस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना।

क़ाश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है !!

कहते है की रिश्ते में,“Sorry” और “Thanks”नहीं होने चाहिए,लेकिन हकीकत मे,यह दो लफ्ज रिश्तों को बचाते है.

आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !कई घण्टे होते है एक दिन में.

गलती चाहे किसी की भी हो झुकता हमेशा वही हैजिसे रिश्ते की कदर और उसे निभाने की फ़िक्र हो✍️✍️✍️✍️

जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए,क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,और चुप रहने से फासले होते हैं।

कहते है की एक गलतफहमी की वजह से अच्छे से अच्छे रिश्ते को तोड़ देती है,लेकिन वह रिश्ता अच्छा कैसे हुआ जो एक गलतफहमी से टूट जाए।

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,जहा एक हलकी सी मुस्कुराहटऔर छोटी सी माफी से,जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है।

सोच समझ के नाराज़ होना,यहाँ आज कल मनाने का नहींछोड़ने का रिवाज चलता है।

कुछ दिल की मजबूरी थी कुछ किस्मत के मारे थे, साथ वो भी छोड़ गए जो जान से भी प्यारे थे !!

उनकी फ़ितरत है वो दर्द देने की रस्म अदा कर रहे हैं, हम भी उसूलों के पक्के हैं दर्द सहकर भी वफ़ा कर रहे हैं।

कहानी नहीं, तू चाहिए,तुझसा नहीं, बस तू चाहिए।

कौन कहता है की चाहने वालों की कमी हो गई है, यहा हर कोई एक दूसरे का बुरा चाहता हैं।

कुछ बातें अधूरी रहे तो ही अच्छा है,बातें पूरी होने पर अक्सर रिश्ते ख़तम हो जाते हैं

साँसे साथ छोड़े तो इंसान एक बार मरता है,पर किसी अपने के छूट जाने से इंसान पल-पल मरता है।

इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है.

हमें कोई भी खा ले हम वह खीर नहींअब सिर्फ पैसे से प्यार हैजिंदगी में कोई हीर नहीं..

रिश्तों में कभी विश्वास मत तोड़ना,अगर पसंद नहीं है,तो उस रिश्ते को खत्म कर दो।

मोहब्बत में अक्सर ऐसा होता हैएक बात करने को तड़पता है ,दूसरा सुकून की नींद सोता है।

कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से,सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगारिश्तों व हालातों से,“मैचिंग” बिठा लीजियेपूरा जीवन सुंदर हो जाएगा✍️✍️✍️✍️

हमे देखकर अनदेखा कर दिया आज उसने,जो बंद आंखों से कभी हमें पहचानने का दावा किया करते थे ।

वक्त तो रेत है, फिसलता ही जायेगा,जीवन एक कारवां है, चलता चला जायेगा,मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियां,थाम लेना उन्हें वरना, कोई लौट के न आयेगा.

जो इंसान खुद और खुद के सपने के बारे में नहीं सोचता, वो दरअसल सोचता ही नही हैं.

वादें और रिश्ते बनते ही टूटने के लिए हैं।

ज़िन्दगी थोड़ा तो मुझ पर भी तरस खा कभी, या तो जीने दे या फिर ख़त्म हो जा अभी।

दिल परेशान रहता है, उनके लिए,हम कुछ भी नहीं हैं, जिनके लिए।Dil Pareshan Rehta Hai Unke Liye,Hum Kuchh Bhi Nahi Hain Jinke Liye.

रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो जायेंलेकिन उन्हे तोड़ना मतक्योकि,पानी चाहे कितना भी गंदा हो जायेप्यास नही बुझा सकता पर आग तो बुझा सकता है न।।✍️☘️☘️✍️

Recent Posts