Motivational Ganesh Quotes In Hindi : दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,ये गणेश जी का दरबार है!देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,अपने हर भक्त से प्यार है!गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं! “पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।कभी न हो दुखों का सामना।यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
“भक्ति गणपति। शक्ति गणपति। सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति, हैप्पी गणेश चतुर्थी
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,सबके दिलों को चैन और सुकून मिलता हैं,जो भी जाता हैं गणेश जी के द्वार पर,कुछ न कुछ उसे ज़रुर मिलता हैं।
हम आशा करते हैं कि गणपति महाराज आने वाले समय को हर्ष व उल्लास से भर दें। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सभी लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ इस पर्व को मनाते हैं। इस पर्व की रौनक देखते ही बनती है।
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।।
“भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम। हर कार्य में सफलता मिले। जीवन में न आये कोई गम! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
गणपति जी का सर पर हाथ हो,हमेशा उनका साथ हो,खुशियों का हो बसेरा,करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
हर दिल में गणेश जी बसते हैं,हर इंसान में उनका वास है,तभी तो यह त्योहर,सबके लिए ख़ास है।
“जीवन की कठिनाइयों से करो निपटारा, गणेश जी के आशीर्वाद से प्राप्त करो सदैव गिरवी के शोर।”
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे, तुम शिव बाबा की आँखों के तारे, मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत, किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत…
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,कभी न हो दुखों का सामना,यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।गणपति बाप्पा मोरया।
श्रीगणेशाच्या दारातून निराश होऊन परतणारा एकही भक्त नाही, श्रीगणेश सर्वांचे जीवन सुखी करो.
तेरी भक्ति तो वरदान है,जो कमाए वो धनवान हैबिन किनारे की कश्ती है,वो देवा तुझसे जो अंजान है।Happy Ganesh Chaturthi
भोले भाले चेहरे वाले गणपति जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
गणपती महाराजांच्या दारात आल्यानंतर कोणीही रिकाम्या हाताने परतत नाही. गणपती बाप्पा, तुमचा विजय असो!
चलो खुशियो का जाम हो जाए,लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,खुशिया बाँट के हर जघाआज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…Happy Ganesh Chaturthi
“हर कठिनाई को देखो मुस्कराते चेहरे से, गणेश जी आपके साथ हैं सदैव ऐसे ही तोते।”
गणपति आते धूमधाम सेघर को बनाते सुखधामरह घर में भक्तों केविदा लेते फिर धूम धाम। ।
जो मांगो वह मिलेगा ,गणेश का दरबार खुला हैझोली लेकर जो भीमांगता मनचाहा वर मिल जाता। ।
जो भक्त सच्चे मन से उन्हें पुकारता है ,वह तत्काल सहायता के लिए उपस्थित होते हैं।
आते बड़े धूम से गणपति जी,जाते बड़े धूम से गणपति जी,आखिर सबसे पहले आकर,हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।Happy Ganesh Chaturthi
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति,सिद्धि गणपति,लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में,विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन,हर कोई हो स्नेह से बंधा,मन की भक्ति कर दे अर्पण।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
गर्व से ढोल बजाते है और बप्पा को भी नचाते है.. इसलिए तो कहता हूँ, गणपति बप्पा मोरया !!
त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव,त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव,त्वमेव सर्व मम देवदेव।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
एक दो तीन चार गणपति जी की जय जयकारपांच छह सात आठ गणपति जी है सबके साथ। ।
गणपति बप्पा आये हैं;साथ खुशहाली लाये हैं;गणेश जी के आशीर्वाद से ही;हमने सुख के गीत गाये हैं!गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
आप गणेश जी को स्वयं के भीतर भी खोज सकते हैंइसके लिए एकाग्र भाव से ध्यान लगाकर बैठेऔर गणेश जी को अपने भीतर अनुभव करें। ।
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,आखिर सबसे पहले आकर,हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी।Happy Ganesh Chaturthi
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,आखिर सबसे पहले आकर,हमारे दिलो में बस जाते गणपति जीHappy Ganesh Chaturthi
भक्तो के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दो का नाश,भगवान् गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है ।वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है ।दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है
“मुश्किलें चारों तरफ से घिरी हों, गणेश भगवान करेंगे तुम्हें सफलता का मोर।”
सबसे पहले प्रेम का अर्थ है मां और दूसरा अर्थ मेरे गणपति बाप्पा मोरिया है |
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया; कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया; गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे.. वो है देवा गणेश हमारे.. श्री गणेशा देवा गणपति बप्पा मौर्या !!
“ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥
खुशियों का जो भंडार चाहिएगणपति का बस नाम चाहिएखुशियां हो जाती है दुगनीदीन दुखियों की सेवा कीजिए। ।
शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी , रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी.
भगवान श्री गणेश की कृपा,बनी रहे आप हर दम,हर कार्य में सफलता मिले,जीवन में न आये कोई गम।Happy Ganesh Chaturthi
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
खुशियां लाखों आए, गणपति बाबा आपके पास आए और आपके जीवन में आए धन दौलत की बहार और गणेश जी की लाते हैं धन-दौलत का कारोबार..!!
एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारीभक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी। ।
अभी हमारे बीच ना आएंगे तेरे पापा.. क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बप्पा !!
जडलाय तुझ्या नव्या रूपाचा ध्यास , पूर्ण कर बाप्पा आता भक्तांची आस ,आतुरता आगमनाची. गणपती बाप्पा मोरया. हॅप्पी गणेश चतुर्थी !
बना लो चाहे कितने मकानबिन गणेश कहां धन-धान। ।
परंपरा हम भी निभाते है, मोरया की वंदना हम भी करते है,गर्व से बजाते है और बाप्पा को भी नचाते है, इसलिए तो कहता हूं, बाप्पा बाप्पा मोरया!!
परंपरा हम भी निभाते है, मोरया की वंदना हम भी करते है,नगाड़े गर्व से बजाते है, बाप्पा को भी नचाते है,इसलिए तो कहता हूं, बप्पा- बप्पा मोरया।
गणपती बाप्पा मोरया! श्रीगणेशाचे आगमन आपल्या जीवनात सुख, शांती आणि भरभराट घेऊन येवो.
श्रीगणेशाच्या आगमनाच्या या शुभदिनी आपणा सर्वांना सत्कर्मात यश मिळो.
गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि ॥
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,हर मनोकामना सच्ची हो,गणेश जी का मन में वास रहे,इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।Happy Ganesh Chaturthi
“धैर्य और समर्पण से अपने कीजिए योगदान, गणेश जी की महिमा आपके जीवन में होगी आवश्यकतान।”
परंपरा हम भी निभाते है… मोरया की वंदना हम भी करते है…. गर्व से बजाते है और बाप्पा को भी नचाते है.. इसलिए तो कहता हूं, बाप्पा बाप्पा मोरया
रंग बिरंगे फूल लाया हूंतेरे चरणों में चढ़ानेसिद्धिविनायक के स्वामीहम आए तुम्हें मनाने। ।
जीवन सुंदर सुखद है बन जाता,जब कोई गणेश का हो जाता,दुख दरिद्र निकट ना आता,जब गणेश नाम का जाप है करता।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
गणपती बाप्पाचे आगमन आपल्याला सुख, समृद्धी आणि भरभराटीचे जावो.
आते बड़े धूम से गणपति जी,जाते बड़े धूम से गणपति जी,आख़िर सबसे पहले आकर,हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी.Happy Ganesh Chaturthi
गणपति का रूप निराला है,चेहरा भी कितना भोला भाला है,जिसे भी आती है कोई मुसीबत,उसे बप्पा ने है तो संभाला है।Happy Ganesh Chaturthi
“गणेश जी की कृपा से मिलती है सफलता की राह, हर कामयाबी पाना चाहते हैं हम आपका सम्मान।”
“करो प्रार्थना गणेश को और अवश्य करो ध्यान, संपत्ति और सुख की नगरी बन जाएगा यह जीवन।”
“मुश्किलें छोड़ के और बढ़ो आगे, गणेश भगवान तुम्हारे साथ है सदैव हर वक्त में।”
गमले में फूल खिले,हर खुशी आपको मिले,कभी न हो दुखों का सामना,यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।गणपति बाप्पा मोरयाHappy Ganesh Chaturthi
आपका और खुशियों का, जन्म-जन्म का साथ हो, आपकी तरक्की की, हर किसी की जुबां पर बात हो, जब कोई मुसीबत आए तो, गणेश हमेशा आपके साथ हो।
सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा,दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी,बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे,
अरे गणेशा मित्रा, तू चांगली बातमी आणतोस. गणेश चतुर्थीच्या शुभेच्छा!
हे बप्पा! हमारे संपूर्ण काज पूर्ण करो। सभी के जीवन से दुख व दर्द का नाश करो।
एक दो तीन चारगणपति की जय जय कार,पांच छे सात आठगणपति है सबके साथ।Happy Ganesh Chaturthi
श्री गणेश जी महाराज आज इतनी सी इच्छा पूरी करना, जब भी मैं तेरी पूजा करूं, तो मेरे बगल में सिर्फ वह पगली खड़ी रही जिसे मैं प्यार करता हूं |
ओम गण गणेश नाई नमः: श्री सिद्धी विनायक नमो नमः अष्टविनायक नमो नमः: गणपत बप्पा मौर्य !!
“भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति,महा गणपति, हैप्पी गणेश चतुर्थी
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगाये गणेश जी का दरबार है,देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया कोअपने हर भक्त से प्यार है!!