1108+ Motivational Thoughts In Hindi For Students | Student Motivational Quotes in Hindi

Motivational Thoughts In Hindi For Students , Student Motivational Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: November 2, 2023 Post Updated at: April 1, 2024

Motivational Thoughts In Hindi For Students : साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं- अब्राहम लिंकन “जब तक किसी काम को किया नहीं जाता ! तब तक वह असंभव ही लगता है !!”

कोशिश करें कि सफल व्यक्ति न बनें, बल्कि मूल्यवान व्यक्ति बने । “- अल्बर्ट आइंस्टीन

माफ़ बार बार करों,मगर भरोसा सिर्फ एक बार.

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,इसलिये जीवन की परिस्थिति में,धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।

ग़लतियाँ हर एक इंसान करता है,पर गलती वही स्वीकार करता है, जो गलतियों से सीखता है l

चमक सबको नज़र आती है,अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

वह जो प्रश्न पूछता है वह पाँच मिनट के लिए मूर्ख है, जो प्रश्न नहीं पूछता वह सदा के लिए मूर्ख बना रहता है.

जिंदगी में कभी उदास ना होना,कभी किसी बात पर निराश ना होना,ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

कुछ अलग करना है,तो भीड़ से हट कर चलो,भीड़ साहस तो देती है,पर पहचान छिन लेती है.

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूरकर देखे,किंतु बेटी को सूरज जैसा बनाओ,ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये।

कभी-कभी आंखें भी धोखा दे जाती है, इसलिए हमेशा अपने आंख और कान दोनों खोल कर रखें.

“सही समय कभी नहीं आता है जो समय अभी है वही सही समय है|”..”Sahi samay kabhi nahin aata hai, jo samay abhi hai, wahi sahi samay hai.”

हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है,जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं,उनको भी करके दिखाना है।

नसीब हर किसी का अच्छा नहीं होता,अपना नसीब खुद बनाना पड़ता है,जो अपना नसीब बनाता है,वही इतिहास रचता है l

जिंदगी एक इम्तिहान है,हर दिन उसको परखा जाता है,इसमें फेल होता वही है,जो इसको देख घबराता है।

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनीहैसियत के गुण गाते हैं.

सफलता का असली महत्व वही समझ सकता है, जिसने कठिन परिश्रम किया है.

पढ़ना कभी भी बंद न करें, क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती.

ग़लती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,ख़ुदगर्ज़ी जीभ की है जिसे मीठा पसंद है।

किताब के पन्ने तो स्याही से लिखे जाते हैं,किस्मत के पन्नों को लिखना है,तो पसीने को स्याही बनाओ।

जैसे किसी फसल के लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है, उसी प्रकार सफलता के लिए आपके आसपास अच्छे लोग होने चाहिए.

बाहर की चुनौतियों से नहीं,हम अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी के कारण असफल होते है।

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

अगर आप हारने से डर रहे हैंतो जीत की इच्छा कभी मत रखिये।

जो अपने दुश्मनों पर विजय पा लेता हैवही सफल होता है।

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,तू जरा हिम्मत तो कर,ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,तू ज़रा कोशिश तो कर।

चुनौतियों को स्वीकार करने वाले ही सिकंदर कहलाते है.

पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों.लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं,रुतबा किसी हस्ती का हैं.

वहाँ तूफान भी हार जाते है,जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है.

जब थक जाओ तो आराम कर लो,पर हार मत मानो.

गुरु केवल आपको शिक्षा दे सकता है उसका उपयोग कैसे करना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है।

अच्छे कार्य की शुरुआत करने के लिए किसी मंदिर या मस्जिद में जाने की आवश्यकता नहीं होती.

हमेशा अपने से बड़ों का सम्मान करें.

विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुईदुनिया में भी प्रकाश किया जा सकता है।।

अगर आपको लोग जरूरत के समय याद करते है, तो समझ जाएं आप कोई खास व्यक्ति है.

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एक लक्ष्य का होना जरूरी है.

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी हैg अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी हैअभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों कोf अभी तो पूरा आसमान बाकि है.

अपनी किस्मत के पन्नों परजो पसीने की स्याही सेअपने इरादे लिखा करते हैंउनकी किस्मत अक्सरबुलंद हुआ करती है…

शुरुआत करने का तरीका है कि आप बात करना छोड़ दें और बस काम करना शुरू करें।

“अगर हम ठान लें, तो कुछ भी करना असंभव नहीं है।”..”Agar hum thaan lein, to kuch bhi karna asambhav nahin hai.”

किसी ताकतवर को हराने के लिए हमेशा ताकत की नहीं ज्ञान की जरूरत होती है.

अगर आप कल अच्छा चाहते है, तो आज आपको कठिन परिश्रम करना होगा.

बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है।

अहंकार दिखाकर किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,की माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाए।

अपनी कमजोरी को सफलता का माध्यम बनाइये, इसके लिए आप केवल उस पर काम करें.

पढ़ना कभी बंद ना करें,क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,वह दूसरों से ज्यादा नॉलेज है,आपको सफल बनाती है।

सफलता हासिल करने का रहस्य यह हैं कि ‘सामान्य’ चीजों को ‘असामान्य’ रूप से अच्छी तरीके से करना है.

दिन भर किस्मत के भरोसे बैठने से अच्छा है,कुछ घंटे मेहनत ही कर ली जाए।

उबड़ – खाबड़ रास्तों से नहीं घबराने वाला ड्राइवर मंजिल तक पहुंच पाता है.

व्यक्ति की अच्छाई एक ऐसी ज्वाला हैजो छुप तो सकती है पर कभी बुझ नहीं सकती।।

सबसे पहले खुद में बदलाव लाइए।

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,देखता ये जहां सारा है,फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

मुश्किल दौर में जमकर मेहनत करो।

कुछ गलतियों को माफ़ करना हीसबसे बड़ी गलती होती है.

दुनिया की कोई परेशानीआपके साहस से बड़ी नहीं है.

आप अलार्म घडी को अपना दुश्मन बना लीजिये, कभी उसे दुरी बार बजने का मौका मत दीजिये.

अपने भविष्य की भविष्यवाणी करने का सबसे अच्छा तरीका यह हैं इसे आप खुद ही बनाओ.

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।

सपने देखने के लिए तो,चंद लम्हे भी काफी है…लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए,दिन और रात कम पड़ जाते हैं…

कभी-कभीघटिया लोगो काइलाज,घटिया तरीकेसे हीकरना पड़ता है.

खुद को स्पेशल समझ कर जीना शुरू करो,क्योंकि भगवान ने कोई भी चीज फालतू नहीं बनाई है।

जीतने वाले अलग चीज नहीं करते,वह अलग तरीके से करते है।।

इज्जत, शोहरत, दौलत यह चीजें तोफिर भी विरासत में मिल सकती है लेकिनअपनी पहचान बनाने के लिएखुद को ही मेहनत करनी पड़ती है…

आपकी सफलता और असफलता का राज आप स्वयं जानते है.

अपनी मेहनत पर इतना भरोसा रखोकि तकदीर भी खुद से ज्यादाआप पर भरोसा करे…

अपना टाइम आएगा इस भरोसे मत रहो,क्योकि अपना टाइम आता नहीं लाना पड़ता है।

कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं।

अगर आप सही होतो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करोबस सही बने रहोगवाही खुद वक्त देगा.

जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो नावहां जाना बंद करदो,चाहे वो किसी का घर हो या चाहेकिसी का दिल.

जल्दी गुस्सा करना आपको जल्दीही मुर्ख घोषित कर देता है।

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,अभी और उड़ान बाकी है,जमीन नहीं है मंजिल मेरी,अभी पूरा आसमान बाकी है।

अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।

Recent Posts