One Sided Love Quotes Hindi : तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ ! चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ ! जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तडपाते हैं, अक्सर सीने से लगाने वाले !
कुदरत की हसीन बनावट हैं इश्क़,खुदा की खूबसूरत इनायत हैं इश्क़,ना तू उसे जिस्मफिरोशी से तोल,जिस्म से बहुत दूर हैं इश्क़।
हमको दिल से भी निकाला गया!!फिर शहर से भी!हमको पत्थर से भी मारा!!गया, और जहर से भी !
डालियाँ तोड़ दी, पत्ते भी मसल दियेऔर काटें भी कई चुभे उस एक फूल के लिए,खुदा मुझे माफ करना इस भूल के लिए।
एक वादा है खुद से अगर प्यार में 7 बार हार जाऊ तो 8वी बार भी तुमसे ही प्यार करूंगा.|
“मेरी आँखों में देखो उसका रंग है, मगर दिल में बसी है वो दूरी की आहट।”
होले होले कोई याद आया करता है!!कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है!!उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं!!जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है!!
घर से थे चले तो ये बात हो!गई न जाने क्यों उनसे !!मुलाकात हो गए नजरे !ऐसे वो टकरा गई!!की हमे आशिकी आ गई!
बनती है कायनात तो मर्ज़ी उसी की है,होती है जो ये खाक़ करामात उसकी है।Banti hai kayanat to marji usi ki haihoti hai jo ye khak karamat uski hai.
दर्दे दिल दर्दे जिगर दिल में!!बसाया आपने पहले तो मैं एक!!सायर था आशिक बनाया आपने!!
बेवफा तो वो खुद हैं,!!पर इल्ज़ाम किसी और को देते हैं!पहले नाम था मेरा उनके लबों पर,!!अब वो नाम किसी और का लेते हैं !
सच्चा प्यार उसी से होता है, जो कभी हमारे नही हो सकते है !
कभी मुझको हसाए कभी!!मुझको रुलाए मुझे!कितना सताती है !!वो लड़की बहुत याद आती है!
खबर तो हमे भी थी कि मोहब्बत सजा बड़ी देता है,मोहब्बत तो फिर भी ठीक है,पर एक-तरफा इश्क़ सजा कड़ी देता है।
सिवा तेरे कहीं खोया नहीं मैंघनी जुल्फों तले सोया नहीं मैंकोई चुभती हुई तू बात तो कहबहुत दिन हो गए रोया नहीं मैं .!!
जब पुछा मुझसे किसी ने सच्ची मोहोब्बत के बारे में तो मैंने उसे एक तरफ़ा मोहोब्बत के बारे में बता दिया।
यह सर्द हवाएं भी मुझपे बेअसर है, दिल तेरा हो चुका है, क्या तुझे इस बात की खबर है !!
“कभी खुश थे हम, तब जब किसी दूसरे का नाम तुम्हारी जिंदगी में था, और अब किसी ये जिंदगी जीने का एहसास हो रहा है, जब कोई उम्मीद नहीं है।”
तेरे सिवा कोई जज़्बात में नहीं,आँखो में वो नमी है जो बरसात में नहीं,पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।
अक्सर ऐसा होता है कि!!जिस रिश्ते को हम अपनी ज़िन्दगी मान के चलते हैं!!वो असल में हमसे ही हमारी ज़िन्दगी छीन रहा होता है!!
दिल को मैंने दि कसम!ना धड़के तेरे बिना !!धड़के तो सारी जिंदगी!ये तड़पे तेरे बिना!!
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम
सच्चाई की सच्ची मिसाल होती है एक तरफ़ा मोहोब्बत।
मेरे साथ तुम रहोगी तो सारी बलाये!!टल जाएगी तुझे छूना तो चाहता हु!मेरी सारी ऊँगली कट जाएगी!!चुकाना पड़ता है.!
अच्छा लगता है !!! जब मेरे बिना कुछ कहे तुझे देखकर !!! तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है !!!
तू किसी और से प्यार कर और हम तुझ पर मरते रहेंगे.|
बैठी थी वो घर की चौखट पर,मैं भी रास्ते से निकल रहा था !देखा उसे ऐसी हालत में तो धड़कने तेज हो गयी…क्योकि मेरा चाँद आज दिन में निकल रहा था॥
उम्मीद पर दुनिया टिकी है!!और मैं भी टिका हूँ!कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा!!इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए!
तेरे एक तरफ़ा प्यार में कोई किताब लिख दूँ!अगर तू साथ दे तो पूरा इतिहास ही लिख दूँ!!
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है!!इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है!उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद!!फिर हर मोड़ पे उसी का इंतज़ार क्यों है!
एक तरफा प्यार और एक तरफा मोहब्बत बहुत खूबसूरत और बेहद दर्दनाक भी होती है |
तेरी मोहब्बत की तलब है इसलिएहाथ फेलाते हैं,वरना हम तो कभी अपनीजिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मांगते हैं.
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,बहुत तडपाते हैं,अक्सर सीने से लगाने वाले
“दुनिया के लोग तो उन्हें खोने के बाद ही तोड़ देते हैं, जो मेरे दिल के ज़रीए तेरे ख्वाब बना चुकी हैं।”
खोज तो लेते उन्हें आखिर सच्चा !!प्यार जो किया था!पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि!!वो खोये नहीं बेवफा निकले !!
“पहले तेरी यादों ने सिर्फ मेरी रातें काटी थी, और अब तेरी मौजूदगी सिर्फ तस्वीरों में है।”
हमनवा मेरे तू है तो मेरी!सांसे चले बता अब कैसे!!मै जियूंगा तेरे बिना!
“भूल जाओ ना तुम कोई पल, जो मैंने तुम्हारे साथ बिताए हैं, पर कैसे भूल सकता हूँ मैं तुम्हें, जब तुम आज भी मेरे दिल में बसे हो।”
शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं !बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं !
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !
मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाती है!!ये सर्द रातें तेरी तस्वीर और!उन तस्वीरों से हुई बातें..!
लफ्जों से क्या मुकाबला!नजरों के वार का.!!असर अक्सर गहरा होता है,!बेजुबाँ प्यार का.!!
हम भी परिंदो की तरह एक दिन उड़ेगेलड़ना पड़े अगर रातों से तो लड़ेगे,इस बार न कर पाए अगर मुकाम हासिल,तो दुबारा उससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे।
मैं शायद दुनिया में ये सुनने आया हूँ , यार तुम बहुत अच्छे हो, तुम्हे कोई भी मिल सकता है !
मजबूरियों ने उन्हें किसी और!!का बना दिया!!मेरे दिल में उनके!लिए प्यार बढ़ा दिया!!
तुझे मांगते तो सब है!पर हमने तेरी खुशी मांगी थी!!और उसने पहली बार!मेरी दुआ कबुल की!!
“तुम्हारी मोहब्बत मेरे लिए वो ख्वाब ही रही, जो कभी पूरे नहीं हुए।”
हम तो सफर का लुफ्त उठा रहे थे,तुमसे निगाहे मिलने की ही तो देरी थी,हम खुद ही खुदको लुटा देते तुम पर ,पर तुम्हे तो राहजनी की जल्दी थी।
अब तो नया हमसफ़र चुन लिया है एक बार हमसे भी पूछ लेते तुम्हारे दिल में क्या है.|
दिल में आने का तो रास्ता होता है पर,!!जाने का नही इस लिए जब भी !कोई इंसान जाता है!!दिल तोड़ कर ही जाता है !
“दिल के कागज पे ये बातें लिखी हैं, जो तेरे लिए कभी सच नहीं हुईं।”
सयाद कभी न कह सकू मैं!!तुमको कहे बिना समझ लो!तुम शायद शायद मेरे खयाल में!!तुम एक दिन मिलो मुझे कही पे !गुम शायद जो तुम ना हो रहेंगे!!हम नही!
“तेरे इश्क़ का शौक रखने वाला, मैं जहाँ तेरे दिल से धड़कता हूँ।”
जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए.Zindagi ki har shaam haseen ho jayeAgar meri mohabbat mujhe naseeb ho jae.
यू भीगी भीगी सी बरसात भी है!!हमदम तेरा साथ भी है!
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है.|
जाओ ले जाओ नींद मेरी!!कुछ न कहेंगे हम जो ले!जाओ गै khayab मेरी !!तो कैसे जीएंगे हम!
बहुत आई गई यादें मगरइस वार तुम्ही आना
जिस दिन ये तुझे भूल गया!!उस दिन थम जाएगा ये!दिल कुछ न कर पाएगा!!न इक पल भी जी पाएगा!
एक खता हम दिन-रात किया करते है !उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है॥
“किसी को खोना आसान नहीं होता, पर जब वह उनमें से एक तरफा प्यार होता है, तो उसकी तकलीफ दोगुनी होती है।”
कुछ रास्ता लिख देगा कुछ!मै लिख दूंगा तुम लिखती जाओ!!मुस्कील मैं मंजिल लिख दूंगा!
कुछ खुशबू सा लिखना था,!क़िरदार से ज़्यादा क्या लिखूं!!सुनो अब ज़िंदगी लिखनी है!दोस्त और रिश्तों से ज़्यादा क्या लिखूं.!!
मोहब्बत यू ही किसी से हुवा नहीं करती!!खुद को भूलना पड़ता है किसी को अपना!बनाने के लिए.!!
मोहब्बत मुझे थी उनसे इतनी!!सनम यादों में दिल तड़पता रहा!!मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी!!कब्र में भी दिल धड़कता रहा!!
सुनो बहोत कमीना हूँ मैं!मेरे सामने मत आना!!सच्ची कहता हूँ!चुरा लुंग्गा तुम्हे!!
दो तरफा प्यार में, शिकायतें हो भी सकती है, लेकिन एक तरफा प्यार में, सच्चाई के सिवा कुछ नहीं होता !
“कभी-कभी प्यार को इज़्ज़त देने के लिए उसे छोड़ना पड़ता है।”
दर्द का ही दिल दुखा !!दिया मैंने उसी पे हस के!
कांटे बहुत चुभे एक फूल के लिए,माफ करना जनाब एक भूल के लिए,तेरी गलियों से गुजरू ये दिल की तमन्ना थी !वरना रास्ते तो कई थे मेरे स्कूल के लिए॥
“मेरा दिल क्या जाने प्यार का इज़्हार कैसे करे, जब कुछ तोड़ने में उसको अधिक सुख मिलता है।”
तुझे किसी और के साथ देख #जलन होती है मुझे पर तुझे उसके साथ खुश देख कर #ख़ुशी भी होती है मुझे।
मेरी कमियों को ढूंढने के चक्कर में मेरी अच्छाइयां भी भूल गए.|