One Sided Love Quotes Hindi : तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ ! चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ ! जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तडपाते हैं, अक्सर सीने से लगाने वाले !
ख्वाहिश भले ही छोटी हो मगर उसे पूरा करने के लिए दिल का जिद्दी होना जरुरी है.|
जिनके दिल साफ़ होते हैं नवो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं.Jinke dil saaf hote hain na,Vo aksar thukra diye jate ha.
“बहुत कोशिश करता हूँ तेरे साथ रहने की, पर तू तो सिर्फ मेरे सपनों में थी, और अब भी वही है।”
जब रोता हूँ यह सोचकर कि!!सारे आँसू खतम हो जाएं पर!!जब भी तेरी याद आ जाती है!!पता नहीं आँसू कहा से आ जाते हैं!!
आपकी याद आए तो दिल क्या!!करे याद दिल से न जाए तो दिल!क्या करे.. सोचता हु की!!मुलाकात होगी सपनो में!अगर नींद ही ना आए तो हम क्या करे!!
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ!
“कभी सोचा है जिन्दगी और मौत के बीच का फ़र्क अपने और किसी एक तरफा प्यार में होता है?”
आँखे पढ़ो और जानो!हमारी रज़ा क्या हैं¡¡हर बात लफ्जो से हो!!तो मजा क्या हैं!
मैं उसका हूँ ये समझाने में मैंने कितना वक्त गवा दिया !और वो मेरी कभी थी ही नहीं उसने मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया॥
दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है, फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है, इसी बात से मैं परेशान हूँ !!
एक दुआ तुम्हारें दिल को सुकूँ मिलेएक ख्वाहिश हमारे सिवा कहीं और न मिले.Ek dua tumhare dil ko sukunmile ek khawahish humare siwakahni aur na mile.
लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो!!तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें!!
मै जिस दिन भुला दू तेरा!प्यार दिल से वो दिन आखिरी !!हो मेरी जिंदगी का !
“तू तो मेरी जिन्दगी की किताब की एक पन्नी है, जो मेरे दिल के मतवाले इंदरधनुष में बंद है।”
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई!जो तुम्हारे सितम भी सहे!!और तुमसे मोहब्बत भी करे !
“मेरी आँखों का वो ठिकाना बन गया है, जो कभी नहीं रहा तेरे दिल में।”
दिल को बड़ा सम्भालना पड़ता है,आसान नहीं होता है एकतरफ़ा मोहब्बत.Dil ko bada sambhaalana padata hai,Aasaan nahi hota hai ekatarafa mohabbat.
जब पुछा मुझसे किसी ने सच्ची मोहोब्बत के बारे में तो मैंने उसे एक तरफ़ा मोहोब्बत के बारे में बता दिया।
दो प्यार करने वाले कोजब जब दुनिया तड़पायेगेमोहब्बत बढ़ती जाएगी
रात हो गयी, तो मैं सुबह का इंतज़ार करूंगा,तुम चाहे दिल लगा लो किसी से भी,प्यार एक तरफ़ा है तो क्या हुआ?मैं ज़िंदगी भर तुम्हारा इंतज़ार करूंगा॥
प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पताही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफानिकलेगा
“तुम्हें पास रखना हो गया है मेरे दिल की किताब में, पर गुम करना हो गया है तुम्हें, कहीं खुद को खो बैठूँ तो।”
ना मिलो हमसे ज्यादा!!कही प्यार हो ना जाय!
तेरा मेरा रिश्ता दूर का ही ठीक था, पास आकर मुझे अपना बनाकर, मेरे प्यार को ही ठुकरा दिया !
तुझे किसी और के साथ देख जलन होती है मुझे पर तुझे उसके साथ खुश देख कर ख़ुशी भी होती है मुझे।
बड़े अदब से उन्होंने मुझे!!इश्क़ में इंकार किया!कहा के मुझसे अच्छी!!और मिल जायेगी!
सोचो की झीलों का सहर हो !मेहलो में अपना एक घर हो!!हम तुम देखे सपने सारे!सच हो जाए बस और क्या…!!
“वो जब भी तेरी यादों में बह गया, उसकी उम्रों का तारू बन कर वोही तेरा इंतजार करने लगा।”
जब मिलो किसी से तो जरा!!दूर का रिश्ता रखना!बहुत तडपाते हैं!!अक्सर सीने से लगाने वाले !
ना कर शक मेरी मोहब्बत पर ऐ पगली !! अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी !!
देखा उसे जब पहली बार!!हो गया दीवाना मैं यार!कर के अंजना इकरार!!ले गए दिल का चैन करार!
ये माना कि तू आज मुझसे बात नहीं करेगी!!लेकिन देखना एक दिन उस खुदा से भी तू!मेरी फरियाद करेगी!!
एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया, दिल एक बार फिर, मोहब्बत में जख्मी हो गया !
इशारे तो उसने भी बहुत किए परमैं समझ नहीं पाया वरना,गर्मी की भरी दोपहरी में कौन छत पर आता है !!
उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो!!मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी!!तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया!!
आजकल वो मुझे इग्नोर करने!!लगी है लगता है बाते कही!और करने लगी है!!
तू मुझे मिले ना मिले मैंतो हमेशा तेरी ही धुन में खोया रहूंगा।Tu mujhe mile na mile mainTo humesha teri he dhun mein khoya rahoonga.
“प्यार करना तो आसान होता है, पर जब वह एक तरफा जाता है, तो चोट खाने का एहसास होता है।”
ऐसे ही काला नही है तेरी!!आंखो का काजल ना जाने!कितने आशिक जले होंगे!!जरूरी नही है की सब जले ही!होंगे कुछ होंगे बदनसीब जो!!बचे होंगे!
तू मेरे हक़ में नहीं इसका मतलब ये तो नहीं की तुझे चाहने का हक़ मुझे नहीं।
मोहब्बत साथ हो ज़रूरी नही !! पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो !! ये बहुत ज़रूरी है !!
उसपे गुरूर था मुझे के!!मेरा प्यार शीशे कि तरह साफ़ है!जब पता चला कि मेरा प्यार तो!!एकतरफ़ा है, तो मेरा गुरूर टूट गया!
दिल में तेरे चाहत है लबों पे!तेरा नाम है तू पसंद कर या!!ना कर ये खत तेरे नाम है!
उम्र देखकर मोहब्बत नहीं !!कि जाती मेरे दोस्त!दिल जवान तो पचास!!में भी होता हैं!
“तूने मेरे दिल की धड़कनों से खेला, जबकि मैं तेरे इश्क़ की आदतों से खेला नहीं।”
पहला प्यार तू मेरा तू ही!!आखिरी सनम तेरी चाहत !!को मान बैठा मैंने खुदा!!तेरी मेरी प्यार को नजर न लगे!!
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं!!तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं!पर हकीकत तो ये है!हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं !!
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा किकभी टूट ना पाओगे,और इतना चाहेंगे तुम्हें कि,कभी रूठ ना पाओगे !!
अब हमें फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारा एक तरफा प्यार बराबर चलता आ रहा है.||
एक सुबह का किस्सा शाम तक कहानी बन गया,हुआ जो इश्क़ तुझसे मिलकर वो रूहानी बन गया
आओ पैदल ही निकल चलते हैंआखिर चांद तक ही तो जाना है,चार कदम तुम चलना चार कदम मैं,बस इसी तरह एक-दूसरे का साथ निभाना है।
मेरे इस दर्द की वजह भी वो हैं!!और मेरे दर्द की दवा भी तो वो हैं!!वो नमक ज़ख्मों पे लगाते हैं तो क्या!!मोहब्बत करने की वजह भी तो वो हैं!!
मैं शायद दुनिया में:ये सुनने आया हूँ !!यार तुम बहुत अच्छे हो!तुम्हे कोई भी मिल सकता है!!
बस तुम कोई उम्मीद, दिला दो मुलाकात की इंतजार तो मैं, सारी उम्र कर लूँगा !
“एक तरफा मोहब्बत में तो रातें सो नहीं सकतीं, क्योंकि दिल में उम्मीद का सच्चाई दबी रहती है।”
लगता है कि मेरे दिल मे भी फेस अनलॉक है !!! जब तुम सामने आती हो तभी खुलता है !!!
तुम्हें देखे बिना रहना मुश्किल हो जाएगा,मैं कभी इजहार नहीं करूंगा प्यार का…!क्यूंकी तुमने इन्कार किया…तो सहना मुश्किल हो जाएगा॥
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है।
मोहब्बत हो गई थी दोनो को!!एक अरसा हो गया!मेरा ये इश्क था दो तरफा!!एक तरफा हो गया !
ये एक तरफा मोहब्बत है,बात नहीं होती उससेपर फिक्र उसी की होती है।
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,!!चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,!बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख!!तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है!
मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा, तुझे सोचता है शरारत कि तरह !
“मोहब्बत के ख्वाबों का क्या करें, जब उन ख्वाबों का अकेलापन ही दिल को फांस रहा है।”
सुन यह रिश्ता भी कितना अजीब है!!जोड़े भी नहीं जाता और तोड़े भी नहीं जाता!!
साँसो का टूटजाना तो आमबात हैं,!जहा अपने बदल जाये मौत तो तब आती हैं.!!
उनका इलजाम-लगाने का अंदान!!इतना बेहतरीन था कि!!हमने खुद ही अपने खिलाफ गवाही दे दी!!
दूरियों में देखा है मर के !!तेरे बिना दिलं को मैंने दि!कसम न धड़के तेरे बिना!!
ये जो मेरे ख़त में भीगी भीगी लिखावट होती है!!वो स्याही में थोड़ी मेरे अश्कों की मिलावट होती है!!
किस बात पर तेरा मिजाज इतना बदल- सा गया है,क्या कोई खता हुई है हमसे या फिर तेरा किसी औरपे दिल आ गया है।
जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं !!सोते क्यो नहीं !अरे जब इतनी ही फिक्र है!!तो हमारे होते क्यों नहीं !
मुक्कदर में हो या ना हो,तुम इस दिल मे हमेशा हो,किस्मत को मंजूर हो या ना हो,तुम इस नादान वृन्दा की आखिरी मंजिल हो।
हम तो सफर का लुफ्त उठा रहे थे,तुमसे निगाहे मिलने की ही तो देरी थी,हम खुद ही खुदको लुटा देते तुम पर ,पर तुम्हे तो राहजनी की जल्दी थी।