Money Quotes In Hindi : जो हाथ से काम करता है,उसका पेट भरता है,और जो बुद्धि से काम करता है उसकी तिजोरी… वक्त रहते संभल जाना,क्यूंकि वक्त निकल गया तो सँभलने का वक्त नहीं मिलेगा..
जिस इंसान के पास केवल पैसा ही है इस संसार में उससे ज्यादा कोई गरीब नहीं है।
पैसा कमाना कोई बड़ी बात नही हैंपर परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं.
एक औरत के लिए सबसे अच्छी सुरक्षा उसके खुद के थोड़े पैसे होते हैं.
बुद्धि से पैसा तो कमाया जा सकता है, लेकिन पैसे से बुद्धि नहीं कमाई जा सकती !!
पैसे के तीन प्रयोग होते हैं – दान, भोग और नाश. —
“पैसे की कमी नहीं, विचारशीलता की कमी होती है।” – Robert Kiyosaki
रूपया कितना भी गिर जाएं, इतना कभी नही गिरता जितना रूपये के लिए इंसान गिर जाता हैं।
आपने एक रुपया बचाया, यानि इस तरह से आपने एक रुपया ओर कमा लिया।
पैसे की कीमत को मैंने ,,इतना ही जाना है,, चाहे जितना आमिर हो जाओ ,,दाल रोटी ही खानी है,… 💸💵💲€¥₤£¢฿💰💴
पैसा आपके जीवन को आसान बनाता है। अगर भाग्य से यह आपके पास है तो आप भाग्यशाली हैं।
“वित्तीय व्यवस्था में योगदान देने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप धन को सही तरीके से प्रबंधित करें।”
एक ऐसा बिज़नेस जो सिर्फ पैसे बना सकता है और कुछ नहीं, 💸💵💲€¥₤£¢฿💰💴
पहचान से मिला काम थोड़े बहुत समय के लिए रहता है, लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती है ,… 💸💵💲€¥₤£¢฿💰💴
पैसों की कमी ही सभी बुराइयों की जड़ है
मैं पैसा हूँ ,,मैं बोलता नहीं ,,मगर सबकी बोलती बंद कर सकता हूँ ,
“मैं अपने पैसे को नियंत्रित करता हूं, मेरा पैसा मेरा साथी है, और मैं इसे सही दिशा में ले जाना चाहता हूं।”
पैसा बोलता तो नहीं हे लेकिनसब की बोलती बंद जरूर कर देता हे
एक महिला के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षा उसके द्वारा कमाए गए थोड़े से पैसे होते हैं।
“धन का योगदान करना जीवन में खुशी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है।”
पैसा एक अजीब व्यापार है। जिन लोगों के पास यह नहीं है वो पूरी दृढ़ता से इसे पाने के लिए लगे हुए हैं और जिनके पास यह है, वह मुसीबतों से भरे हुए हैं।
अगर भगवान् ने मुझे इतना धन कमाने की अनुमति दी है तो इसलिए क्योंकि वो जानते हैं कि मैं ये सब दान कर दूंगा.
हर सुख भोगने का मौका मिलता हैं, जब व्यक्ति के पास संतुष्टि जनक धन होता हैं।
जब इंसान के पास पैसा होता है तो वो भूल जाता है वो कौन है, लेकिन जब उसके पास पैसा नहीं होता तो दुनियां भूल जाती है वो कौन है।
पैसा लोगों को बदलता नहीं है, बल्कि ये उनका नकाब उतार देता है।
“पैसे को सही तरीके से प्रबंधित करने में समय लगता है, लेकिन यह सफलता की दिशा में मदद करता है।” – Warren Buffett
पैसे कामना कोई बड़ी बात नही है, लेकिन पैसे कमा कर कभी घमंड ना करना बहुत बड़ी बात है।
गजब है जनाब पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता है… 💸💵💲€¥₤£¢฿💰💴
“सफलता और धन वहीं पहुँचता है जहाँ आप सच्चे होते हैं और उनके प्रति प्रतिबद्ध होते हैं।”
पैसा कमाना कोई बड़ी बात नही हैं पर परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं।
पैसों का ख्याल अपने मन से हटाओ और मेहनत करके पैसे को जुटाओ।
सभी धन की शुरुआत दिमाग से होती है. दौलत विचारों में है- पैसों में नहीं.
“पैसे को सही तरीके से प्रबंधित करना हमारी सफलता के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यह हमारी सफलता का मापदंड नहीं होता.” – Shiv Khera
“धन आपकी जीवनशैली को मापता है, लेकिन आपकी महानता को नहीं।”
“धन का सही प्रबंधन किए बिना सफलता अधूरी है।”
पैसा हैसियत बदल सकता हे लोगो की औकाद नहीं
पैसा आपका सेवक है, यदि आप उसका उपयोग जानते हैं, वह आपका स्वामी है, यदि आप उसका उपयोग नहीं जानते।
कई लोग सोचते हैं की वो पैसे कमाने में अच्छे नहीं है, जबकि वो ये नहीं जानते कि उसे प्रयोग कैसे करते हैं.
जब पैसे को लगता है कि वह सही हाथों में है तो वह उन्हीं हाथों में रहना चाहता है और बढ़ना चाहता है.
“जब आप अपने पैसे को नियंत्रित करते हैं, तो आप अपने जीवन को भी नियंत्रित करते हैं।”
“पैसे का सबसे बड़ा लाभ तब होता है जब आप इसका सही तरीके से उपयोग करते हैं।” – Muhammad Ali
इंसान कहता है की,पैसा आये तो मैं कुछ करके दिखाऊं,और पैसा कहता है की ,,तू कुछ करके दिखा तो मैं आऊं…
ज्यादातर इन्सान पैसों के आधार पर लोगों को महत्व देते हैं।
पैसा कामयाबी नही है, आजादी आपको कामयाब बनाती है।
आपके द्वारा बचाया गया हर ₹1 आपके द्वारा कमाए गए हर एक रुपए के बराबर है
जिस व्यक्ति के पास संतुष्टि लायक धन होता हैं, वह व्यक्ति ही सबसे खुशाल जीवन जी पता हैं।
“पैसा उस चीज़ की तरह है जिसकी जरुरत हमें हर दिन होती है, लेकिन वो हमारी जिन्दगी में वही होता है जिसकी जरुरत नहीं होती।” – Bill Gates
इंसान पैसों को ऊपर नही ले जा सकता है लेकिन पैसा इंसान को बहुत ऊपर ले जा सकता है।
जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं, तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैं, लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता, तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं
“पैसा वास्तव में शक्ति है।” – आर्थिक योग्यता बहुमुखी होती है।
इंसान नकली पैसे बनाते हैं। लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है कि पैसा नकली इंसान बना देता है।
युँ ही नहीं बिज़नेस में कोई पैसे कमाता है, शुरुआत में वह अपना हर सुख गंबाता है… 💸💵💲€¥₤£¢฿💰💴
“पैसा केवल एक उपकरण है, सच्ची धन सफलता है और समझदारी है.” – Benjamin Franklin
वो करिए जो आप सचमुच करना चाहते हैं और पैसा अपने आप आएगा.
तब तक कमाओं ,,, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगे, चाहे वो सम्मान हो या सामान… 💸💵💲€¥₤£¢฿💰💴
खुद को सोने के सिक्के के जैसे बनाएं,जो कभी नालि में गिर भी जाए तो उसकी कीमत कम ना हो…
जरुरत से ज्यादा धन इंसान को स्वार्थी और घमंडी बना देता हैं।
“सफलता तब है जब आपके पास पैसा हो और आप उसका उचित प्रबंधन करें।”
“धन के लिए काम करो, लेकिन धन ही आपका उद्देश्य नहीं होना चाहिए।”
“सफलता वही होती है जब हम अपने धन को नियंत्रित करते हैं, न कि धन हमें नियंत्रित करता है.” – Dave Ramsey
पैसे का होना और ना होना दोनोंही सभी बुराइयों की जड़ हैं !!
हमें जमीर बेचना नही आया वरना,दौलत कमाना इतना भी मुश्किल नही था
कोई धन में बड़ा होता हैं, कोई पद में और कोई आय में, लेकिन हकीकत में वही बड़ा माना जाता हैं, जो ज्ञान में बड़ा हो… 💸💵💲€¥₤£¢฿💰💴
इंसान अपनी इंसानियत भी भूल जाता हैं, जब पैसो का जिक्र उसके सामने आता हैं।
जीवन में केवल उतना ही धन कमाना पर्याप्त होता हैं, जितने में आप खुद को और अपने माता-पिता को खुश रख सको।
रूपया कितना भी गिर जाएँ, इतना कभी नही गिरता जितना रूपये के लिए इंसान गिर जाता हैं. —
पैसा वही भाषा बोलता हैं जो पूरी दुनिया समझती है।
हर चीज़ की कीमत मिलने से पूर्व होती है और इंसानों की कीमत खोने के पश्चात होती है।
पैसे की कीमत को मैंने ,,इतना ही जाना है,,चाहे जितना आमिर हो जाओ ,,दाल रोटी ही खानी है ,…
एक बेवकूफ और उसके पैसे जल्द ही अलग – अलग हो जाते हैं।
दोस्ती पैसे की तरह है ,, बनाना आसान है और संभाले रखना मुश्किल… 💸💵💲€¥₤£¢฿💰💴
अगर पैसे से प्यार नहीं खरीद सकते, लेकिन यह आपकी सौदेबाजी की स्थिति में सुधार अवश्य लाता है।
मैं पैसा हूँ, मैं नमक की तरह हूँ जो जरूरी तो हैं मगर जरूरत से ज्यादा हो जाए तो जिन्दगी का स्वाद बिगाड़ देता हैं. —