Motivational Bible Quotes In Hindi : जो खराई से चलता है वह निडर होकर चलता है। परंतु जो टेढ़ी चाल चलता है उसकी चाल प्रकट हो जाती हैं। जो शिक्षा पर चलता है, वो जीवन के मार्ग पर है, परंतु जो शिक्षा से मुंह मोड़ता है, वो अजीवन भटकता रहता है।
यदि हम उसकी इच्छा के अनुसार कुछ मांगते हैं, तो वो हमारी सुनता ज़रूर है।
प्रभु का धन्यवाद करो, क्योंकि वह भला है; उनका प्यार हमेशा आपके साथ है।
मेरा क्रोध क्षण भर का है, पर मेरी करुणा जीवन भर की है।
झगड़े सिर्फ अहंकार की जड़ होते है लेकिन जो लोग बुद्धि वाले होते है वे इन सब से परे होते है उन्हें अहंकार कभी छू भी नही सकता
मेरा राज्य सदा का है !!और मेरा प्रभुत्व सदैव बना रहेगा !!
एक मित्र हेमशा प्रेम करता है और एक !!भाई विपत्ति के समय के लिए ही जन्म लेता है !!
ईश्वर मेरा चरवाहा है, मेरे पास किसी चीज की कमी नहीं है।
यदि मैं आकाश के पक्षियों का ध्यान रखूंगा, तो तुम्हारा भी अवश्य ध्यान रखूंगा।
लेकिन जिन्हें ईश्वर पर भरोसा है, उनकी ताकत वापस आ जाएगी। वे बाज की तरह पंखों पर उड़ेंगे; वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे।
जो बेटा धूपकाल में बटोरता है वह बुद्धि से काम करने वाला है। परंतु जो बेटा कटनी के समय भी भारी नींद में पड़ा रहता है, वह लज्जा का कारण होता है।
अब विश्वास आशा की हुई!!वस्तुओं का निश्चय और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है!!
डॉक्टर की जरुरत स्वस्थ आदमी को नहीं!!बीमार को होती है!!मैं पवित्र लोगो को बुलाने के लिए नहीं!!बल्कि पापियों के पश्चाताप के लिए आया हुआ हूँ!!
झगड़े सिर्फ अहंकार की जड़ होते है!!लेकिन जो लोग बुद्धि वाले होते है!!वे इन सब से परे होते है!!उन्हें अहंकार कभी छू भी नही सकता!!
मैं तुम्हारी सहनशक्ति से परे तुम्हारी परीक्षा नहीं लूंगा।
यदि तुम ईश्वर को मानते हो निश्चित ही ईश्वर से प्रेम करोगे और ईश्वर की सभी आज्ञा का पालन करोगे
कडवा सत्य एक गरीब पेट के लिए सुबह जल्दी उठकर दोडता है, और एक अमीर पेट कम करने के लिए सुबह जल्दी उठकर दौडता है।
जब तक गेहूं का दाना मिट्टी में पड़कर मर नहीं जाता, तब तक अकेला रहता है, परन्तु जब मर जाता है, तब उपज देता है।
यदि तुम विश्वास कर सकते हो तो विश्वास के जरिये कुछ भी सम्भव कर सकते हो।
मैं तुम्हें अपने उद्धार की ढाल से लड़ना सिखाऊंगा।
परमेश्वर के राज्य में केवल धर्म ही सूर्य के समान चमकेगा।
मन आनंदित होने से मुख पर भी भी प्रसन्नता छा जाती हैं, परन्तु मन के दुख से आत्मा निराश हो जाती है।
यदि तुम ईश्वर को मानते हो निश्चित ही ईश्वर से !!प्रेम करोगे और ईश्वर की सभी आज्ञा का पालन करोगे !!
तृप्त होने पर मनुष्य शहद के छत्ते को भी ठुकरा देता है !!परन्तु भूखे को कडवी वस्तु भी मीठी लगती है !!
प्रिय मित्रों, मैं आपसे आग्रह करता हूँ, विदेशियों व निर्वासितों की तरह, पापी इच्छाओं से बचें, जो हमारी आत्मा के खिलाफ लड़ाई छेड़ देती हैं।
यहोवा हमारे बीच में हैं इसलिए !!कोई विपत्ति हम पर न आएगी !!
जब तुम अपने विश्वास में कमजोर होते हो, तब भी मैं तुम्हारे प्रति विश्वासयोग्य रहता हूं।
जो मूर्ख को जन्म देता है वह उससे दुख ही पाता है : और मूढ़ के पिता को कभी आनंद नही होता है।
बैर से तो झगड़े उत्पन्न होते हैं, परंतु प्रेम से सब अपराध ठप जाते हैं।
जो पुरुषार्थ से भलाई करता है, वह दूसरे का सुख खोजता है, परन्तु जो दूसरों का दोष ढूंढ़ता है, उसका अनर्थ हो जाता है।
जो सुंदर स्त्री विवेक नही रखती है, वह थूथून में सोने की नथ को पहने हुए सूअर के समान है।
तुम मेरी चिरस्थायी भुजाओं में शरण पाओगे।
शिक्षा पर ध्यान देकर बुद्धिमान बनो !!और उसके विषय में लापरवाही न करो !!
आशा मे आनन्दित रहो क्लेश मे स्थिर रहो!!प्रार्थना मे नित्य लगे रहो!!
मित्र हमेसा आपसे प्रेम करता है !!जबकि आपका भाई आपके विपत्ति में साथ !!देने के लिए होता है जो कभी साथ नही छोड़ता है !!
अगर खुद को नम्र बना सकते हो तो !!निश्चित ही अपने आप को ऊँचा उठा सकते हो !!
मैं अनाथों का पिता और विधवाओं का रक्षक हूं।
शांत रहना और भरोषा और धैर्य !!रखना तुम्हारी विश्वास की ताकत है !!
जहा बुद्धि की युक्ति नही, वहा प्रजा विप्पति में पड़ती है।
जैसे-जैसे आप उस पर भरोसा करते हैं, आशा का ईश्वर आपको सभी आनंद और शांति से भर दे, ताकि पवित्र आत्मा की शक्ति के माध्यम से आशा आपके भीतर उमड़ सके।
घास सूख जाती है, और फूल मुरझा जाता है, परन्तु मेरा वचन बना रहता है।
आपको इस उम्मीद पर जीना चाहिए कि मैंने जो वादा किया है उसे मैं नहीं बदलूंगा।
यदि ईश्वर हमारे साथ है तो कोई !!भी हमारे खिलाफ नही हो सकता !!
जो रोते है वे हमेसा दुःख के आसू बहाते है जो प्रसन्न होते है वे सदा सुखी और अपने में मगन रहते है।
मैं तुम्हारा परमेश्वर हूं और तुम मेरे चरागाह की भेड़ें हो।
भले ही पहाड़ हिल जाएं, फिर भी मेरा प्यार कभी नहीं हिलेगा।
मेरा सिद्ध प्रेम तुम्हारे हृदय से भय को दूर करेगा।
यदि तुम विश्वास कर सकते है तो विश्वास के जरिये कुछ भी सम्भव कर सकते हो
और उससे जो मांगो वो पाओ !!क्योंकि हम उसके आदेश का पालन करते हैं !!और वो करते हैं जो उसे खुश करता है !!
टूटा मन परमेश्वर के योग्य बलिदान है।
उसने जो मुझसे स्नेह किया है!!इसलिए मै उसको छुड़ाऊंगा!!मै उसको ऊँचे स्थान पर रखूँगा!!क्योंकि उसने मेरे नाम को जान लिया!!
जो तुमसे मांगता है उसे दे दो और जो तुम्हारा सामान ले !!जाए उसे दुबारा मत पूछो जैसा व्यवहार आप उन !!लोगो से चाहते हो वैसा ही व्यवहार उनके साथ करो !!
यदि मैं आकाश के पक्षियों की देखभाल करता हूँ!!तो निश्चय ही तुमाहरा भी ख्याल रखूँगा!!
मैं तेरी आयु को बढ़ाऊंगा, और उकाब की नाईं तेरी जवानी को नया करूंगा।
प्रिय मित्रों, मैं आपसे आग्रह करता हूँ, विदेशियों व निर्वासितों की तरह, पापी इच्छाओं से बचें, जो हमारी आत्मा के खिलाफ लड़ाई छेड़ देती हैं।
अपनी सारी चिंताएं उसे दे दो क्योंकि उसे तुम्हारी परवाह है।
कदाचित रात को रोना पडे, परंतु सबेरे आनंद पहुचेगा।
माँ-बाप का दिल दुखाकर आजतक दुनिया मेँ कोई सुखी नही हुआ।
उदास मत हो क्योंकि मेरी खुशी तुम्हारी ताकत है।
बुध्दिमान पुत्र से पिता आनंदित होता है, परंतु मूर्ख पुत्र के कारण माता उदास रहती हैं।
यदि तुम मेरे वचनों पर ध्यान दोगे, तो मैं तुम्हें फलवन्त और समृद्ध बनाऊंगा।
प्रार्थना करना मतलब परमेश्वर से बात करना है!!वह आपको जानते हैं!!आप निम्नलिखित प्रार्थना करें ऐसा हम सूचित करते हैं!!
परन्तु मेरे लिए जो कुछ भी लाभ था, अब मैं उसे मसीह के लिए हानि मानता हूँ।
कभी भी एक दुसरे से झूठ मत बोलो इससे आपसी विश्वास का अंत हो जाता है।
मेरी आत्मा कमजोरी में आपकी मदद करेगी।
मैं तुम्हें अपने अनंत प्रेम की विशालता को जानने की शक्ति दूंगा।
तुम मेरे लिए अपने दरवाजे खोलो मै तुम्हारे लिए दरवाजे खोल दूंगा
दुष्टता से प्राप्त किए गए धन से लाभ नहीं होता !!परन्तु धार्मिकता मृत्यु से छुड़ाती है !!bible quotes in hindi
कदाचित रात को रोना पड़े, परन्तु सवेरे आनंद पहुंचेगा।
इन बातों के जवाब में फिर हम क्या कहें? यदि भगवान् हमारे साथ है, तो कौन हमारे खिलाफ हो सकता है?
यदि तुम ईश्वर को मानते हो निश्चित ही ईश्वर से प्रेम करोगे और ईश्वर की सभी आज्ञा का पालन करोगे।
धर्मियो की लालसा केवल भलाई की होती है; परंतु दुष्टो की आशा का फल क्रोध ही होता है।
जब तक गेहु का दाना मिट्टी में !!गिर कर नहीं मर जाता तब तक वह !!अकेला ही रहता हैं लेकिन यदी वह मर जाता हैं !!तो वह फल देता हैं !!bible quotes in hindi