397+ Motivational Shiv Quotes In Hindi | Shiva Quotes In Hindi

Motivational Shiv Quotes In Hindi , Shiva Quotes In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 6, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Motivational Shiv Quotes In Hindi : मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है,भोले से मेरा कल और मेरा आज है ।ॐ नमः शिवाय पत्थर पूजे हरी मिले तो मैं पुजू पहाड़,जब मन में है महादेव तो मैं काहे लगाऊ पुकारॐ नमः शिवाय

“भले ही मूर्ति बन कर बैठा है पर मेरे साथ खड़ा है,जब भी संकट आए मुझ पर मेरा ‘महाकाल’ मेरे साथ खड़ा है॥ हर हर महादेव”

ना गिन के दिया ना तोल के दिया”,“मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया”

धन दौलत की चाहत किसको,हमको तो पिनाकधारी चाहिए। जो शिव के नाम के बिना हो ओ पाने की चाहत किसको हमको तो बाबा आपका विष का प्याला चाहिए।।

मेरी हैसियत से ज्यादा मेरी थाली में तूने परोसा है,तू लाख मुश्किलें दे दे मालिक, मुझे तुझ पर भरोसा है

“गाँजे में गंगा बसी, चीलम में चार धाम,कंकर में शंकर बसे, और जग में महाकाल॥ॐ नमः शिवाय”

शिव को पाना चाहते हो तो नजरिया बदलिएशिव आपको कण कण में दिखेंगेॐ नमः शिवाय

छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जाभोले अपना काम करेंगे,तू अपना काम किये जाजय शम्भो

मैं और मेरा? भोला दोनो ही बड़े घुम्मकड़ है, वो हिमालय ?पर घूम जाते है और मैं? उनके शिवालय

सबसे ऊँचा तेरा दरबार है,तू ही संसार का पालनहार हैसजा दे या माफी महादेव,तू ही दुनिया की सरकार हैजय भोलेनाथ

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,मेरे शिव से मोहब्बत कर लेता तो मै खुद हार जाता.ॐ नमः शिवाय.

जरुरी नहीं की महादेव का नाम संकट में ही लिया जाए,हो सकता है महादेव नाम लेने से जिंदगी में संकट ही न आए।हर हर महादेव

“झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर ऐतबार नहीं,भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से प्यार नहीं॥ हर हर महादेव”

ठंड उनको लगैगी जिनके❌ कामो में दाग हैहम तो बाबा के ?भक्त्त है भैयाहमारे तो सीने में हमेशा ?जलती आग हैहर हर महादेव

भोले बाबा की पूजा आसान हैपाओ धन , बुद्धि और बल,है तुम्हारा आस्मां है

“माया के मोह से परे रहो, और अपने मन की आवाज सुनो, तब जीवन की रहस्यमय यात्रा को संघर्ष मुक्त बना सकोगे।”

उसने मुझसे कहा? इतने खूबसूरत नहीं होमहाकाल ?के भक्त है खूंखार ?ही अच्छे लगते हैं

“शरीर पर राख जटाओं का जंजाल,सर पर कोई ताज नहीं,जिसकी रूह में महादेव बसें,वो किसी चीज़ का मोहताज़ नहीं॥ – हर हर महादेव”

“मौत का डर उनको लगता है जिनके कर्मों मे दाग हैहम तो महाकाल के भक्त है हमारे तो खून में ही आग है”

“ज़िंदगी का हर एक पल मस्ती से गुज़ारा है हमने,कण – कण में महादेव हैं बसते, जब से ये स्वीकारा है हमने॥ – ॐ नमः शिवाय”

कालों के काल महाकाल है आपधरती व अम्बर मे आप ही आप

“महादेव मुझसे रूठ कर बोले,तुम्हे सब शिकायत मुझसे है ना,मैंने भी मुस्कुरा कर कह दिया,मुझे सारी उम्मीद भी आप से ही है॥ – हर हर महादेव”

आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं..!!

“मर कर भी नाम अमर हो जाता है,जो भक्त शिव को दिल से चाहता है – हर हर महादेव”

“जीवन की कठिनाइयों का सामना करो, और शिव की कृपा से उन्हें पार करो।”

कोई दिवाना बन गया तो कोई फ़कीर बन गयामहाकाल को जिसने खुद देखा वो तस्वीर बन गया

तेरी कृपा बिना तो कोई बात भी नहीं होतीअजीब है ये दास्तान तभी तो तेरे दर्शन के बिनाहमारे दिन की शुरुआत नहीं होती जय महादेव.

“दुखी मन को संतुलित रखो, क्योंकि शिव हमेशा तुम्हारे साथ हैं।”

“जो भाग्य से मुक्त है,वह भाग्यशाली है,जो कर्मफल की चिंता से मुक्त है,वह सदा सुखी है,पर जो मुक्ति से मुक्त है वह शिव है,🙏ॐ नमः शिवाय 🙏”

“भोलेनाथ का मैं भक्त हूँ,हनुमान जी का चेला,जिस दिन आ गया अपनी वाली पै,मैं सिस्टम हिला दूंगा अकेला॥ – ॐ नमः शिवाय”

“करता करै न कर सकै शिव करे सो होये,तीन लोक नौ खंड में ‘महाकाल’ से बड़ा ना कोय॥ जय महाकाल”

ना मैं उच नीच में हु ना ही जात पात में हु,महाकाल आप मेरे दिल में है और मैं औक़ात में हु ।

“गले मे साँप की माला,आसन मे शेर की खाल,तीनों लोक थर थर काँपे,जब तांडव करे महाकाल॥ – जय महाकाल”

मैं और मेरे भोलेनाथ दोनों ही भुलक्कड़ है,वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है और मैं उनकी मेहरबानियाँ  ||

सोच समझ के तकलीफ देना,किसी महादेव के भक्त को,क्योकि उनका हिसाब महादेव करते है।हर हर महादेव

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,मैं जब जब भी रोया मेरे शिव को खबर हो गई ।ॐ नमः शिवाय.

“भक्तों की मनोकामना पूरी करने वाले हैं शिव, इच्छा से ऊपर हैं शिव।”

“ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम॥ – ॐ नमः शिवाय”

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,सबके दिलों को सुरूर मिलता हैजो भी जाता है भोले के द्वार,कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है !!

शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,खुशी की बहार मिले,शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपकोज़िंदगी की एक नयी अच्छी शुरुआत मिले.

“मौत भी खड़ी रहे जाये देखकर जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है,शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो स्मशान में खड़ा है॥ – जय महाकाल”

“सबसे बड़ा तेरा दरबार है,तू ही सबका पालनहार है,सज़ा दे या माफी ‘महादेव’,तू ही हमारी सरकार है॥ – हर हर भोले”

“बाबा की तारीफ करू कैसे,मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,सारी दुनिया में जाकर देख लेना,मेरे महादेव जैसा कोई और नहीं॥ – ॐ नमः शिवाय”

“जब वक्त आए तभी तुम्हें शिव को जानें, तभी तुम्हें आत्म-मोक्ष को पाने की क्षमता मिलेंगी।”

वही शून्य है, वही इकाई,जिसके भीतर बसा शिवाय ।ॐ नमः शिवाय..

महादेव की भक्ति में लीन रहता हूंइसीलिए मैं अपने एटीट्यूड में रहता हूं.ॐ नमः शिवाय

ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत किसी कीमहादेव जिस हाल मे रखे, वही हाल जिंदगी की

“जरुरी नहीं की महादेव का नाम संकट में ही लिया जाए,हो सकता है महादेव नाम लेने से जिंदगी में संकट ही न आए॥ – हर हर महादेव”

तू ही पर्वत तू ही कंकर,तू ही शांत तू ही भयंकर,रण में रूद्र घरों में शंकर।हर हर महादेव

“मैं झुक नही सकता,मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,जला दे जो अधर्म की रुह को,मै वही महाकाल का भक्त हूँ॥ – जय महाकाल”

“मैं और मेरे भोलेनाथ,दोनों ही भुलक्कड़ है,वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है,और मैं उनकी मेहरबानियाँ॥ – ॐ नमः शिवाय”

ये कैसी घटा छाई है, हवा में नई खुसबू आई है ।फैली है जो भक्ति दिलो में । जरूर भोले ने चिलम जलाई है ।

“ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये ये नशा,नाथो के नाथ भोलेनाथ का है, जो चढ़ता ही जाय॥ – हर हर भोले”

“शिव की कृपा से अपनी दुर्गति को मिटाओ और अपने सपनों को पूरा करो।”

“जीवन ऐसे जियो के अपने महादेव को पसंद आ जाओ क्योंकि,दुनियाँ वालो की पसंद तो क्षणभर मे बदल जाती है॥ – हर हर भोले”

रोम-रोम में शिव हैं जिनके वही विष पिया करते हैंजमाना उन्हें क्या मारेगा उनको वो पल पल जिया करते है

“ये बात ज़रा गहरी है,मेरी ज़िंदगी भोले तेरे बिन अधूरी है॥ – जय महाकाल”

“आदि है, अंत है, शिव ही अनंत है,समय है, काल है, शिव ही महाकाल है॥ – ॐ नमः शिवाय”

जिनके रोम-रोम में शिव हैंवहीं विष पिया करते हैं जमानाउन्हें क्या जलायेंगा जोश्रृंगार ही अंगार से करते हैं।ॐ नमः शिवाय

इश्क में पागल लौंडे लौंडिया , वेलेन्टाईन डे के गुलाब चुन रहे है, हम तो बाबा महाकाल के दिवाने है, शिवरात्री के दिन गिन रहै है ।

अगर कामयाबी नहीं मिल रही हैतो अपने तरीके बदलो इरादे नहींक्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैजड़े नहीं.ॐ नमः शिवाय..

“बस थामे रखना ‘महादेव’ तुम मेरा हाथ,हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है॥ – ॐ नमः शिवाय”

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है,जो भी जाता है भोले के द्वार,कुछ ना कुछ उससे ज़रूर मिलता है!

अच्छाई-बुराई, सुन्दर और बदसूरत सब महादेव का ही हिस्सा हैं

“तुम्हारे कर्मों की भावना में सच्चाई रखो, और अपनी आदर्श जीवनशैली के साथ चलो।”

“शिव सृजन है और विनाश भी,शमंदिर है और शमशान भी,शिव आदि है और अनंत भी॥ – हर हर महादेव”

महाकाल वो है जो नहीं है, और जो नहीं है वो महाकाल है ||

“मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है,भोले से मेरा कल और मेरा आज है॥ – जय महाकाल”

“ऐ महादेव भक्त,फिक्र करता है क्यों, फिक्र से होता है क्या,रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या॥ – ॐ नमः शिवाय”

मैंने कब कहा महादेव मुझे रोने मत देना,बस तेरे शिवा कही और झुकना पड़े ऐसा होने मत देना।ॐ नमः शिवाय

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह देचल बेटा ?आज तेरी बारी हैंजय श्री? महाकाल

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,,,इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का !

करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी.जहाँ होगी मेरे शिव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी.ॐ नमः शिवाय.

Recent Posts