631+ Motivational Bible Quotes In Hindi | बाइबिल के अनमोल वचन

Motivational Bible Quotes In Hindi , बाइबिल के अनमोल वचन
Author: Quotes And Status Post Published at: October 6, 2023 Post Updated at: July 21, 2024

Motivational Bible Quotes In Hindi : मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ जो तुम्हें जो तुम्हारे रोगों को चंगा करता है । तुम्हारे प्रति मेरा प्रेम सदा तक बना रहेगा ।

मैं तुम्हारे दु:ख को दूर करूंगा और तुम्हें आनन्द से भर दूंगा।

बाइबिल का परमेश्वर यहोवा जिसने सारे संसार की सृष्टि की है,उसने हरेक के लिए अच्छी और भली योजना बनाई है

जब तुम अपने विश्वास में कमजोर होते हो,तब भी मैं तुम्हारे प्रति विश्वासयोग्य रहता हूँ

जब तक गेहूं क दाना मिट्टी में गिर कर नहीं मर जाता!!तब तक वह अकेला ही रहता हैं!!लेकिन यदि वह मर जाता हैं!!तो बहुत फल देता हैं!!

जो बुरे होते है वे अपने व्यवहार से खुद फंस जाते है!!और जो अच्छे होते है!!उन्हें संकट में फसने पर भी!!लोग मदद के लिए तैयार रहते है!!

शिक्षा पर ध्यान देकर बुद्धिमान बनो, और उसके विषय में लापरवाही न करो।

मनुष्य का पेट मुंह की बातों के फल से भरता है और बोलने से जो कुछ प्राप्त होता है उससे वह तृप्त होता है।

मेरी ईश्वरीय शक्ति!!तुम्हें भला जीवन जीने की!!सभी आवश्यकताओं को प्रदान करेगी!!

अगर तुम्हारी नजर अच्‍छी होगी, तो तुम्‍हारा जीवन उजाले से भरा होगा।

मुझे अपने जीवन व अपनी दुनिया में आने दो!!मुझ पर आश्रित रहो ताकि!!आप सच में जिंदा रह सको!!

#मजबूत और साहसी बने उनकी वजह से डरे या भयभीत न हो क्योंकि परमेश्वर तुम्हारा भगवान तुम्हारे साथ जाता हैं वह तुम्हे न कभी छोड़ेगा न कभी त्यागेगा!!!

प्यार को सच्चा होने दो। जो बुरा है उससे घृणा करो; जो अच्छा है, उसे जल्दी स्वीकार करो।

जैसे लोहा, लोहे को तेज़ करता है, वैसे ही मनुष्य, मनुष्य को सुधारता है।

मैं तुम्हें अपने अनंत प्रेम की विशालता को जानने की शक्ति दूंगा।

मेरे लोग शांती के स्थानो में निश्चिन्त रहेंगे, और बिश्राम के स्थानो मे सुख से रहेंगे।

तुम्हारे मांगने से पहले ही मैं जानता हूँ कि तुम्हेंकिस बात की आवश्यकता है

अगर खुद को नम्र बना सकते हो तो निश्चित ही अपने आप को ऊँचा उठा सकते हो।

यहोवा और उसकी सामर्थ की खोज करो; उसके दर्शन के लिए लगातार खोज करो।

#शिक्षा पर ध्यान देकर बुद्धिमान बनो और उसके विषय में लापरवाही न करो!!!

दुनिया में कोई विदेशी भूमि नहीं है!!यह कोई विदेशी है, तो केवल यात्री है!!

उपहास करने वाले को मत डाँट,ऐसा न हो कि वह तुझसे बैर करने लगे; बुद्धिमान को डाँट तो वह तुझसे प्रेम रखेगा। —————–

इससे बड़ा कोई प्रेम नहीं अपने दोस्तों के लिए अपनी जान दे देना।

प्रिय मित्रों, मैं आपसे आग्रह करता हूँ!!विदेशियों व निर्वासितों की तरह!!पापी इच्छाओं से बचें!!जो हमारी आत्मा के खिलाफ लड़ाई छेड़ देती हैं!!

तुम मेरे हाथों की कारीगरी हो और मसीह में भले काम करने के लिए सृजे गए हो ।

कदाचित रात को रोना पडे, परंतु सबेरे आनंद पहुचेगा।

यीशु ने कहा; “हे सब परिश्रम करने वालों!!और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ!!मैं तुम्हें विश्राम दूंगा!!

जो खराई से चलता है वह निडर होकर चलता है। परंतु जो टेढ़ी चाल चलता है उसकी चाल प्रकट हो जाती हैं।

धन्य है वो समाज जो खुशी की पुकार को पहचानता है!!हे यहोवा, वे तेरे मुख के दीपक में चलते हैं!!

नाश होने से पहले मनुष्य के मन में घमंड और महिमा पाने से पहले नम्रता होती है।

अब परमेश्वर ने हमें अपनी!!अनुग्रह के द्वारा निर्दोष ठहराया है!!ताकि जिसकी हम आशा कर रहे थे!!उस अनन्त जीवन के उत्तराधिकार को पा सकें!!

दुखी न हो क्योंकि मेरा आनन्द तुम्हारी ताकत है ।

विपत्ति के समय मुझे पुकार और मैं तुझे बचाऊंगा।

मेरा राज्य सदा का है , और मेरा प्रभुत्व सदैव बना रहेगा ।

मेरी आत्मा निर्बलता मेंतुम्हारी सहायता करेगा

#सो परमेश्वर तुझे आकाश से ओस और भूमि की उत्तम से उत्तम उपज और बहुत सा अनाज और नया दाखमधु दे!!!

यीशु ने कहा; “यदि मनुष्य सारे जगत को प्राप्त करे!!और अपने प्राण की हानि उठाए!!तो उसे क्या लाभ होगा!!

मेरा क्रोध तो क्षण भर का होता है, पर मेरी करुना जीवन भर की है ।

जो सुंदर स्त्री विवेक नही रखती है, वह थूथून में सोने की नथ को पहने हुए सूअर के समान है।

मैं तुम्हें बनाऊंगा, बिगाडूँगा नहीं ।

दुष्ट मिथ्या कमाई कमाता है, परंतु जो धर्म का बीज बोता है, उसको निश्चय फल मिलता है।

यदि मैं आकाश के पक्षियों की देखभाल करता हूँ,तो निश्चय ही तुमाहरा भी ख्याल रखूँगा

क्रोध और इर्ष्या से जीवन नष्ट होता है। —————–

चिंता न करो मैं तुम्हारा ध्यान रखूँगा ।

अब विश्वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्चय, और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है।

जो मेरी ईच्छा पूरी करते हैंवे सदा जीवित रहेंगे

#मैं लेटकर सो गया फिर जाग उठा क्योंकि यहोवा मुझे संभालता हैं!!!

बच्चे को उस मार्ग पर चलना सिखाएं जहाँ उसे जाना चाहिए, और जब वह बूढ़ा होगा, तो वह उससे दूर नहीं जायेगा.

शिक्षा पर ध्यान देकर बुद्धिमान बनो, और उसके विषय में लापरवाही न करो।

बच्चे को उस मार्ग पर चलना सिखाएं!!जहाँ उसे जाना चाहिए!!और जब वह बूढ़ा होगा!!तो वह उससे दूर नहीं जायेगा!!

परमेश्वर के महान प्रेम के कारण हम नष्ट नहीं होते, क्योंकि उसकी करुणा कभी ख़त्म नहीं होती। हर रोज नयी सुबह होती है; तुम्हारी भक्ति महान है।

टूटा मन परमेश्वर के योग्य बलिदान है।

हे बालको तुम परमेश्वर के हो, और तुम ने उन पर जय पायी है, क्योकि जो तुम में है, वह उस से जो संसार में है, बड़ा है.

निर्धन का पड़ोसी भी उससे घृणा करता है, परंतु धनी के बहुतेरे प्रेमी होते हैं।

बुद्धिमान पुत्र पिता की शिक्षा सुनता है, परंतु ठठ्ठा करने करनेवाला घुड़की को भी नही सुनता।

जो लतुराई करता फिरता है वह भेद प्रकट करता है। परंतु विश्वास योग्य मनुष्य बात को छिपा रखता है।

मनुष्य का पेट मुंह की बातों के फल से भरता है और बोलने से जो कुछ प्राप्त होता है उससे वह तृप्त होता है।

#प्रभु मेरा चरवाहा हैं मुझे किसी चीज की कमी नहीं!!!

आप ही दुनिया की रोशनी हो; पर्वत पर बसा हुआ नगर छिप नहीं सकता।

धनी का धन उसका ध्रुढ नगर है, परन्तु कंगाल की निर्धनता उसके विनाश का कारण है।

यीशु ने उनकी ओर देखकर कहा!!मनुष्यों से तो यह नहीं हो सकता!!परन्तु परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है!!

उससे जो मांगो वो पाओ!!क्योंकि हम उसके आदेश का पालन करते हैं!!और वो करते हैं जो उसे खुश करता है!!

मेरा वचन आकाश (स्वर्ग में ) सदा तक स्थर रहता है ।

सीधे लोग अपनी खराई से अगुवाई पाते हैं, परंतु विश्वासघाती लोग अपने कपट से नष्ट होते हैं।

यदि कोई मेरी सेवा करे, तो मेरे पीछे हो ले; और जहां मैं हूं, वहां मेरा सेवक भी होगा; यदि कोई मेरी सेवा करे, तो पिता उसका आदर करेगा।

#तू मेरा उद्धार करने वाला परमेश्वर हैं!!!

बुध्दिमान पुत्र से पिता आनंदित होता है, परंतु मूर्ख पुत्र के कारण माता उदास रहती हैं।

जो रोते है वे हमेसा दुःख के आसू बहाते है जो प्रसन्न होते है वे सदा सुखी और अपने में मगन रहते है।

तुम जगत की ज्योति हो;जो नगर पहाड़ पर बसा हुआहै वह छिप नहीं सकता

#यहोवा हमारे बीच में हैं इसलिए कोई विपत्ति हम पर न आएगी!!!

मैं तुमसे इसलिए कहता हूँ!!मांगों तुम्हे दे दिया जायेगा!!खोजो तुम्हे मिल जायेगा!!खटखटाओ दरवाजे खुल जायेंगे!!

और परमेश्वर  की शांति, जो सभी की समझ से परे है, मसीह यीशु में आपके दिलों और आपके दिमागों की रक्षा करेगी।

मेरा सिद्ध प्रेम तुम्हारे हृदय से भय को दूर करेगा।

Recent Posts