One Sided Love Quotes Hindi : तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ ! चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ ! जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तडपाते हैं, अक्सर सीने से लगाने वाले !
“तेरी यादों के पाकिस्तान में, मैं एक टुकड़ा हँसता रहा, और तू अपने ख्वाबों के फनार में जल रहा था।”
मोहब्बत यू ही किसी से हुवा नहीं करती खुद को भूलना पड़ता है किसी को अपना बनाने के लिए.|
मैं शायद दुनिया में ये सुनने आया हूँ , यार तुम बहुत अच्छे हो, तुम्हे कोई भी मिल सकता है ! ❤️
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया। भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया.|
तुम नहीं हो पास मगर तन्हाँ रात वही है!!वही है चाहत यादों की बरसात वही है!हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से!!खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है!
लबों पे नाम जो होगा उसे !!दिल ढूंढ ही लेगा लकीरों!का सफर सायद मोहब्बत!!पे खतम होगा!
की मेरी शामों में एक सवेरा है, मैं हकीकत से आ रहा हूँ पर अभी-भी ख्वाबों में वो मेरा है।
साँसो का टूटजाना तो आमबात हैं, जहा अपने बदल जाये मौत तो तब आती हैं!
तू किसी 🙏और से प्यार कर और❤ हम तुझ पर मरते🧎♂ रहेंगेTu kisi 🙏aur se pyaar karAur ham tujh par marate rahenge
बहुत शानदार शायरियां एक तरफा मोब्बत के लिए लिखी है आपने😍
वह परी है मेरी!मैं उसकी परवाह करता हूँ!!वो मुझसे प्यार नहीं करती!मैं एक तरफ़ा प्यार करता हूँ!!
“प्यार करने का ख्वाब हर किसी को होता है, लेकिन मुझे ख्वाबों का सच चाहिए।”
जिस दिन बरसते हैं तेरी याद के बादल!!आसमान कोई चांद और सितारा नहीं होता!!यूं ही मेरे दिल को छू जाते हैं अक्सर!!वो दर्द जिन्हें हमने पुकारा नहीं होता!!
“प्यार करना तो आम बात होती जा रही है, पर एक तरफा प्यार की कहानियाँ किसी को सुनाई नहीं जाती।”
दिन हुआ है तो रात भी होगी!!मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी!!वो प्यार है ही इतना प्यारा!!ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी!!
जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये,जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।
बदले-बदले से दिखते हो जनाब!!क्या बात हो गयी, शिकायत हमसे है!या फिर किसी और से मुलाकात हो गयी.!!
उसने बड़े गुरुर से कहा!था कि तुम जैसे बहुत मिलेंगे!!मैने भी मुस्कुरा के कह दिया!की हम जैसे की ही तलास kyu?
“जब तेरे पास नहीं हुआ, तब दिल को बेवजह उम्मीदें हुईं, क्यूंकि वो तेरे अस्तित्व से ही तो थे।”
उसकी एक प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है,उसकी प्यारी आंखे दुनियाँ भुला देती है!आएगी फिर आज वो ख्वाबों में यारोंबस यही उम्मीद मुझे रोज सुला देती है॥
अब तक चुके है ये कदम!!चल घर चले मेरे हमदम !होंगे जुदा न जब तक है दम!!चल घर चलें मेरे हमदम!
एक तरफ़ा मोहोब्बत ही सच होती है बाकी सब तो बस एक दिखावा है और कुछ नहीं।
अजीब सी है कुछ मोहोब्बत हमारी, हम उन्हें चाहते हैं जो हमे देखना भी नहीं चाहते।
“तेरे बिना जीने की आदत सी हो गई है, पर तुम्हारे बिना जीने की सजा भी भारी हो गई है।”
अक्सर रोज सपने देखते हैं लोग,थोड़ी देर के लिए ही सही पर खुश होते हैं लोग,बेशक सपने पल दो पल के लिए ही आते हैं,पर इन पलों में जन्नत को जी लेते हैं लोग।
वो नदी और मैं उस नदी को सहलाती एक धारा हूँ,बेशक अब नहीं हो सकते वो हमारे,पर मैं एक-तरफ़ा प्यार सिर्फ तुम्हारा हूँ !
बहुत याद आते हो तुम!!दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये!!कभी अकेले रहकर देखना!!लफ़्ज़ों से ज्यादा आंसू निकलते हैं!!
दोस्ती कब प्यार में और प्यार कब धोखेमें बदल जाये , कुछ पता ही नहीं चलता.Dosti kb pyar me Or pyaar kab dhoke me Badal jaye, kuch Patahi nahin chalta.
मेरी तरह तुझको जब एक दिन!!हो ही जाएगा इश्क तब समझ में आगया !तू खुद को रोक न पाएगा!!
जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं सोते क्यो नहीं ! अरे जब इतनी ही फिक्र है, तो हमारे होते क्यों नहीं !
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता, पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !
जिनके दिल साफ़ होते हैं न,!!वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं.!
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से!!उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर!
मोहब्बत चेहरे से नहीं!दिल से होना चाहिए!!खूबसूरत चेहरे में हमेशा!घमंड होता हैं!!
“जब तुम्हारे लिए सिर्फ मेरी नजरें हों, और मेरे लिए तुम्हारी आँखों का रंग दिखाई न दे, तो इसे प्यार कहा जाता है या कुछ और?”
“तेरे ख्वाबों के लिए नहीं पलकों की चाहत है मेरे दिल को, जो सदैव उन्हें हर रोज़ बहाने के लिए बिना किसी जुस्तजू के राखती है।”
किसी एक तरफ़ा आशिक़ से पूछोकि ईमानदारी क्यां होती हैKisi ek tarafa aashiq se poochhoKi emaanadari kyaan hoti hai
दिल दोस्ती दुनियादारी बहुत कीलेकिन इस एकतरफा प्यार मेंसुकून बहुत मिला।❤ Dil Dosti Duniyadari Bahut KiLekin Is Ek Tarfa Pyar MeinSukoon Bahut Mila.❤
मिल जाए जो आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे हैजो तकदीर में ना लिखा हो..पाने की ख्वाहिश तोबस उसकी है।
किस्मत से लिखी कोई बात हो तुम, तक़दीर से मिली सौगात हो तुम, तुमसे मिलकर महसूस हुआ की, बरसो से मेरे साथ हो तुम!
अब तो तेरी ही गली में दिखतामेरा घर-बार मुझे,बस कहने की हिम्मत नहीं है,कि सिर्फ तुझसे ही है प्यार मुझे
मुझे मालूम था कि!!वो रास्ते कभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे!!फिर भी मैं चलता रहा!!क्यूँकि उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे!!
बदलते लोगों को उगते सूरज को!!सलाम करते देखा है, मैंने तो वक़्त को!भी अपना ‘बयान’ बदलते देखा है.!!
वो हमारी गली आए ना आए हम उनकी गली जाते रहेंगे, वो हमे चाहे ना चाहे हम उन्हें ऐसे ही चाहते रहेंगे।
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी, अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं !
जो नींद चुराते है,वो कहते है सोते क्यो नहीं !अरे जब इतनी ही फिक्र हैतो हमारे होते क्यों नहीं !!
हम उनसे उनकी शिकायत करे भी तो कैसे,हमारे होठोंकी जरासी हलचल होती हैं,और वो अपने होठोंसे उन्हें सील देते हैं।
तू मुझे भी पराई सी लगने लगी है!!मैं तो तेरे लिए था पराया!!अब तू भी मेरे लिए पराई होने लगी है!!
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना!!हो सकता है रूमाल गिला मिले!!
अब उसके बिना गुजारा है मुश्किल!!उससे फिर मिल पाना है मुश्किल!!अब उसकी यादों का सहारा है मुझे!!कैसे रहूंगा यह बता पाना है मुश्किल!!
तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार कोएकतरफ़ा कर गई
“तेरे इश्क़ का दरिया है मेरा दिल, जिसका किनारा कभी तकरार नहीं समझ पाया।”
दर्द मत बताना किसी को भूल से भी अपना!!हर अपना यहाँ मरहम नहीं नमक लगाना चाहता है!!
“तेरे प्यार के झपट्टों पे सिर रखता हूँ, जाने कब तेरा दिल मुझे अपना मान ले।”
मुझे इश्क की बीमारी!!ना होती अगर तुम इतनी!प्यारी न होती!!
ओए सुन इतना भी!!बुरा नही हू की..!याद भी ना आऊ!!
कुछ और नही करना तुझे,मुझे दिवाना बनाने के लिए,तेरी आंखों का काजल ही काफी है,मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए।
“मेरे दिल में एक आशिक बैठा है, जिसे मैंने कभी पाने का दावा नहीं किया।”
ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर !! तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता हैं !!
दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है,फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है,इसी बात से मैं परेशान हूँ
अब लगता है ठीक कहा था!!गालिब ने…. अब लगता है की!ठीक कहा था गालिब ने”!!बढ़ते बढ़ते दर्द दवा बन जाता है!
तू मिल जाये बस इतना ही काफी है,मेरी साँसो ने बस ये ही दुआ मांगी है,जाने क्यू दिल खींचा चला जाता है तेरी ओरक्या तूने भी मुझे पाने की रजा मांगी है॥
है अगर इश्क़ तो असर भी होगा,है जितना इधर, उतना उधर भी होगा।
“जब किसी एक तरफा प्यार का दर्द सहना पड़ता है, तो वो बहुत ज्यादा गहरा हो जाता है।”
वो हमारी #गली आए ना आए हम उनकी #गली जाते रहेंगे, वो हमे चाहे ना #चाहे हम उन्हें ऐसे ही चाहते रहेंगे।
नसीब का तो पता नहीं!!पर दुआओं में.!हर वक़्त लबों पर!!तेरा ही नाम आता है !
बरसात के मौसम में तन्हाई के!आलम में मैं घर से निकल आया!!बोतल भी उठा लाया!
कुछ लफ्ज़ हम आम लिखते है!!पागल खुद को सरेआम लिखते है!पिला दो अभी नशीली आंखों से!!इन आँखों को हम जाम लिखते हैं!
तेरी यादों में दिन-रात आंसू बहते हैं!!आंखें खामोश रहती हैं बस रोती रहती हैं!!एक बार आ जाओ देखने मेरा हाल!!बस सांसें चल रही हैं जीवन है बेहाल!!
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
ये दुनियाँ मुझे पागल कहेगी कि वो तुझसे प्यार नहीं करती !क्यो उसके पीछे जाता है ?अब इस दुनियाँ को कैसे समझाएँ !एक तरफ़ा प्यार में अगल ही मजा आता है॥
तेरे जिस्म को पाना मेरे लिए मोहोब्बत नहीं, तू मेरी नहीं तो क्या हुआ मैं तो तेरा हो चूका हूँ।