757+ Nature Quotes In Hindi | प्रकृति पर सुन्दर विचार

Nature Quotes In Hindi , प्रकृति पर सुन्दर विचार
Author: Quotes And Status Post Published at: October 10, 2023 Post Updated at: April 3, 2024

Nature Quotes In Hindi : प्रकृति की सुंदरता हमारे लिए वो उपहार है सराहना और कृतज्ञता की खेती होती है। कुदरत के साथ बिताया गया समय कभी व्यर्थ नहीं जाता।

“#प्रकृति की नीरवता पूर्ण वास्तविक होती है. यह आपके चारों ओर होती है, आप इसे अनुभव कर सकते हैं।”

हवा की सरसराहट, चिड़िया की चचहाहट,समुद्र का शोर, जंगलों में नाचते मोर,इनका नहीं कोई मोल,क्योंकि प्रकृति है अनमोल।

“सिर्फ प्रकृति का एक स्पर्श पूरे विश्व को परिवार बना देता है।”

●•● फूल सबसे प्यारी चीजें हैं जिसे भगवान ने बनाया पर उसमे आत्मा डालना भूल गए।

जो पेड़ धीरे धीरे बड़े होते हैं उन पर सबसे बेहतर फल आते हैं||

●•● पतझड़ एक दूसरे बसंत की तरह है जब सभी पत्तियां फूल बन जाती हैं।

प्रकृति में हमेशा आत्मा का रंग छिपा होता है।

प्रकृति के साथ चलने का मतलब हज़ार चमत्कारों को एक साथ देखने जैसा है।

गर करोगे पेड़ और पौधों को नष्ट,!जल्द ही खत्म हो जाएगा मानव !!जीवन का पूरा चक्र.!

प्रकृति का सबसे सुन्दर रूप सुबह दिखाई देता है।

यदि हम पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं,तो हम अपना ही जीवन नष्ट कर रहे हैं..!!

ईश्वर का सबसे सुंदर उपहार है प्रकृति,उसकी सुंदरता को हमें यूं ही बर्बाद नहीं करना चाहिए..!!

तुम्हारी गलतियां एक दिन तुम्हारा काल बनेगी।पेड़ लगाओं और अपनी गलतियों को सुधारों।।

सभी चीजें कृत्रिम हैं क्योंकि प्रकृति ईश्वर की कला है.|

जहाँ भी तुम जाओ!मौसम चाहे जैसा भी हो!!हमेशा अपनी धूप ले आओ!

कुदरत की चित्रकारी दुनिया की,सभी चित्रकारियों में से सर्वश्रेष्ठ है..!!

पेड़ से पत्ते जब गिरते हैं!तो वो दुखी नही होता हैं!!उसे पता है ये फिर उग जायेंगे!

कुदरत हमारा दूसरा भगवान है। हमें इसे हर हाल में साफ रखने की जरूरत है।

हृदय में कुटिलता और नफरत लेकर,आप प्रकृति की सुदंरता को ना देख पाएंगेऔर समझ तो बिल्कुल नहीं पाएंगे।

प्रकृति हमारी माँ की तरह की होती है,जो हमें कभी नुकसान नहीं पहुँचाती बल्कि,हमारा पालन पोषण करती है..!!

हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो,तुम एक दरिया हो लहरों की तरह बहना सीखो..!!

मनुष्य प्रकृति को दूषित नहीं कर रहा, वह अपना घर तबाह कर रहा है।

कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था!!वो ही ख़ूबसूरती!वो ही नूर!!वो ही गुरूर!औरवैसे ही आप की तरह दूर!!

पृथ्वी यह नहीं चाहती कि आप !उसे बचाओ बल्कि वह चाहती है !!कि आप उसे प्यार करो, क्योंकि !यही एकमात्र तरीका है उसे बचाने का!!

अद्भूत कलाकार हो तुम प्रकृति भला कैसे तुम ये कर पाती हो, नन्ही सी तितली के पंखों पर इतनी सुंदर रंग सजाती हो |

जब से मैं कुदरत के करीब गया, कुदरत मेरे और करीब आ गई।

बहुत कुछ सिखाते हैं हमें पर्वत, हमारा जीवन बनाते हैं पर्वत |

●•● अपनी जड़ों की गहराइयों में सभी फूल प्रकाश रखते हैं।

पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना, सागर से सीखो जी भरकर लहराना, प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना, इसे बस आता है सबको अपनाना।

ज़मीं पर जन्नत का नज़ारा है, प्रकृति में वह आदमी की विचारधारा है।

कुदरत से भी उतना ही प्यार करो जितना आप खुद से करते हो।

“आप नहीं भूल पायेंगे यहाँ की शाम, ये है मिज़ोरम, ये है मिज़ोरम।”

पक्षी तूफ़ान गुजरने के बाद भी गाना गाते हैं; क्यों नहीं लोग भी जो कुछ बचा है उसी में प्रसन्न रहने के लिए खुद को स्वतंत्र महसूस करते हैं .

यहाँ खुशबू है वादियों में, यहाँ खुशबू है लोगों के किरदारों में I

गोद चाहे माँ को हो या प्रकृति कासुकून सिर्फ यहीं मिलता है।

ऑफिस की छुट्टियो में!!शिमला मनाली जाते हो!खुद को नेचर लवर बतलाते हो!!सेल्फी लेकर फन विद!नेचर का टेज लगाते हो.!!

●•● प्रकृति माँ इस साल भले माफ़ कर दें , या अगले साल भी, पर अंत में वो आएँगी और आपको सजा देंगी. आपको तैयार रहना होगा।

प्रकृति सादगी से प्रसन्न होती है,और प्रकृति बनावटी नहीं है..!!

इंसान जब उसकी सही दिशा की तलाश में रहता है, तो प्रकृति उसे संकेत देती है।

पृथ्वी यह नहीं चाहती कि!!आप उसे बचाओ बल्कि वह चाहती है कि!आप उसे प्यार करो!!क्योंकि यही एकमात्र तरीका है उसे बचाने का!

सड़क को छोड़ो और पगडंडियाँ पकड़ो।

फूलों की सुगंध का मुकाबला दुनिया का महंगे से महँगा इत्र भी नहीं कर सकता

कुछ लोग बरसात में चहलकदमी करते हैं,और बाकी बस भीगते हैं..!!

“यहाँ धूप क्या, क्या सावन, बहारें भी बरसती है।”

“जब जब धरती पर पाप बढ़ता है यही प्रकृति सबका हिसाब लेती है।”

प्रकृति चिड़िया को दाना-पानीअवश्य देती है लेकिन उसके घोंसलेमें नहीं। परिश्रम करने के लिएप्रकृति प्रेरित करती है।

प्रकृति हर नियम का अपवाद प्रदान करती है..!!

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते, कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

यह ठंड हवाएँ और यह प्रकृति का आंगन,कितना सुंदर है यह धरती का आंचल..!!

अपने से नीचे गरीब लोगो के साथ.!!दुर्व्यवहार करने वाले!व्यक्ति के जहन से इंसानियत का!!नाश हो चुका होता हैं!

“उलझे से रहते हैं हम, कभी खुद को नहीं ढाल पाएंगे।”

प्रकृति से कभी दूर मत होना!!वरना जीवन में अंधेरा आने में !समय नहीं लगेगा!!

और वह दिन आख़िरकार चला गया जब कली के अन्दर बंद रहने का जोखिम खिलने के जोखिम से अधिक दर्दनाक था.

कितनी सादगी है इन हवाओं में,देखो फिजाएं बरस रहीं हैं !

अगर आज हम प्रकृति की परवाह करेंगे तो ये आने वाले समय में हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करेगी।

“और वो दिन आ गया जब कली के अंदर बंद रहने का जोख़िम खिलने के जोख़िम से अधिक दर्दनाक था !!”

बचपन में हमने लगाए थे कुछ पेड़ आज उसी की छाया है,कल हम रहें न रहें पर ये पेड़ रहेंगे यही प्रकृति की माया है।

प्रकृति में कुदरत को खोजना ही, हमारा कर्तव्य है !

“हम प्रकृति को अपनी आँखों से नहीं, बल्कि अपनी समझ और अपने ह्रदय से देखते हैं।”

अगर आज हम प्रकृति की परवाह .!!करेंगे तो ये आने वाले समय में हमें !स्वस्थ जीवन प्रदान करेगी!!

“बसंत जो है वो प्रकृति के कहने का एक तरीका है, कि चलो जश्न मनाया जाएं !!”

पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना, सागर से सीखो जी भरकर लहराना, प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना, इसे बस आता है सबको अपनाना।

पतझड़ एक दूसरे बसंत की तरह है जब सभी पत्तियां फूल बन जाती हैं.

और वो दिन आ गया जब कली के अन्दर बंद रहने का जोखिम खिलने के जोखिम से अधिक दर्दनाक था.

कुदरत को बस देना आता है, और इंसान को बस छीनना

पुस्तक और प्रकृति से बेहतर दोस्तइस दुनिया में और कोई नहीं।

जब आप प्रकृति से सच्चा प्यार करते हैं तो,आपको दुनिया की हर जगह खूबसूरत लगेगी..!!

प्रकृति आमआदमी को आत्मिक शांति देने की कला जानती है।

●•● चीजों के प्रकाश में सामने आओ, प्रकृति को को अपना शिक्षक बनने दो।

कितना सुन्दर है कुदरत का ये रूप, ये खुला आसमान, ये खिली खिली धूप

कुदरत का करिश्मा है,देखो चारों तरफ हरियाली है।हम इनको हैं काटते और,यह करती हमारी रखवाली है।।

“प्रकृति की सभी चीजों में कुछ न कुछ अनोखा है।”

Recent Posts