One Sided Love Quotes Hindi : तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ ! चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ ! जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तडपाते हैं, अक्सर सीने से लगाने वाले !
प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे, एक तरफ़ा प्यार करके !!
ना मिले तुम हमे तो कभी ना गिला करेंगे,हमेशा रहे चेहरे पर मुस्कान उसके,बस प्यार उसी से और उसकी सलामती की रब से दुआ करेंगे॥
दिल सागर जैसा रखो साहब यकीन मानिये , नदियाँ खुद आपसे मिलने आएंगे.|
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ ! चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ !
अभी जिंदा हूं तो जी लेने!!दो जी लेने दो भरी बरसात !में पी लेने दो हो… ओ!!
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,एक तरफ़ा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ॥
आओगे एक दिन चलके मेरी!!राहों पे तुम देखना!जितनी भी कोसिसे कर लो !!
दूरी और बेरुखी का जब उनसे!!जवाब माँगा गया!तो हमें बेवफा बना के हमसे!!रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया !
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ !चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज से तेरी !! जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है !!
भूलना है नहीं मुमकीन तोकिसी को याद करके वक्त जाया क्यूँ करें…अबके आए है तो गाव में तेरी शादी है,अब रहेंगे यहीं बाहर भी जाकर क्या करें?
वो पूछते है हमसे की क्या हुआ है !! कैसे बताये की उन्ही से इश्क़ हुआ है !!
“दिल के कोने में बसी है वो नादान सी कश्मकश, जो कभी पूरी नहीं हो सकी।”
अपने हिस्से में तड़प थोड़ी ज्यादा आई,कम तो उसने भी नहीं की थी मुहब्बत मुझसे.Apne hisse me tadp thodi jyadaaai,kam to usne bhi nahi ki thimohbbat mujhse.
प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता ही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा निकलेगा।
हां, तेरा वाला ज़रूर भाग्यशाली है पर दोस्तों के लिए तु आज भी मेरी वाली है.|
उनकी आँखों पे हम फिदा हो गए,इस कदर की हमने एक तरफा मोहब्बत उनसे,वो हमसे अजनबी बने रहे और वो हमारे खुदा हो गए॥
जो हक में नहीं था मेरे,मैं उसे खोने से डरता रहा,जिसका वजूद मेरे लिए नहीं थामैं उससे मोहब्बत करता रहा।
मना की मजबूरी है !!चाहत अभी अधूरी है!बस कुछ दिन की दूरी है!!चाहत अभी अधूरी है!क्या क्या दर्द छुपाती है!!वो लड़की बहुत याद आती है!
इश्क ने गालिब निक्कमा कर !!दिया वरना हम भी आदमी!थे काम के !!
कुछ खुशबू सा लिखना था!!क़िरदार से ज़्यादा क्या लिखूं!सुनो अब ज़िंदगी लिखनी है!!दोस्त और रिश्तों से ज़्यादा क्या लिखूं!
जहां से तेरा दिल चाहे वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले, पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा !
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो!खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी!!
उम्र कैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते!!जहा जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नही!!
काश मेरा दिल भी कागज़ का टुकड़ा होता रात को तेरी बाहों में तकिये के नीचे सोता.|
जब मुहब्बत मैंने अकेले की है तो निभाउंगा भी मैं ही.|
लबों पे नाम है तेरा हा!!दिल में याद है तेरी!तू मेरा न हुआ तो क्या!!तू फिर भी जान है मेरी!
“मेरी मुस्कान तेरा नाम लेकर खिलती है, पर तेरी आँखों में मेरे लिए कोई अहसास नहीं।”
हमारी आँखे अक्सर वही लोग खोलते है जिन पर हम आँख बंद करके भरोसा करते है.|
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता, नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा !
साँसो का टूटजाना तो आमबात हैं जहा अपने बदल जाये मौत तो तब आती हैं.Sanso ka tutjana to Aambat hajaha apne badal jaye maut to tbAati hai.
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी!!अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं!
उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए !
चाहा ना उसने मुझे बड़ा फायदा उठाता रहा!!मेरी ज़िन्दगी से वह बस खेलता रहा!!ना उतरा कभी मेरी जिंदगी की समंदर में!!बस किनारे पर बैठकर पत्थर फेंकता रहा!!
जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा, प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए !
हम भी परिंदो की तरह एक दिन उड़ेगेलड़ना पड़े अगर रातों से तो लड़ेगे,इस बार न कर पाए अगर मुकाम हासिल,तो दुबारा उससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे।
हम उसपर बेहद कुर्बान थे,और एक वो थे,जो हमारी मोहब्बत से अंजान थे !Hum usapar behad kurbaan the,Aur ek vo the,Jo humaari mohabbat se anjaan the !
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता, जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं !
बस तुम कोई उम्मीद!!दिला दो मुलाकात की!इंतज़ार तो मैं!!सारी उम्र कर लूँगा!
तेरी Profile हमेशा Check करता हूँ क्योंकि Massage करने हक़ किसी और का है.|
ये तुम ही थे जिससे हमको!मोहब्बत हो गई!!वरना हम खुद ही गुलाब हैं!किसी खुश्बू की तमन्ना नहीं करते हैं!!
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं
मत कर इतना घमंड इस खूबसूरती!!पर नहीं तो बहुत शर्मिंदा होना पड़ेगा!अभी वक्त है संभल जाओ नहीं तो!!रोना भी पड़ेगा!
तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार को एकतरफ़ा कर गई !
“जब तेरे आँखों पे ख्वाब बन गया, तब मेरी जिंदगी की सचाई खो गई।”
मेरे दिल को करार तब आएगा!!जब वो हमारी आशिक़ बन जायेगे!!
साँसें मेरी जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी…,मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत तेरी।
नैना जो ख़्वाब सारे देखते थे!!नैना बिछड़ के आज रो दिए है ना !
“जब एक तरफा प्यार करते हो तो कोई आपको भला सोच रहा होगा, पर दिल तो बहुत ही टूट रहा होगा।”
“तेरी यादों में बसा है दर्द-ए-दिल, जो पूरी खुशियों में छिपा रहे।”
मोहब्बत के खेल हजार है!!जो मिल नही सकता!बस उसी से प्यार है!!
“प्यार तो दूसरे के लिए होता है, पर जब वह एक तरफा हो जाता है, तो अपने लिए ही निकल जाता है।”
उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो!!मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी!!तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया!!
जाम वो है जो भर के छलकता है!!छलकता है प्यार वो है !जो आंखो में झलकता है!!झलकता है !
काफी वक़्त हो गया उससे मिले हुए हम तो!!मिलना चाहते हैं उससे आज भी!!पर उसके पास आज भी वक़्त नहीं है मिलने का!!
सोचा था हर मोड़ पर तुम्हे याद करूंगा!!कमबख्त पूरी सड़क ही सीधी निकली!!कोई भी मोड़ न मिला!!
“मेरे पिए बर्तन में दरार सी है, जो कभी बरसने नहीं देती उसे बारिश में बहाने की।”
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो!लेकिन जब वो अकेला होता है!!तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है!जिसे वो दिल से प्यार करता है !!
एक तरफ़ा प्यार करके देखों कभी किसीसे Time-Pass नहीं होगा.|
कमबख़्त तकलीफ तो बहुत है मगर किसी कमबख्त को दिखाई भी तो नहीं देती.|
नदी किनारे ना जाओ मुझे डर लगता है!!तू घर से निकलता है तो!!तेरा मुझे फ़िकर सताता है!
अब नहीं है किसी से दिल !!लगाना क्युकी… मुमकिन !नहीं है तुझको भुलाना!!
“प्यार मेरा एक पककी ज्वालामुखी है, जो दिल के अलावा किसी को नहीं जला सकती।”
वो परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ,चलो एक-तरफा ही सही पर मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ!!
“तुम्हारी यादों में खोने की आदत सी हो गई है, इसिलिए तो जब भी तुम्हारे पास नहीं होता हूँ, तो तुम्हारे सोच में खो जाता हूँ।”
इश्क़ की दुनिया का एक ही उसूल हैं,या तो बेपनाह , बेहद हो या फिर हो ही ना।Ishq ki duniya ka ek hi usul haiya to bepanha behad ho ya firho hi na.
“एक तरफा प्यार का दर्द जानता है बस वो इंसान, जिसे खुद एक तरफ ज़्यादा प्यार करना पड़ता है।”
मुद्दातों बाद मिले थे कुछ ख्याल तो करते!!मैं जवाब देने के लिए तैयार था!!जान तुम सवाल तो करते!!
“वो एक तरफा प्यार क्या जिसमें कोई उम्मीदें न रहीं, बस दिल के रंग बहाते रहे और खुश रहा।”
वो प्यार ही क्या जो one-sided ना हो,जो है नहीं हमारा उसके लिए एक्साइटेड ना हो !!प्यार करने का मजा ही क्या अगर वो कमिटेड ना हो!!
मेरे प्यार को उसने प्यार ही कब समझा!!मेरे इकरार को कब इकरार ही समझा!!मोहब्बत बेपनाह की हमने उससे!!पर उसने हरदम मजाक ही समझा!!
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता, पर एक तरफा प्यार हमेशा सच्चा होता है !