Motivational Shayari On Teacher In Hindi : गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ, गुरू ने दी शिक्षा जहाँ, उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ ! माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा, पर शिक्षक सिखाता है जीना, शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई !
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते !!
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं, बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं, वह हमारा गुरु है ! Happy Teacher’s Day
जो अपने गुरु की सम्मान नहीं कर पातेवह जीवन में कभी भी सफल नहीं हो पाते
सोच हमेशा ऐसी रखोजो मुझे आता है उसे मैं कर लूंगाऔर जो मुझे नही आताउसे मैं सीख लूंगा।
सिर्फ मैथ स्टूडेंट ही “कोरोना” से बच सकता है
चलो अपनी तकदीर को एक नया मोड देते हैंजी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं..!!
शिक्षा हासिल करने के भी कोई उम्र नहीं होती, व्यक्ति जीवनभर सीखता है !
वही सफल होता हैं जिसकाकाम उसे निरंतर आनंद देता हैं
यह जिंदगी आपको बहुत कुछ देने के लिए तैयार है लेकिन शर्त है कि उसके लिए पहले आपको काबिल बनना पड़ेगा !!
माँ-बाप की मूरत है गुरु, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु !
जो लोग अपने लक्ष्य में आने वाले संघर्ष को झेल नहीं पाते अक्सर वही लोग अपने भाग्य को कोसते हैं ।
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए कभी हिम्मत मत हारना,क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।
ज्ञान का दीपक गुरू जलाते,अँधियारा अज्ञान मिटाते,विद्या रूपी धन देकर गुरू,प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते।
एक शिक्षक के बिना सभ्य और समृद्ध समाज का कल्पना करना भी बेवकूफी है
शिक्षक दिवस के दिन अगर आप कुछ बेहतरीन शायरियों को प्रस्तुत करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
सोच भले नई रखो लेकिन संस्कार पुराने ही अच्छे है Soch bhale nai rakho lekin sanskar purane hi achhe hai
भले ही माता – पिता अनपढ़ हो लेकिन शिक्षा और संस्कार देने में जो क्षमता उनमें हे वो दुनिया की किसी स्कुल में नहीं हे
“गुरु वो आत्मा है जो ज्ञान की दीप्ति से हमारा मन रोशन करता है।”
मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षकउसकी गलतियां होती हैं.
खुदा तौफीक देता है, उन्हें जो यह समझते है, कि खुद अपने ही हाथों से, बना करती है तकदीरें।
टीचर के बिना कभी जीवन साकार नही होता है,टीचर से ही जीवन को एक आकार मिलता है।
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं, जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव कीहोती कृपा तभी हम पर महादेव कीअब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ीबिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।
शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,बस अर्थ बदल जाते है,जो हमसे प्यार करते है उनके लिए हमेशा सही औरजो लोग दिखावा करते है, उनके लिए हमेशा गलत ।
विद्यालय मेरे लिए एक मंदिर है, और गुरु उस मंदिर के ईश्वर है।
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर, तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
ज्ञान का दीपक गुरु जलाते हैअंघियारा अज्ञान मिटाते है,विघ्या रूपी घन देकर गुरु प्रगतिमार्ग पर हमें बढ़ाते है।
जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.
शिक्षक समाज का वह किसान होता हैजो लोगो के दिमाग में ज्ञान का बिज बोता है
शिक्षक वह व्यक्ति है जो हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं
हर एक व्यक्ति का वर्तमान ही उसके भविष्य को निर्धारित करता है , आज जो आप कर रहे हैं , वही आपके भविष्य का निर्माण करेगा ।
गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ.
“शिक्षक सबके जीवन की वो पहली सच्ची रक्षा कवच होते हैं, जो हमें नैतिक मूल्यों की सीख देते हैं।”
अगर तुम अपने सपनो को पाने के लिए लड़ नहीं सकते तो इस बात पर कभी मत रोना कि तुमने क्या को दिया ।
समय एक महान शिक्षक हैलेकिन दुर्भाग्यवशयह अपने सभी छात्रों को मारदेता है।
ना थके हैं कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में इसलिये सफर जारी है।
धुल थे हम सभी आसमां बन गये,चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये,ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा,जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये।
अनुभव एक महान शिक्षक है…
मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से जीत सकता है,लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,कभी नहीं जीत सकता.
सच की राह पर चलना सिखाते,टीचर ईमानदारी का पाठ पढ़ाते।
बच्चों में पढ़ाई की भूख जगाना भी एक शिक्षक का ही कर्तव्य होता है
किस्मत भी अपने किस्मत पर रोटी हैजब जीवन मे सच्चे गुरु की कृपया नही होती है
ज्ञान देने वाले गुरु ना होते तो, संसार आज भी अज्ञान में भटका होता !
शिक्षा और शिक्षक जीवन का दो महत्वपूर्ण आधार हैशिक्षा हमे लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करती हैऔर शिक्षक उस लक्ष्य तक पहुचने में मदद करती है
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…
वैसे तो हैं इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान !
तूफानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो, मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पर करो।
एक अच्छा सिक्षिक मोमबत्तीकी तरह होता है,जो खुद को जला कर दूसरों केलिए प्रकाश करता है।
ज्ञान से इंसान को बेहतर बनाते है गुरू,जीवन भर कितना कुछ सिखाते है गुरु,इस कर्ज को कोई उतार नहीं पायेगाक्योंकि अनमोल खजाना लुटाते है गुरु।
दिया ज्ञान का भंडार हमें,किया भविष्य के लिए तैयार हमें,है आभारी उन गुरूओं के हम,जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,ये कबीर बतलाते है,क्योंकि शिक्षक ही भक्तोंको ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा, पर शिक्षक सिखाता है जीना, शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई !
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान सेवो और थे जो हार गए आसमान से ।
सच कहु माता-पिता की मूरत है गुरू, इस अँधेरी दुनिया में हमारी जरुरत है गुरू।
हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।
गुरु को गुरु दछिना देने का सबसे उत्तम तरीका है उन्हें सम्मान देना
लोग हर मोड़ पर रुक – रुक के संभलते क्यों है इतना डरते है तो फिर घर से निकलते क्यों है
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारेबिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है!हैप्पी टीचर्स डे..
एक सभ्य और समृद्ध समाज का निर्माता एक शिक्षक होता है
ना घमंड में जिओ ना अकड़ में जिओजीवन में सफलता पानी है तोशिक्षक के सामने सीश छुका के जिओ
हमारा मार्गदर्शक बनने,हमें प्रेरित करने औरहमें वो बनाने के लिएजो कि हम आज हैं,हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
गुमनामी के अंधेरे में थापहचान बना दियादुनिया के गम से मुझेअनजान बना दियाउनकी ऐसी कृपा हुईगुरु ने मुझे एक अच्छाइंसान बना दिया
शिक्षक समाज का वह किसान होता हैजो लोगो के दिमाग में ज्ञान का बिज बोता है
भारत में शिक्षक दिवस का पावन त्यौहार हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है।
जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओक्योंकि, शमशान में 4 करोड़ नहीं4 लोग छोड़ने आएंगे.
गुरु समाज का वह सार्थी है जो समाज को अज्ञान से ज्ञान की और ले जाता है
न पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है अभी तो सफर का इरादा किया है।न हारूंगा हौसला उमर भर ये मैंने खुद से वादा किया है।
जैसे शाम सूरज को ढलना सिखाती है,और शमां परवाने को जलना सिखाती है, होती है तकलीफ बेसक गिरने वालो कोमगर सच तो यही है कि ठोकर ही,इसान को चलना सिखाती है।
गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां,लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये,ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,
माता पिता की मूरत है गुरुशिष्यों के लिए भगवन की सूरत है गुरु