478+ Motivational Quotes In Hindi And English | Motivational quotes in hindi

Motivational Quotes In Hindi And English , Motivational quotes in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: November 2, 2023 Post Updated at: April 1, 2024

Motivational Quotes In Hindi And English : आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा बहादुर हैं, आप जितना दिखते हैं उससे ज्यादा मजबूत और जितना आप सोचते हैं उससे ज्यादा होशियार हैं। आप केवल उन दीवारों तक ही सीमित हैं जिन्हें आप स्वयं बनाते हैं।

अगर आप कुछ करने की सोच सकते हैं,तो यकीन मानिए आप उस काम को कर भी सकते हैं..!!

अच्छाई को छोड़ने और महान के लिए जाने से डरो मत।

जीवन में कभी भी किसी बात का पछतावा नहीं करना चाहिए। अगर यह अच्छा है, तो बढ़िया है। अगर यह बुरा है, तो यह अनुभव है।

कभी नम न हो पाएँ घर के बुजर्गों की आँखे,छत से पानी टपके तो दीवारें कमज़ोर होती हैं.

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.

अगर आप सही होतो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करोबस सही बने रहोगवाही खुद वक्त देगा.

सफल व्यक्ति कभी निराश-हताश नहीं होता।

जिंदगी में नकारात्मक लोगों से हमेशा दूर रहे,क्योंकि नकारात्मक लोगों को परेशानी दिखती है उसका समाधान नहीं ।

शुरुआत करने के लिएमहान होने की जरूरत नहीं है..लेकिन महान होने के लिएशुरआत की जरुरत है.

जिंदगी में आप कितनी बार हारे,ये कोई मायने नहीं रखता,क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

कुछ बनाना है तो अपने आप के तरह बनो, किसी और के तरह कोई न कोई हर रोज़ यहाँ बन रहा।

मायूस मत हो बन्देवजूद तेरा छोटा नहींतू वो कर सकता हैजो किसी ने सोचा नहीं.

कौन काबिल है और कौन नहीं,यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.

मेहनत करने के लिए अपनी दिनचर्या का पालन करें,क्योंकि कड़ी मेहनत हमेशा अच्छा मूल्य देती है।

सफलता उन्हीं को मिलती है, जो सफलता पाने के लिए प्रयास शुरु करते हैं।Success Comes To Them To Succeed Let The Effort Begin.

यदि आप महानता प्राप्त करना चाहते हैं तो इज़ाज़त मांगना बंद कर दें।

“जब हम दूसरे लोगों में अच्छाई देख सकते हैं तो जीवन आसान और अधिक सुंदर हो जाता है।” ― रॉय टी. बेनेट

हालात चाहे जैसे भी होधड़कनों में नशा जीत का ही होना चाहिए।

आप साल बदलते देख रहे हैं,मैंने साल भर लोगों को बदलते देखा हैं.

आप कितने भी अच्छे इंसान हो फिर भी आप किसी न किसी की कहानी में बुरे होंगे क्योंकि लोग हमेशा अपने स्वार्थ के अनुसार आपके बारे में सोचेंगे..

क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा।बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा॥

सफर कल भी था सफर आज भी जारी है माना कुछ उम्मीदें टूटी है लेकिन कुछ ख्वाहिशें अभी भी बाकी है

असफलता सफलता है , यदि हम उससे सीख लें तो. – मैल्कम फ़ोर्ब्स

अवसर नहीं मिलते, आप उन्हें बनाते हैं।

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता हैपँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.

समझदार इंसान वो नहीं जो ईंट का जवाब पत्थर से देसमझदार इंसान वह है जो उस फेंकी हुई ईट से अपना आशियाना बना ले ।

एक सहन करने वाला ही समझ सकता है कि उसे तकलीफ कितनी है, दूसरे तो बस उसके बारे में अनुमान ही लगा सकते है..

जो गलत हो सकता है उससे डरना बंद करें और सोचें कि क्या सही हो सकता है।

जब कैटरपिलर ने सोचा कि दुनिया खत्म हो रही है, तो वह तितली में बदल गया।

बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें.औकात नहीं.

जो अपने मकशद के साथ सौदा नहीं करते है, वो मंज़िल पर ही नज़र आते है।

बिना उत्साह में कमी के असफलता से असफलता की ओर चलना ही सफलता है।

मैं वो खेल नहीं खेलता,जिसमे जीतना फिक्स हो,क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,जब हारने का रिस्क हो.

अपनी सही नीयत से सफलता तय कर सकते हैं। (Success can be achieved with the right intentions.)

झुक के जो आप से मिलता होगा,यक़ीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा.

जो लोग यह सोचने के लिए पागल हैं कि वे दुनिया को बदल सकते हैं, वही हैं जो ऐसा करते हैं।

मुश्किलों से डरकर भागना कायरता है,इसलिए मुश्किलों का डटकर सामना करें..!!

हमारे सभी सपने सच हो सकते हैं अगर हम उन्हें पूरा करने का साहस करें।

सफल होने के लिए , सफलता की इच्छा ,असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए. – बिल कासबी

हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है,बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज़ नहीं होती.

जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.

मेरी गहराई इतनी है कि अगर तुम देखना भी चाहोगे तो डूब जाओगे।

मन का झुकना बहुत जरुरी हैं,मात्र सर झुकने से परमात्मा नहीं मिलते.

अपने लक्ष्य पर दृढ़तापूर्वक कार्य करते रहना ही सफलता का एकमात्र रहस्य है।Keep Working Hard On Your Goal The Only Secret To Success.

तुम इतनी दूर नहीं आए सिर्फ इतनी दूर आने के लिए।

ना कोई स्कूल, ना कोई टीचर फिर भी दुनिया का बेस्ट इंजीनियर….

तुम्हे तुम्हारी उम्मीदों से ज्यादा और कुछ दुःख नहीं देता |

आप तब तक नहीं हार सकतेंजब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.

हमेशा विश्वास करें कि कुछ अद्भुत होने वाला है।

आपको जो करना है वह तब तक करें जब तक आप वह नहीं कर सकते जो आप करना चाहते हैं।

यदि आप संतुष्टि के साथ बिस्तर पर जाने वाले हैं तो आपको हर सुबह दृढ़ संकल्प के साथ उठना होगा।

महान दिमाग विचारों पर चर्चा करते हैं; औसत दिमाग घटनाओं पर चर्चा करते हैं; छोटे दिमाग लोगों की चर्चा करते हैं।

इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I”

अगर लोग जाना चाहते हैं,उन्हें जाने दो।उन्हें रहने के लिए मजबूर मत करो,मजबूर होकर रह सकते हैं,लेकिन वस्तुतः, मानसिक रूप से नहीं।

मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकददर की बात है,लेकिन हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है..!!

अपनी सोच को अपने मन के हाथ में ले लो। (Take control of your thoughts.)

एक ऐसा कुत्ता, जिसके पास हड्डी होती है, वह किसी दोस्त को नहीं पहचानता।Such A Dog, Who Has A Bone, He Doesn’t Recognize Any Friends.

अजीब दस्तूर है ज़माने का,अच्छी यादें पेनड्राइव मेंऔर बुरी यादें दिल में रखते है.!

समुद्र को घमंड था कि वोपूरी दुनिया को डूबा सकता है,इतने में एक तेल की बूँद आयीऔर उसपर तैरकर निकल गयी.

अगर व्यक्ति ठान ले तोउसके लिए कुछ भी असंभव नही होता..!!

किसी सपने को कभी मत छोड़ना सिर्फ इसलिए कि उसे पूरा करने में समय लगेगा, वैसे भी समय बीत जाएगा।

जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.

जो आदमी अपने आपको दुसरो से कम समझते हैं,वो लोग कामयाब नहीं हो पाते।

किसी भी तरह की आदत को छोड़ा जा सकता है।केवल आपकी दृढ़ता जरूरी है।

“यदि आप खुश रहना चाहते हैं, तो अतीत में न रहें, भविष्य की चिंता न करें, वर्तमान में पूरी तरह से जीने पर ध्यान दें।” ― रॉय टी. बेनेट

कुछ रास्तों पर… आपको अकेले ही चलना पड़ेगा…. ना परिवार ना कोई दोस्त… बस आप और आपकी हिम्मत….

फर्क नहीं पड़ता कौन मुझे क्या मानता है मैं खुद की नजरों में ठीक हूं खुद से बेहतर मुझे कौन जाता है…!!

तुम्हारी सफ़लता तब है, जब तुम मानोगे कि दुनिया बहुत बड़ी है, यहां हर इंसान अपने में सही है।

अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हांसिल की है. – नेपोलियन हिल

दृढ रहने की इच्छाशक्ति अक्सर सफलता और असफलता के बीच का अंतर होती है. – डेविड सर्नोफ्फ़

“जीवन जीने के केवल दो ही तरीके होते हैं। हलांकि एक ऐसे जैसे कुछ भी चमत्कार नहीं है। दूसरे यह है की सब कुछ एक चमत्कार है।” ― अल्बर्ट आइंस्टीन

कुछ भी याद रखना चाहते हो, उसे फैलाने के लिए उसे शेयर करना चाहिए। (If you want to remember something, you should share it to spread it.)

Recent Posts