Motivational Bible Quotes In Hindi : जो खराई से चलता है वह निडर होकर चलता है। परंतु जो टेढ़ी चाल चलता है उसकी चाल प्रकट हो जाती हैं। जो शिक्षा पर चलता है, वो जीवन के मार्ग पर है, परंतु जो शिक्षा से मुंह मोड़ता है, वो अजीवन भटकता रहता है।
अगर तुम्हारे साथ कोई बुराई भी करता है तो उसके साथ भलाई करना नही छोडो एक दिन खुद वह बुराई करना छोड़ देंगा
विश्वास आशा और प्रेम तीनो स्थायी है !!जिनमे प्रेम सबसे बड़ा होता है !!bible quotes in hindi
ईश्वर जिसके साथ होते है फिर उन्हें किसी चीज की कमी नही होती है.
प्रेम वालें घर में सागपात का भोजन, बैर वालें घर में पले हुए बैल का मांस खाने से उत्तम है।
शांत रहना और भरोषा और धैर्य रखना तुम्हारी विश्वास की ताकत है।
धनी का धन उसका ध्रुढ नगर है, परन्तु कंगाल की निर्धनता उसके विनाश का कारण है।
विश्वास, आशा और प्रेम तीनो स्थायी है जिनमे प्रेम सबसे बड़ा होता है।
मनुष्य का पेट मुंह की बातों के फल से भरता है और बोलने से जो कुछ प्राप्त होता है उससे वह तृप्त होता है।
मैं तुम्हारे दु:ख को दूर करूंगा और तुम्हें आनन्द से भर दूंगा।
मेरा प्रेम आकाश तक है, और मेरी सच्चाई आकाशमण्डल तक है।
पवित्र स्थान में भगवान की स्तुति करो!!उनकी शक्ति से भरे आकाश में उनकी स्तुति करो!!उनकी महानता के अनुसार उनकी स्तुति करो!!
शिक्षा पर ध्यान देकर बुद्धिमान बनो, और उसके विषय में लापरवाही न करो।
तुम्हारा नया जन्म हुआ है, नश्वर नहीं, बल्कि अनश्वर बीज द्वारा, ईश्वर के सजीव और दृढ़ वचन द्वारा.
इससे बड़ा कोई प्रेम नहीं अपने !!दोस्तों के लिए अपनी जान दे देना !!
परमेश्वर के महान प्रेम के कारण हम नष्ट नहीं होते, क्योंकि उसकी करुणा कभी ख़त्म नहीं होती। हर रोज नयी सुबह होती है; तुम्हारी भक्ति महान है।
बुद्धिमान लोगों की संगती कर, तब तू भी बुद्धिमान हो जायेगा; परंतु मूर्खो का साथी नष्ट हो जायेगा।
चखो और देखों कि ईश्वर अच्छा हैं !!धन्य हैं वो जो उसकी शरण में जाता हैं !!
मुझे अपने जीवन व अपनी दुनिया में आने दो!!मुझ पर आश्रित रहो ताकि!!आप सच में जिंदा रह सको!!
परिश्रम से सदा लाभ होता है , परंतु बकवाद करने से केवल घटी होती है।
लेकिन प्रभु मेरे साथ खड़ा था और मुझे ताकत दे रहा था।
परमेश्वर में विश्वास रखने वालो!!तुमको ये बातें मैं इसलिए लिख रहा हूँ!!जिससे तुम यह जान लो कि!!अनन्त जीवन तुम्हारे पास है!!
मुश्किलों से भागना आसान होता है, जिंदगी का हर पहलू इम्तिहान होता है, डरने वाले को जिंदगी में कुछ नहीं मिलता, लड़ने वालों के कदमों में जहान होती है।
आपके भविष्य के लिए मेरी योजनाएं लाभकारी और आशा से भरी हैं।
मैंने अपनी खुशी के लिए सभी चीजें बनाई हैं।
जब हम सबसे अधिक संतुष्ट होते हैं!!तो ईश्वर की महिमा हममें अधिक होती है!!
शांत मन तन का जीवन है, परंतु मन का जलने से हड्डियां भी जल जाती हैं।
जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर लाओ यही तुम्हे बचाएगा, अगर जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर नहीं लाते तो वह तुमको नष्ट कर देगा।
कभी भी एक दुसरे से झूठ मत बोलो इससे आपसी विश्वास का अंत हो जाता है
इससे बड़ा कोई प्रेम नही!!अपने दोस्तों के लिए अपनी जान दे देना!!
“जीवता कुत्ता मरे हुए सिंह से बढ़कर है।”
जब तक गेहु का दाना मिट्टी में गिर कर नहीं मर जाता, तब तक वह अकेला ही रहता हैं, लेकिन यदी वह मर जाता हैं, तो वह फल देता हैं।
सफलता की उचाईयों पर हो तो धीरज रखो क्योंकि पक्षी भी जानता है कि बसेरा आकाश में नहीं है।
जो लोग आपस में प्रेम रखते है वही लोग ईश्वर के मार्ग पर चलते है और जो प्रेम करते है ईश्वर उनसे प्रेम करते है।
जो रोते है वे हमेसा दुःख के आसू बहाते है जो प्रसन्न होते है वे सदा सुखी और अपने में मगन रहते है.
तुम मेरे पुत्र यीशु मसीह के एक ही बार के बलिदान से हमेशा के लिए पवित्र हो गए हो।
मेरे पास आओ, मैं तुम्हारे पास आऊंगा।
निर्धन का पड़ोसी भी उससे घृणा करता है, परंतु धनी के बहुतेरे प्रेमी होते हैं।
ईर्ष्या और क्रोध से जीवन क्षय होता है!!
प्यार में डर नहीं होता; शुद्ध प्रेम के लिए डर को दूर कर दो।
क्रोध तो क्षणिक होता है जबकि जीवन दीर्घकालिक, क्रोध के लिए अपने जीवन के बहुमूल्य समय को क्यू नष्ट करना
“ईर्ष्या और क्रोध से जीवन क्षय होता है।”
“मसीह ने हमारे पापों के कारण अपने को अर्पित किया, जिससे वह हमारे पिता ईश्वर की इच्छानुसार इस पापमय संसार से हमारा उद्धार करें।”
“मुश्किलों से भाग जाना आसान होता हैं, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता हैं, डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में, लड़ने वालो के कदमों में जहान होता हैं।”
“मजबूत और साहसी बनो। सावधानी से मेरे सेवक मूसा के द्वारा तुम्हे बताये गए सभी नियमों का पालन करो; तुम उससे दाएं या बाएँ मत घुमो, तब तुम जहाँ जाओगे वहां सफल हो पाओगे।”
“जब तक गेहूं क दाना मिट्टी में गिर कर नहीं मर जाता, तब तक वह अकेला ही रहता हैं, लेकिन यदि वह मर जाता हैं, तो बहुत फल देता हैं।”
“यदि किसी को किसी पर दोष देने को कोई कारण हो, तो एक दुसरे की सलाह लो,और एक दुसरे के अपराध क्षमा करो, जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए वैसे ही तुम भी करो।”
“चखो और देखो कि ईश्वर अच्छा है; धन्य है वो जो उसकी शरण में जाता है।”
“जो अपने आप को नर्म बनाता हैं, वह ऊँचा उठता हैं।”
“बाईबल के वो भाग जिन्हें मैं समझा नहीं पता मुझे चिंतित नहीं करते, वो भाग करते हैं जिन्हें मैं समझता हूँ।”
“इन बातों के जवाब में फिर हम क्या कहें? यदि भगवान् हमारे साथ है, तो कौन हमारे खिलाफ हो सकता है?”