One Sided Love Quotes Hindi : तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ ! चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ ! जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तडपाते हैं, अक्सर सीने से लगाने वाले !
ज़िन्दगी मे कभी प्यार करने का मन हो तो अपने दुःख से प्यार करना क्योंकि दुनिया का दस्तूर है जिसे जितना चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे ।
लोग कहते हैं दुख बुरा होता है!!जब भी आता है रुलाकर जाता है!!लेकिन हम कहते दुख अच्छा होता है!!जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है!!
सच्चा प्यार उसी से होता है!जो कभी हमारे नही हो सकते है!!
ये तो जमीन की फितरत है कि!!वो हर चीज को मिटा देती है!!वरना तेरी यादों में गिरने वाले!!आंसुओं का अलग समंदर होता!!
उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ, कहीं शायद मेरा एकतरफा इश्क, तुमसे दोतरफा हो जाए !
तुझे भूलने चला थापर इस ‘एक तरफ़ा’ प्यार नेखुद को भुला दिया.Tujhe bhuane chala thapar is ‘ek tarafa’ pyaar nekhud ko bhula diya
इश्क में तो हर चीज मीट जाती है!!बेकरारी बन के मुझे तड़पती है!याद….याद….याद… बस याद.!!रह जाती है।
संग तेरे प्यार का जहाबसाना है जागे हुए रातोंके हम चल घर चले मेरेहमदम…..
“तूने जो चाहा वो नहीं था, मगर दिल को समझाने का दरफ़ नहीं था तुझे।”
दिल ए नादान तू भी अजीब पागल है, तुझे सिर्फ वो चाहि तेरा हो नही सकता !
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तडपाते हैं, अक्सर सीने से लगाने वाले !
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है !! मेरी इन आँखों मे एक सक्स बेतहासा है !!
“जब तक दूसरी की ख्वाहिश न तुझे मेरी ज़रूरत पूरी हो, मैं सिर्फ दूसरों के हुस्न की रोशनी में गुमराह हूँ।”
तू अफ़वाह जैसी हो गई है!!तुझको जानने की ललक भी होती है और संदेह भी!!
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना, लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम !
सिगरेट जलाई थीतेरे याद मिटाने कोपर काम भक्त तेरीतशवीत बना डाली
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह जो झुक जाए ! और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए !
“मुझे तेरे इश्क़ की खमोशी ने चीन लिया, मगर तेरे दिल की क़ास्ती ने खुद को बेतहाशा ढेला।”
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है !! प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन है !!
मेरी लाइफ की सबसे बड़ी गलतीशायद ये ही है कि मैंने तुझे इस कदरचाहा कि तेरे जाने के बाद फिर किसीको चाह ना सका।
किसी के लिये किसी की अहमियत खास होती है !! एक कि दिल की चाभी दूसरे के पास होती है !!
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल, फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
मुक्कदर में हो या ना हो,तुम इस दिल मे हमेशा हो,किस्मत को मंजूर हो या ना हो,तुम इस नादान वृन्दा की आखिरी मंजिल हो।
अगर मोहब्बत उनसे न मिले!!जिसे आप चाहते हैं!तो मोहब्बत उसको ज़रु देना!!जो आपको चाहते हैं !
प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,एक तरफ़ा प्यार करके
मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तनहा मुझको!!ए ज़िन्दगी मुझे रोज़ रोज़ तमाशा न बनाया कर!!
जन्मों जनक का वादा किया था हमने, पर एक जनम में चंद महीने भी साथ नहीं बिता सके।
जाने क्यों अनजान है ये जहान, अब मैं कैसे समझाऊं कि एकतरफा प्यार में केवल सजा मिलती है।
दो लोग थे इस प्यार में, एक चले गए, अब हम अकेले हो गए।
टूट चुका है अब दिल मेरा, अब ये तेरी बात करने से पहले सौ बार सोचता है।
सूना लगता है अब ये घर मेरा, अब मैं अकेला हो गया हूँ।
कितना मनाऊं तुझे अब थक गया हूँ मैं, केवल मुझे तुझसे प्यार था ये तूने बताया क्यों नहीं।
कमाल है की नज़रें तुमने भी मिलाई, मुझसे पर इश्क़ सिर्फ एकतरफा हुआ।
किसने कहा मोहब्बत सच हो तो मुकम्मल जरूर होती है, इश्क़ तो हमने भी पूरे दिल से किया था।
मैं भूलने चला था खुद को, भूलते-भूलते तुझसे एकतरफ़ा प्यार करना सीख गया।
उसपे गुरूर था मुझे के मेरा प्यार शीशे कि तरह साफ़ है, जब पता चला कि मेरा प्यार तो एकतरफ़ा है, तो मेरा गुरूर टूट गया।
तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार को एकतरफ़ा कर गई।
झेल रहा था एकतरफ़ा इश्क को मैं, झेलते झेलते अब आदत बन गई है वो।
तुम किसी और के हो गए मेरे एकतरफ़ा प्यार के दौरान, मैने भी हस कर जाने दिया वरना छीन के लाता तुम्हे अगर ये दोतरफ़ा होता।
मैने उससे कभी मुलाकात नहीं कि, रोज़ Facebook पर उसके Profile का Banner बनता था मैं, प्यार सिर्फ़ मेरा था उसका नहीं।
प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे एक तरफ़ा प्यार करके।
अजीब सा इश्क़ है मेरा, वो इस दुनिया में होकर भी मेरी दुनिया में नहीं।
जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए।
बड़े अदब से उन्होंने मुझे इश्क़ में इंकार किया, कहा के मुझसे अच्छी और मिल जायेगी।
हर दुआ में तुम्हें माँगा फिर भी दुआ कबूल ना हुई, हमारी तो चाहत बस एक तुम थी फिर भी चाहत कबूल ना हुई।
मेरा इश्क मुझे तोड़ गया, उसे एकतरफ़ा प्यार था ये समझने में मैं नाकाम रहा, वो मुझे बीच मझधार में छोड़ गया।
अब कोई ख्वाहिश नहीं रही जब से पता चला है कि हमारा प्यार एकतरफ़ा था।
एकतरफ़ा प्यार ने मुझे बहुत कुछ सिखला दिया, डरता था पहले शब्दों से आज तूने मुझे शायर बना दिया।
तुम खुश रहा करो इतना काफ़ी है मेरे लिए, मेरा तो है न एकतरफ़ा प्यार।
अचानक से हर ख्वाहिश दफन हो चुकी है कहीं, जब से हमारा प्यार एकतरफ़ा हुआ है।
बदलते वक्त के साथ सब कुछ बदला, कुछ नहीं बदला तो तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं बदला।
उसने कहा वक्त वक्त की बात, है पहले तुम हमपे मरते थे अब हम तुमपे, मैने कहा पहले मैने एकतरफ़ा प्यार किया अब तुम करके देख लो।
एकतरफा प्यार ही सही मगर झूठी उम्मीद ही दिला देते, मैं पूरी उम्र इंतज़ार कर लेता।