One Line Quotes In Hindi : लोग तुम्हें जानते होंगे, मुझे मानते हैं। अकड़ में नहीं किरदार में रहते हैं, पीठ पीछे नहीं सीधा मुहं पर कहते हैं
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखायातो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.
दुनिया क्या सोचेगी, मैंने कभी नहीं सोचा।
दुश्मन भी खुद्दारों के बनते हैं, दोगले इंसानों के तो सभी दोस्त हैं।
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे.
होठ उसके चेहरे पर कुछ यूँ नजर आते है, दूध मेँ रखी हो जैसे दो पत्तियाँ गुलाब की.
प्यार तो दिल से होता है, दिमाग से तो स्कीम लगती है।
जिंदगी छोटी है, खुल कर जिओ। : one line status in hindi motivational
माफ़ी गल्तियों की होती है धोखे की नहीं..!!
प्यार तो अमर है और अमर ही रहेगा, मरेगा तो करने वाला
अचानक फेस पर पिंपल निकल आए तो समझ लेना कोई फंक्शन आने वाला है।
डूब️ जाए आसानी से मैं वो कश्ती नहीं,मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे _बस की नहीं !!
दुनिया क्या सोचेगी, मैंने कभी नहीं सोचा।
भगवान का दिया बहुत कुछ है, लेकिन रखा किधर है वो नहीं पता
ये झूठ है की मुहब्बत किसी का दिल तोड़ती है,लोग खुद ही टूट जाते है मुहब्बत करते करते।
दिलों में खोट है जुबान से प्यार करते हैं बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं..!
सफलता का चिराग परिश्रम से जलता है..!
जनाब वकालत भूल रहे है,और हम है की वसीयते बेवफा के नाम कर आऐ।
कामयाबी इरादे बदलने से नहीं बल्कि तरीके बदलने से आती है..!
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है जो जिंदगी में सही फैसले चुनता है..!
एक दिन दिमाग चलाया और फिर चलते चलते इतनी दूर चला गया कि वापिस ही नहीं आया
हम डर के नहीसब कुछ कर के बैठे हैं
बचपन सही था, बस कट्टी बोल दो और फ़ालतू के लोग Life से बाहर
क्या मज़ा जीने में … जब तक आग ना लगे दुश्मन के सीने में..
“ज़िंदगी का एक ही रुल है कुछ भी हो जाये कभी भी हार मत मानो।”
जहां प्यार हो ऐतबार हो, वहां कसमों वादों की जरूरत नहीं।
अच्छा दिखने के लिए नहीं बल्कि अच्छा बनने के लिए जियो..!
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !
तू वाकिफ नहीं मेरे जुनून से,नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से।
पैसा आने के बाद जो glow आता हैं न.. वो मुझे चाहिए।
क्यों कदमों को थाम लू मैं, जब मंजिल खुद ही इन्हें बुलाती है..!
जल्दबाजी मे किसी को Judge नहीं करना चाहिए..!!
बॉडी को एक्सरसाइज की जरूरत है और आत्मा को छोले भठूरे की
सच लिखने की बीमारी है, इसलिए कड़वा लगता है
हम ज़माने का कभी ख्याल नहीं करते, जहां जमीर ना माने वहां सलाम नहीं करते।
घमंड मे हम लोगों की अच्छाई नहीं देख पाते हैं..!!
प्यार तुझसे गहरा मैंने सात जन्मों का पा लिया, सारा जग छोड़ कर तुझे अपना बना लिया।
जीवन में हम उस दिन बड़े हो जाते हैं जिस दिन आंसू खुद ही पोछने पड़ते हैं..!
मुझे एक बात समझ नहीं आती, मेरे जन्मदिन पर मैं पार्टी दूसरों को क्यों दूँ।
ऐश की ज़िन्दगी जीते हैं,हम किसी का खौफ नहीं रखते।
प्यार करो या नफरत, हम नहीं बदलने वाले।
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है!
खुश रहो या खफा रहो, हमेशा दूर और दफा रहो. Khush raho ya khafa raho hamesha dur aur dafa raho.
समंदर जैसा रुतबा है हमारा, नदियाँ खुद मिलने आती हैं।
मैं अपनी जिंदगी का खुद हीरो हूँ
बचपन सही था, बस कट्टी बोल दो और फ़ालतू के लोग Life से बाहर।
दो तीन करोड़ की कमी हर रोज़ महसूस होती है..!!
जिन को जितना अपना माना वह उतना ही गैर निकले..!
बेवफाई की यादें एक वक्त के बाद धुंधली पड़ने लगती हैं।
मुझे समझना तेरे बस की बात नही, सोच बुलंद कर या सोचना छोड़
कमाल करते हैं वो लोग जो हमसे जलते हैं, महफ़िल उनकी होती है और चर्चे हमारे चलते हैं।
जीवन वही है जो हमारे साथ होता है,जब हम अन्य योजनाएँ बना रहे होते हैं।
जिंदगी मुश्किल है हर मोड़ पर, जीत मिलती है अपने ज़ोर पर
मुझे चाहने वालों कीतादात बढती जा रही है,मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ.
कामयाब होने के लिए स्वयं पर भरोसा होना चाहिए..!
वो लड़ रहे है ताकि हम पर _राज़ 🤔कर सके,हम लड़ रहे है ताकि खुद पर नाज़ कर सके !!
मुझसे बात भी अपनी #औकात देखकर किया करो
मुझको मुझमे जगह नहीं मिलती, वो है मौजूद मुझमे इस कदर।
“पता नहीं क्यों, लोग रिश्ते छोड़ सकते हैं पर जिद नही।”
तुम्हारे चैहरे पर, ये जो मुस्कान हैं,क्या कहें, यही तो हमारी जान हैं।
सहनशक्ति इतनी रखो कि तुम्हें तोड़ने वाले खुद बिखर जाएं..!
मेरी ज़िन्दगी में ख़ुशी तो ऐसे आती है जैसे Youtube पर 10 सेकिंड की AD
क्या मजबूरी है हमारी, मेरी भी अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया, उसे खुश देखने के लिए।
वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,ज़ात और औकात सबकी.
सालों बाद मिले थे, हम एक दूसरे से,उसकी गाड़ी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी।
इतने मशरूफ़ कहाँ हो गए तुम आजकल दिल तोड़ने भी नहीं आते.
नाम और पहचान चाहे छोटी होपर अपने दम पर होनी चाहिए.
समय अच्छा जरूर आता है मगर समय आने पर। Samay achha zarur aata ha magar samay aane par.
कोशिश कर हल निकलेगा, आज नही तो कल निकलेगा. Koshish kar hal nikalega aaj nahi to kal nikalega.
जब दिल एक है तो दिल में रहने वाला भी एक ही होना चाहिए
दिमाग ठंडा हो तो फैसले गलत नहीं होते और भाषा मीठी हो तो अपने दूर नहीं होते..!
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नहीं यकीन टूटने पर होता है..!
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अकड़ नहीं छोड़ सकते लेकिन रिश्ता तोड़ सकते हैं।