Meaningful Quotes In Hindi : दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,खुद का दुःख और दूसरों का सुख,जिंदगी आसान हो जाएगी. ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,अक्सर बाजी घुमा देते है.
जीवन उनके लिए है जो डरने केबजाय सीखने को तैयार रहते हैं.
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,जिंदगी के सफर में,मंजिले तो वही हैं,जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं।
बड़ी चालाक होती है ये ज़िदगी हमारी.. रोज नया कल देकर उम्र छिनती रहती है
लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो,की दोस्ती दिल पर सवार हो जाये,हम कहते है की दोस्ती इतनी करो,की दुसमन को भी तुमसे प्यार हो जाये।
जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है,तो कायर पीछे हट जाता है,और मेहनती डट जाता है.
जब आप अपने दोस्त को बोलो मै ठीक हूँ और वह दोस्त आपकी तरफ देख कर बोले हो गया, चल अब बता प्रॉब्लम क्या है।
वक्त पर अपनी गलती ना मानना एक और गलती करना है।
दिलों में रहना सीखो,गुरुर में तो हर कोई रहता है,गुरूर में इंसान को इंसान नहीं दिखता,जैसे छत पर चढ़ जाओ तो,अपना मकान नहीं दिखता।
तुँ रूठी रूठी सी रहती है ए ज़िंदगी,कोई तरक़ीब बता तुझे मनाने की,मैं साँसे गिरवी रख दूँगा अपनी,बस तूँ कीमत बता मुस्कुराने की।
कभीकभी प्रश्न जटिल होते हैं और उत्तर सरल.
समझदार बनिए,गुस्से में लिया गया कोई भीनिर्णय सही नहीं होता।
झूठ इसलिए बिक जाता है, क्योंकि सच खरीदने की हैसियत सबकी नही होती।
खाना तलाशते कचरे मेंजाहिर मज़बूरी करते हैं,मैं उस देश का वासी हुजहाँ बच्चे मजदूरी करते हैं.
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,Focus अपने काम पर करो,लोगों की बातों पर नहीं।
तीन शब्दों में मैंने जिन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ जिन्दगी चलती जाएगी।
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत ✊ बन जाती है,और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी 👇 बन जाती है।🌺🌺
हम कभी भी-किसी को भी बेवकूफ बना सकते है लेकिन माँ-बाप को कभी नहीं…
पाप निःसंदेह बुरा है लेकिन उससे भी बुरा है पुण्य का अहंकार
“जिंदगी सपनों पर जीने और जीना भूल जाने के लिए नहीं है।” ― जे.के. राउलिंग
जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है जीवन, जीवन तो केवल वर्तमान में है।
रोये बगैर तो प्याज भी नहीं कटता, यह तो जिंदगी है जनाब ऐसे कैसे कट जाएगी।
ज़िन्दगी से बड़ी सज़ा ही नहींऔर क्या जुर्म है पता ही नहीं,इतने हिस्सों में बट गया हूँ मैं,मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं।
कतार में खड़े है खरीदने वाले,शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती.
गलतियाँ करने में बिताया गया जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है, बल्कि बिना कुछ किये बिताये गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है।
यह सोच कर दुखी ना हो कि लोग आपको नहीं समझते, क्योंकि तराजू से से वजन को मापा जा सकता है,गुणवत्ता को नहीं।
पैरों से कांटा निकल जाए तो चलने में मज़ा आता है, और मन से अहंकार निकल जाए तो जीवन जिने में मज़ा आता है।
अनुभव कहता है,कि लोगों को इस बात से कोई मतलब नहीं कि आप खुश हो या नहीं,उन्हें फर्क बस इस बात से पड़ता है,आप उन्हें खुश रखते हैं या नहीं।
एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,एक खुली किताब है जिंदगी,जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
रब से और माँ-बाप से दूर रह कर,इंसान हमेशा परेशान रहता हैं.
स्कूल तो बचपन में जाते थे,अब तो बस जिंदगी सिखाती हैं.
आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरुर बेहतरीन होगा
मृत न होना जीवित होना नहीं है।
अगर आप अपने अतीत के बारे में सोचते रहेंगे,तो आप अपना आज और आने वाला कलकभी भी नहीं बना पाओगे।
जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहिएदूसरों के कहने पार तो शेर भी सरकस में नाचते है..!!🌺🌺
ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
तमाशा लोग नहीं हम खुद बनाते हैं अपनी जिंदगी का हर किसी को अपनी कमजोरी बताकर
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी.
रूह से जुड़े रिश्तों परफरिश्तों के पहरे होते है,कोशिशें कर लो तोड़ने कीये और भी गहरे होते हैं.
असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
जिन्दगी निकल जाती है ढूंढने में कि ढूंढना क्या है?अंत में तलाश सिमट जाती है,इस सुकून में की जो मिला,वो भी कहाँ साथ लेकर जाना है।
सभी लोग मरते हैं। लेकिन वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं।
जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता,बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है,जो वह दूसरों पर रखता है l
मैंने अपनी जिंदगी में,सारे महंगे सबक,सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.
मिली थी जिंदगीकिसी के काम आने के लिए,पर वक़्त बीत रहा है,कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.
जिंदगी में अपनी तुलना किसी से मत करो,जैसे चाँद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती,क्योंकि दोनों ही अपने –अपने वक़्त पर ही चमकते हैं।
हर कोई चाहता है कि लोग उसकी भावनाओं को समझें, पर कोई भी यह कोशिश नहीं करता,कि वह खुद दूसरों की भावनाओं को समझें।
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं, लौटने पर भी उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी, जितनी दूरी तय कर लक्ष्य तक पहुँच सकते है।
जब दर्द और कड़वी बोली,दोनों सहन होने लगे,तो समझ लेना जीना आ गया.
कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए,ऐ ज़िन्दगी,मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे।
जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,क्योंकि जिंदगी को भी पता है,कि दुनिया आसानी से मिली हुई चीजों की कदर नहीं करते l
अच्छे मित्र, अच्छी किताबें और चिंता मुक्त अन्तः कारण यही एक आदर्श जीवन है।
जिंदगी का बस एक ही उसूल है यहाँ,तुझे गिरना भी खुद हैऔर संभलना भी खुद है।
शब्द ही जीवन को अर्थ दे जाते है और शब्द ही जीवन में अनर्थ कर जाते है।
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसेकी दर्द की कीमत क्या है,हमने हँसते हुए कहा पता नहींकुछ अपने मुफ्त में दे जाते है।
जिससे आप प्यार करते हैं और जो आपसे प्यार करता है वो कभी भी एक ही इंसान नहीं होता है।
कठिण परिस्थितियों में संघर्ष करने पर एक बहुमूल्य संपत्ती विकसित होती हैं जिसका नाम है “आत्मबल’…
इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,क्योंकि पहाड़ से निकली नदी किसी सेरास्ता नहीं पूछती की समन्दर कहाँ है?
अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।
मैं मौत से डरता नहीं हूँ, मैं बस उस समय वहां होना नहीं चाहता.
जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,हकीकत बोली बंद आंखों में जो अपना होता है,खुली आंखों में वही सपना होता है।
विचार से कार्य की उत्पत्ति होती है, कर्म से आदत की उत्पत्ति होती है और चरित्र से आपके भाग्य की उत्पत्ति होती है।
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है। लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।
कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं,और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं.
जिंदगी एक दरिया है,कोई भी इसे पार नहीं कर सकता,बस तैरते रहना सीखो.
ज़िंदगी सिक्के के दो पहलू की तरह है,कभी सुख है तो कभी दुख है,जब सुख हो तो घमंड मत करना,और जब दुख हो तो थोड़ा इंतज़ार करना।
वक्त बड़ा अजीब होता है,इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,और ना चलो तोकिस्मत को ही बदल देता है।
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा कीजीवन के सभी अंधकार मिटा देती हैं।🌺🌺
जिंदगी जीने के दो हीं तरीक़े होते हैंएक जो हो रहा है होने दो, बर्दाश्त करते जाओया फिर ज़िम्मेदारी उठाओ उसे बदलने की।🌺🌺
सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं,यह तो एक ऐसी चीज़ हैं जो आपकोनींद ही नहीं आने देती.!
जो बुरा लगे उसे त्याग दो फिर चाहे वो विचार हो, कर्म हो या मनुष्य
संसार में मनुष्य एकमात्र प्राणी है जिसका जहर उसके शब्दों में है।