1006+ Motivational Quotes In Hindi For Students | Motivational Quotes in Hindi

Motivational Quotes In Hindi For Students , Motivational Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 13, 2023 Post Updated at: April 2, 2024

Motivational Quotes In Hindi For Students : साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं- अब्राहम लिंकन “जब तक किसी काम को किया नहीं जाता ! तब तक वह असंभव ही लगता है !!”

जीवन तब सबसे ज्यादा सुहाना लगनेलगता है जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते है।📚📚📚📚

जिसको आप प्राप्त करना चाहते हो, उसके पीछे आपको भागना पड़ेगा. अगर नहीं भागे तो आपको वह ‘कभी नहीं मिलेगा’.

जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो नावहां जाना बंद करदो,चाहे वो किसी का घर हो या चाहेकिसी का दिल.

काम से पहले केवल वही जगह है जहां सफलता मिलती है, वह है डिक्शनरी में। – विडाल ससून

प्रेरणा से आपका काम शुरू होता है। आदत वह है जो आपको बनाए रखता है। – जिम रयूनो

इंसान सफल तब होता है,जब वो ये समझ लेता है,कि हर इंसान अपनी जगह सही होता है।

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,उसने कभी नया करने की कोशिश नहीं की।।

कठिनाइयाँ अक्सर आम लोगों को असाधारण नियति के लिए तैयार करती हैं। -सी.एस. लेविस

“ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है l इसीलिए आपका कर्तव्य है कि आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान हररोज देते रहे l”

मनुष्य को धोखा मनुष्य नहीं देता है,बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है,जो वो दूसरों से रखता है।

इतिहास से सीखो। आज के लिए जियो। कल की आशा करो। – अल्बर्ट आइंस्टीन

अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,किसीके हौंसले का नहीं साहब.

नशा दौलत का नहीं, कामयाबी का रखो,ज़िद मोहब्बत की नहीं, मंजिल की रखो।

“तुम्हारी दौड़ खुद से हैं, दूसरों से नहीं। लोगों के बारे में सोचना छोड़ दो और अपना भविष्य बनाओ!”

हारने वालों के चेहरे पर भीएक मुस्कान होनी चाहिए,क्योंकि अफसोस तो उन्हें होना चाहिए,जो मैदान में शामिल ही ना हुए हो।

खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थिति को देखकर ले,दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुखी ही रहते है।

ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,आसान चीजों का शौक नहीं,मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।

या तो आप दिन चलाते हैं, या दिन आपको चलाता है। – जिम रोहनी

सीखने की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आपसे कोई नहीं छीन सकता। – बी.बी. किंग

ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.

“डर आपको हमेशा एक कैदी बनाकर रखेगा, लेकिन खुले विचार आपको हमेशा बादशाह बनाकर रखेगा।”

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.

“जीत निश्चित हो तो कायर भी जंग लग लड़ जाते है, बहादुर तो वो लोग होते हैं जो हार का पता होने के बाद भी लड़ना नहीं छोड़ते।”

अगर आपमें लाख कमजोरी है,तो कोई बात नही लेकिन आप में एक हुनर ऐसा होगा,जो आपके लाख कमजोरी को पीछे छोड़ देगा।

उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,तलाश उसकी रखो,जो अन्धेरों में भी साथ दे।

कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही,बस एक चोट की ज़रूरत है,अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता हैऔर दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है।

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी हैg अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी हैअभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों कोf अभी तो पूरा आसमान बाकि है.

जब लोग बदल सकते हैंतो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.

जब आपका भविष्य धुंधला पड़ने लगेतो वर्तमान पर फोकस करो।

जब तुम IAS कार से चलोगे तो तुम्हारीdegree और marks कोई नहीं पूछेगालेकिन तुम्हारे दिमाग और मेहनत की तारीफ सभी करेंगे।📚📚📚📚

खामोशी किसी इंसान की कमजोरी नहीं,उसका बड़प्पन होता है,वरना जिसको सहना आता है,उसको कहना भी आता है।

आपका समय बहुत ही कीमती है इसलिएइसे अपने काम करने में लगाएं ना कीनेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में।

“दोस्तों समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बातें, हज़ारो किताबे पढ़ने से बेहतर होती है।”

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलोक्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.

खुद पर विश्वास रखो, कभी धोखा नहीं मिलेगा।

” बुरे वक्त में जो शिक्षा मिलती है , वह शिक्षा गुरु नहीं दे सकता। विपत्ति में पडकर जो अनुभव मिलता है , वह कोई विद्यालय नहीं दे सकता। । “

सिर्फ़ तकदीर के भरोसे यूं बैठा नहीं करते…कभी कभी तकदीर वालों के भीहाथ खाली हो सकते हैं…लेकिन मेहनत करने वालों केकभी हाथ खाली नहीं होते!!…

इज्जत, शोहरत, दौलत यह चीजें तोफिर भी विरासत में मिल सकती है लेकिनअपनी पहचान बनाने के लिएखुद को ही मेहनत करनी पड़ती है…

जब तक जीवन है तब तक सीखते रहो,क्योंकि अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है📚📚📚📚

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की। – अल्बर्ट आइंस्टीन

खुशनसीब वो नहीं जिसका नसीब अच्छा है,खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है।

ये किताबें उतनी भी पसंद नहीं,लेकिन पढ़ लेंगेसुना हैं माँ का सपना यहीं पूरा करेगी।📚📚📚📚

उम्र थका नहीं सकती,ठोकरें गिरा नहीं सकती,अगर ज़िद हो जीतने की,तो हार हरा नहीं सकती।

मैं तीन नियमों का पालन करता हूं, सही काम करो, अपना सर्वश्रेष्ठ करो और हमेशा उन लोगों को दिखाओ जिनकी आप परवाह करते हैं। – लू होल्ट्ज़

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,इस बात ने तोड़े है की,“लोग क्या कहेंगे..”

हमें हद में रहना पसंद है,और लोग उसे गुरुर समझते है.

याद रखें, जब नौकरियों के लिए आवेदन करने की बात आती है, तो किताबों को उनके कवर से आंका जाता है.

अगर आपके बड़े सपने हैंतो उन्हें नकारात्मकलोगों से बचाए।📚📚📚📚

“दोस्तों नशा करना है तो मेहनत का करो न, फिर बीमारी भी आपको कामयाबी की लगेगी।”

“मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता।”

“जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।”

मुझे लगता है कि मैं जितनी अधिक मेहनत करता हूँ, मुझे उतना ही अधिक भाग्य मिलता है। -थॉमस जेफरसन

हर व्यक्ति अपने काम से महान बनता हैन कि अपने जन्म से।

हमेशा याद रखना..बेहतरीन दिनों के लिएबुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

जीवन में गिरना भी अच्छा है,औकात का पता चलता है,बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,तो अपनों का पता चलता है.

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भीहारु उस दिन जितने वाले से ज्यादामेरी हार के चर्चे हो.

कामयाबी हासिल करने के लिएसिर्फ अपने सपनों पर ध्यान दोलोगों की बातों पर नहीं…

अपना सिर कभी न झुकाएं, इसे हमेशा ऊंचा रखें, दुनिया को सीधी आंखों से देखें, तिरछी करके नहीं.

जीवन में हमेशा एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करिए,परखने का नहीं।

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,तो आप समझ लेना की,आप सही राह पर हैं.

धीरज रखना भी एक तरह से कड़ी मेहनत का काम ही है और ये इंसान तब तक करता है जब तक वो अपने कठिन परिश्रम से थक नहीं जाता।

कड़ी मेहनत किए बिना कुछ हासिल नहीं किया जा सकता जब तक मेहनत में दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा तब तक उस मेहनत की कोई कीमत नहीं होगी।

अच्छी शिक्षा पाने के लिए आप कड़ी मेहनत को अपना दोस्त बनालो, तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी

सफलता और कामयाबी दो ऐसे शब्द जो आपको कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर देते है

बड़े मौके सिर्फ किस्मत वालो को हीं नहीं हर किसी को मिलते है बस हर कोई उन्हे पहचान नहीं पाता

कामयाबी हासिल करने वाले लोग कभी भी शॉर्टकर्ट पर नहीं ज्ञान और अपनी मेहनत पर भरोसा रखते हैं

समय शिक्षा और ज्ञान का सही उपयोग हर इंसान को सफल बनाने के लिए ज़रूरी है।”

ज्ञान और शिक्षा को समझना भले ही मुश्किल है लेकिन कामयाबी भी उन्ही को मिलती है जो मुश्किलों से डर कर रोया नहीं करते।

बहाने अक्सर वही लोग बनाते है जिनको कामयाबी हासिल करने का शौक नहीं और जिनको कामयाबी हासिल करने का शौक है उनके पास बहाने बनाने का वक़्त नहीं

Recent Posts