Meaningful Quotes In Hindi : दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,खुद का दुःख और दूसरों का सुख,जिंदगी आसान हो जाएगी. ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,अक्सर बाजी घुमा देते है.
जब इंसान का स्वार्थ पूरा हो जाता है। तब वह आपसे मिलना तो दूर आपसे बोलना भी छोड़ देता है।
कहानी ज़िन्दगी की यही है… कि इसमें मनचाहा किरदार नहीं मिलता!
वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है।
जिन्दगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती ,उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !✍️✍️✍️✍️
इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,कोई गमो की पनाह में रोता है,अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,कोई भरोसे के लिए रोता है,कोई भरोसा करके रोता है।
जीवन में महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आपकी उम्र क्या है ,बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि सोच किस उम्र की रखते हो…..✍️✍️✍️✍️
वो बुलंदी किस काम की जनाब… इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये।
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,ज़िन्दगी तू भी कहाँ दिल की बातों में आ गयी।
लाइफ में सबकुछ आसान है, जब आप busy हो,लेकिन सब कुछ मुश्किल है, जब आप lazy हो।
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो, दुसरों को नीचा दिखाना छोड़ दो।
जिन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओलेकिन किसी के विश्वास का नहीं✍️✍️✍️✍️
मुस्कुराहट कहाँ से आती है,मुझे नहीं पता,पर जहाँ भी होती है,वहाँ ये दुनिया और भी खूबसूरत होने लगती है।
कलह पर विजय पाने के लिए,मौन से बड़ा कोई शस्त्र नहीं है.
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!! — तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता
लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है। यदि लोग सच में साथ होते, तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती।
जिससे आप प्यार करते हैं और जो आपसे प्यार करता है वो कभी भी एक ही इंसान नहीं होता है.
असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है।
कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,सच बोलने वाले लोग,की वो खुद टूट जाते है,मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.
भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है, कर्मों का तूफान पैदा करें, दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे।
खुद पर काबु रखना एक परिपक्व इंसान की निशानी है; वक्त से पहले खुद पर काबु खो देना अपरिपक्वता की पहचान है।
अपने सपनों से सच्चीमोहब्बत करके तो देखो..जिंदगी में लोगों के आने याजाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।🌺🌺
शुरुआत अच्छी हो ये जरूरी नहीं है,शुरुआत हम खुद करे ये जरुरी है।
“अपनी किस्मत को कोसने वाले अक्सर मेहनत करने से डरते हैं।”
पढ़ना बंद न करें क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होतीऔर पढ़ाई एक ऐसा investment है,जो पूरी जिंदगी आपको return देता रहेगा।
कुछ मजबूत रिश्तें,बड़ी ख़ामोशी से बिखर जाते हैं.
आलस मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन हैऔर कड़ी मेहनत मनुष्य का प्रिय दोस्त है।
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.
सच्चे इंसान को झूठे इंसान से अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती हैं।
“खुद का भला करने के चक्कर में, दूसरों का बुरा मत करने लग जाना।”
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.
जिंदगी तुम बहुत खूबसूरत हो इसलिए मैंने तुम्हें सोचना बंद,जीना शुरु कर दिया।
तलाश जिंदगी की थी,दूर तक निकल पड़े,जिंदगी मिली नही,तज़ुर्बे बहुत मिले।
ज़िंदेगी में इतनी तेज़ी से आगे दौड़ो की लोगों के बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाए।
वक्त जब शिकार करता है हर दिशा से वार करता है.
मेरे अपनों ने धक्का मारा, मुझे डुबोने के लिए, फायदा यह हुआ साहब,मैं तैरना सीख गया।
खुद की ज़िंदगी से ज्यादा,उन्हें लोगों की फिक्र है।एक दूसरे से जलने की,बीमारी में आज हर शख्स गिरफ्त है।
जब विश्वास जुड़ता है तो पराये भी अपने हो जाते है और जब विश्वास टूटता है तब अपने भी पराये हो जाते है।
किसी की क़दर करनी हैं तो,उसके जीते जी करो,मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,“बंदा बहोत अच्छा था”
जिंदगी में एक ऐसा इंसान जरूर होना चाहिएजो हाल पूछे तो उसे सच बताया जा सके!🌺🌺
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो. सहारे कितने भी भरोसेमंद हो, एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!!
सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया दिन वह है जिस दिन आप हँसे न हों।
हम खुद से बिछड़े हुए लोग है,तुमसे क्या मिल पाएंगे.
जिंदगी एक खेल की तरह है,यहाँ खिलाड़ी बनना पड़ता है,नहीं तो दुनिया जज्बातों के साथ खेलती है।
कचरे में फेंकी रोटियां रोज ये बयां करती है कि पेट भरते ही लोग अपनी हैसियत भूल जाते है..
दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं, जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती।
अपनी खुशियों की चाबी कभी किसी को ना देना लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं
ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना,पर पता नहीं क्यों दिल हर बार,लोगों के झांसे में आ जाता है.
सफर का मजा लेना है तो सामान कम रखिएऔर जिंदगी का मजा लेना है तो अरमान कम रखिए।
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है – “बिता हुआ सुख”
पछतावा अतीत नहीं बदल सकताऔर चिंता भविष्य नहीं सँवार सकती,इसलिए वर्तमान का आनंद लेना हीजीवन का सच्चा सुख है।
बोलना सीखिए वरना ज़िन्दगी भर सुनना पड़ेगा…
जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो,ऐसा ना हो कोई बुराई निकल आए,जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो,मुमकिन है कोई अच्छा ही नजर आ जाए।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,हासिल उन्हें होती है सफलता,जो वक़्त और हालातपर रोया नहीं करते।
“अगर मेरे जीवन का कोई मतलब होने वाला है, तो मुझे इसे खुद जीना होगा।” ― रिक रिओर्डान
डूबकर मेहनत करो अपने आज पर, कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे
तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है,रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,ये दिल आपको कितना याद करता है,ये आपको बता पाना मुश्किल है।
जब समझ ना आये दुनियादारी,तो ध्यान करना उस मुरारी का,अगर सारे विश्वास ख़तम हो जाए, तोआसरा रखना बस उस गिरधारी का।
जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है।
हर कोई अपना नहीं होता, और यही सच है..!!
एक लम्बे जीवन और एक अच्छे डिनर में केवल एक ही अंतर है: वो ये कि डिनर में, स्वीट्स एकदम अंत में आती हैं.
जिंदगी में आधे दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से होते हैऔर बाकी के आधे सच्चे लोगों पर शक करने से होते है।
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं
जिंदगी एक बार मिलती है गलत है, सिर्फ मौत एक बार मिलती है, जिंदगी हर रोज मिलती है।
हम कभी भी यह फैसला नहीं ले सकते कि कब हमें जन्म लेना हैऔर कब हमें मरना है,पर हम यह जरूर फैसला ले सकते हैं,कि हमें जिंदगी को किस तरह से जीना है l
ये मत सोचिये कि कौन, कब,कहाँ, कितना बदल गया,बस ये सोचिये कि क्या दे गया और क्या सीखा गया।
जिंदगी में आप कितनी बार हारे ये कोई मायने नहीं रखता क्योकि आप जीतने के लिए पैदा हुए है।
सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,लेकिन धूल हो ही जाती हैऔर इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,भूल हो ही जाती है।
सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता,इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरी नहीं होती,ये तो अंदरुनी ताकत है,जो सब में नहीं होती।
जिसके पास उम्मीद और आस है, वो ज़िन्दगी के हर इम्तेहां में पास हैं…!
सब कुछ जान लिया गया है सिवाय इसके कि जियें कैसे।
जहाँ दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए, वहाँ खुद को समझा लेना बेहतर होता है।